Download
Mobile App

android apple
signal

October 10, 2023 9:14 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार 

  • अमरीका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और इटली के नेताओं ने हमास के इज़राइल पर किए गए हमलों की निंदा की। हमले में मरने वालों की संख्‍या एक हजार पांच सौ हुई।

  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन जी-20 की एफ एम सी बी जी के साथ ही विश्‍व बैंक और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए आज मोरक्को के माराकेश रवाना।

  • जम्‍मू कश्‍मीर के शोपिया जिले में अलशीपोडा में एक मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए।

  • गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज तेलंगाना में चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे।

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एशियाई खेलों में शामिल खिलाडियों से आज नई दिल्‍ली में बातचीत करेंगे और उन्‍हें संबोधित भी करेंगे।

  • आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप में हैदराबाद में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रनों से हराया। धर्मशाला में आज इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से तथा हैदराबाद में पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। 

********

अमरीका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और इटली के नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर  इज़राइल पर आतंकी समूह हमास के अचानक हमलों की निंदा की है। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर ओलफ शोल्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने संयुक्त बयान में कहा कि हमास की आतंकी कार्रवाई का कोई न्‍यायिक औचित्‍य नहीं है। बयान में कहा गया है कि विश्‍व ने देखा है कि हमास के आतंकियों ने लोगों को उनके घरों में घुसकर मारा।

इस बीच, सीएनएन ने खबर दी है कि इन हमलों में इस्राइल में नौ सौ से अधिक और गजा में छह सौ से अधिक लोग मारे गये हैं। इस्राइल ने चेतावनी दी है कि यह तो सिर्फ युद्ध की शुरूआत है।

********

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारामन आज से मोरक्को की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी। वह जी20 बैठकों के साथ-साथ विश्व बैंक समूह और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठकों में भी भाग लेंगी। बैठक में दुनिया भर के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकर भाग लेंगे। वित्त मंत्री श्रीमती सीतारामन और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास चौथी जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

श्रीमती सीतारामन 11 से 15 अक्टूबर तक माराकेश में होने वाली अन्य बैठकों के अलावा इंडोनेशिया, मोरक्को, ब्राजील, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और फ्रांस के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी।

********

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में तंजानिया की राष्ट्रपति डॉ सामिया सुलुहु हसन से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उनके सम्मान में कल शाम भोज का आयोजन किया। उनका स्वागत करते हुए, राष्‍ट्रपति मुर्मू ने तंजानिया के साथ भारत की सदियों पुरानी दोस्ती को याद किया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि समान लक्ष्यों और चुनौतियों वाले वैश्विक दक्षिण के देशों के रूप में भारत और तंजानिया अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं और बहुपक्षीय संगठनों के सुधार सहित विकासशील दुनिया की प्राथमिकताओं की वकालत कर रहे हैं। इस संदर्भ में उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि भारत की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था।

दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि इस यात्रा के दौरान भारत-तंजानिया संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने से दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा।

********

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अलशीपोरा गांव में कल रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर के अपर पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि में मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंद्ध थे। इनमें से एक आतंकवादी कुछ महीने पहले कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। ब्‍यौरे की प्रतीक्षा है।

 ********

छत्‍तीसगढ, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव अगले महीने होंगे। पांचों राज्‍यों में मतगणना तीन दिसम्‍बर को होगी।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की कल घोषणा की।

इन पांच राज्‍यों में विधानसभा की छह सौ 79 सीट और 16 करोड मतदाता हैं। इन चुनावों में करीब 60 लाख मतदाता पहली बार मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने नई दिल्‍ली में कहा कि इन पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव का विशेष महत्‍व इसलिए है क्‍योंकि यह 2024 के आम चुनाव से पहले होने वाले अंतिम विधानसभा चुनाव होंगे। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि निर्वाचन आयोग इन पांचों राज्‍यों में स्‍वतंत्र,  निष्‍पक्ष और गडबडियों से मुक्‍त चुनाव सुनिश्चित करेगा। उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उचित, गलतियों से मुक्‍त और समावे‍शी मतदाता सूचियां बनाने पर विशेष बल दिया है।

