Download
Mobile App

android apple
signal

June 14, 2024 3:37 PM

printer

दोपहर समाचार

 

मुख्य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर इटली के जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री विश्व नेताओं के साथ द्वीपक्षीय बैठके भी करेंगे।

  • कुवैत में अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर भारतीय वायु सेना का विशेष विमान केरल के कोच्चि पहुंचा।

  • सिक्किम में वर्षा और भू-स्खलन से जुड़ी घटनाओं में 6 लोगों की मृत्यु और लगभग दो हजार पर्यटक फंसे।

  • मौसम विभाग ने उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में 19 जून तक मूसलाधार बारिश जारी करने का अनुमान व्यक्त किया।

  • अमरीका और युक्रेन ने जी-7 शिखर सम्मेलन से अलग दीर्घकालिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • साउदी अरब में पांच दिन की वार्षिक हज यात्रा शुरू, दुनिया भर से बीस लाख लोग पहुंचे।

– – – – – – – – – –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इटली के अपुलिया में जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इटली की प्रधानमंत्री जियोरजिया मेलोनी के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर कल रात इटली पहुंचे। भारत को आउटरीच देश के रूप में सम्‍मेलन में आमंत्रित किया गया है। जी-7 समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमरीका शामिल हैं।

 

इस शिखर सम्मेलन में भारत की 11वीं और श्री मोदी की लगातार पांचवीं भागीदारी होगी। जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की नियमित भागीदारी यह दर्शाता है कि भारत शांति, सुरक्षा, विकास और पर्यावरण संरक्षण सहित वैश्विक चुनौतियों को हल करने की कोशिश में लगातार प्रयास कर रहा है। इस जी7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की भागीदारी पिछले वर्ष हुई जी20 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर और चर्चा करने का अवसर भी प्रदान करेगा। भारत के अलावा जी7 अध्यक्ष के रूप में इटली में अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ब्राज़ील, मिश्रा, केन्‍या, मोरीटेनिया, साऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ट्यनेशिया, टर्की और संयुक्त राष्ट्र सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी आमंत्रित किया है। सुपर्णा सेकिया, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

 

प्रधानमंत्री यात्रा से अलग जी 7 देशों के नेताओं के साथ-साथ आउटरीच देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्‍दोमिर ज़ेलेंस्की के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इटली रवाना होने से पहले कहा कि सरकार, भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद प्रशांत तथा भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

– – – – – – – – – –

कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 लोगों के पार्थिक शरीर लेकर वायुसेना का विशेष विमान आज सुबह कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गया।

 

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सीमा शुल्क, आव्रजन और स्वास्थ्य से संबंधित सभी 45 शवों के दस्तावेजों को मंजूरी दे दी गई है।

 

कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 31 शव उतारे गए, जिनमें से 23 केरल के, सात तमिलनाडु के और एक कर्नाटक का था। तमिलनाडु के अल्पसंख्यक कल्याण और अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री जिंजी के. एस. मस्तान ने अपने राज्य की ओर से शव प्राप्त किए।  प्रत्येक शव को उसके संबंधित मूल स्थान तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। अन्‍य शवों को उसी विमान से दिल्ली लाया जाएगा।

 

शवों को आयात कार्गो रिसेप्शन क्षेत्र में रखा गया है जिससे उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके। इसमें विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके कैबिनेट सहयोगी, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने श्रद्धांजलि दी।

– – – – – – – – – –

कैबिनेट मंत्री जुएल ओराम ने आज नई दिल्ली में जनजातीय मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाला। इसके बाद श्री ओराम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीसरी बार मंत्रालय का नेतृत्व करना सम्मान की बात है।

 

श्री ओराम ने आदिवासियों की बुनियादी जरूरतों के बारे में कहा कि मंत्रालय की प्राथमिकता आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के नेटवर्क को मजबूत करना और स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देना है।

 

इतना बडा एजूकेशन का इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर अब एक नेटवर्क ट्रैवल एरिया में खडा हो रहा है। यह सबसे प्रायरिटीकार है। हेल्‍थ सेक्‍टर में भी ट्रैवल काफी दिक्‍कत हो जाता है। उसको करेंगे, इलेक्‍ट्रीफिकेशन तो काफी हो चुका है लेकिन फिर भी जो बाकी है उसमें सुधार में जाकर हम लोग कवर करेंगे। कम्‍यूनिकेशन प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के कारण बहुत सारे गांव जुड गया है लेकिन फिर भी इसमें से आर्टिकल 275(1) में से स्‍पेशल ग्राम देखकर के भी हम बहुत सारे पुल बनाते हैं। इरीग्रेशन का फैसेलिटी भी बनाते हैं।      

