Download
Mobile App

android apple
signal

April 2, 2024 9:31 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा- सीमा पर तनाव बने रहने की स्थिति में पाकिस्तान के साथ व्यापार की कोई संभावना नहीं।
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान में चुनावी रैलियां करेंगे।
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने अपराध न्याय प्रणाली को बदलने में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर जोर दिया।
  • भारत का कोयला और लिग्नाइट उत्पादन पिछले वित्त वर्ष में एक अरब टन से अधिक रहा।
  • मुंबई में आईपीएल क्रिकेट में कल राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया।

——

विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि सीमा पर तनाव की स्थिति में पाकिस्तान के साथ व्यापार की कोई संभावना नहीं है। सूरत में कल दक्षिणी गुजरात वाणिज्‍य और उद्योग मंडल के समारोह में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

     

अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को खारिज करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्‍न अंग है और हमेशा रहेगा। नाम बदलने से तथ्य नहीं बदल जाते। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि चीन को आर्थिक मोर्चे पर मात देने के लिए भारत को विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

——

केंद्रीय मंत्री किरेन रि‍जि‍जू ने अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों को चीन द्वारा अवैध रूप से भौगोलिक नाम दिए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चीन आधारहीन दावे कर रहा है लेकिन इससे ज़मीनी वास्तविकता और ऐतिहासिक तथ्य नहीं बदलेंगे। श्री रिजि‍जू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है।

——

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पिछले व‍ित्‍त वर्ष में देश का रक्षा निर्यात पहली बार 21 हजार करोड रुपये को पार कर गया है। श्री सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में कहा कि रक्षा निर्यात में पिछले वर्ष की तुलना में 32 प्रतिशत से अधिक की उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। उन्‍होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने भारत के रक्षा साजो-समान के निर्माण और निर्यात को बढाने के लिए कई कदम उठाये हैं।

——

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान में चुनावी रैलियां करेंगे।

——

प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड में आज पहली चुनावी रैली को रुद्रपुर में संबोधित करेंगे। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी और राज्य मंत्री अजय भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी से है।

     

उत्तराखंड में सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। राज्य के कुल 83 लाख 37 हजार से अधिक मतदाता इन पांच सीटों पर 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

——

भाजपा नेता और प्रधानमंत्री आज राजस्‍थान में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटपूतली में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। विभिन्‍न पार्टियों के नेता भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

——

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है। इस सीट पर 16 लाख से ज्यादा मतदाता 19 अप्रैल को पहले चरण में 15 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला करेंगे।

 

छिंदवाडा में कुल 15 उमीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस ने यहाँ से मौजूदा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को मैदान में उतारा है, वहीँ, भाजपा ने स्थानीय उम्मीदवार बंटी विवेक साहू को टिकट दिया है। बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, रिपब्लिक पार्टी आफ इण्डिया के उम्मीदवारों के अलावा यहाँ सात निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें आती हैं। छिंदवाडा में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 16 लाख 28 हजार है। बीते 44 साल में एक लोकसभा उपचुनाव को छोड़कर यहां कांग्रेस या यों कहे कि कमल नाथ का ही बोलबाला है। पिछले लोकसभा चुनावों में भी भाजपा ने राज्य की 29 में से छिंदवाडा को छोड़कर 28 सीटें जीती थीं इसलिए इस बार छिंदवाडा को भाजपा ने नाक का सवाल बना लिया है। भाजपा को उम्मीद है कि वह मिशन चार सौ पार के लिए मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेगी। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।

——

लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों में सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस ने केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल के दल के साथ कल पूरे राज्य में सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष नाके लगाने और गश्त बढाने के निर्देश दिए हैं। राज्य में मतदान आखिरी चरण में पहली जून को होगा।

 

पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय पर फ्लैग मार्च निकाला। इस का उद्देश्य आम लोगों में विश्वास की भावना बढ़ाने के साथ साथ किसी भी विकट स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जवानों को तैयार करना रहा। राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी 217 प्रवेश व निकास द्वारों पर 57 स्थायी, 149 अस्थाई और आधुनिक यंत्रों वाले 11 हाईटैक नाकों समेत मज़बूत नाकों की योजना बनाई गई है। आबकारी अधिकारियों को इन अंतरराज्यीय नाकों का हिस्सा बनने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बलों की 25 कंपनियाँ तैनात की गई हैं। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।

——

केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में पांच लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन अवकाश करने का निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार मतदान के लिए प्रत्‍येक मतदाताओं को बिना वेतन कटौती के अवकाश मिलेगा। 19 अप्रैल को उधमपुर, 26 अप्रैल को जम्‍मू, 7 मई को अनंतनाग-राजौरी, 13 मई को श्रीनगर और 20 मई को बारामुला संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दिन अवकाश रहेगा।

——

भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने अपराध न्याय प्रणाली को बदलने में प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया है। केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई दिवस के अवसर पर कल नई दिल्ली में एक समाराहों में उन्‍होंने नए जमाने के आपराधिक नेटवर्क से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए नई तकनीक अपनाने जोर दिया।

      ——

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कोयला और लिग्नाइट के उत्पादन में भारत ने महत्‍वपूर्ण उप‍लब्धि हासिल की है। देश में कोयला उत्‍पादन एक अरब टन को पार कर गया है। यह कोयला क्षेत्र का तेज़ विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि ऊर्जा के महत्वपूर्ण क्षेत्र में यह भारत के आत्मनिर्भर कदम को भी साबित करता है।

     

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोयला खनन क्षेत्र में व्यापक बदलाव हो रहे हैं। इस बड़ी उपलब्धि के लिए उन्होंने कोयला क्षेत्र से सम्‍बद्ध पक्षों को बधाई दी।

