Download
Mobile App

android apple
signal

June 7, 2024 4:06 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को सर्वसम्‍मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया।

  • प्रधानमंत्री ने एनडीए गठबंधन को भारत के इतिहास में सबसे सफल गठबंधन बताया। कहा- एनडीए राष्ट्र प्रथम की मूल भावना के लिए प्रतिबद्ध।

  • राहुल गांधी को कर्नाटक भाजपा द्वारा दायर मानहानि मामले में जमानत मिली।

  • रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 6 दशमलव 5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। अगले वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर सात दशमलव दो प्रतिशत किया।

  • कुश्ती में, भारत के अमन सहरावत ने बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ 2024 में रजत पदक जीता।

  • पेरिस में, फ्रेंच ओपन टेनिस पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल मैच आज शाम खेले जाएंगे। 

******

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन – एनडीए ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने श्री मोदी को एनडीए का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा और एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं ने इसका समर्थन किया। राजनाथ सिंह ने श्री मोदी का नाम प्रस्तावित करते हुए कहा कि वह इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन कोई मजबूरी नहीं बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है।

 

जहां तक मेरी जानकारी है लोकतांत्रिक देशों में पूरे विश्व में तीसरी बार यह अवसर किसी को प्राप्त हो रहा है तो हमारी एनडीए को यह अवसर प्राप्‍त हो रहा है और साथियों हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसा एक जन कल्‍याणकारी और संवेदनशील प्रधानमंत्री हम लोगों को मिलने जा रहा है।

 

प्रस्ताव का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सिर्फ एनडीए संसदीय दल की बैठक में बैठे नेताओं की नहीं बल्कि इस देश के 140 करोड़ लोगों की इच्छा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम किया है कि देश समृद्ध हो और महाशक्ति बने। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले दस वर्षों में महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने कहा कि देश ने उल्लेखनीय प्रगति और परिवर्तन देखा है।

 

बिहार के मुख्‍यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति अपना समर्थन जताते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और अब सभी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे।

 

मैं आपका अभिनन्‍दन करता हूं और आपके नेतृत्‍व में सब लोग काम करेंगे। सब लोग चलेंगे सब पार्टी के लोग मैं उनका भी अभिनन्‍दन करता हूं और यहीं कहूंगा कि हम सब लोग इनके साथ रहेंगे और एक साथ होकर के जो कुछ भी करेंगे इनकी बात को मानते हुए हम लोग आगे चलेंगे।

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए उन दलों का समूह नहीं है जो सत्ता के लिए एक साथ आए हैं, बल्कि यह राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध गठबंधन है। उन्होंने कहा कि एनडीए भारत के इतिहास में सबसे सफल गठबंधन है और हमारा लक्ष्य सभी निर्णयों में सर्वसम्मति बनाना होगा। श्री मोदी ने कहा कि आज देश की जनता ने एनडीए को 22 राज्यों में सरकार बनाकर सेवा करने का अवसर दिया है।

 

एनडीए को करीब-करीब तीन दशक हो चुके विविधता से भरे हुए अपने लोकतांत्रिक और सामाजिक रचना के बीच में यह तीन दशक की यात्रा एक बहुत बडी मजबूती का संदेश और मैं आज बडे गर्व के साथ कहता हूं एक समय वह था कि संगठन के कार्यकर्ता के रूप में इस एलायंस का हिस्‍सा था और आज सदन में बैठ करके आपके साथ काम करते-करते यह सबसे सफल एलायंस है।

 

श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार सुशासन, विकास, आम नागरिकों के जीवन में न्यूनतम हस्तक्षेप पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में एनडीए ने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है। एनडीए के सभी नेतृत्व स्तंभों के बीच एक सामान्य बात है, वह है सुशासन। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि एनडीए को लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में बहुमत मिला। उन्होंने कहा कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हमें जो सफलता मिली वह सराहनीय है।  बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग सिंह ठाकुर, एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान, एनसीपी नेता अजीत पवार, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, जन सेना प्रमुख पवन कल्याण, अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल, (जनता दल सेक्‍युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

इससे पहले, जनता दल (यूनाइटेड) संसदीय दल की बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई। पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की।

इस बीच लोकजन शक्ति पार्टी-रामविलास गुट संसदीय दल की भी नई दिल्‍ली में बैठक हुई। बैठक में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान को पार्टी की संसदीय दल का नेता चुना गया।  

******

ओडिसा में भारतीय जनता पार्टी की पहली बार सरकार के गठन और मुख्‍यमंत्री पद के लिए नेता के चुनाव के लिए गतिविधियां तेज हो गई है। भाजपा नेतृत्व में विचार-विमर्श जारी है। ओडिसा से पार्टी के सभी 20 नवनिर्वाचित सांसदों सहित राज्य के नेता दिल्ली में हैं। इस मुद्दे पर कल इनका केंद्रीय नेतृत्‍व से मिलने का कार्यक्रम है।

