Download
Mobile App

android apple
signal

October 10, 2024 9:27 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्य समाचार:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियानभारत सम्मेलन और पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज से लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर विएंतियान रवाना।
  • दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई में निधन; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया।
  • इस वर्ष के सेना कमांडरों के दूसरे सम्मेलन का पहला चरण आज से सिक्किम के गंगटोक में।
  • सरकारी सेवाओं तक निर्बाध पहुंच के लिए डिजीलॉकर की उमंग ऐप के साथ साझेदारी।
  • दुबई में महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया।
  • भारतीय पुरुष टीम ने टी20 मैच में बांग्लादेश को 86 रन से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला जीती।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी लाओस की दो दिन की यात्रा पर आज विएंतियान के लिए रवाना हो गए। अपने प्रस्‍थान वक्‍तव्‍य में श्री मोदी ने कहा कि वे 21वें आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन और 19वें पूर्वी एशिया सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए लाओ पी.डी.आर. के प्रधानमंत्री सोनेक्‍से सिफनदॉन के निमंत्रण पर विएंतियान जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष भारत एक्‍ट-ईस्‍ट नीति का दशक मना रहा है। कल नई दिल्‍ली में विदेश मंत्रालय के सचिव जयदीप मजुमदार ने बताया कि श्री मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन और 19वें पूर्वी एशिया सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे। श्री मजुमदार ने कहा कि आसियान-भारत सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दसवीं बार हिस्‍सा लेंगे।

*******

हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री आसियान देशों के अन्‍य शासनाध्‍यक्षों के साथ भारत और आसियान के बीच संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और परस्‍पर संबंधों की भावी दिशा तय करेंगे।

भारत इस वर्ष एक्ट ईस्ट नीति का एक दशक मना रहा है। आसियान के साथ संबंध एक्ट ईस्ट नीति और भारत प्रशांत दृष्टिकोण का एक केंद्रीय स्तंभ है। आसियान भारत शिखर सम्मेलन में व्यापक रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से प्रधानमंत्री अन्य नेताओं के साथ संबंधों के भविष्य की दिशा निर्धारित करेंगे। भारत की आसियान देशों के साथ कई सहयोगी गतिविधियां हैं। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन एक ऐसा मंच है जो क्षेत्र में रणनीति विश्वास का माहौल बनाने में योगदान देता है और भारत सहित भाग लेने वाले देशों के नेताओं को क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदानप्रदान करने का अवसर प्रदान करता है। अनुपम मिश्रा आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

*******

प्रसिद्ध उद्योगपति और परोपकारी रतन टाटा का कल रात मुंबई में निधन हो गया। 86 वर्षीय श्री टाटा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहित समाज के विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों ने रतन टाटा की मृत्‍यु पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर अपने शोक संदेश में कहा कि उनके जाने से भारत में कॉर्पोरेट विकास को राष्ट्र निर्माण और उत्कृष्टता को नैतिकता के साथ जोड़ने वाली एक महान हस्ती को खो दिया है। उपराष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा कि रतन टाटा भारतीय उद्योग के महान व्यक्ति थे, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के साथ अपनी बातचीत का स्मरण करते हुए कहा कि उनका दृष्टिकोण बहुत व्यापक था, प्रधानमंत्री ने कहा कि टाटा ने शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता और मवेशी कल्याण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रतन टाटा के राष्ट्र के विकास में निस्वार्थ योगदान को याद किया है। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि देश ने एक ऐसे अमूल्य रत्न को खो दिया है जिसने अनेक पीढ़‍ीयों को प्रेरित किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। समाचार कक्ष से मृगनयनी पांडे।

*******

भारत के सबसे सम्मानित व्यापारिक दिग्गजों में से एक श्री रतन टाटा ने दो दशकों से अधिक समय तक टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में काम किया। एक रिपोर्ट-

न्यूयार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में पदवी प्राप्त करने के बाद 1981 में उन्हें टाटा इंडस्ट्रीज का अध्यक्ष नामित किया गया। रतन टाटा के नेतृत्व में ही टाटा ग्लोबल बेवरेजेस ने स्टारबक्स के साथ संयुक्त उपक्रम शुरू किया और टाइटन ने तनिष्क ब्रांड के अंतर्गत ज्वेलरी लॉन्च की। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक उनके प्रयासों में गहरी छाप छोड़ी है हाल ही में उन्होंने मुंबई में टाटा ट्रस्ट स्मॉल एनिमल अस्पताल की शुरुआत की। वे इंडिया क्लाइमेट कोलैबोरेटिव के संस्थापकों में से एक थे। भारत सरकार ने उन्हें 2008 में पद्म विभूषण से गौरवान्वित किया था। देशविदेश की अनेक विश्व विद्यालयों ने उन्हें मानद डॉक्ट्रेट से नवाजा है। आकाशवाणी समाचार के लिए मुंबई से जीवन भावसार।