– – – – – – – – – –

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोरेंग-चाकुंग निर्वाचन क्षेत्र से त्‍यागपत्र की घोषणा की है। श्री तमांग ने यह निर्णय हाल के चुनावों के दौरान दो निर्वाचन क्षेत्रों में जीत के बाद लिया है। चुनाव नियमों के अनुसार, परिणाम घोषित होने के 14 दिनों के भीतर एक से अधिक सीट से त्‍यागपत्र देना आवश्यक है।

– – – – – – – – – –

उत्तराखंड में, अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य के जंगल में लगी आग से निपटने के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों ने नैनीताल जिले के भीमताल से पानी पहुंचाया है। अल्मोडा जिले के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में कल लगी भीषण आग के कारण चार अग्निशमन कर्मियों की जान चली गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है और प्रत्‍येक मृतक के निकट परिजन को दस लाख रुपये की अनुग्रह राश‍ि देने की घोषणा की है।

– – – – – – – – – –

उत्तरी सिक्किम में पिछले साठ घंटों से जारी मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। तीस्ता नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण राज्‍य के सांकलांग इलाके में दो पुल ढह गए। इससे उत्तरी सिक्किम के ज़ोंगु क्षेत्र से संपर्क टूट गया और लगभग दो हजार पर्यटक फंस गए।

 

जिला मजिस्ट्रेट हेम कुमार छेत्री ने वर्षा से नुकसान का आकलन के लिए कल बैठक की। मूसलाधार वर्षा से अंबीथांग और काबी में छह लोगों की मृत्‍यु हो गई। नामची और गंगटोक जिलों में भी तेज वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें टूट गईं हैं।

– – – – – – – – – –

मौसम विभाग के अनुसार, देश के उत्तरी भागों में गर्म हवाओं से राहत मिलने की संभावना नहीं है। आज झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

 

मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में कहा कि आज झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट के साथ गर्म हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा।

 

वैरी हैवी टू एक्‍ट्रीमली हैवी रेन फॉल हम उम्‍मीद कर रहे हैं सब हिमालय, वेस्‍ट बंगाल और असम मेघालय के लिए जहां ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट चलेगी। अगले चार से पांच दिन यानी 14 से 19 जून तक और हीट से रिलेटेड अलर्ट है आज यूपी, बिहार और झारखंड यहां रेड अलर्ट चलेगी। कल से बिहार, झारखंड में ऑरेंज अलर्ट हो जाएगी और उसके बाद से यलो अलर्ट मगर उत्‍तर प्रदेश में रेड अलर्ट चलेगा चार से पांच दिन तक।

– – – – – – – – – –

 अमरीका और यूक्रेन ने कल इटली में दीर्घकालिक सुरक्षा समझौता किया। जी7 शिखर सम्मेलन से अलग अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्‍दोमिर जेलेंस्की ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे दोनों देशों के बीच सैन्य उपकरण, प्रशिक्षण और युद्धाभ्यास सहित सभी संभावित स्तरों पर सहयोग बढेगा। हालाँकि, समझौते में यूक्रेन को विशिष्ट हथियार प्रणालियों की आपूर्ति का कोई वादा नहीं किया गया है। इससे पहले इसी तरह का समझौता ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी सहित 15 देशों ने यूक्रेन के साथ किया।

– – – – – – – – – –

पांच दिवसीय हज यात्रा आज से शुरू हो गई है। दुनिया भर से लगभग 20 लाख लोग सऊदी अरब के मिना में एकत्रित हो रहे हैं। भारतीय तीर्थयात्रियों को हज सुविधा मोबाइल ऐप के जरिए सूचना और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है।

 

इस बार हज यात्रा के लिए एक लाख 75 हजार भारतीय जायरीन मक्‍का और मदीना पहुंचे हैं। इन लोगों के लिए भारत सरकार ने विशेष इंतजाम किये हैं। भारतीय हज कमेटी के माध्‍यम से पहुंचे 95 प्रतिशत लोगों को मदीना के मरकजिया क्षेत्र के होटलों में ठहराया गया है। यहां उनके जलपान की व्‍यवस्‍था भी की है। 33 हजार जायरीनों को जेद्दाह से मक्‍का तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था के अंतर्गत तीन सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हाईस्‍पीड ट्रेन की सुविधा देने वाला भारत पहला देश बन गया है। बिना मेहरम के पहुंचने वाली जायरीन के लिए खास प्रबंध किये गये हैं। इस बार यहां महिलाओं की सहायता के लिए महिला कर्मचारी नियुक्‍त की गई हैं। भारतीय हज यात्रियों के लिए पहली बार 24 घंटे बस सेवाओं की व्‍यवस्‍था की गई है। समाचार कक्ष से अभिषेक कपिल।

