Download
Mobile App

android apple
signal

July 1, 2024 9:18 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू।
  • विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
  • भारत, दोहा में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में अफगानिस्तान पर आयोजित सम्मेलन में शामिल।
  • उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट।
  • चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय शेयर बाजारों में लगभग 14 प्रतिशत का उछाल, विश्‍व के शीर्ष 10 बाजारों में सर्वाधिक।
  • भारत ने चीन, थाईलैंड और बहरीन से ग्लास फाइबर आयात की एंटी-डंपिंग जांच शुरू की।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-ट्वेंटी विश्‍व कप जीतने पर भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्‍कार राशि घोषित की।

*******

तीन नये आपराधिक कानून- भारतीय न्‍याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम आज से लागू हो गये हैं। ये नये आपराधिक कानून जांच, सुनवाई और अदालती प्रक्रियाओं में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बल देते हैं। इसे देखते हुए राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो ने मौजूदा अपराध और अपराध ट्रेकिंग नेटवर्क और प्रणालियों में 23 संशोधन किये हैं। विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि नए कानूनों में औपनिवेशिक कानूनों के विपरीत ‘न्याय’ प्रदान करने पर जोर दिया गया है, जबकि औपनिवेशिक कानूनों में ‘सज़ा’ पर अधिक ध्‍यान दिया जाता था। मुम्‍बई में एक सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा कि नए कानून विभिन्‍न पक्षों के साथ व्यापक परामर्श के बाद तैयार किये गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि केंद्र सरकार ने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ नियमित बैठकें कीं हैं और वे इन कानूनों को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

ये विधेयक पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में पारित किये गये थे। नए आपराधिक कानून भारतीय नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इन कानूनों का लक्ष्य सभी के लिए अधिक सुलभ, सहायक और कुशल न्याय प्रणाली बनाना है। नए आपराधिक कानूनों के प्रमुख प्रावधानों में घटनाओं की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, किसी भी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करना और साथ ही पीड़ितों को एफआईआर की मुफ्त प्रति मिलना शामिल है। इसके अलावा, गिरफ्तारी की स्थिति में व्यक्ति को इच्‍छानुसार किसी व्‍यक्ति को अपनी स्थिति के बारे में सूचित करने का अधिकार है। नए कानूनों में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच को भी प्राथमिकता दी गई है। अर्पिता की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से शक्ति प्रताप सिंह।

*******

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सु्ब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की। उन्होंने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। श्री जयशंकर ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्री ने कहा कि वह भारत-कतर संबंधों को और आगे बढ़ाने और आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत जारी रखने को लेकर आशवस्‍त हैं।

*******

भारत संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में अफगानिस्तान पर हो रहे सम्मेलन में भाग ले रहा है। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जे.पी. सिंह बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तालिबान शासित देश में अफगानी लोगों के जीवन में सुधार और सुगमता के उपाय तलाशने पर हो रहे इस तीसरे सम्मेलन में भारत सहित 25 देश शामिल हैं।

पहली बार इस विचार विमर्श में तालिबान के शामिल होने को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि संयुक्तराष्ट्र ने इस बात से इंकार किया है कि दोहा में हो रही बैठक तालिबान को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दिलाने का रास्ता बनेगी। बैठक में यूरोपीय संघ, इस्लामी सहयोग संगठन और शंघाई सहयोग संगठन भी शामिल हैं। भारत का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान में आतंकवाद से निपटने, मानवीय सहायता, समावेशी सरकार बनाने तथा महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान देना चाहिये। अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिये न हो, ये भारत की प्राथमिकता है। भारत अपने इस रुख पर भी जोर देगा कि अफगानिस्तान में कोई भी अस्थिरता पूरे क्षेत्र के लिये खतरा बनेगी। भारत अफगानिस्तान के आर्थिक और सुरक्षा हितों पर विशेष ध्यान दे रहा है। अफगानिस्तान में अपने निवेश की सुरक्षा भी भारत की प्राथमिकता है। अफगानिस्तान के सभी 34 सूबों में लगभग पांच चौ परियोजनाएं भारत के सहयोग से चल रही हैं। समाचार कक्ष जया भारती।

*******

भारत ने चीन, थाइलैंड और बहरीन से ग्लास फाइबर के आयात से संबंधित डंपिंग-रोधी जांच शुरू की है। इस मामले की पुष्टि होने पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया जा सकता है। व्यापार उपचार महानिदेशालय ने शिकायतकर्ता कंपनी द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर उत्पाद की डंपिंग के संबंध में जांच शुरू की है।