——

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी ने शिकायत निवारण प्रणाली का दूसरा संस्‍करण शुरू किया है। यह ऑटो-रूटिंग, ऑटो-एस्केलेशन, निगरानी और प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाएगा।

 

सेबी के मुताबिक, स्कोर्स 2 में शिकायतों के निवारण की समयसीमा घटाकर 21 दिन कर दी गई है। इसके अलावा, समीक्षा के दो स्तर होंगे। पहले स्‍तर पर नामित निकायद्वारा समीक्षा की जाएगी और यदि निवेशक असंतुष्ट है तो सेबी दूसरी समीक्षा करेगा। बाजार नियामक ने स्‍कोर्स पर निवेशक के आसान पंजीकरण के लिए केवाईसी पंजीकरण एजेंसी डेटाबेस जोडा है। निवेशक केवल स्‍कोर्स के नए संस्करण के जरिए ही शिकायत दर्ज करा सकेंगे। मुंबई से प्रार्थना की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से सकलेन अखतर।

——

राजस्थान में जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास गगन शक्ति चल रहा है। यह युद्धाभ्यास कल शुरू हुआ है और 10 अप्रेल तक चलेगा। युद्धाभ्यास में वायुसेना के सभी प्रमुख लड़ाकू विमान और अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर्स अपनी प्रहारक क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के करीब 10 हजार वायुसैनिक भाग ले रहे हैं। इस दौरान वायुसेना के सभी हवाई अड्डे सक्रिय रहेंगे। अभ्यास में तेजस, राफेल, सुखोई 30, जगुआर, ग्लोबमास्टर, चिनूक, अपाचे, प्रचंड सहित कई लड़ाकू विमान व हेलीकॉप्टर्स की भागीदारी रहेगी। इस युद्धाभ्यास को वायुसेना का सबसे बड़ा अभ्यास माना जा रहा है। युद्धाभ्यास में भारतीय थल सेना भी सहयोग कर रही है। गगन शक्ति में उत्तरी व पश्चिमी मोर्च को संयुक्त रूप से शामिल करते हुए वायुसेना अलगअलग हिस्सों में अभ्यास करेगी। जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।

——

जम्‍मू-कश्‍मीर में मुख्‍य सचिव अटल दुल्‍लू ने कल वार्षिक श्री अमरनाथजी यात्रा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की विस्‍तृत समीक्षा की। मुख्‍य सचिव ने तीर्थ यात्रियों के लिए निर्बाध नि:शुल्‍क सेवा प्रदान करने में स्‍वास्‍थ्‍य, जल शक्ति, परिवहन, मौसम विभाग और अन्‍य विभागों द्वारा किए गए कार्यों की भी समीक्षा की।

——

मौसम विभाग ने बताया है अगले सात दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। विभाग का अनुमान है कि इस महीने की पांच तारीख तक पश्चिमोत्‍तर भारत के मैदानी हिस्सों के कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है।

——

देश में अगामी दो-ढाई महीनों में अत्‍यधिक गर्मी पडने की आशंका है। इसके मद्देनजर कल नई दिल्ली में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने एक बैठक की। उन्होंने कहा कि अत्यधिक गर्मी के बीच आम चुनावों को देखते हुए राज्य सरकारों सहित सभी पक्षों ने इस संबंध में व्‍यापक तैयारी की है।

——

मुंबई में आईपीएल क्रिकेट लीग में कल राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियन ने जीत के लिए 126 रन का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 15 ओवर और तीन गेंद में हासिल कर लिया।

     

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।

——

धन्‍यवाद विमलेन्‍दु, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल की 15 अप्रैल तक की न्‍यायिक हिरासत अखबारों की बड़ी खबर है। जनसत्‍ता का कहना है- केजरीवाल के हवाले से प्रवर्तन निदेशालय का दावा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज के सम्‍पर्क में था आरोपी विजय नायर। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा जांच में सहयोग नहीं कर रहे केजरीवाल। सर्वोच्‍च न्‍यायालय में कांग्रेस के आयकर संबंधी मामले पर पंजाब केसरी का शीर्षक है-कांग्रेस को बडी राहत, चुनावों तक आयकर नोटिस को लेकर कांग्रेस के खिलाफ कोई दंडात्‍मक कार्रवाई नहीं। आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया, कांग्रेस को भेजे हैं करीब तीन हजार पांच सौ करोड रूपये वसूली के नोटिस। हिन्‍दुस्‍तान ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का उल्‍लेख किया है-भारत को आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनाना होगा। उन्‍होंने बैंकिंग क्षेत्र में नियम आधारित अनुशासन और विवेकपूर्ण राजकोषीय नीतियों की सराहना की। दैनिक जागरण ने प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है-शपथ लेने के दूसरे दिन से ही काम करने के लिए तैयार रहें अफसर। भारतीय रिजर्व बैंक के स्‍थापना दिवस समारोह में 90 रूपये का सिक्‍का जारी। चुनावी सरगर्मियां अखबारों के मुखपृष्‍ठ पर हैं। राजस्‍थान पत्रिका की टिप्‍पणी है-चुनावी समर में सबको भाया परिवार, वंशवाद चुनावी मुद्दा जरूर, पर परहेज किसी को नहीं। मंत्री पुत्र-रिश्‍तेदार ठोक रहे हैं ताल। 

——

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा- सीमा पर तनाव बने रहने की स्थिति में पाकिस्तान के साथ व्यापार की कोई संभावना नहीं।
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान में चुनावी रैलियां करेंगे।
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने अपराध न्याय प्रणाली को बदलने में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर जोर दिया।
  • भारत का कोयला और लिग्नाइट उत्पादन  पिछले वित्तवर्ष में एक अरब टन से अधिक रहा।
  • मुंबई में आईपीएल क्रिकेट में कल राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया।

——