*******

सेना कमांडरों के दूसरे सम्मेलन का पहला चरण आज से सिक्किम के गंगटोक में आयोजित किया जाएगा। दो दिन का ये सम्मेलन वरिष्ठ कमांडरों के लिए वर्तमान परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने, महत्वपूर्ण रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने और भविष्य के निर्देशों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करेंगे। सम्‍मेलन के दौरान गंभीर राष्‍ट्रीय सुरक्षा मुद्दों और भारतीय सेना की युद्धक क्षमताओं पर केंद्रित रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। आर्मी कमांडरों के सम्‍मेलन का दूसरा चरण दिल्‍ली में 28 और 29 अक्‍तूबर को होगा।

*******

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन ने लोगों तक सरकारी सेवाओं की निर्बाध पहुंच के लिए डिजिलॉकर के साथ उमंग ऐप को मिलाने की घोषणा की है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार इससे उपयोगकर्ताओं को एक ही जगह से कई सेवाएं प्राप्‍त करने की सुविधा मिलेगी। उमंग ऐप सभी एंड्रॉइड फोन पर उपलब्ध है। डिजीलॉकर, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य आवश्यक दस्तावेजों का सुरक्षित क्लाउड-बेस स्टोरेज प्रदान करना है।

*******

केंद्र ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के अन्‍तर्गत इस वर्ष जुलाई से दिसंबर, 2028 तक नि:शुल्‍क फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने की स्‍वीकृति दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल नई दिल्ली में कहा कि इस पहल से एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी की समस्‍या दूर होगी। फोर्टिफाइड चावल में निर्धारित मानकों के अनुसार आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों को मिलाया जाता है।

*******

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य भारत की समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को सहेजना और प्रदर्शित करना है। पूरी तरह विकसित होने के बाद यह परिसर दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री विरासत परिसर होगा। भारत की 4 हजार 500 वर्ष पुरानी समुद्री विरासत को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय लोथल में एक विश्व स्तरीय राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर स्थापित कर रहा है।

*******

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्‍थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 2 हजार 280 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण को भी मंजूरी दी है। इस परियोजना पर चार हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी। इस परियोजना में देश के अन्‍य हिस्‍सों की तरह ही सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सभी तरह की सुविधाएं उपलब्‍ध कराने पर विशेष ध्‍यान दिया गया है।

*******

राष्‍ट्रीय जांच अभिकरण- एनआईए ने पुद्दुचेरी के हिज्‍ब-उत-तहरीर – एच.यू.टी. से जुडे़ मामले में एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि उन्‍होंने राज्‍य के एच.यू.टी. सरगना फैजुल रहमान को गिरफ्तार किया है। एचयूटी कार्यकर्ता हमीद हुसैन और उसके कई सहयोगियों ने चेन्नई में एचयूटी के राष्ट्र-विरोधी विचारों को बढ़ावा देते हुए अलगाववादी विचारधारा फैलाने की साजिश रची थी।

*******

मौसम विभाग ने आज तेलंगाना के 27 जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है। राज्‍य के अधिकांश भागों में तेज वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

*******

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की है। व्हाइट हाउस की प्रवक्‍ता, केरिन जीन पियरे ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच ईरान से जुड़े पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष पर चर्चा हुई। इस बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों पर जवाबी कार्रवाई करने की कडी़ चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, इस संघर्ष से लेबनान में कई विनाशकारी परिणाम सामने आए हैं।

*******

अमरीका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा है और उन्‍हें अपना मित्र बताया है। ट्रम्प ने एक पॉडकास्ट में पूछे गए सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने कार्यकाल के दौरान ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 2019 में श्री मोदी की ह्यूस्टन यात्रा को शानदार अनुभव बताया। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। श्री ट्रंप उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

*******

खेल जगत की खबरों के साथ हैं, मुकेश कुमार बल

महिला ट्वेंटीट्वेंटी विश्व कप क्रिकेट में, भारत ने कल रात दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के मुकाबले में श्रीलंका को 82 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19 दशमलव पांच ओवर में सिर्फ 90 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही, भारत के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की उम्मीद मज़बूत हो गई है। वहीं दूसरी ओर, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने कल शाम नई दिल्ली में दूसरे ट्वेंटीट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 86 रन से हराया। भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर दो सौ 21 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला दोशून्य से अपने नाम कर ली है। वहीं, बैडमिंटन में, भारत के किरण जॉर्ज कल फिनलैंड के वंता में आयोजित आर्कटिक ओपन प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने विश्‍व के 25वीं वरीयता प्राप्‍त ताइवान के वांग त्ज़ु वेई को हराया। आज दूसरे दौर में किरण का मुकाबला मौजूदा एशियाई चैंपियन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा। महिला सिंगल्‍स में, भारत की मालविका बंसोड़, उन्नति हुडा और आकर्षी कश्यप भी राउंड 16 में पहुंच गईं हैं।