*******

वर्तमान वित्‍तीय वर्ष की जून तिमाही भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रही। इस अवधि में भारतीय शेयर बाजार के पूंजीकरण में 13 दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कि दुनिया के शीर्ष 10 बाजारों में सबसे अधिक है। मौजूदा समय में भारतीय शेयर बाजार का पूंजीकरण 50 खरब डॉलर से अधिक का है और यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार है। भारतीय शेयर बाजार में 2023 से ही तेजी देखी जा रही है। पिछले वर्ष भारत के बाजार के मूल्यांकन में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई थी। जून में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगभग 7 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

*******

मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच विकास की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम उठाने की शुरुआत की गई है। दोनों राज्यों ने पार्वती-काली सिंध चंबल नदी लिंक परियोजना के क्रियान्वयन के लिए संयुक्त पहल की है। इसके लिए दोनों राज्यों के बीच एक ज्ञापन समझौते पर हस्‍ताक्षर किये गए। ब्यौरा हमारे संवाददता से-

पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतर राज्यीय नदी लिंक परियोजना पर समझौते से मध्य प्रदेश में मुरैना, ग्वालियर,श्योपुर, राजगढ़ सहित 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाई जा सकेंगी। राजस्थान के भी 13 जिलों को इस परियोजना से लाभ मिलेगा। पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतर राज्यीय नदी लिंक परियोजना 72 हजार करोड़ रूपये की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि यह नवाचार भी है साथ ही हमारे देश की संघीय भावना का प्रकटीकरण भी है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी साझा नीति दोनों प्रदेशों को आगे बढ़ाने की है। इस परियोजना के पूरा होने से दोनों प्रदेशों की उन्नति होगी। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल

*******

गुजरात में नीट-यूजी परीक्षा में कथित कदाचार के मामले में सीबीआई ने एक निजी स्कूल के मालिक को गिरफ्तार किया है। यह स्कूल उन परीक्षा केंद्रों में से एक था, जहां 5 मई को नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 6 हो गई है। इससे पहले गुजरात पुलिस ने परीक्षा में मदद करने के लिए कम से कम 27 उम्मीदवारों से 10 लाख रुपये की मांग करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

*******

दक्षिण कश्मीर में श्री अमरनाथ जी की वार्षिक तीर्थयात्रा धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ सुचारू रूप से चल रही है। 52 दिवसीय अमरनाथ जी यात्रा इस वर्ष 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समाप्त होगी। ब्‍यौरा हमारे श्रीनगर संवाददाता से:

श्री अमरनाथ तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से 28,534 तीर्थयात्रियों ने प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिव लिंग के दर्शन किए हैं। यात्रा के सुचारू संचालन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पिछले कई वर्षों से पवित्र गुफा का दर्शन करने वाले कुछ यात्रियों ने कहा कि इस बार व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं उन्होंने कश्मीर के स्थानीय लोगों द्वारा दिखाए गए आतिथ्य भाव पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। इस बीच, छह हजार 461 यात्रियों का एक नया जत्था आज तड़के जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ। आकाशवाणी समाचार के लिए श्रीनगर से सुनील कौल।

*******

इस बीच जम्‍मू-कश्‍मीर में कल पंद्रह हजार से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। यात्रा के दूसरे दिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या 28 हजार तक पहुंच चुकी है। छह हजार चार सौ 61 श्रद्धालुओं का चौथा जत्‍था आज जम्‍मू स्थित, भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो चुका है।

*******

मौसम विभाग ने देश के उत्‍तर-पश्चिमी, पूर्वी और उत्‍तर पूर्वी हिस्‍सों में अगले तीन से चार दिन तक मूसलाधार बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश में 3 जुलाई तक तेज बारिश जारी रहने का अनुमान है। बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले दो से तीन दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। देश के पश्चिमी हिस्‍सों में तेज बारिश के कारण गुजरात, मध्‍य महाराष्‍ट्र और गोवा के कई भाग प्रभावित रहेंगे।

*******

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में आज रात सबके लिए घर के सपने को साकार करती प्रधानमंत्री आवास योजना पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय में उप महानिदेशक गया प्रसाद तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव कुलदीप नारायण चर्चा में भाग लेंगे। कार्यक्रम आकाशवाणी के एफएम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित होगा। कार्यक्रम के दौरान श्रोता टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में विशेषज्ञों से प्रश्‍न पूछ सकते हैं।

