Download
Mobile App

android apple
signal

May 29, 2024 3:38 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार

  • लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार जोरों पर। प्रचार में सिर्फ दो दिन शेष।
  • प्रधान मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा – सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर और 12 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल की सुविधा दी है।
  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को और सात दिनों तक बढ़ाने की याचिका खारिज की।
  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये।
  • मौसम विभाग ने पश्चिमोत्‍तर और मध्य भारत में जारी भीषण गर्मी कल से कम होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • और फ्रेंच ओपन टेनिस में, नोवाक जोकोविच पेरिस में सीधे सेटों में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में पहुंचे।

 

**********

 

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर है। प्रचार में सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं। राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इस चरण में पहली जून को सात राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना 4 जून को होगी।

 

**********

 

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज अमरीका, यूरोप या जापान, हर देश भारत को सम्मान की नजर से देखता है। पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में एक चुनावी रैली में श्री मोदी ने कहा कि यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि लोगों ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को सत्ता में लाने के लिए मतदान किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अगले पांच वर्ष स्वर्णिम भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

 

हमने दस साल में चार करोड़ गरीबों को पक्‍के घर बना करके दिए हैं। 12 करोड से ज्‍यादा घरों तक पानी पहुंचाया है। हर गांव तक बिजली पहुंचाई। आज हम विश्‍व की पांचवी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है। हम तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। अब भारत विकसित भारत बनने की राह पर चल पड़ा है।    

 

**********

 

ओडिशा में श्री मोदी आज राज्य में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। श्रीमोदी ने मयूरभंज में संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बारीपदा में पहली बैठक को संबोधित किया। वे बाद में बालासोर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेमुना में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की तीसरी जनसभा केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बरुआ में होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आज ओडिशा में प्रचार करेंगे।

 

**********

 

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब में ड्रग एक गंभीर समस्‍या है और ये समस्‍या दिन प्रति दिन बढ रही है। लुधियाना में आज एक रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने इस मुद्दे पर कडी कार्रवाई करने की आवश्‍यकता की बात कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस चुनाव के जरिये वे स‍ंविधान को बचाने की लडाई लड रहे हैं।

 

यह संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है। हिन्‍दुस्‍तान के गरीबों की आवाज है। चाहे रिजरवेशन हो, चाहे गरीबों के अधिकार हो, जो भी आपको मिले हैं, वो इस संविधान से मिले हैं और अब बीजेपी चाहती है कि वो इस संविधान को खत्‍म कर दें मिटा दें।

     

**********

 

उत्‍तर प्रदेश में गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह का राज्य में चार रैलियों और एक रोड शो का कार्यक्रम है। महाराजगंज में रैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने दावा किया कि भाजपा को केवल पांच चरण के चुनाव में 300 से अधिक सीटें मिलेंगी। उनका देवरिया, बलिया और सोनभद्र में रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। श्री शाह गाजीपुर में रोड शो करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कुशीनगर में एक रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि केवल भाजपा ही देश की सीमाओं को सुरक्षित रख सकती है।

 

श्री आदित्‍यनाथ देवरिया और गोरखपुर जिले में भी प्रचार करेंगे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे। यहां चुनाव के अंतिम चरण में उपचुनाव होंगे। बाद में वह रॉबर्ट्सगंज और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्रों में भी रैलियों को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज कुशीनगर में रोड शो करेंगी।

 

**********

 

बिहार में एनडीए और महागठबंधन समेत अन्य दलों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। राज्‍य में आठ संसदीय क्षेत्रों में एक जून को मतदान होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में काराकाट संसदीय क्षेत्र के बिक्रमगंज में जनसभा कर रहे हैं। उनका बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्रों में भी सार्वजनिक बैठकें करने का कार्यक्रम है।

 

लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास प्रमुख चिराग पासवान ने सासाराम संसदीय क्षेत्र के चेनारी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनडीए चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में अपनी बेटी और राष्‍ट्रीय जनता दल प्रत्याशी के समर्थन में राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

 

राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल अपने 10 साल के काम के रिपोर्ट कार्ड के बारे में बात नहीं कर रहा है बल्कि हिंदू और मुस्लिम का मुद्दा उठा रहा है। वे पटना में मीडिया से बात कर रहे थे। श्री यादव सासाराम, काराकाट, बक्सर और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्रों में भी रैलियों को संबोधित करेंगे।

 

**********

 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर बीजेपी ने आज कांग्रेस पर निशाना साधा। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि श्री अय्यर ने भारतीय सेना का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि श्री अय्यर ने टिप्पणी की है कि चीन ने 1962 में कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था, जो अस्वीकार्य है। श्री भाटिया ने आरोप लगाया कि श्री अय्यर का बयान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की सोच को दर्शाता है।

 

**********

 

लोकसभा निर्वाचन-क्षेत्रों से परिचय की श्रृंखला में, आज हम उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के विषय में जानकारी दे रहे हैं।

 

मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र धार्मिक पर्यटन के साथ ही भारत की चुनावी राजनीति में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस लोकसभा सीट के तहत पांच विधानसभा क्षेत्र मिर्जापुर सदर, चुनार, मझवा, मड़िहान और छानबे शामिल हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 3 हजार 640 मतदाता हैं। इसमें 9 लाख 98 हजार 23 पुरुष मतदाता, 9 लाख 5 हजार 548 महिला मतदाता और 69 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इस संसदीय सीट पर अब तक हुए चुनावों में सात बार कांग्रेस, चार बार समाजवादी पार्टी, दो बार बहुजन समाज पार्टी, दो बार भाजपा, दो बार अपना दल, एक बार भारतीय जनसंघ, एक बार जनता पार्टी और एक बार जनता दल ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर पिछले दो चुनावों से जीत रही अपना दल सोनेलाल की अनुप्रिया पटेल बतौर एनडीए प्रत्याशी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए तीन बार के विधायक और सांसद रमेश चंद बिंद से होगा। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने मनीष त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया है। तो अपना दल कमेरावादी ने दौलत सिंह पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ ही 6 अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है। ओम अवस्थी, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

 

**********

 

लोकसभा निर्वाचन-क्षेत्रों से परिचय की श्रृंखला में, आज हम ओडिशा की भद्रक लोकसभा सीट की भी जानकारी दे रहे हैं।

 

ओडिशा में भद्रक लोकसभा क्षेत्र राज्य के तटीय भागों में एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है। इसमें सात विधानसभा सीटें हैं, सोरो, सिमुलिया, भंडारीपोखरी, भद्रक, बासुदेबपुर, धामनगर और चांदबाली। भद्रक लोकसभा क्षेत्र तीन प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, जिसमें अधिकांश विधानसभा सीटों के लिए बीजेडी, बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान में हैं। बीजेडी ने इस चुनाव में मंजुलता मंडल को फिर से टिकट दिया है। बीजेपी ने भी अभिमन्यु सेठी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इस सीट से वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अनंत प्रसाद सेठी को मैदान में उतारा है। बीजेडी इस क्षेत्र में काफी मजबूत है क्योंकि पार्टी ने 2019 के चुनाव में सात विधानसभा क्षेत्रों में से छह पर जीत हासिल की थी। यह निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल भद्रक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चांदबाली विधानसभा सीट से मैदान में उतरे हैं। प्रकाश दाश, आकाशवाणी समाचार, भुवनेश्वर।

 

**********

 

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पंजीयन कार्यलय ने आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को और सात दिनों तक बढाने की उनकी याचिका को तत्‍काल सूचीबद्ध करने से इंकार कर दिया है। श्री केजरीवाल ने यह याचिका अपनी चिकित्सीय जांच को जारी रखने के लिए दायर की थी। केजरीवाल के आवेदन को खारिज करते हुए सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पंजीयन कार्यालय ने कहा कि उन्‍हें नियमित जमानत के लिए निचली अदालत जाने की स्‍वतंत्रता दी गई है इसलिए उनकी यह याचिका स्‍वीकार करने योग्‍य नहीं है।