*******

38वें राष्ट्रीय खेल अगले वर्ष 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित जाएंगे। राष्‍ट्रीय खेलों के पूरे कार्यक्रम का ब्‍योरा भारतीय ओलंपिक संघ की 25 अक्‍तूबर को होने वाली आम सभा की बैठक में दिया जाएगा। राष्‍ट्रीय खेलों के अलावा उत्‍तराखंड में शीतकालीन राष्‍ट्रीय खेल भी आयोजित किए जाएंगे।

*******

वैज्ञानिक डेविड बेकर, जॉन जम्पर और डेमिस हसाबिस को रसायन विज्ञान में इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा। प्रोटीन की संरचना की भविष्यवाणी और डिजाइन करने में सफलता के लिए उन्‍हें इस पुरस्‍कार के लिए चुना गया है। डेविड बेकर ने पूरी तरह से नए प्रकार के प्रोटीन का निर्माण किया और जॉन जम्पर तथा डेमिस हसाबिस ने प्रोटीन की जटिल संरचनाओं की भविष्यवाणी करने की 50 वर्ष पुरानी समस्या हल करने के लिए आर्टीफिशियल इन्‍टेलीजेंस मॉडल विकसित किया।

*******

दुनिया भर में आज विश्‍व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य दिवस मनाया जा रहा है। ये दिन मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी सेवाओं को बढ़ावा देने के प्रयासों को सुदृढ़ करने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है-कार्यस्‍थल पर मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य। इस वर्ष के विषय में कार्य स्‍थल पर मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूकता फैलाने और इससे जुड़े खतरों से निपटने और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने, जैसे उपायों की दिशा में एकीकृत कार्य के महत्‍व को रेखांकित किया गया है।

*******

ये समाचार हमारी वेबसाइट www. news on air.gov.in और हमारे News on air App पर भी उपलब्ध हैं

*******

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैंफरहत नाज़।

दिग्‍गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का निधन आज के समाचार पत्रों के मुख पृष्‍ठ पर है। राजस्‍थान पत्रिका के शब्‍द हैं – अलविदा भारत के रतनवहीं दैनिक जागरण का कहना है-साधारण जीवन जीते थे, सौ से ज्‍यादा देशों में कंपनियां संचालित करने वाले रतन टाटा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के बदलते सुर पर भी अखबारों की नज़र है। दैनिक जागरण लिखता है हरियाणा में हार से आइ.एन.डी.आइ.ए. में रार, कांग्रेस की रणनीति को सहयोगी दलों ने हार के लिए बताया जिम्‍मेदार। दो परमाणु पनडुब्‍बी और 31 प्रीडेटर ड्रोन के लिए 80 हजार करोड़ रूपए के सौदे को मिली मंजूरी को अमर उजाला ने अहमियत दी है। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने दी मंजूरी, अमरीका से होगी खरीद। पनडुब्बियों का स्‍वदेशी स्‍तर पर ही होगा निर्माण। राजस्‍थान के बहुचर्चित रूप कंवर सती कांड में 37 साल बाद सभी आठ आरोपियों के दोष मुक्‍त होने को जनसत्‍ता ने प्रमुखता दी है। जयपुर की विशेष अदालत ने सती प्रथा का महिमा मंडन करने के आठ आरोपियों को संदेह का लाभ देकर बरी किया। दिल्‍ली में सीएम आवास के अलॉटमेंट को लेकर मचा घमासान नवभारत टाइम्‍स सहित कई अखबारों में है। पीडब्‍ल्‍यूडी ने सीएम का बंगला किया सील। यूपीआई लाइट से अब रोज कर सकेंगे एक हजार रूपए का लेन-देन वॉलेट सीमा पांच हजार की गई। रिजर्व बैंक की यह घोषणा राष्‍ट्रीय सहारा में है। बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से कर्ज लेने वालों को रिजर्व बैंक की बड़ी राहत। हिन्‍दुस्‍तान के अनुसार समय से पहले कर्ज चुकाने पर अब नहीं देना होगा जुर्माना।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियानभारत सम्मेलन और पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर आज विएंतियान रवाना।
  • दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई में निधन; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया।
  • इस वर्ष के सेना कमांडरों के दूसरे सम्मेलन का पहला चरण आज से सिक्किम के गंगटोक में।
  • सरकारी सेवाओं तक निर्बाध पहुंच के लिए डिजीलॉकर की उमंग ऐप के साथ साझेदारी।
  • दुबई में महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया।
  • भारतीय पुरुष टीम ने टी20 मैच में बांग्लादेश को 86 रन से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला जीती।

*******

Most Read

View All

No posts found.