मुख्य समाचार:-
- 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू। सत्र के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।
- गृहमंत्री अमित शाह ने मौसम विभाग और केन्द्रीय जल आयोग को बेहत्तर बाढ प्रबंधन के लिए नदियों के जलस्तर की पूर्वानुमान प्रणाली को उन्नत बनाने के निर्देश दिये।
- आर्थिक अपराध शाखा ने बिहार में नीट-यूजी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया।
- सरकार आज महत्वपूर्ण खनिज खंडों की नीलामी के चौथे चरण का शुभारंभ करेगी।
- ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में आज शाम सुपर-8 मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से।
*******
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए वरिष्ठ भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राज्यसभा का सत्र गुरुवार से शुरू होगा। संसद सत्र अगले महीने की तीन तारीख को सम्पन्न होगा। एक रिपोर्ट…
लोकसभा की बैठक से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि मेहताब को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलायेंगी। सत्र की शुरुआत में प्रोटेम स्पीकर सबसे पहले प्रधानमंत्री और लोकसभा के नेता नरेन्द्र मोदी को सदन में सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए बुलायेंगे। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक प्रोटेम स्पीकर को सहयोग के लिए बने पीठासीन अधिकारियों को शपथ दिलायी जाएगी। ठीक इसके बाद केन्द्रीय मंत्रियों जो लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं, उनका शपथ ग्रहण होगा और फिर अन्य नव-निर्वाचित सदस्यों को राज्यों के नाम के अल्फाबेट के क्रम में बुलाया जाएगा। दिवाकर, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
*******
गृहमंत्री अमित शाह ने मौसम विभाग और केन्द्रीय जल आयोग को बेहत्तर बाढ प्रबंधन के लिए नदियों के जलस्तर की पूर्वानुमान प्रणाली को उन्नत बनाने का निर्देश दिया। श्री शाह ने बाढ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में बाढ़ के खतरों को कम करने के लिए एक व्यापक और दूरगामी नीति का कार्यान्वयन करने संबंध में दीर्घकालिक उपायों की समीक्षा की गई। गृहमंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया कि मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली चमकने के पूर्वानुमानों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एसएमएस, टीवी, एमएम रेडियो और अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा विकसित मौसम, वर्षा और बाढ़ के पूर्वानुमानों से संबंधित एप्लिकेशन को एकीकृत करने की आवश्यकता के बारे में भी बताया। गृहमंत्री ने जंगल की आग की घटनाओं को रोकने के संबंध में सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-एनडीएमए, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भी निर्देश दिये। समाचार कक्ष से प्राची प्रिय।
*******
बिहार पुलिस ने नीट-यूजी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने कहा है कि नीट-यूजी परीक्षा का प्रश्नपत्र झारखंड के हजारीबाग से एक पेशेवर गिरोह द्वारा लीक किया गया था। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
आर्थिक अपराध इकाई ने कहा है कि जांच के दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर हजारीबाग स्थित परीक्षा केंद्र में कई प्रकार की चूक पकड़ में आई है। जांच एजेंसी ने कहा है कि प्रश्न पत्र लीक होने के बाद यह संजीव कुमार उर्फ लुटन मुखिया नामक आपराधिक गिरोह के माध्यम से बिहार पहुंचा़ जहां इस गिरोह ने परीक्षा से पहले नीट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दिए। आर्थिक आपराधिक इकाई प्रश्न पत्रों की हैंडलिंग, ट्रांसपोर्ट और अन्य कड़ियों का सत्यापन कर रही है ताकि प्रश्न पत्र लीक होने का स्तर और उसके समय का ठीक-ठीक पता चल सके। धर्मेंद्र कुमार राय, आकाशवाणी समाचार, पटना
*******
इस बीच, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया गया है। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस वर्ष परीक्षा में कृपांक पाने वाले एक हजार 563 विद्यार्थियों की पुनर्परीक्षा कल हुई। जिसमें सिर्फ 813 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, और साढे सात सौ अभयर्थी अनुपस्थित रहे।
*******
पहली जुलाई से तीन नये आपराध कानूनों के प्रभावी होने पर कल अपराध न्याय प्रणाली व्यवस्था से संबंधित एक सम्मेलन में चर्चा की गई। विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि औपनिवेशिक शासकों ने भारतीयों को दंडित करने के लक्ष्य से भारतीय दंड संहिता का निर्माण किया था। श्री मेघवाल ने कहा कि न्याय प्रदान करने के लिए अब भारतीय न्याय संहिता की शुरुआत की गई है।
