Download
Mobile App

android apple
signal

May 17, 2024 4:05 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार

  • लोकसभा चुनाव के शेष चरणों का प्रचार चरम पर। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता प्रचार में जुटे।
  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कहा- भारत एक अग्रणी शक्ति बनने के लिए सभी आवश्‍यक राष्‍ट्रीय क्षमताऐं विकसित करेगा।
  • संयुक्‍त अरब अमीरात ने पर्यावरण में योगदान करने वालों को दस वर्ष का ब्‍लू रेजीडेंसी वीजा देने की घोषणा की।
  • मौसम विभाग ने राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली में मंगलवार तक भीषण गर्मी की संभावना व्‍यक्‍त की।
  • टेबल टेनिस में, भारत की पोयमंती बैस्या आज शाम तुर्की में कप्पाडोसिया फीडर के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स और महिला डबल्‍स फाइनल खेलेंगी।
  • और, थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी आज पुरुष सिंगल्‍स, पुरुष डबल्‍स तथा महिला डबल्‍स के क्वार्टर फाइनल खेलेंगे।

 

**********

 

लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता देश के विभिन्‍न हिस्सों में रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।

 

**********

 

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली में तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब बंगाल में शरण ले चुकी है और उनका राजनीतिक गठबंधन सिर्फ वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए है। श्री मोदी ने कल भदोही की रैली में कहा था कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सिर्फ तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए ममता बनर्जी के साथ गठबंधन में हैं। प्रधानमंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भी एक रैली को संबोधित करेंगे।

 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संयुक्त रूप से अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।

 

**********

 

झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज रांची में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में रैली करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को रांची जाएंगे। वे वहां जमशेदपुर से पार्टी उम्मीदवार विद्युत वरण महतो के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रांची से चुनाव लड़ रहीं आईएनडीआई गठबंधन के उम्‍मीदवार यशस्विनी सहाय के लिए भी रैली को संबोधित करेंगे।

 

**********

 

महाराष्‍ट्र के मुम्‍बई में एनडीए और आईएनडीआई गठबंधन आज विशाल रैली का आयोजन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज शिवाजी पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। इस  में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे और अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

 

आईएनडीआई गठबंधन भी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर एक रैली का  आयोजन कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और आईएनडीआई गठबंधन के अन्य नेताओं के रैली में शामिल होने की उम्मीद है।

 

**********

 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल अमृतसर से पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उन्होंने अमृतसर शहर में रोड शो किया।

 

**********

 

लोकसभा चुनाव की प्रमुख सीटों की श्रृंखला में आज हम बिहार की हाजीपुर सीट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र में पांचवें चरण में चार अन्य संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढी के साथ 20 मई को वोट डाले जायेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि लगभग 20 लाख मतदाता हाजीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

 

बिहार के सबसे पुराने संसदीय क्षेत्रों में से एक हाजीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र में इस बार सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच माना जा रहा है। चिराग पासवान को राष्ट्रीय जनता दल के शिवचंद्र राम टक्कर दे रहे हैं। चिराग पासवान इस बार हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे हैं। छह विधान सभा क्षेत्रों को मिलाकर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र का गठन किया गया है। इसमें से चार निर्वाचन क्षेत्रों महुआ, राघोपुर, महनार और राजापाकर पर महागठबंधन का कब्जा है जबकि हाजीपुर और लालगंज की सीटों पर भाजपा के विधायक हैं। एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान को अपनी जीत के लिए अपने पिता की राजनीतिक विरासत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किये गये कार्यों पर भरोसा है वहीं राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार संसदीय क्षेत्र के सामाजिक समीकरणों तथा पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद के नेतृत्व के भरोसे जीत का दावा कर रहे हैं। धर्मेन्द्र कुमार राय आकाशवाणी समाचार पटना।

 

**********

 

लोकसभा चुनाव की प्रमुख सीटों की श्रृंखला में आज हम महाराष्‍ट्र की डिंडोरी सीट के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

 

2008 में अस्तित्व में आया आदिवासी बहुल डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र शुरू से ही भाजपा का गढ़ रहा है। 2024 के चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की भारती पवार और एनसीपी (एसपी) के भास्कर भगारे के अलावा वंचित बहुजन अघाड़ी की मालती धोमसे के बीच है। वर्तमान में डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों पर सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का कब्ज़ा है। मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. भारती पवार के लिए ये जीत आसान लग रही थी, लेकिन डिंडोरी प्याज उत्पादन का केंद्र है और प्याज निर्यात पर केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया प्रतिबन्ध इस चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है। प्रार्थना, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।