******

बेंगलुरु की एक अदालत ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानह‍ानि से जुडे मामले में सशर्त जमानत दे दी है। राज्‍य की पिछली भारतीय जनता पार्टी सरकार को 40 प्रतिशत की सरकार बताने के मामले में राहुल गांधी अदालत में पेश हुए। भाजपा विधान परिषद सदस्‍य बी. एस. केशवप्रसाद ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में भाजपा सरकार पर भ्रष्‍ट होने का झूठा आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामले की अगली सुनवाई अब 30 जून को होगी। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैय्या और उप मुख्‍यमंत्री तथा कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष डी. के. शिवकुमार को भी इस मामले में जमानत मिल गयी है।

******

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने रिक्‍त पडे सरकारी पदों को भरने और लम्बित नियुक्तियों को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने राज्‍य में बार-बार हो रही बिजली कटौती बंद करने के लिए भी कहा है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने बेरोजगारी, सरकारी रिक्तियों को भरने में तत्परता की कमी, पेपर लीक और बार-बार बिजली कटौती का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। कल एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभागों में रिक्त पडे पदों के संबंध में प्रस्ताव संबंधित चयन आयोग को भेजने को कहा है।  साथ ही श्री योगी ने यह भी निर्देश दिया कि नये गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत से पहले गन्ना किसानों को पिछले सत्र का पूरा बकाया भुगतान किया जाए।

******

रिजर्व बैंक ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर साढे छह प्रतिशत पर ही रखने का फैसला किया है। शीर्ष बैंक ने लगातार आठवीं बार रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया। समिति ने आर्थिक वृद्धि को बढावा देने के साथ-साथ मुद्रास्‍फीति को लक्ष्‍य के भीतर रखने पर बल दिया। शीर्ष बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक 5 जून को शुरू हुई थी।

 

बैठक के बाद निर्णयों की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास ने कहा कि मुद्रास्‍फीति और आर्थिक वृद्धि का संतुलन अनुकूल रहा है। उन्‍होंने कहा कि मौद्रिक नीति की प्रतिबद्धता मुद्रास्‍फीति को चार प्रतिशत के भीतर रखने की है। श्री दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति सामान्‍य मॉनसून के अनुमान के बीच खाद्य मुद्रास्‍फीति पर नजर बनाये रखेगी। रिजर्व बैंक ने वर्तमान वित्‍तीय वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर अनुमान 7 प्रतिशत से बढाकर सात दशमलव दो प्रतिशत कर दिया है।

******

इस बीच, शेयर बाजार के सूचकांक में आज शुरूआती गिरावट के बाद, ब्‍याज दरों में बदलाव न करने के रिजर्व बैंक के फैसले के बाद, उछाल का रूख रहा। अंतिम समाचार मिलने तक सेंसेक्‍स एक हजार तीन सौ 49 अंक यानी एक दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 72 हजार चार सौ 37 पर था। जबकि निफ्टी तीन सौ 82 अंक यानी एक दशमलव छह-आठ प्रतिशत की बढोतरी के साथ 23 हजार दो सौ तीन पर था।

****

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने पिछले दशक के दौरान शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक बदलाव पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रधानमंत्री का यह बयान, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जी-20 देशों के बीच भारत के सर्वोच्च वृद्धि दर्ज करने के बाद आया है। भारत ने वर्ष 2015 के 11 विश्वविद्यालयों से बढ़कर वर्ष 2025 में 46 तक पंहुचकर रैंकिंग में 318 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में, कठिन परिश्रम और समर्पण के लिये विद्यार्थियों, फैकल्टी और संस्थानों की सराहना की है।

****

लोकसभा सचिवालय संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्‍थल विकसित कर रहा है। इसके तहत परिसर में विभिन्‍न स्‍थानों पर महान नेताओं और स्‍वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं लगायी जयेंगी। पहले ये प्रतिमाएं परिसर में विभिन्न स्थलों पर स्थापित थीं।

 

संसद के नए भवन के निर्माण के बाद संसद परिसर के सौंदर्य करण के लिए कार्य योजना बनाई गई थी ताकि संसद की गरिमा और मर्यादा के अनुरूप इस भव्य और आकर्षक बनाया जा सके। इस प्रेरणा स्थल को इस प्रकार विकसित किया जा रहा है कि संसद परिसर में भ्रमण के लिए आने वाले लोगों को इन महापुरुषों की प्रतिमाओं का आसानी से दर्शन हो सके। इस प्रेरणा स्थल में महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन एवं उनके योगदान के संबंध में लोगों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जा रही है। इस सौंदर्यकरण के काम के दौरान संसद भवन परिसर में किसी भी महापुरुष की प्रतिमा को हटाया नहीं गया है बल्कि उन्हें संसद भवन परिसर के अंदर ही सम्मानजनक रूप से स्थापित किया जा रहा है दीपेंद्र कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्ली