*******

सिक्किम आज ग्‍वाला दिवस मना रहा है। यह दिवस दुग्‍ध उत्‍पादकों के सम्‍मान में मनाया जाता है। राज्‍यपाल लक्ष्‍मण प्रसाद आचार्य और मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इस अवसर पर दुग्‍ध उद्योग से जुडे लोगों को शुभकामनाएं दीं हैं।

*******

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-ट्वेंटी विश्‍व कप जीतने वाली टीम के लिए एक सौ पच्‍चीस करोड़ रुपये की पुरस्‍कार राशि की घोषणा की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान असाधारण प्रतिभा, कौशल और खेल भावना का परिचय दिया। उन्‍होंने सभी खिलाडियों, कोच और सहयोगी स्‍टाफ को इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी।

*******

महिला टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की टीम आज चेन्नई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी फिर से शुरू करेगी। कल का खेल समाप्‍त होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 232 रन था। वो अभी भारत की पहली पारी के छह सौ तीन के स्‍कोर से भी एक सौ पांच रन से पीछे है। इससे पहले, भारत ने दक्षिण अफ्रीका टीम को पहली पारी में 266 रन पर आउट कर फॉलोऑन पर खेलने के लिये मजबूर किया था।

*******

विम्‍बलडन टेनिस प्रतियोगिता आज से लंदन में शुरू हो रही है। पहले दिन मौजूदा चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्‍कराज का मुकाबला एस्‍टोनिया के मार्क लाजेल से होगा। भारत के सुमित नागल इस वर्ष अपने वि‍म्‍बलडन अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। पुरूष डबल्‍स में भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मेथ्‍यू एब्‍डन की जोड़ी का मुकाबला फ्रांस के एड्रियन मनारिनो और जियोवानि से होगा।

*******

यूरो कप फुटबाल में कल रात स्‍पेन ने जॉर्जिया को 4-1 से हरा दिया। स्‍पेन के रॉबिन ले नोरमंड के अपने ही गोल पोस्‍ट में हुए गोल ने जॉर्जिया को बढ़त दिला दी, लेकिन रॉडरी ने गोल कर खेल को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दूसरे हॉफ में अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए स्‍पेन ने यह मैच 4-1 से जीत लिया। क्‍वार्टर फाइनल में स्‍पेन का मुकाबला जर्मनी से होगा।

*******

ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं

*******

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- आकर्षिता सिंह।

तीन नये आपराधिक कानूनों के आज से लागू होने का समाचार सभी अखबारों के मुख पृष्‍ठ पर है। अमर उजाला की सुर्खी है- अंग्रेजों के बनाये कानून अब इतिहास, नई आपराधिक संहिता लागू, गंभीर अपराधों में घर बैठे होगी एफआईआर। दैनिक जागरण लिखता है- आज से नये कानून में दर्ज होंगे अपराध, जल्‍द निपटेंगे केस, मिलेगा त्‍वरित न्‍याय। देश की सीमाओं पर बनेगी 15 हजार पांच सौ बीस किलोमीटर की सडकें। राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार केन्‍द्र सरकार सीमाओं की सुरक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण बॉर्डर रोड नेटवर्क कर रही तैयार, एक लाख करोड रुपये का होगा निवेश। जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी के नये सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने को दैनिक ट्रिब्‍यून सहित कई अखबारों ने दिया है। आईसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया पर इनामों की बौछार और दिग्‍गज खिलाडियों का खेल से सन्‍यास भी समाचार-पत्रों की सुर्खी बना है। नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द हैं- रोहित, कोहली और जडेजा ने चैंपियन बनकर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से कहा अलविदा। बिहार के जमुई से विधायक 33 वर्षीय श्रेयसी सिंह ओलंपिक में निशानेबाजी स्‍पर्धा में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्‍व।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू।
  • विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
  • भारत, दोहा में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में अफगानिस्तान पर आयोजित सम्मेलन में शामिल।
  • उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट।
  • चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय शेयर बाजारों में लगभग 14 प्रतिशत का उछाल, विश्‍व के शीर्ष 10 बाजारों में सर्वाधिक।
  • भारत ने चीन, थाईलैंड और बहरीन से ग्लास फाइबर आयात की एंटी-डंपिंग जांच शुरू की।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-ट्वेंटी विश्‍व कप जीतने पर भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्‍कार राशि घोषित की।

*******