Download
Mobile App

android apple
signal

May 24, 2024 5:00 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार

  • लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी; इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 संसदीय सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे।
  • लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान तेज; विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को लुभाने में जुटे।
  • पापुआ न्यू गिनी के दूरदराज के हिस्से में भूस्खलन में अब तक 100 लोग मारे गए।
  • मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की संभावना जताई है।
  • तीरंदाजी में, भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम दक्षिण कोरिया के येचिओन में विश्व कप के दूसरे चरण के फाइनल में पहुंच गई है।
  • और, आज शाम चेन्नई में आईपीएल क्रिकेट के दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।          

 

******

 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कल 58 संसदीय सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में बिहार की आठ, हरियाणा की सभी दस, झारखंड की चार, दिल्‍ली की सभी सात, ओडिशा की छह, उत्‍तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्‍मू-कश्‍मीर की एक सीट पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा।

 

छठे चरण में राजनीतिक गलियारे के कई प्रमुख नेताओं की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इनमें भाजपा के वरिष्‍ठ नेता धर्मेन्‍द्र प्रधान, मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, संबित पात्रा और बांसुरी स्‍वराज हैं। कांग्रेस की ओर से दीपेन्‍द्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, राजबब्‍बर और कन्‍हैया कुमार हैं। इस चरण में समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्‍द्र यादव और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती चुनाव मैदान में हैं।

 

चुनाव आयोग ने संसदीय क्षेत्रों में सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की है। मतदान केंद्रों पर छाया, पीने के पानी, रैंप, शौचालय, व्हीलचेयर से लेकर बिजली तक की बुनियादी सुविधाएं दी गई हैं जिससे बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों सहित प्रत्येक मतदाता आसानी से अपना वोट डाल सकें। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारियों, जिला चुनाव अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को गर्मी की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी गई है। मतदान क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

 

******

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठें चरण में कल मतदान होगा। लोकसभा की 7 सीटों के लिए 162 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के मनोज तिवारी, और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और कांग्रेस के जे पी अग्रवाल शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि  सुगम प्रक्रिया से मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं।

 

कल दिल्ली में एक करोड़ 52 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें लगभग 82 लाख पुरुष और 70 लाख महिला मतदाता है। मतदान शहर की सभी सात लोकसभा सीट पर होगा। इसके लिए 13,637 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 70 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं जिनका प्रबंधन पूरी तरह से महिला मतदान कर्मी करेंगी। पहली बार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक मतदान केंद्र ऐसा भी होगा जो पूरी तरह से दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होगा। मतदान केदों पर गर्मी से बचाव की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें घर तक नि:शुल्क यात्रा के लिए बाइक और टैक्सी एग्रीगेटर के साथ साझेदारी की है। साथ ही फूड एग्रीगेटर्स को भी जोड़ा है, जो वोट करने वाले लोगों को अपनी उंगली पर स्याही निशान दिखाने पर विशेष कूपन देंगे। इसके अलावा नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने लगभग 100 रेस्‍तंरा को भी जोड़ा है, जो मतदान करने वालों को पांच से 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। इस बीच, मतदान के दिन कल मेट्रो ट्रेन और दिल्ली परिवहन निगम की बस सेवा सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी। दिल्ली परिवहन निगम कल मतदाताओं की सुविधा के लिए 35 अतिरिक्त सड़क मार्गों पर भी बसों का संचालन करेगा। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से आनंद कुमार के साथ मैं दुर्गेश भदोरिया।

 

******

 

उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कल होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। रिपोर्ट हमारे संवाददाता से..

 

पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनों और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया जा रहा है. अंतर्राष्‍ट्रीय और अंतरजिला सीमाएं सील कर दी गई हैं और सुरक्षाकर्मी हर बैरियर पर जांच कर रहे हैं। नेपाल के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करने वाले तराई इलाके के जिलों में विशेष निगरानी रखी गई है। सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती जिलों में चेकिंग कर रहे है। जो राजनीतिक कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें तुरंत ये क्षेत्र छोड़ने का निर्देश दिया जा चुका है। छठे चरण की 14 सीटें पूर्वांचल और तराई इलाकों में फैली हुई हैं जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। सुशील चंद्र तिवारी, आकशवाणी समाचार, प्रयागराज।

 

******

 

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले 10 वर्ष में केंद्र सरकार ने देश के पर्वतीय और सीमावर्ती राज्यों में व्यापक विकास किया और इन क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाय़ा। शिमला संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार सुरेश कश्यप के समर्थन में नाहन में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में देश की सेना और मजबूत हुई। आज भारत दुश्मन के घर में घुस कर हमला करने में सक्षम है।

 

श्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह आरक्षित श्रेणियों को दिया गया आरक्षण समाप्त करना चाहती है और धर्म के आधार पर आरक्षण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिया और उनकी लंबे समय से जारी मांग पूरी की।

 