एक जुलाई से तीनों क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर जो कानून आये हैं वो लागू हो जाएंगे और इसमें ईज ऑफ जो लीविंग है, वो निश्चित रूप से बटेगा। नागरिकों की सुविधा बढेगी। टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा और टाइमलाइन इसमें तय की है। ये मेजर चेंज है। टाइमलाइन तय करते ही नागरिकों को न्याय जल्दी मिलेगा।
*******
कोयला और खनन मंत्री जी किशन रेड्डी और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे आज नई दिल्ली में महत्वपूर्ण खनिज खंडों की नीलामी के चौथे चरण का उदघाटन करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि इसमें दो अधिसूचित निजी अन्वेषण एजेंसियों को प्रमाण-पत्र दिया जाना भी शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि खनिज संसाधनों की निकासी और धातु में इसे परिवर्तित करने की कुशलता बढाने के लिए अनुदान के अनुमोदन पत्र र्स्टाटअप्स, अनुसंधान और विकास संस्थानों को दिए जायेंगे। इस अवसर पर अनुसंधान लाइसेंस धारकों द्वारा अनुसंधान खर्च की आंशिक अदायगी की भी घोषणा की जाएगी। मंत्रालय ने बताया कि महत्वपूर्ण खनिजों की देश के आर्थिक विकास और खनिज सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है। 2023 में खनन तथा खनिज विकास और विनियमन अधिनियम में संशोधन किया गया था। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार को 24 महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की छूट की स्वीकृति देने का अधिकार दिया गया था।
*******
तेलंगाना सरकार राज्य के सरकारी और आवासीय विद्यालयों को आधुनिक बनाने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने एकीकृत आवासीय विद्यालय परिसर में एक ही छत के नीचे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए गुरुकुल विद्यालय स्थापित करने की पहल की है। एकीकृत परिसरों का निर्माण राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। सबसे पहले कोडंगल और मधिरा विधानसभा क्षेत्र में पायलट परियोजना के आधार पर एकीकृत परिसर का निर्माण किया जाएगा। बाद में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से परिसर बनाए जाएंगे।
*******
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से निपटने” पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के उप महानिदेशक नीरज गुप्ता और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर लोकेश शेखावत, चर्चा में भाग लेंगे। कार्यक्रम आकाशवाणी के एफएम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित होगा। कार्यक्रम के दौरान श्रोता टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 23 31 44 44 पर विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकते हैं।
*******
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कल अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख-अब्दुल्ला-बिन-जायद-बिन-सुल्तान अल नाहयान से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने बताया कि दोनों देशों के बीच बढ़ती व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर गहरी और सार्थक बातचीत हुई। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुददों पर संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री के साथ वार्ता और उनकी अंतर्दृष्टि की भी सराहना की।
*******
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने कहा है कि दोबारा प्रयोग होने वाले प्रक्षेपण यान, पुष्पक का तीसरा और अंतिम परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में वैमानिकी परीक्षण परिसर में किया गया। इससे प्रक्षेपण लागत में कमी आएगी और भविष्य में अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम को उन्नत बनाने में सहायता मिलेगी।
*******
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर को विश्व शिल्प परिषद ने आधिकारिक तौर पर “विश्व शिल्प शहर” के रूप में मान्यता दे दी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए इसे कारीगरों की कड़ी मेहनत और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण बताया है।
*******
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए मुंबई में प्रतिष्ठित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दीप कमल फाउंडेशन ने देश में सबसे पहले उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने और दिवंगत राजनेता और बैरिस्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री धामी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया।
