Download
Mobile App

android apple
signal

December 11, 2024 9:18 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्य समाचार:

 

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन से द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की।
  • सीरिया में राष्‍ट्रपति बशर अल असद को सत्‍ता से हटाये जाने के बाद बढ़ते संघर्ष के बीच सरकार ने 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला।
  • मोहम्‍मद अल बशीर सीरिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्‍त किए गए।
  • चीन ने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप पर अमरीका के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में राष्‍ट्रीय पंचायत पुरस्‍कार प्रदान करेंगी।
  • हांगकॉग में, वर्ल्ड स्कवॉश टीम चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से।

 

************

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत हमेशा रूस के साथ रहा है और भविष्‍य में भी रहेगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कल मॉस्‍को में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन से मुलाकात की और बैठक के दौरान उन्‍होंने दोनों देशों के मजबूत मैत्री संबंधों का उल्‍लेख किया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विभिन्‍न पक्षों पर बातचीत की। श्री सिंह ने दोनों देशों के बीच साझेदारी और समन्वित प्रयासों से महत्‍वपूर्ण परिणाम हासिल होने की आशा व्यक्त की।

 

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलोसोव के साथ सेना और सैन्‍य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की। श्री सिंह ने कहा कि भारत और रूस के संबंध बहुत ही सशक्‍त हैं और दोनों देशों ने विशिष्ट रणनीतिक भागीदारी के दायित्‍व निभाए हैं। श्री सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की रूस यात्राओं से यह संबंध और भी सुदृढ हुए हैं।

 

************

 

सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रम के बाद वहां से 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है। इनमें जम्‍मू-कश्‍मीर के 44 ज़ायरीन भी शामिल हैं जो सैदा जैनब में फंसे थे। इन सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान पहुंचाया गया है, जहां से वे भारत लौटेंगे।

 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दमिश्‍क और बेरूत में भारतीय दूतावासों के समन्वित प्रयासों से सुरक्षित निकासी संभव हुई। सीरिया में भारतीय नागरिकों ने सरकार से उन्‍हें सुरक्षित निकालने का अनुरोध किया था।

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देती है। सीरिया में रह रहे भारतीयों को आपात हेल्‍प लाइन नम्‍बर 9 6 3 9 9 3 3 8 5 9 7 3 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर दमिश्‍क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है। भारत सरकार सीरिया की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।

 

इस बीच, इस्राइल के लडाकू विमानों ने कल सीरिया के सैन्‍य ठिकानों और कथित रूप से रासायनिक हथियार विनिर्माण अनुसंधान केन्‍द्र पर कई हमले किये।

 

************

 

सीरिया में मोहम्‍मद अल-बशीर को अंतरिम सरकार के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्‍त किया गया है। टेलिविजन पर एक बयान में श्री बशीर ने कहा कि वे अगले वर्ष पहली मार्च तक अंतरिम सरकार का नेतृत्‍व करेंगे। उन्‍हें कुछ दिनों पहले राष्‍ट्रपति बशर अल-असद को हटाने वाले विद्रोहियों का समर्थन प्राप्त है। दमिश्‍क में बारह दिनों की आक्रामक कार्रवाई के पहले अल-बशीर ने विद्रोहियों की मुक्ति सरकार का संचालन किया था।

 

************

 

चीन ने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप पर अमरीका के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की अमरीका की घोषणा के जवाब में यह फैसला किया गया है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बीजिंग में कल यह घोषणा की। माओ निंग ने कहा कि अमरीका ने चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया है और अंतरराष्ट्रीय कानून तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों के निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया है।

 

************

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में राष्‍ट्रीय पंचायत पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। इस वर्ष जमीनी स्‍तर पर शासन और सामुदायिक विकास की व्यापक उपलब्धियों को दर्शाते हुए विभिन्‍न श्रेणियों में कुल 45 व्यक्तियों को पुरस्‍कार के लिए चुना गया है।

 

समारोह के दौरान पंचायती राज मंत्री पुरस्‍कार विजेता पंचायतों की नवाचारी और प्रभावी कार्य प्रणालियों पर एक पुस्तिका का अनावरण करेंगे। मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि इन पुरस्‍कारों का उद्देश्‍य अन्‍य पंचायतों को श्रेष्‍ठ कार्य प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करना और ग्रामीण भारत के समग्र विकास में योगदान देना है।

