Download
Mobile App

android apple
signal

June 25, 2024 3:42 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार:-

  • एन डी ए के उम्‍मीदवार भाजपा के सांसद ओम बिरला और विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के सांसद के0 सुरेश ने लोकसभा अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन भरा।
  • 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्‍यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी जारी।
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय चीनी संगठन परिषद की बैठक नई दिल्‍ली में शुरू। केन्‍द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गन्ने के टिकाऊ और विविध उत्पादन के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया ।
  • विकिलीक्‍स के संस्‍थापक जूलियन असांजे अमरीकी अधिकारियों के साथ समझौते के बाद ब्रिटेन की जेल से रिहा।
  • पांच सौ से अधिक अंकों के उछाल के साथ सेन्‍सेक्‍स अब तक के उच्‍चतम स्‍तर पर। निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया।
  • टी-20 विश्‍व कप क्रिकेट में अफग‍ानिस्‍तान रोमांचक मुकाबले में बंगलादेश को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा। ऑस्‍ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर।

———

 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ सांसद ओम बिरला राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए के उम्‍मीदवार होंगे, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन ने लोकसभा अध्‍यक्ष पद के लिए कांग्रेस के सांसद के0 सुरेश को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। दोनों उम्‍मीदवारों ने अध्‍यक्ष पद के लिए आज अपना नामांकन भरा। अध्‍यक्ष का चुनाव कल होगा।   

     

इससे पहले, सरकार और विपक्ष इस पद के लिए आम सहमति तक पहुंचने में असफल रहे है। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के नेता के0 सी0 वेणुगोपाल और डीएमके नेता टी0 आर0 बालू के साथ बैठक की। विपक्ष के नेता श्री बिरला की उम्‍मीदवारी पर समर्थन देने से पहले उपाध्‍यक्ष के नाम की घोषणा करने पर जोर दे रहे थे। श्री गोयल ने कहा कि उन्हें सूचित कर दिया गया है कि उपाध्‍यक्ष का मुद्दा इसके चुनाव के समय निपटाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष शर्ते रख रहा है जिसे सरकार खारिज कर चुकी है।

 

अच्‍छी परंपरा यह रहती कि लोकसभा निर्विरोध एक सर्वसम्‍मति से अध्‍यक्ष चुनता, तो लोकसभा की भी मर्यादा अच्‍छी रहती। सभी पक्ष का उसमें योगदान रहता है और स्‍पीकर वैसे भी किसी सत्‍तारूढ़ पार्टी या विपक्ष का नहीं होता है, वो पूरे सदन का होता है। वैसे ही उपाध्‍यक्ष भी कोई पार्टी या दल का नहीं होता, पूरे सदन का होता है।

     

इससे पहले, कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष, अध्‍यक्ष उम्‍मीदवार को अपना समर्थन देने के लिए तैयार है, लेकिन उपाध्‍यक्ष पद के लिए विपक्षी पार्टी का उम्‍मीदवार होना चाहिए।

 

राजनाथ सिंह जी ने खरगे जी से कहा देखिए आप हमारे स्‍पीकर को सर्पोट कीजिए। पूरी ऑपोजिशन ने कहा है कि हम स्‍पीकर को सर्पोट करेंगे, मगर कन्वेंशन यह है कि डेप्‍यूटी स्‍पीकर ऑपोजिशन को मिलना चाहिए।

 

हमारे संवाददता ने बताया है कि लोकसभा अध्‍यक्ष का चुनाव स्‍वाधीनता के समय से बिना किसी प्रतिस्‍पर्धा का होता है, लेकिन यह पहली बार है, जब इस पद के लिए चुनाव हो रहा है।

————

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने संसद भवन परिसर में मीडिया से कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के पद को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन के रुख पर सवाल उठाया है।

     

केंद्रीय मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के नेता राम मोहन नायडू ने कहा कि सरकार ने विपक्ष को विश्वास में लेने की कोशिश की लेकिन विपक्ष ने उपाध्यक्ष के पद को लेकर अपनी शर्त रख दी।

     

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के. सुरेश ने कहा है कि परंपरा के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष का पद सत्तापक्ष तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष के पास रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दो कार्यकाल में भी विपक्ष को यह जिम्मेदारी नहीं दी।

