Download
Mobile App

android apple
signal

March 29, 2024 9:30 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • सरकार ने कहा- भारत को अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर गर्व है और वह उन्हें किसी भी बाहरी प्रभाव से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • देश के प्रमुख क्षेत्रों ने फरवरी में तीन महीने की अधिकतम वृद्धि 6 दशमलव 7 प्रतिशत दर्ज की।
  • माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल का दौरा पड़ने से मौत।
  • आज गुड फ्राइडे है। इस अवसर पर विश्‍वभर में प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं। 
  • रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की भारतीय ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मियामी ओपन टेनिस के फाइनल में पहुंची।
  • आईपीएल क्रिकेट में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने डेल्‍ही कैपिटल्स को 12 रन से पराजित किया।

 

*****

 

सरकार ने कहा है कि भारत को अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर गर्व है और वह उन्हें किसी भी बाहरी प्रभाव से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में अमरीकी विदेश मंत्रालय का हाल का बयान अनुचित है। मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कल नई दिल्‍ली में कहा कि भारत की चुनावी और कानूनी प्रक्रिया पर किसी अन्‍य देश के आरोप पूरी तरह अस्‍वीकार्य हैं।

भारत ने इस संबंध में कल अमरीकी दूतावास के वरिष्‍ठ अधिकारी को बुलाकर कडी आपत्ति और विरोध दर्ज कराया। श्री जायसवाल ने कहा कि भारत में कानूनी प्रक्रियाएं कानून के शासन के तहत संचालित होती हैं। उन्‍होंने कहा कि विशेष रूप से समान लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था वाले देशों को इस तथ्‍य को स्‍वीकार करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए।

 

*****

 

दिल्‍ली की एक अदालत ने आबकारी नीति घोटाले से जुडे धनशोधन मामले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत पहली अप्रैल तक बढा दी है। निदेशालय ने उन्‍हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

 

*****

 

देश के आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्‍त सूचकांक में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फरवरी में छह दशमलव सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष फरवरी में कोयला, प्राकृतिक गैस, सीमेंट, इस्‍पात, कच्‍चा तेल, विद्युत और रिफाइनरी उत्‍पादों में सकारात्‍मक वृद्धि हुई। यह तीन महीनों की सबसे अधिक वृद्धि है। सीमेंट उत्‍पादन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फरवरी में दस दशमलव दो प्रतिशत बढा। कोयला उत्‍पादन में ग्‍यारह दशमलव छह प्रतिशत, कच्‍चे तेल के उत्‍पादन में सात दशमलव नौ प्रतिशत और विद्युत उत्पादन में छह दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 

*****

 

रक्षा मंत्रालय के तहत रक्षा उत्‍पादन विभाग ने गुणवत्ता आश्‍वासन महानिदेशालय के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। इससे गुणवत्ता आश्‍वासन प्रक्रिया में आसानी और तेजी आएगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार विभाग के पुनर्गठन के सभी स्‍तरों पर संयंत्र विनिर्माण के लिए प्रभावी तकनीकी सहयोग मिलेगा और गुणवत्ता में एकरूपता सुनिश्चित होगी। नई संरचना में पृथक रक्षा परीक्षण और मूल्‍यांकन संवर्धन महानिदेशालय का भी प्रावधान होगा, जिससे परीक्षण सुविधाओं का पारदर्शी आवंटन हो सकेगा।

 

*****

 

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई संसदीय क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल समाप्त हो गई। चारों संसदीय क्षेत्रों में कुल 110 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। नामांकन पत्रों की जांच कल होगी और दो अप्रैल तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

 

*****

 

जम्‍मू कश्‍मीर में जम्‍मू लोकसभा क्षेत्र के लिए कल दो उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। बहुजन समाज पार्टी के जगदीश राज और चरणजीत चरगरोत्रा, कवरिंग उम्‍मीदवार, सहित दोनों उम्‍मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपने-अपने नामांकन पत्र जमा कराया। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 6 अप्रैल को होगी। उम्‍मीदवार आठ अप्रैल तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 26 अप्रैल को होगा।

 

*****

 

केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में व्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम – स्‍वीप के तहत सुचेतगढ सीमा चौकी पर मतदान के बारे में कल जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में पोस्‍टरों और प्‍लेकार्ड की सहायता से नागरिकों के लिए मतदान के अधिकार के महत्‍व पर बल दिया गया। इसके बाद डोगरी कलाकारों ने विशेषरूप से मतदान के दिन वोट डालने के महत्‍व के बारे में पारंपरिक लोकगीत प्रस्‍तुत किए। चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के बारे में जागरूकता बढाने के लिए रैली भी आयोजित की गई। बुजुर्ग मतदाताओं, महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं सहित बडी संख्‍या में लोगों ने इस आयोजन में हिस्‍सा लिया। सीमा सुरक्षा बल की रंगारंग परेड के साथ कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ।