 

************

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में अपने आवास पर महान तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्या भारती की संपूर्ण रचनाओं का संग्रह जारी करेंगे। श्री भारती के लेखन ने लोगों में देशभक्ति की भावना और भारतीय संस्कृति तथा देश की आध्यात्मिक विरासत को आम लोगों तक पहुंचाया। उनकी संपूर्ण रचनाओं का 23 खंडों का संग्रह सीनी विश्वनाथन द्वारा संकलित और संपादित किया गया है।

 

************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से स्‍मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2024 के फाइनल में युवा नवाचारियों से बातचीत करेंगे। केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान देश के 51 केन्‍द्रों में आयोजित इस सातवें हैकेथॉन के ग्रैंड फिनाले का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। फाइनल में विद्यार्थियों की एक हजार तीन सौ से अधिक टीमें भाग लेंगी। एक रिपोर्ट-

 

स्‍मार्ट इंडिया हैकेथॉन दैनिक जीवन में आने वाली प्रमुख समस्‍याओं के समाधान का मंच उपलब्‍ध कराने की राष्‍ट्रव्‍यापी पहल है। इसके माध्‍यम से चुनौतियों के नवाचारी समाधान की क्षमता विकसित होती है। शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नवाचार, उद्यमिता और रचनात्‍मकता को बढावा देने के लिए एक साथ इन 51 केन्‍द्रों पर हैकेथॉन का आयोजन कर रही है। इस वर्ष 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्‍य सरकारों और उद्योगों द्वारा 250 से अधिक समस्‍याविवरण सौंपे गये हैं। संस्‍थान स्‍तर पर 86 हजार टीमों ने हैकेथॉन में भागीदारी की और इन संस्‍थानों द्वारा राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतिस्‍पर्द्धा के लिए लगभग 49 हजार विद्यार्थियों की टीमों की अनुसंशा की गई। समाचार कक्ष से जया भारती।

 

************

 

हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान हैदराबाद और वर्धमान इंजीनियरिंग कॉलेज कुछ ही देर में शुरू हो रहे सातवें स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी कर रहे है। देशभर के 57 टीम के लगभग चार सौ भागीदार हैकाथॉन के 36 घंटे लम्‍बे सॉफ्टवेयर सत्र में शामिल हो रहे हैं।

 

************

 

राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-एनआईटी श्रीनगर आज सुबह शुरू हो रहे दो दिन के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी कर रहा है। एनआईटी श्रीनगर में ग्रैंड फिनाले की तैयारियां पूरी हो चुकी है और एक घंटे का उद्धाटन सत्र आज सुबह शुरू हुआ।

 

************

 

मध्‍य प्रदेश में आज गीता जयंती पर गीता पाठ का विश्‍व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव के अंतर्गत पहली बार पांच हजार से अधिक आचार्य श्रीमद्भागवत गीता के तीसरे अध्‍याय- कर्मयोग का पाठ करेंगे।

 

सरकार के द्वारा उज्जैन और भोपाल में एक साथ 5000 से ज्यादा हमारे सभी भगवत भक्तों के माध्यम से, उनके मुखारविंद से गीता का पाठ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा।

 

प्रदेश सरकार 8 से 12 दिसम्‍बर तक गीता महोत्‍सव मना रही है।

 

************

 

मध्‍यप्रदेश में आज से अगले वर्ष 26 जनवरी तक मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान लाभार्थियों को केन्‍द्र और राज्‍य सरकार की लाभार्थी केन्द्रित योजनाओं से लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। एक रिपोर्ट

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि युवा, नारी, किसान और गरीब के कल्याण और विकास के लिए जनकल्याण अभियान चलाया जाएगा।

 

हमनें दो प्रकार के अलगअलग अभियान और पर्व उत्सव मनाने का प्रयास किया है लगातार 40 दिन तक जनता के बीच जाकर के जो उसकी सारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय किया है।

 

अभियान के अंतर्गत जनकल्याण पर्व में विभिन्न विभागों की गतिविधियों और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी होगा। साथ ही राज्य सरकार के एक साल पूरा होने की उपलब्धियां को भी प्रदर्शित किया जाएगा। अभियान में 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को शामिल किया गया है। अभियान की गतिविधियों की सीएम हेल्पलाइन डैशबोर्ड पर मॉनिटर भी की जाएगी। संजीव शर्मा आकाशवाणी समाचार भोपाल।