 

**********

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्‍सली सहित दो माओवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ आज सुबह बड्डेपारा के जंगलों में हुई। मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

 

**********

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह कैंची धाम में नीम करोली मंदिर जाएंगे। यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति पंत नगर में गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों के सम्‍मेलन को भी संबोधित करेंगे।

 

**********

 

भारतीय प्रश‍ासनिक सेवा के अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को 30 जून तक लोकपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश रंजन की नियुक्ति को भी स्‍वीकृति दी। 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित यादव को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

 

**********

 

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्‍यतिथि पर नई दिल्‍ली में किसान घाट पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। राष्‍ट्रीय लोक दल के अध्‍यक्ष और चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी ने भी उन्‍हें किसान घाट पर श्रद्धजंलि दी।

 

**********

 

मौसम विभाग ने पश्चिमोत्तर और मध्‍य भारत में जारी भीषण गर्मी में कल से धीरे-धीरे कमी आने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। भीषण गर्मी की स्थिति कल तक जम्‍मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चण्‍डीगढ, दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार और ओडिशा में बनी रहेगी। पश्चिमोत्तर और मध्‍य भारत में आज अधिकतम तापमान में कोई महत्‍वपूर्ण बदलाव नहीं आने का अनुमान है। इन क्षेत्रों के तापमान में अगले कुछ दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। 

 

**********

 

इस बीच दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने राष्‍ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के मद्देनजर दोपहर 12 से 3 बजे तक निर्माण स्‍थल पर कार्य करने वाले श्रमिकों को भुगतान अवकाश देने का आदेश जारी किया है। श्री सक्‍सेना ने मुख्‍य सचिव नरेश कुमार को इस मामले में सभी लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की तत्‍काल बैठक करने को भी कहा।

 

**********

 

मौसम विभाग ने चार-पांच दिनों में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, कलिमपोंग, अलीपुरदुआर, जलपाईगुडी और कूचबिहार जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में दो और तीन जून को मूसलाधार बारिश होगी।

 

**********

 

तेलंगाना सरकार और मुख्‍य राजनीतिक दल राज्‍य के स्‍थापना दिवस के समारोह के लिए व्‍यापक प्रबंध कर रहे हैं। तेलंगाना राज्‍य का गठन आन्‍ध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम-2014 के अंतर्गत 2014 में 2 जून का किया गया था।

 

**********

 

और अब खेल जगत की खबरों के साथ है जया भारती।

 

सर्बिया के टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच कल रात पेरिस में सीधे सेट में जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये। 37 वर्षीय खिलाडी जोकोविच का सामना दूसरे दौर में स्‍पेन के रॉबर्टो कार्बालेस बेना से होगा। जोकोविच का यह 25वां ग्रैंड स्‍लैम होगा। उधर, उज्‍बेकिस्‍तान के ताशकंद में एशियाई आर्म रेसलिंग चैम्‍पियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण और छह कांस्य सहित कुल सात पदक जीते हैं। श्रीमंत झा ने दो श्रेणियों में भाग लेकर एक स्‍वर्ण और एक कंस्‍य पदक जीता। मास्टर्स वर्ग में लक्ष्मण सिंह भंडारी ने दो कांस्य पदक हासिल किए, जबकि सचिन गोयल ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता। इस बीच, महिलाओं की प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश की इबी लोलेन ने दो कांस्य पदक जीते। समाचार कक्ष से जया भारती।

 

**********

 

और अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर:

  • लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार जोरों पर। प्रचार में सिर्फ दो दिन शेष।
  • प्रधान मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा – सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर और 12 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल की सुविधा दी है।
  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को और सात दिनों तक बढ़ाने की याचिका खारिज की।
  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये।
  • मौसम विभाग ने पश्चिमोत्‍तर और मध्य भारत में जारी भीषण गर्मी कल से कम होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • और फ्रेंच ओपन टेनिस में, नोवाक जोकोविच सीधे सेटों में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में पहुंचे।

 

**********