 

*****

 

अरूणाचल प्रदेश में 60 सदस्‍यों की विधानसभा और लोकसभा की दो सीटों के लिए नामांकन पत्रों की कल जॉच की गई। लोकसभा के दो क्षेत्रों के लिए 15 उम्‍मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। अरूणाचल पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के लिए सात उम्‍मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। अरूणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को 60 सदस्‍यों की विधानसभा और अरूणाचल पश्चिम और अरूणाचल पूर्व लोकसभा सीट के लिए भी एक साथ मतदान कराया जाएगा।

 

*****

 

हरियाणा में मतदान 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य में 19 हजार से भी ज्‍यादा मतदान केन्‍द्र बनाये गये हैं।

दूध दही के लिए जाने जाते हरियाणा में कुल 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र ,करनाल, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, भिवानी-महेन्द्रगढ़ के नाम से जाने जाते इन सभी 10 के 10 निर्वाचन क्षेत्रों में 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी और मुख्य प्रतिद्वंदी काँग्रेस हाशिये पर पहुँच गई थी। हरियाणा में पंजीकृत मतदाताओं की जानकारी लेते हैं हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा से-

हरियाणा प्रदेश में 1 करोड 98 लाख 29 हजार 6 सौ 75 मतदाता है। जिनमें पांच लाख 25 हजार 8 सौ चालीस पुरूष व 93 लाख तीन हजार तीन सौ 85 महिलाएं मतदाता हैं। हरियाणा प्रदेश में मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या 19 हजार आठ सौ बारह है।

प्रदेश में उम्‍मीदवारों की जीत में सौ वर्ष से अधिक आयु के दस हजार आठ सौ 79 मतदाता भी अपना योगदान देंगे। आकाशवाणी समाचार, अश्विनी कुमार शर्मा, चंडीगढ

 

*****

 

जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कल रात उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मृत्‍यु हो गई। वे यहां जिला जेल में बंद थे, बेहोश हो जाने के बाद कथित तौर पर उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। एहतियात के तौर पर फिरोजाबाद, गाज़ीपुर, मऊ, वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अन्य जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। पिछले हफ्ते मुख्तार के वकील ने उचित चिकित्सा जांच की मांग करते हुए बाराबंकी की एक अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बांदा जेल कर्मचारियों द्वारा उन्हें ‘धीमा जहर’ दिया जा रहा है। मऊ से पांच बार के विधायक श्री अंसारी प्रोपर्टी व्यवसाय में शामिल थे और उत्तर प्रदेश के कई अन्य स्थानों पर 60 से अधिक आपराधिक मामलों में भी संलिप्‍त थे। वह 2005 से हिरासत में थे। मुख्तार ने दो बार बसपा उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ा।

 

*****

 

हल्के लड़ाकू विमान तेजस एम के वन ए ने कल बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की। एल सी ए, एम के वन ए विमानों का उन्नत संस्करण है जो नई तकनीक वाले इलेक्ट्रॉनिक रडार, संचार प्रणाली और युद्ध क्षमताओं से लैस है।

 

*****

 

केन्‍द्र ने इस वर्ष एक अप्रैल से नागालैंड के 8 जिलों और अरूणाचल प्रदेश के 3 जिलों में सशस्‍त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम का विस्‍तार कर दिया है। नागालैंड के पांच अन्‍य जिलों के 21 पुलिस थाना क्षेत्रों और अरूणाचल प्रदेश के एक अन्‍य जिले के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में भी यह अधिनियम लागू किया गया है।

 

*****

 

फलस्तीन में राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा के नेतृत्व में नई सरकार के गठन को मंजूरी दे दी है। नई सरकार में 23 मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मुस्तफा विदेश मंत्रालय का प्रभार भी संभालेंगे। श्री मुस्तफा ने राष्ट्रपति अब्बास को संबोधित मंत्रिमंडल के बयान में कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता गज़ा में तुरंत युद्धविराम और क्षेत्र से इजरायल की पूर्ण वापसी कराना है।

 

*****

 