 

**********

 

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में सात राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण के लिए अगले महीने की पहली तारीख को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

 

**********

 

निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश में चुनाव के बाद हिंसा पर कडा रुख अपनाया है। आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयोग ने गृह मंत्रालय को आंध्र प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनियों की तैनाती जारी रखने का भी निर्देश दिया है।

 

**********

 

केन्‍द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्‍ठ नेता निर्मला सीतारामन और राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने आम आदमी पार्टी की सांसद स्‍वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्‍यवहार के मुद्दे पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की खामोशी की निंदा की है। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में सीतारामन ने इस मुद्दे पर श्री केजरीवाल को क्षमा मांगने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री के आवास पर भी एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं है।

 

**********

 

इसी मुद्दे पर श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि यह घटना एक ऐसी महिला के साथ हुई, जो दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष रही है और महिलाओं के अधिकारों के लिए मुखर रहने वाली है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर स्‍वाति मालीवाल से दुर्व्‍यवहार करने का आरोप है। इस संबंध में सुश्री मालीवाल ने कल दिल्‍ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी।

 

**********

 

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि भारत सभी आवश्‍यक राष्‍ट्रीय क्षमताओं को विकसित करेगा, जिससे आने वाले समय में वह नेतृत्‍वकर्ता बन सके। नई दिल्‍ली में व्‍यापारिक संगठनों द्वारा आयोजित एक सम्‍मेलन में श्री जयशंकर ने कहा कि व्‍यापार अनुकूल वातावरण के साथ हमें योग्‍यता और प्रतिस्‍पर्धात्‍मक स्थितियां विकसित करने पर ध्‍यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत में मजबूत विकास, शासन व्‍यवस्‍था में सुधार, वित्‍तीय अनुशासन, आधारभूत संरचना और तेजी से बढता डिजिटाइजेशन देखा जा सकता है। 

 

**********

 

कार्यक्रम के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्‍ट्र बनाने में निजी क्षेत्रों की महत्‍वपूर्ण भूमिका रहेगी। श्रीमती सीतारामन ने देश के विकास की आवश्‍यकता पर बल दिया। विभिन्‍न आर्थिक आंकलनों का हवाला देते हुए उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि अगले पांच वर्ष में भारत वैश्विक विकास में 18 प्रतिशत का योगदान देगा। भारत की विनिर्माण क्षमता और सहयोग क्षेत्र में शक्ति पर जोर देते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में सबसे तेजी से बढती अर्थव्‍यवस्‍था और भी अधिक गति से आगे बढेगी।

 

**********

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में विदेश व्यापार के संयुक्त महानिदेशक, तिरुमाला वेंकटेश के. ने आज कहा कि कागज रहित व्यापार की दिशा में देश का योगदान उल्लेखनीय है। नई दिल्ली में समावेशी विकास के लिए वित्त व्यापार पर आयोजित 5वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, श्री वेंकटेश ने यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि भारत 93 दशमलव पांच-पांच प्रतिशत के प्रभावशाली अंक के साथ वैश्विक व्यापार सुविधा प्रयासों में सबसे आगे है।

 

**********

 

संयुक्‍त अरब अमीरात ने 38 लाख से अधिक भारतीयों को पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता प्रयासों में महत्‍वपूर्ण योगदान करने के लिए लंबे दिनों तक देश में ठहरने संबंधी एक नए वीजा कार्यक्रम की घोषणा की है। दस वर्षीय ब्‍लू रेजीडेंसी वीजा का उद्देश्‍य पर्यावरण संबंधी अनुसंधान, सक्रियता और प्रौद्योगिकी समाधान में वैश्विक नेताओं को आकर्षित करना है। यह वीजा विश्‍वभर में संधारणीयता पहलों को महत्‍व देने वाले लोगों का स्‍वागत करता है। सफल आवेदक अंतरराष्‍ट्रीय पर्यावरण संगठन के सदस्‍यों, पुरस्‍कृत अनुसंधानकर्ताओं और विशिष्‍ट कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल कर सकते हैं।

 

**********

 