– – – – – – – – – –

21 जून को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर त्रिकोणासन का वीडियो साझा किया। वीडियो में स्वास्थ्य लाभ के लिए इस आसन को सिखाने की जानकारी दी गई है। यह आसन कंधों, पीठ और एकाग्रता में सुधार के लिए किया जाता है।

 

त्रिकोणासन इस आसन को यह नाम इसलिए दिया गया क्‍योंकि इसे करते समय हमारा शरीर यानी हाथ, पैर, रीठ की हड्डी एक त्रिकोण का आकार ले लेते हैं तो इस आसन को करने के लिए आप सीधे खडे हो जाएं अब अपने पैरों को परस्‍पर आरामदायक दूरी पर रखकर खडे हो जाएं, धीरेधीरे अपने हाथों को ऊपर उठाए ताकि वह आपके दोनों कंधों की सीध में आ जाए। सुनिश्चित करें की हाथ एकदम सीधे और एक स्‍तर पर हो, ऊपरनीचे या आगेपीछे नहीं।

– – – – – – – – – –

भारतीय उच्चायोग और श्रीलंका के पूर्वी प्रांत पर्यटन ब्यूरो ने आज त्रिंकोमाली के मैक हेज़र स्टेडियम में विशाल योग कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान लगभग 5,000 छात्रों और समाज के सदस्यों ने योगआसन किए।

– – – – – – – – – –

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व बांग्‍लादेश की ‘सदाबहार योग’ संस्‍था ने इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र और भारतीय उच्चायोग के सहयोग से ढाका के लोकप्रिय रवीन्द्र सरोवर पार्क में आज योग कार्यक्रम का आयोजन किया।

– – – – – – – – – –

आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप सी में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हरा दिया। यह मैच आज सुबह त्रिनिदाद के ब्राइन लारा स्टेडियम में खेला गया। एक रिपोर्ट

 

अफगानिस्तान ने 15 दशमलव एक ओवर में तीन विकेट खोकर 101 रन बना लिए। गुलबदीन नायब ने नाबाद 36 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी 19 ओवर पांच गेंद में 95 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने तीन विकेट झटके जबकि नवीनउलहक को दो विकेट मिले। फारूकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  इस जीत के साथइस जीत के साथ अफगानिस्तान ने ग्रुप सी से मेजबान वेस्टइंडीज के साथ सुपर 8 में जगह पक्की कर ली। वहीं, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा अगले दौर में जाने से चूक गए। अब प्रशंसकों की निगाहें दिन के दूसरे मैच पर होगी जहां फ्लोरिडा में ग्रुप ए के अमरीका का मुकाबला आयरलैंड से होगा। जीत के साथ दोनों टीम सुपर 8 में स्थान सुरक्षित कर लेगी लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की अगले दौर में आगे बढ़ने की उम्मीदें कम हो जाएंगी। ग्रुप ए में पहले स्‍थान पर भारत फिर अमरीका और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है। इससे पहले, इंग्लैंड ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ओमान को आठ विकेट से हराया जबकि बांग्लादेश ने कल रात किंग्सटाउन के सेंट विंसेंट में नीदरलैंड को 25 रन से हराया।

– – – – – – – – – –

मुख्य समाचार एक बार फिर:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इटली के जी 7 आउटरीच शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इससे इतर वह विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठके भी करेंगे।

  • कुवैत में अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर भारतीय वायु सेना का विशेष विमान केरल के कोच्चि पहुंचा।

  • सिक्किम में वर्षा और भू-स्खलन से जुड़ी घटनाओं में 6 लोगों की मृत्यु और लगभग दो हजार पर्यटक फंसे।

  • मौसम विभाग ने उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में 19 जून तक मूसलाधार बारिश जारी करने का अनुमान व्यक्त किया।

  • अमरीका और युक्रेन ने जी-7 शिखर सम्मेलन से अलग दीर्घकालिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • सउदी अरब में पांच दिन की वार्षिक हज यात्रा शुरू, दुनिया भर से बीस लाख लोग पहुंचे।

– – – – – – – – – –