आज गुड फ्राइडे है। विश्‍वभर में गिरजाघरों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं। यीशु मसीह क्राइस्‍ट को इस दिन सूली पर लटकाया गया था। उन्‍होंने मानवता के प्रति प्रेम के लिए  कुर्बानी दी थी। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे, ब्‍लैक फ्राइडे और ईस्‍टर फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। गुड फ्राइडे के बाद दूसरे दिन रविवार को यीशु मसीह पुन: जीव‍ित हो गए थे जिसे ईस्‍टर के रूप में मनाया जाता है।

 

*****

 

मियामी ओपन टेनिस में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जोड़ी पुरुष डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में उन्होंने स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरेसियो ज़ेबालोस की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को लगातार सेट में 6-1, 6-4 से पराजित किया। कल फाइनल में भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका के ऑस्टिन क्राजिसेक और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी से होगा। रोहन बोपन्ना अपने 14वें एटीपी मास्टर्स थाउजेंड के फाइनल में उतरेंगे। वे अब तक डबल्स में 25 खिताबी मुकाबला जीत चुके हैं।

 

*****

 

इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कल डेल्ही कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में डेल्ही कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाए। आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

 

*****

 

पी वी सिंधु मैड्रिड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। मैड्रिड में प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधू ने ताइवान की ह्वांग यू सुन को लगातार गेमों में 21-14, 21-12 से हराया। अब क्वार्टरफाइनल में सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से होगा।

पुरुष डबल्स में ध्रुव कपिला और एम. आर. अर्जुन की भारतीय जोड़ी ने स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमले और मैथ्यू ग्रिमले की जोड़ी को लगातार गेमों में 21-17, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला मलेशिया के जे. आरिफ़ और आर. के. याप से होगा।

 

*****

 

समाचारपत्रों की सुर्खियों से:

आबकारी नीति से जुडे धनशोधन मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल की हिरासत एक अप्रैल तक बढाये की खबर को आज के सभी समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्‍ने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया है। दैनिक भास्‍कर ईडी के हवाले से लिखता है- कोई मुख्‍यमंत्री कानून से ऊपर नहीं है। राष्‍ट्रीय सहारा ने सुर्खी दी है-केजरीवाल ने कोर्ट में खुद की पैरवी और ईडी रिमांड एक अप्रैल तक बढी। वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमरीका की टिप्‍पणी पर विदेश मंत्रालय द्वारा अमरीकी अधिकारी को नसीहत जनसत्‍ता के पहले पन्‍ने पर है। वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हरीश साल्‍वे सहित छह सौ वकीलों की ओर से न्‍याय पालिका पर दबाव डालने वाले के खिलाफ प्रधान न्‍यायाधीश डीवाई चन्‍द्रचूड को लिखे पत्र को सभी समाचारों ने अपने पहले पन्‍ने पर प्रकाशित किया है। समाचार पत्रों ने इस पर प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य भी प्रकाशित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा- दूसरे को धमकाना कांग्रेसी संस्‍कृति। जरूरत पडी तो सरकार अग्‍निवीर योजना में बदलाव के लिए तैयार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान को हरिभूमि सहित सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। रक्षा क्षेत्र में भारत की एक और बडी उपलब्‍धि को हरिभूमि ने पहले पृष्‍ठ के बॉटम पर दिया है। पूरी तरह से स्‍वदेशी लाइट कॉम्‍बैट एयर क्रॉफ्ट तेजस एम.के.-वन ए की पहली उडान कामयाब। राजनीति में लौटे बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा, शिवसेना शिंदे में हुए शमिल हुए जनसत्‍ता सह‍ित कई अखबारों में है। सरकार द्वारा छोटी बजत योजनाओं की ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने को अमर उजाला ने प्रकाशित किया है। हिन्‍दुस्‍तान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र की फूड वेस्‍ट इंडेक्‍स रिपोर्ट के हवाले से लिखा है- भारत ने हर वर्ष आठ करोड टन भोजन बर्बाद हो रहा है।

 

*****

 

मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • सरकार ने कहा- भारत को अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर गर्व है और वह उन्हें किसी भी बाहरी प्रभाव से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • देश के प्रमुख क्षेत्रों ने फरवरी में तीन महीने की अधिकतम वृद्धि 6 दशमलव 7 प्रतिशत दर्ज की।
  • माफिया से नेता बने मुख्तर अंसारी की उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल का दौरा पड़ने से मौत।
  • आज गुड फ्राइडे है। इस अवसर पर विश्‍वभर में प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं। 
  • रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की भारतीय ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मियामी ओपन टेनिस के फाइनल में पहुंची।
  • आईपीएल क्रिकेट में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने डेल्‍ही कैपिटल्स को 12 रन से हराया।

 

*****