भारत और मंगोलिया के रक्षा मंत्रालयों के बीच 12वीं संयुक्‍त कार्यकारी समूह की बैठक आज मंगोलिया के उलानबातर में संपन्‍न हुई। इस सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता रक्षा मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव अमिताभ प्रसाद और मंगोलिया में उनके समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल गानखुयाग दावागदोर्ज ने की थी।

 

**********

 

मौसम विभाग ने 21 मई तक राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों में भीषण गर्मी की स्थिति रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कहा है कि कल से देश के पूर्वी और मध्‍य हिस्‍सों में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग का ऐसा अनुमान है कि इस महीने की 23 तारीख तक देश के दक्षिणी हिस्‍सों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

 

विभाग ने मंगलवार तक तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। 20 और 21 मई को केरल में कुछ स्‍थानों में तेज वर्षा हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर और मेघालय में सोमवार तक कुछ स्‍थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की गई है।

 

**********

 

टेबल टेनिस में भारत की पोयमंती बैस्य आज शाम तुर्कीये के डब्‍ल्‍यूटीटी केप्‍पादोसिया फीडर के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स और महिलाओं के डबल्‍स फाइनल खेलेंगी। मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में पोयमंती और आकाश पाल का मुकाबला अपने ही देश के खिलाडी अनिर्बान घोष और स्‍वास्तिका घोष से होगा। महिला डबल्‍स फाइनल में पोयमंती और कृतविका रॉय का मुकाबला जापान की होनोका हाशिमोतो और हितोमी सातो से होगा।

 

**********

 

बैडमिंटन में भारतीय खिलाडी आज बैंकॉक में थाईलैंड ओपन बैडमिंटन के क्‍वार्टर फाइनल में खेलेंगे। पुरुषों के डबल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला मलेशिया के आर.के. याप और जे. आरिफ से होगा।

 

महिलाओं के डबल्‍स स्‍पर्धा में शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी तनिषा क्रेस्‍टो और अश्विनी पोनप्‍पा आज दक्षिण कोरियाई खिलाडी वाई. ली और एस. सी. शिन के आमने-सामने होंगी। जबकि पुरुष सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में भारत के मिराबा लुवांग मेस्‍नाम का मुकाबला आज दोपहर बाद मेजबान देश के खिलाडी कुनलावुत विटिडसर्न से होगा।

 

**********

 

उधर, महिला मुक्केबाजी में, मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एलोर्डा कप 2024 में महिलाओं के 52 किलोग्राम भार वर्ग के सेमी फाइनल में कजाकिस्तान की टोमिरिस मिरज़ाकुल पर 5-0 से प्रभावशाली जीत दर्ज की। निकहत के अलावा 48 किग्रा वर्ग में मिनाक्षी, 50 किग्रा वर्ग में अनामिका और 60 किग्रा वर्ग में मनीषा ने भी फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला कल होंगे।

 

**********

 

विश्‍व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस आज इंटरनेट तथा अन्‍य सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग करने की संभावनाओं के प्रति जागरुकता बढाने के लिए मनाया जा रहा है। यह तकनीक समाज और अर्थव्‍यवस्‍था में परिवर्तन लाने की क्षमता रखती है। देश आज डिजिटल क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रुप में उभरकर आने तथा अपने नागरिकों को सशक्‍त बनाने की महत्‍वपूर्ण डिजिटल यात्रा का उत्‍सव मना रहा है।

 

**********

 

और अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर:

  • लोकसभा चुनाव के शेष चरणों का प्रचार चरम पर। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता प्रचार में जुटे।
  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कहा- भारत एक अग्रणी शक्ति बनने के लिए सभी आवश्‍यक राष्‍ट्रीय क्षमताऐं विकसित करेगा।
  • संयुक्‍त अरब अमीरात ने पर्यावरण में योगदान करने वालों को दस वर्ष का ब्‍लू रेजीडेंसी वीजा देने की घोषणा की।
  • मौसम विभाग ने राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली में मंगलवार तक भीषण गर्मी की संभावना व्‍यक्‍त की।
  • टेबल टेनिस में, भारत की पोयमंती बैस्या आज शाम तुर्की में कप्पाडोसिया फीडर के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स और महिला डबल्‍स फाइनल खेलेंगी।
  • और, थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी आज पुरुष सिंगल्‍स, पुरुष डबल्‍स तथ महिला डबल्‍स के क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे।

 

**********