*******
आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में आज सुपर-8 में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से सेंट लूसिया, ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल एफ.एम. रैनबो 102 दशमलव 6 मेगाहर्टज और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित किया जाएगा। आज ही एक अन्य मुकाबले में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है। वेंस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया है। वेस्टइंडीज ने बीस ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
*******
यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में फ्रैंकफर्ट में कल ग्रुप ए में एक रोमांचक मुकाबले में जर्मनी और स्विट्जरलैण्ड के बीच मैच एक-एक गोल की बराबरी पर रहा। इस ड्रा के साथ ही जर्मनी ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि, स्विट्जरलैण्ड दूसरे स्थान पर है। वहीं ग्रुप ए के एक अन्य मैच में हंगरी ने स्कॉटलैंड को एक शून्य से हरा दिया।
*******
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। दक्षिण पश्चिम मॉनसून अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, ओडिसा और झारखंड की ओर बढ चुका है। मौसम वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में बताया कि अगले कुछ दिनों में मॉनसून के और आगे बढने की संभावना है।
मॉनसून का प्रोग्रेस की अगर बात करें मेनली गुजरात में हेवी रेनफाल रिपोर्ट हो रहा है। और उसी के साथ-साथ मध्य प्रदेश में हो रहा है। मेनली हमारा विरावल से होते हुए विदिशा, और आगे जो है बंगाल में होते हुए बिहार कवर हो रहा है। तो अगले दो-तीन दिन में और काफी पश्चिम की दिशा में जाएगा। जिसे मध्य प्रदेश का पूरा पार्ट कवर होगा। गुजरात भी कवर होगा। और पूर्व उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तक आ जाएगा।
इस बीच, आज और कल पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। इसके बाद, स्थिति में सुधार होगा।
*******
इस बीच, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने आज से शुरू होने वाली 18वीं लोकसभा सत्र में संसद के सभी नव-निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री रिजिजू ने कहा कि वे सदस्यों की हरसंभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही में सदस्यों से समन्वय की भी आशा व्यक्त की।
*******
ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं
*******
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- सरफिरोज़ी।
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के आज से शुरू होने को सभी समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्ने पर जगह दी है। जनसत्ता लिखता है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दो सौ अस्सी सांसद लेंगे शपथ। वहीं देशबन्धु की खबर है- संसद सत्र के हंगामेदार रहने के आसार। राजस्थान पत्रिका ने बडे नेताओं के चित्र के साथ लिखा है- 18वीं लोकसभा का सत्र आज से पहले ही दिन जोर आजमाइश के आसार, सरकार के चेहरे वहीं के वहीं, इस बार सदन का रूप बदला-बदला। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी ने कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई की एफआईआर को भी सभी समाचार पत्रों ने सुर्खी बनाया है। दैनिक भास्कर लिखता है- सीबीआई ने संभाली नीट-यूजी की जांच, दर्ज किया नया केस। अमर उजाला ने पहले पन्ने पर दिया है- सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच, 47 और अभ्यार्थी परीक्षा से हुए बाहर। वहीं हिन्दुस्तान खुलासा शीर्षक से लिखता है- आर्थिक अपराध शाखा ने नीट के अधजले पेपर के कोड का मिलान किया, हजारी बाग से लीक हुआ था पर्चा। दैनिक भास्कर लिखता है- सौ छात्रों को परीक्षा से पहले ही मिला था पर्चा। इसरो द्वारा दोबारा उपयोग में लाए जाने वाले पक्षेपण यान आरएलवी-पुष्पक की लगातार तीसरे बार सफल लैंडिंग को राष्ट्रीय सहारा और दैनिक जागरण सहित कई समाचार पत्रों ने चित्र के साथ प्रकाशित किया है। देशबन्धु ने अपने पहले पन्ने पर सफलता शीर्षक से लिखा है- इसरो ने हासिल की एक और उपलब्धि।
*******
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू। सत्र के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
- गृहमंत्री अमित शाह ने मौसम विभाग और केन्द्रीय जल आयोग को बेहत्तर बाढ प्रबंधन के लिए नदियों के जलस्तर की पूर्वानुमान प्रणाली को उन्नत बनाने के निर्देश दिये।
- आर्थिक अपराध शाखा ने बिहार में नीट-यूजी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया।
- सरकार आज महत्वपूर्ण खनिज खंडों की नीलामी के चौथे चरण का शुभारंभ करेगी।
- ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में आज शाम सुपर-8 मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से।
*******