****

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को यूक्रेन आने के लिए आमंत्रित किया है। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में श्री जेलेंस्‍की ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव में जीत की बधाई दी और सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं दी। दोनों देशों के बीच रचनात्‍मक सहयोग जारी रखने की इच्‍छा व्‍यक्‍त करते हुए राष्‍ट्रपति ज़ेलेंस्की ने आगामी विश्‍व शांति सम्‍मेलन में भारत की भागीदारी का महत्‍व रेखांकित किया। उन्‍होंने सर्वोच्‍च स्‍तर पर भारत की भागीदारी पर बल दिया।

****

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने म्यांमार में बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि “संयुक्त राष्ट्र पूरे म्यांमार में बढ़ती हिंसा पर बेहद चिंतित है और म्यांमार सेना के हालिया हमलों की कड़ी निंदा करता है, जिसमें कथित तौर पर रखाइन और सागांईंग सहित अनेक इलाकों में कई नागरिक मारे गए हैं।

****

भारत के अमन सहरावत ने कल शाम हंगरी के बुडापेस्ट में कुश्ती रैंकिंग सीरीज़ 2024 में रजत पदक जीता। फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अमन को जापान के री हिगुची से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 1-11 से हार का सामना करना पडा। इस रजत पदक से अमन को आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी रैंकिंग बढ़ाने में मदद मिलेगी।

****

फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइल मैच आज शाम पेरिस में खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में स्‍पेन के कार्लोस अल्‍काराज गार्फिया का सामना इटली के जैनिक सिनर से होगा। दूसरा सेमी फाइनल नॉर्वे के कैस्‍पर रेड और जर्मनी के एलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेब के बीच होगा।

कल महिला सिंगल्‍स फाइनल में पोलैंड के इगा स्‍वातेक का मुकाबला इटली की जैसमीन पाओलोनी से होगा।इस बीच भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डन की जोडी प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।

 

टेनिस में भारत के सुमित नागल हेइलब्रोनर नेकरकप चैलेंजर टूर्नामेट् के पुरुष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गये है। कल रात जर्मनी में खेले गये मैच में उन्‍होंने स्‍पेन के जेबियर बैरेंको कोसानो को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया। क्‍वार्टर फाइनल में आज शाम सुमित का सामना रूस के इवान गाखोव से होगा।

****

जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्ना‍मेंट के पुरूष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में आज भारत के लक्ष्‍य सेन का सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से होगा। लक्ष्‍य सेन ने कल प्री क्‍वार्टर फाइनल में जापान के केंता निशिमोतो को पराजित किया।

****

आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में कल रात मेजबान अमरीका ने पाकिस्‍तान को रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में पांच रन से हरा दिया।

 

कल रात डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में इस बार के टी-20 विश्व कप का पहला बडा उलटफेर देखने को मिला। अमरीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टाई पर समाप्त होने के बाद, अमरीका ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए, अमरीका ने पाकिस्तान को 159 रनों पर रोक दिया। इस के बाद बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर बराबर कर लिया। फिर हुए सुपर ओवर में अमरीका ने 1 विकेट पर 18 रन बनाए। जिसके जबाव में पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका। कल दूसरे मैच में बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को पांच विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। आज शाम न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कनाडा का मुकाबला आयरलैंड से होगा। समाचार कक्ष से शक्ति प्रताप सिंह।

****

मुख्य समाचार एक बार फिर:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को सर्वसम्‍मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया।

  • प्रधानमंत्री ने एनडीए गठबंधन को भारत के इतिहास में सबसे सफल गठबंधन बताया। कहा- एनडीए राष्ट्र प्रथम की मूल भावना के लिए प्रतिबद्ध।

  • राहुल गांधी को कर्नाटक भाजपा द्वारा दायर मानहानि मामले में जमानत मिली।

  • रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 6 दशमलव 5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। अगले वित्त वर्ष के लिए घरेलू सकल उत्‍पाद वृद्धि दर का अनुमान बढ़कर सात दशमलव दो प्रतिशत किया।

  • कुश्ती में, भारत के अमन सहरावत ने बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ 2024 में रजत पदक जीता।

  • पेरिस में, फ्रेंच ओपन टेनिस पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल मैच आज शाम खेले जाएंगे। 

****