———-

18वीं लोकसभा का दूसरा दिन नव निर्वाचित सांसदों के सदन के सदस्‍य के रूप में शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ। कांग्रेस के गोवाल कागडा पदवी ने हिन्‍दी में शपथ ग्रहण की, जबकि सांसद बच्छव शोभा ने मराठी में शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी की सांसद स्मिता उदय वाघ ने मराठी में शपथ ग्रहण की। वहीं सांसद अनूप संजय धोत्रे, कांग्रेस के बलवंत बासवंत वानखेडे, एनसीपी (शरद पवार) के अमर शरदराव काले, कांग्रेस के श्‍याम कुमार दौलत बारवे, शिवसेना के डॉ.श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिवसेना के नरेश गणपत महस्‍के और अन्‍य सांसदों को भी शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है।

———-

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में राज्यसभा की नवनिर्वाचित सदस्य सुनेत्रा अजीत पवार को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य

 

मंत्री एल. मुरुगन और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी उपस्थित थे।

———–

केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गन्ने के टिकाऊ और विविध उत्पादन के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया है। दिल्‍ली में 64वीं अंतर्राष्‍ट्रीय गन्‍ना संगठन-आईएसओ परिषद की बैठक के दौरान एक कार्यशाला में श्री जोशी ने कहा कि किसी योजना का कार्यान्‍वयन करते हुए उपभोक्‍ता, किसानों और उद्योग के हितों में संतुलन स्‍थापित करना आवश्‍यक है।

     

मीडिया से बातचीत में श्री जोशी ने बताया कि भारत अंतर्राष्‍ट्रीय गन्‍ना संगठन की बैठक की मेजबानी 12 वर्षों के बाद कर रहा है। इस बैठक में किसानों के कल्‍याण, उपभोक्‍ता कल्‍याण और जल संरक्षण पर नए विचारों पर मंथन किया जाएगा।

 

बारह वर्ष के बाद पहली बार आईएसओ का मीटिंग कान्‍फ्रेन्‍स इधर चल रहा है। जैसे मैंने कहा वैराइटी इम्‍प्रूवमेंट में फारमर्स वेलफेयर के लिए, कंज्‍यूमर वेलफर्स के लिए और वॉटर सेविंग के लिए क्‍योंकि this is the one of the crop कोई कंज्‍यूम्‍स हाईऐस्‍ट वॉटर और उसके साथ कंज्‍यूमर और फारमर्स का भी हमको ख्‍याल रखना है and India is the second largest producer in the highest consumer of the world इसका एक बाई प्रोडक्‍ट है, बायो फिओलबी इसके बारे में अच्‍छा काम होना चाहिए।  

     

तीन दिवसीय बैठक में तीस से अधिक देश और कई अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, गन्‍ना और जैव ईंधन क्षेत्र के महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए भागीदारी कर रहे हैं।

————

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्‍ली में व्‍यापार और सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ सातवीं बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक में केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी, मुख्‍य आर्थिक सलाहकार वी0 अनंत नागेश्‍वरन, वित्‍त सचिव टी.वी सोमनाथन, व्‍यय विभाग के सचिव, आर्थिक कार्य विभाग के सचिव और वाणिज्‍य तथा उद्योग मंत्रालय ने भागीदारी की।

     

कल सुश्री सीतारामन ने व्‍यापार और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक की।

————

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसीएनटीए के माध्यम से परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञों की उच्च-स्तरीय समिति की कल पहली बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में कहा कि समिति की प्राथमिकता छात्रों और अभिभावकों की चिंताओं और सुझावों को जानना है और इसके लिए उनसे बातचीत की जाएगी।

 

सरकार ने इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।

————-

केन्‍द्रीय जांच ब्‍यूरो-सी बी आई ने बिहार, गुजरात और राजस्‍थान में राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-नीट यू.जी. में कथित अनियमितताओं के पांच मामलों की जांच शुरू कर दी है। सी बी आई ने गुजरात और बिहार में नए सिरे से एक-एक मामला दर्ज किया है। वहीं राजस्‍थान में भी तीन मामले दर्ज किए गए हैं। सी.बी.आई. महाराष्‍ट्र के लातूर का एक अन्‍य मामला भी अपने हाथों में ले सकती है।

——–

महाराष्‍ट्र में नांदेड के आतंकवाद निरोधक दस्‍ते ने लातूर के शिवाजी नगर थाने में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। उन पर राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-2024 के अभ्‍यर्थियों को प्रत्‍यक्ष या परोक्ष रूप से अवैध सहायता देने का गिरोह चलाने का आरोप है।

———–

दिल्ली के प्रेम नगर में आज एक घर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन सेवा के अनुसार आग सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर लगी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

———–

पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली को कुछ हिस्सों में बारिश के बावजूद जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। दिल्‍ली की जल मंत्री आतिशी का शुगर स्तर कम होने के बाद उन्‍हें लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्‍होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज स्थगित कर दी ।