पांचों राज्‍यों में 9 सौ 40 से अधिक सीमा चौकियां बनाई जाएंगी जहां अवैध नकदी, शराब, रेवडियों और मादक पदार्थों को लाने- ले जाने पर नियंत्रण किया जा सकेगा। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने कहा कि पांचों राज्‍यों में मतदाताओं को गलत तरीके से लुभाने पर रोक लगाने के लिए कडी निगरानी प्रणाली शुरू की जा रही है।

कमीशन ने एक प्रोफार्मा ईशू किया था, जिसमें ये बताने के लिए प्रस्‍ताव एक कनसलटेशन पोलिटिकल पार्टीज़ के साथ की गई थी एंड देट प्रोफार्मा ईज़ ईन पब्लिक डोनेट। ये प्रोफार्मा बेसिक्ली यह कहता है कि पोलिटिकल पार्टीज़ को अपने मेनिफेस्‍टो में क्‍या करेंगे, यह बताने का अधिकार है, लेकिन साथ ही साथ वोटर को यह जानने का अधिकार है यह कब करेंगे, कितना करेंगे और कैसे करेंगे। 

********

गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्‍य में चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। बाद में श्री शाह सिकंदराबाद में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक भी करेंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में बताया कि लोग राज्य में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं और बी आर एस तथा कांग्रेस दूसरे और तीसरे स्थान के लिए चुनाव लडेंगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग राजनीतिक परिवर्तन को लेकर उत्‍सुक हैं और उन्‍होंने फैसला किया है कि भाजपा ही उनका विकल्‍प है। श्री रेड्डी ने कहा कि पार्टी की विभिन्न समितियां अपनी-अपनी रिपोर्ट और अभियान योजना को अंतिम रूप देंगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है।

********

मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राज्‍य में 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। ब्‍योरा हमारे संवाददता से-

मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा में आमतौर पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहा है। इस बार भी स्थिति अलग नहीं है। चुनावी तैयारियों के लिहाज से देखें तो भाजपा अभी बढ़त बनाए हुए है। पार्टी ने अब तक 230 विधानसभा सीटों में से 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं, कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठबन्धन में शामिल समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी जैसे दलों ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।

********

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एशियाई खेलों में शामिल खिलाडियों से आज नई दिल्‍ली में बातचीत करेंगे। वे खिलाडियों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में असाधारण उपलब्धि के लिए और भावी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाडियों को प्रेरित करने के उद्देश्‍य से ये कार्यक्रम आयोजित किया है।

भारत ने एशियाई खेलों में 28 स्‍वर्ण सहित कुल 107 पदक जीते। पदकों की कुल संख्‍या के मामले में एशियाई खेलों में भारत का यह सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इस असाधारण उपलब्धि के लिए खिलाडियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलाडियों के प्रेरक प्रदर्शन ने इतिहास रचा और देशवासियों के दिलों में गर्व की भावना भरी।

कार्यक्रम में एशियाई खेलों में शामिल भारतीय खिलाडी, उनके कोच, भारतीय ओलिम्पिक संघ के अधिकारी और राष्‍ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

********

आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप में हैदराबाद में कल न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रनों से हरा दिया। धर्मशाला में आज इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से तथा हैदराबाद में पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। 

इस बीच भारतीय टीम कल अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए दिल्ली पहुंच गई है।

भारत ने रविवार को चेन्नई में अपने अभियान के शुरूआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था।

********

16वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस आज दोपहर बाद केरल के कोच्चि में शुरू होगी। केन्‍द्रीय मत्‍स्‍य, पशु पालन और डेयरी मंत्री परषोत्‍तम रूपाला चार दिन के इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे। यह जाने-माने कृषि वैज्ञानिकों, अर्थशास्त्रियों, नीति-निर्माताओं, किसानों और उद्यमियों को एक मंच उपलब्‍ध कराएगी और शोध के निष्‍कर्षों तथा विचारों के आदान-प्रदान का अवसर देगी।

कृषि विज्ञान कांग्रेस का मुख्‍य उद्देश्‍य भारतीय कृषि खाद्य प्रणाली को सतत् उद्यमों में बदलने के लिए वैज्ञानिक विचार-विमर्श करना और भावी पीढियों तक इसके लाभ पहुंचाना है। इसका आयोजन राष्‍ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी कर रही है। केरल में यह आयोजन पहली बार हो रहा है।