60 सालों तक कांग्रेस ने सोचा ही नहीं की सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं, उनकी परवाह ही नहीं की, उनको भी आरक्षण की जरूरत है। कांग्रेस ने हमारे इन समाज को कभी सोचा नहीं, मोदी ने आ करके जिस समाज की आरक्षण के दायरे से बाहर था उनको बड़ा सुखीसंपन्‍न माना जाता था, उच्‍च माना जाता था। मैंने उनके गरीब बच्चों के लिए 10 पर्सेंट आरक्षण दिया और इस देश में कोई झगड़ा नहीं हुआ और किसी का लूट करके नहीं किया और आज इसके कारण हमारे समाज के लोगों को अलगअलग स्थान पर अवसर मिल रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों को झूठी गारंटी का झांसा देकर सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को डेढ हजार रुपये की पेंशन और बेरोजगार युवाओं को रोजगार की गारंटी देने में असफल रही।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्ष में हिमाचल प्रदेश को अनेक पैकेज का उपहार दिया और हिमाचल के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। श्री मोदी ने दावा किया कि भाजपा ने देशभर में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की गारंटी दी है, जिससे हिमाचल की भी हजारों महिलाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों  में लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी और वे अतिरिक्त बिजली बनाकर अपनी आय भी बढ़ा सकेंगे।

 

******

 

पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार हर दिन के साथ रफ्तार पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में आज दो रैलियां करेंगे। मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान जालंधर संसदीय सीट के लिए आम आदमी पार्टी उम्‍मीदवार के समर्थन में एक रोड शो करेंगे। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलेट का श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती भी आज पंजाब जाएंगी। वह नवांशहर में दोपहर को चुनावी रैली करेंगी।  

 

******

 

लोकसभा निर्वाचन-क्षेत्रों से परिचय की श्रृंखला में, आज हम चर्चा कर रहे हैं पंजाब की मालवा पट्टी में पड़ने वाली बठिंडा संसदीय सीट की। एक रिपोर्ट-

 

हरियाणा और राजस्थान के साथ सटा बठिंडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कुल 9 शहरी और ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर आधारित हैI मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर बादल शिरोमणि अकाली दल  की  उमीदवार हैं जो कि लगातार अपनी चौथी जीत के लिए लोगों को रिझाने में लगे हैं I आम आदमी पार्टी की सरकार में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां अपने प्रचार अभियान को दो वर्ष की उपलब्धियां गिना कर धार दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी के जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और बहुजन समाज पार्टी के निक्का सिंह के अलावा शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के लखवीर सिंह लक्खा सिधाना भी दिन रात एक किये हुए हैंI शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।

 

******

 

पापुआ न्यू गिनी के दूर-दराज क्षेत्र में आज भूस्खलन के कारण 100 लोग मारे गए। ऑस्ट्रेलियन  ब्रोडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने बताया कि भूस्खलन की घटना ईंगा प्रांत के काओकोलम गांव में हुई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पापुआ न्यू गिनी ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में बसा द्वीपीय देश है। एक करोड़ की आबादी वाला यह ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे अधिक जनसंख्या वाला दक्षिण प्रशांत राष्ट्र है।

 

******

 

महाराष्‍ट्र के ठाणे जिले में औद्योगिक क्षेत्र डोंबिवली में हुए एक विस्‍फोट में नौ लोगों की मृत्‍यु हो गई और 56 लोग घायल हैं। यह घटना कल हुई, जब एक केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्‍फोट के बाद आग लग गई। मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विस्‍फोट के पीडितों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

 

******

 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि भारत बड़ी तेजी से बदल रहा है और अगले 10 वर्ष में यह 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। श्री डोभाल ने नई दिल्ली में विज्ञान भवन में सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के 21वें अलंकरण समारोह को संबोधित किया और रुस्‍तमजी स्मारक व्याख्यान दिया।

 

******

 

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले पांच दिन तक भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान लगाया है।  मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में लोगों को भीषण गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।

 

नहीं देखिए हीटवेव पर जो वार्निंग है अभी कोई रेन का संभावना नहीं हैं और अगर हम जो राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और मेनली हमारा जो सी इलाका है और उसी के साथसाथ हमारा जो गुजरात है। कोई वेस्‍टर्न डिसर्टबेंस कोई एक्टिव सिस्‍टम नहीं है जिसकी वजह से यहां का जो हीटवेव है और सीवियर हीटवेव में राजस्‍थान का जो 48 डिग्री है और उससे सटा हुआ जो पंजाबहरियाणा, पश्चिम मध्‍य प्रदेश और पश्चिम उत्‍तर प्रदेश का कुछ इलाका है, वहां 44 से 48 रहेगा। जहां दिल्‍ली का बात है यहां हीटवे नहीं हैं।

 

******

 

भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रियांश की जोड़ी तीरंदाजी विश्‍व कप के दूसरे चरण में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने कड़े सेमीफाइनल में मेजबान देश दक्षिण कोरिया की हान सेउंगयोन और यांग जेवॉन की जोड़ी को हराया। इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में दूसरा पदक पक्‍का कर लिया। अब ज्योति और प्रियांश की जोड़ी का सामना कल अमरीका की ओलिविया डीन और सायेर सुलिवान से होगा।

 

******

 

आईपीएल क्रिकेट के दूसरे क्वालीफायर में आज शाम चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच हुए हैं, जिनमें से सनराइजर्स ने 10 और राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं। विजेता टीम टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिडेगी।

 

******

 

और अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर:

  • लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी; इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 संसदीय सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे।
  • लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान तेज; विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को लुभाने में जुटे।
  • पापुआ न्यू गिनी के दूरदराज के हिस्से में भूस्खलन में अबतक 100 लोग मारे गए।
  • मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की संभावना जताई है।
  • तीरंदाजी में, भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम दक्षिण कोरिया के येचिओन में विश्व कप के दूसरे चरण के फाइनल में पहुंच गई है।
  • और, आज शाम चेन्नई में आईपीएल क्रिकेट के दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।   

 

******