 

*****************

 

जयपुर में राजस्‍थान वैश्विक निवेश सम्‍मेलन आज संपन्‍न हो रहा है। समापन सत्र से पहले आज सूक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम सम्‍मेलन आयोजित होगा। तीन दिन के इस निवेश सम्‍मेलन में लगभग 35 देशों के पांच हजार से अधिक निवेशकों, व्‍यापार संगठन के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया।

 

************

 

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन उपक्रम -बेस्ट ने पूर्वी मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र कुर्ला में हुई बस दुर्घटना की जांच के लिए चार सदस्यों की समिति गठित की है। समिति जांच में हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाएगी। सोमवार शाम को हुई इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 42 घायल हैं।

 

************

 

वर्ल्ड स्कवॉश टीम चैंपियनशिप के प्रीक्वार्टर फाइनल में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे हॉगकॉग में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कल इटली को हराकर प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला प्रीक्वार्टर फाइनल में मलेशिया से होगा। यह मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। उधर, फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में, भारतीय ग्रैंडमास्टर डी.गुकेश आज सिंगापुर में मौजूदा चैंपियन डिंग लिजेन के साथ 13वीं बाजी खेलेंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। क्रिकेट की बात करें तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय महिला क्रिकेट श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच आज पर्थ में खेला जायेगा। मैच सुबह नौ बजकर 50 मिनट से शुरू होगा। वहीं, बैडमिंटन में, ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला जोड़ी आज से चीन के हांगचाउ में शुरू हो रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

 

************

 

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, कराइकल, पुद्दुचेरी, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, यनम और रायल सीमा के कुछ स्‍थानों पर आज तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने बताया कि देश के पश्चिमोत्तर, मध्‍य और पूर्वी क्षेत्रों में अगले दो दिनो में न्‍यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट का अनुमान है। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में आज सुबह हल्‍का कोहरा छाया रहा और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

 

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक- 210 के स्‍तर पर दर्ज किया गया।

 

************

 

धन्‍यवाद विशाल, राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का अविश्‍वास प्रस्‍ताव आज के सभी समाचार पत्रों के मुख्‍य पृष्‍ठ पर है। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- पहली बार सभापति के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव, साठ सांसदों ने किये दस्‍तखत। वहीं नवभारत टाइम्‍स ने विपक्ष के नोटिस पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू के बयान को दिया है कांग्रेस नेतृत्‍व और अमरीकी उद्योगपति जार्ज सोरोस की सांठगांठ के खुलासे से विपक्ष बोखलाया।

 

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में भगोडे कारोबारी मेहुल चोकसी की दो हजार पांच सौ पैंसठ करोड की सम्‍पत्ति बेची जायेगी। राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार विशेष पी एम एल ए अदालत ने दी अनुमति।

 

विश्‍वविद्यालय दाखिलों में पेशेवर अनुभव को मिलेगी तरजीह। राष्‍ट्रीय सहारा ने इसे बॉक्‍स में देते हुए लिखा है, अब कार्य अनुभव का लाभ विश्‍वविद्यालयों के पाठयक्रमों में दाखिले के समय आयेगा काम।

 

दिल्‍ली में अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा। हिंदुस्‍तान के अनुसार उपराज्‍यपाल ने मुख्‍य सचिव और पुलिस आयुक्‍त को कार्रवाई के लिए दिए निर्देश। धन्‍यवाद फरहत।

 

**************

 

मुख्य समाचार एक बार फिरः

 

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन से द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की।
  • सीरिया में राष्‍ट्रपति बशर अल असद को सत्‍ता से हटाये जाने के बाद बढ़ते संघर्ष के बीच सरकार ने 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला।
  • मोहम्‍मद अल बशीर सीरिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्‍त किए गए।
  • चीन ने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप पर अमरीका के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में राष्‍ट्रीय पंचायत पुरस्‍कार प्रदान करेंगी।
  • हांगकॉग में, वर्ल्ड स्कवॉश टीम चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से।

Most Read

View All

No posts found.