********

महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी नई दिल्ली में बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए आज प्रोटोकॉल लॉन्च करेंगी। यह आंगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन के लिए विस्तृत कार्यक्रम होगा जिसमें रेफरल, पोषण प्रबंधन और अनुवर्ती देखभाल पर ध्‍यान देना शामिल हैं।

इस आयोजन में देशभर से महिला और बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। यूनिसेफ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंटरनेशनल पीडियाट्रिक एसोसिएशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और अन्य संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों और विशेषज्ञों के भी भाग लेने की उम्मीद है।

********

ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in / hindi पर भी उपलब्ध हैं

********

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं चन्द्रिका जोशी-

  • मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान साहित पांच राज्‍यों में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा पर नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है-सत्‍ता का सेमीफाइनल तय पांच राज्‍यों में सात से 30 नवम्‍बर के बीच होगा मतदान, नतीजे तीन दिसम्‍बर को। दैनिक जागरण कहता है-16 करोड़ मतदाता चुनेंगे अपनी सरकार। अमर उजाला ने मुख्‍य निर्वाचन आयुक्त के इस कथन को बॉक्‍स में दिया है कि मुफ्त रेवडि़यों पर मतदाता को करना होगा जागरूक। राजस्‍थान पत्रिका का कहना है-जागो…..सोचो और चुनो! पत्र आगे लिखता है-आचार संहिता लागू शिकायत पर एक सौ मिनट में कार्रवाई।

  • हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय की क्‍लॉउडिया गोल्डिन को अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार देने की घोषणा हिन्‍दुस्‍तान सहित सभी अखबारों में है। राजस्‍थान पत्रिका ने उन्‍हें महिलाओं की शक्ति बताया है। हरिभूमि के अनुसार हर कामकाजी महिला के दिल की बात समझने वाली प्रोफेसर को सम्‍मानित किया जाएगा।

  • हमास और इस्राइल के बीच चल रहे संघर्ष के बीच हिन्‍दुस्‍तान ने दो चित्र देते हुए लिखा है- हृदयविदारक दो मुल्‍क-दो चेहरे मगर आंसू और पीड़ा एक।

  • अयोध्‍या में श्रीराम मन्दिर के तेजी से हो रहे निर्माण को सभी अखबारों ने दिया है। जनसत्ता कहता है- अयोध्‍या के अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर सेवाएं दिसम्‍बर से। अमेरिका के न्‍यूजर्सी में दुनिया के सबसे बड़े मन्दिर की प्राण प्रतिष्‍ठा को राजस्‍थान पत्रिका में सचित्र देते हुए लिखा है कि मन्दिर के दरवाजे 18 अक्‍टूबर से खुलेंगे। अमर उजाला क‍हता है-दुनिया ने देखा दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का वैभव।

  • डाक से ई-कॉमर्स निर्यात को प्रोत्‍साहन – दैनिक जागरण के अर्थजगत पृष्‍ठ में है। पत्र के अनुसार छोटे निवेशकों को अब क्लियरेंस के लिए नहीं जाना पड़ता है कस्‍टम विभाग।

  • दैनिक भास्‍कर ने साइंटिफिक रिपोर्ट्स की इस खबर को दिया है कि शास्‍त्रीय संगीत सिर्फ सुकून नहीं, शरीर का लय भी ठीक कर देता है। पत्र के अनुसार समूह में संगीत सुनने से रिश्‍ते मजबूत होते हैं।

********

अंत में मुख्‍य समाचार एक बार फिर

  • अमरीका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और इटली के नेताओं ने हमास के इज़राइल पर किए गए हमलों की निंदा की। हमले में मरने वालों की संख्‍या एक हजार पांच सौ हुई।

  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन जी-20 की एफ एम सी बी जी के साथ ही विश्‍व बैंक और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए मोरक्को के माराकेच के लिए रवाना।

  • जम्‍मू कश्‍मीर के शोपिया जिले में अलशीपोडा में एक मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए।

  • गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज तेलंगाना में चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे।

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एशियाई खेलों में शामिल खिलाडियों से आज नई दिल्‍ली में बातचीत करेंगे और उन्‍हें संबोधित भी करेंगे।

********