     

इस बीच, भाजपा ने आरोप लगाया है कि श्रीमती आतिशी का सत्याग्रह विफल होना ही था क्योंकि यह झूठ पर आधारित था।

————-

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु के कल्‍लाकुरीची जिले में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मृत्‍यु पर मीडिया की खबरों पर स्‍वत: संज्ञान लिया है। मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए आयोग ने मुख्‍य सचिव, पुलिस महानिदेशक और तमिलनाडु सरकार को एक सप्‍ताह के भीतर विस्‍तृत रिपोर्ट देने के लिए नोटिस जारी किया है।

———

विकिलीक्‍स के संस्‍थापक जूलियन असांजे को अमरीकी अधिकारियों के साथ समझौते के बाद  ब्रिटेन की जेल से रिहा कर दिया गया है। इसमें असांज को राष्ट्रीय रक्षा जानकारी प्राप्त करने और उसका खुलासा करने की साजिश के आपराधिक आरोपों में दोषी ठहराया गया।  विकिलीक्‍स ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि जेल में पांच साल से अधिक समय गुजारने के बाद लंदन की उच्‍च न्‍यायालय ने असांजे को जमानत दे दी है।

—————

शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स आज 590 अंकों के उछाल के साथ 77 हजार 900 के स्तर से ऊपर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 ने दोपहर के कारोबार के दौरान 140 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 23 हजार 600 के स्तर पर एक नया शिखर दर्ज किया है।

———-

आईसीसी टी-20 विश्‍व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गये हैं। पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बृहस्‍पतिवार को ग्‍याना में पिछली बार के चैम्पियन इंग्‍लैंड से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान आमने-सामने होंगे। अफगानिस्‍तान पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है।

 

आज सुबह किंग्‍सटन में अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 8 रन से हरा दिया। अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर पहले ही टी-20 विश्‍व कप से बाहर कर दिया है। मध्‍यम तेज गेंदबाज नवीनउलहक ने चार विकेट लेकर अफगानिस्‍तान को जीत दिलाई। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए। दो बार बारिश के कारण बाधित मैच में लक्ष्‍य को 19 ओवर में 114 रन तक सीमित कर दिया गया। भारत ने कल शाम सेंट लूसिया में सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। समाचार कक्ष से जागृति शर्मा    

 

———–

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1975 में आपातकाल का विरोध करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि यह दिन याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रता को नष्ट कर दिया और देश के संविधान को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सभी लोकतांत्रिक सिद्धांतों की अवहेलना की और देश को जेल बना दिया। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अनेक मौकों पर अनुच्छेद 356 लगाया, प्रेस की स्वतंत्रता को नष्ट करने के लिए विधेयक लाए, संघवाद को नष्ट किया और संविधान के हर पहलू का उल्लंघन किया।

————

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 25 जून, 1975 वह दिन है, जब आपातकाल लगाने के कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक रूप से प्रेरित फैसले ने देश के लोकतंत्र के स्तंभों को हिला दिया था और संविधान को कुचलने की कोशिश की थी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री नड्डा ने कहा कि इस अवधि के दौरान, जो लोग आज भारतीय लोकतंत्र के संरक्षक होने का दावा करते हैं, उन्होंने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा में उठने वाली आवाजों को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

———–

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने कल श्रीनगर में एक बैठक के दौरान श्री अमरनाथ यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक को संबंधित जिलों की विभिन्‍न आवश्यकताओं और अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था सहित सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई।

———–

मुख्य समाचार एक बार फिर:-

  • एन डी ए के उम्‍मीदवार भाजपा के सांसद ओम बिरला और विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के सांसद के0 सुरेश ने लोकसभा अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन भरा।
  • 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्‍यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी जारी।
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय चीनी संगठन परिषद की बैठक नई दिल्‍ली में शुरू। केन्‍द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गन्ने के टिकाऊ और विविध उत्पादन के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया ।
  • विकिलीक्‍स के संस्‍थापक जूलियन असांजे अमरीकी अधिकारियों के साथ समझौते के बाद ब्रिटेन की जेल से रिहा।
  • पांच सौ से अधिक अंकों के उछाल के साथ सेन्‍सेक्‍स अब तक के उच्‍चतम स्‍तर पर। निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया।
  • टी-20 विश्‍व कप क्रिकेट में अफग‍ानिस्‍तान रोमांचक मुकाबले में बंगलादेश को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा। ऑस्‍ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर।