Download
Mobile App

android apple
signal

September 10, 2025 3:33 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार :

 

  • नेपाल की सेना ने बढ़ती अशांति को लेकर निषेधाज्ञा लागू की। पूरे देश में कर्फ्यू बढ़ाया गया।
  • भारतीय नागरिकों को स्थिति सामान्‍य होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित करने की सलाह।
  • असम सरकार ने 1950 के निष्कासन अधिनियम के अंतर्गत अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को स्‍वीकृति दी।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प ने यूरोपीय संघ से रूस से तेल खरीदने वाले देशों, पर शत-प्रतिशत टैरिफ लगाने को कहा, इसमें भारत भी शामिल।
  • मौसम विभाग का अगले 4 से 5 दिन में पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत में मूसलाधार बारिश का अनुमान।
  • और, दुबई में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में, आज शाम भारत का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से।

 

************

 

नेपाल की सेना ने आज शाम पांच बजे तक निषेधाज्ञा जारी की है। नेपाल में कर्फ्यू कल सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। सेना ने कहा कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है। आगे की स्थिति के आधार पर अगली सूचना जारी की जाएगी। हालांकि, निषेधाज्ञा और कर्फ्यू के दौरान, एम्बुलेंस, दमकल, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा वाहनों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन आज सेना की तैनाती के बीच काठमांडू घाटी में माहौल शांतिपूर्ण रहा। नेपाल की सेना ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे बिना आवश्यक कार्यों के घर से बाहर न निकलें। नेपाल की सेना नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई उपद्रवी सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाए, तो तुरंत उन्हें सूचित करें। सेना ने नागरिकों से सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने का भी अनुरोध किया है। इस बीच, त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आज शाम तक बंद रहेगा।

 

************

 

सरकार ने भारतीय नागरिकों को स्थिति सामान्‍य होने तक नेपाल की यात्रा न करने की सलाह दी है। एक रिपोर्ट ….

 

सरकार ने नेपाल में भारतीय नागरिकों को अपने वर्तमान निवास स्थानों पर ही रहने, सड़कों पर जाने से बचने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही, नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी है। सरकार ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। नंबर हैं +977 – 980 860 2881 और +977 – 981 032 6134। नंबर एक बार फिर सुन लेंनंबर हैं +977 – 980 860 2881 और +977 – 981 032 6134। किसी भी सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। अमन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं, मुकेश कुमार बल।

 

************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा हुई। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है। उन्होंने नेपाल में युवाओं की जान हानि पर पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल में स्थिरता, शांति और समृद्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने नेपाल के लोगों से शांति के प्रयासों को समर्थन देने की भी अपील की।

 

************

 

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पड़ोसी देश नेपाल में बढ़ते संकट को देखते हुए उसकी सीमा से लगे अपने सभी जिलों में चौबीसों घंटे का हाई अलर्ट घोषित किया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इन जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में कानून व्यवस्था शाखा में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यहां पर तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर चौबिसों घंटे संचालित रहेंगे। जिसके माध्यम से नागरिक सीधे मदद हासिल कर सकेंगे। ये नंबर हैं – 0522-2390 257 और 0522-2724 010. व्हाट्सएप नम्‍बर है – 945 440 1674 इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को भी निर्देशित किया गया है कि नेपाल से जुड़े  किसी भी संवेदनशील सूचना या पोस्ट की लगातार निगरानी की जाए और ज़रूरत पड़ने पर तत्काल  कार्रवाई की जाए। सुशील चंद्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

 

************

 

नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए सिक्किम सरकार ने महत्वपूर्ण स्थानों पर गश्त और जाँच तेज़ कर दी है। सभी संबंधित सीमा चौकियों, खासकर रंगपो, मेली, रेशी व अन्य को सतर्क कर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अनधिकृत व्यक्ति सिक्किम में प्रवेश न कर सकें। पुलिस को वाहनों की जाँच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

************

 

उत्तराखंड से लगे भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ज़िला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है।

 

************

 

इस बीच, एयर इंडिया और इंडिगो सहित अन्‍य एयरलाइनों ने कल काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी। नेपाल की राजधानी में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी-प्रदर्शन के बीच हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। नेपाल एयरलाइंस ने भी कल दिल्ली से काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी। एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी आज के लिए काठमांडू आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

 

************

 

असम मंत्रिमंडल ने अवैध प्रवासियों का पता लगाने और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए अप्रवासी (असम से निष्कासन) अधिनियम, 1950 को लागू करने के वास्‍ते कल एक मानक संचालन प्रक्रिया- एस ओ पी को मंज़ूरी दी। इसके अंतर्गत ज़िला आयुक्त संदिग्ध व्यक्ति को 10 दिन का नोटिस देगा और अगर वह इस अवधि के भीतर अपनी नागरिकता साबित नहीं कर पाता है, तो तुरंत उस व्यक्ति को असम छोडने का आदेश जारी किया जाएगा।

 

************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। श्री मोदी, कल वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों नेता विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण और सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करेंगे।

 

************

 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह रांची से एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उसके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए। संदिग्ध आतंकवादी की पहचान अशहर दानिश के रूप में हुई है। संदिग्‍ध मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है। दिल्ली स्पेशल सेल, दानिश के खिलाफ दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर कुछ समय से उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल, गिरफ्तार संदिग्ध से गहन पूछताछ जारी है।

 

************

 

इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली तक जीएसटी सुधारों की अगली पीढ़ी की घोषणा की। उनका यह सपना तब साकार हुआ जब 3 सितंबर को जीएसटी परिषद ने दरों को युक्तिसंगत बनाने, कई क्षेत्रों में कर दरों को कम करने और नागरिकों के जीवन को आसान बनाने को मंजूरी दी। आज, हम देखते हैं कि ये सुधार शिक्षा क्षेत्र में कैसे मददगार साबित होंगे। एक रिपोर्ट…

 

सरकार ने स्टेशनरी वस्तुओं पर जीएसटी दरों में छूट देकर शिक्षा क्षेत्र को बड़ी राहत दी है। नए सुधारों के तहत, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, अभ्यास पुस्तिकाएँ, ग्राफ बुक, मानचित्र और चार्ट जैसी स्टेशनरी वस्तुओं को पहले के 12 प्रतिशत जीएसटी से छूट दी गई है, जबकि रबड़ पर जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है। विष्णु और सौम्या के साथ दृष्टि पु्न्यानी, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमरीका करीबी दोस्‍त और स्‍वाभाविक साझेदार हैं। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि दोनों देशों के बीच व्‍यापार वार्ता से भारत-अमरीकी साझेदारी की असीम संभावनाओं के द्वारा खुलेंगे। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रहेगी।

 

************

 

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ से रूस के दो सबसे बड़े तेल खरीदारों, भारत और चीन पर शत-प्रतिशत शुल्‍क का अतिरिक्त शुल्क लगाने का अनुरोध किया है। अमरीका पहले ही भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगा चुका है, और अब उसने यूरोपीय संघ से भारत पर व्यापक शुल्क लगाने का अनुरोध किया है। यह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए मास्को पर दबाव बढ़ाने के उनके तथाकथित सामूहिक प्रयास का हिस्सा है।    राष्ट्रपति ने आज वाशिंगटन में अमरीका और यूरोपीय संघ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई और यह मांग रखी।

 

************

 

भारतीय मूल के अमरीकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने अमरीका में हिंदू मंदिरों पर हाल में हुए हमलों की निंदा की है। श्री सुहास ने यह टिप्पणी अमरीका में इंडियाना के बी ए पी एस श्री स्वामीनारायण मंदिर और यूताह के श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर लगातार हमलों के बाद की है।

 

************

 

सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि फोन-पे जैसी निजी वित्तीय सेवा कंपनी छोटे दुकानदारों और ग्रामीण क्षेत्रों के व्‍यापारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने का अवसर दे रही हैं। नई दिल्ली में डिजिटल-फर्स्ट उद्यम असिस्ट रजिस्ट्रेशन की शुरूआत करते हुए उन्‍होंने यह बात कही। फ़ोनपे ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक-सिडबी के सहयोग से सेवा शुरू की है।

 

************

 

मौसम विभाग ने अगले चार पांच दिन में पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत में तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा कि इस महीने की 16 तारीख तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा हो सकती है। 

 

************

 

केंद्र सरकार की अंतर-मंत्रालयी टीमों ने मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा किया। एक रिपोर्ट ..

 

केन्द्रीय व्यय मंत्रालय के उप सचिव कमलदीप वी पटेल की अध्यक्षता में आए एक अंतर मंत्रालयी केन्द्रीय दल ने चंबा जिला में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण हुई क्षति का जायजा लिया। केंद्रीय दल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर नुकसान की विस्तृत जानकारी ली। चंबा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने केंद्रीय टीम के प्रतिनिधियों को बताया कि जिले में भारी वर्षा के कारण विभिन्न विभागों को लगभग 43 हजार 433 लाख रुपए की क्षति हुई है। दूसरी ओर गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी. पार्थसारथी के नेतृत्व में एक अंतरमंत्रालयी केंद्रीय टीम ने कुल्लू जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का विस्तृत आकलन किया। कुल्लू की उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने टीम को अलगअलग स्थानों में हुए नुकसान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। केंद्रीय टीम ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत आकलन रिपोर्ट केंद्र सरकार के संबंधित विभागों को प्रस्तुत कर शीघ्र राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार, शिमला।

 

************

 

जम्मू और कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार नौ दिन तक बंद रहने के बाद आज हल्के मोटर वाहनों के लिए आंशिक रूप से खुल गया है। एक रिपोर्ट-

 

म्मूश्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज हल्के वाहनों और फंसे हुए वाहनों के लिए आंशिक रूप से खुल गया है। यह महत्वपूर्ण राजमार्ग 15 दिनों से अवरुद्ध था। हालांकि, जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डोडा जिला में कानूनव्यवस्था की गड़बड़ी और सार्वजनिक आवाजाही और परिवहन पर पाबंधियों के कारण जम्मूकश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में आज होने वाली 10वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। नई परीक्षा तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से मैं एम गुलशन रैना।

 

************

 

जम्‍मू-कश्‍मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाडियों पर स्थित श्रीमाता वैष्‍णो देवी की पवित्र गुफा की यात्रा, खराब मौसम और भूस्‍खलन के कारण आज 15वें दिन भी स्‍थगित है।

 

************

 

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में आज भारत का सामना मेजबान संयुक्त अरब अमीरात से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। और जानकारी के साथ हैं मुकेश कुमार –

 

पिछले वर्ष टी20 विश्‍व कप जीतने के बाद यह भारत का पहला बड़ा टी20 टूर्नामेंट है, जिसमें टीम पूरी शक्ति के साथ उतर रही है। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार कप्तान हैं, जबकि युवा प्रतिभा शुभमन गिल उपकप्तान हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद यह टूर्नामेंट युवा भारतीय टीम के लिए पहली बड़ी चुनौती है। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और सबसे बड़ी दावेदार है। पिछले एक साल में खेले गए बीस टी20 मैचों में भारत ने 17 में जीत हासिल की है। इस दौरान भारत ने 9 दशमलव नौशून्‍य रन प्रति ओवर की आक्रामक बल्लेबाजी के साथ एशिया की सबसे मज़बूत टीम होने का दम दिखाया है। खिताबों के मामले में भारत पहले ही 8 बार चैम्पियन बनकर सबसे आगे है।      भारतीय टीम एशिया में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारत का एशिया कप में रिकॉर्ड अच्छा रहा है और इस बार तो पूरा शक्ति संतुलन उसके पक्ष में नजर आ रहा है। ऐसे में उसे हराना किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

 

************

 

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास अनुमान को 6 दशमलव 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 दशमलव 9 प्रतिशत कर दिया है। इस संशोधन को मजबूत घरेलू मांग, बढ़ते उपभोक्ता खर्च और अनुकूल वित्तीय स्थितियों का समर्थन प्राप्त है। फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारत के वस्तु और सेवा कर में सुधार रेटिंग प्राप्त भारतीय कंपनियों के लिए क्रेडिट पॉजिटिव होगा।

 

************

 

घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी, आज दोपहर के कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। अंतिम रिपोर्ट आने तक, सेंसेक्स 249 अंक बढ़कर 81 हजार 350 पर और निफ्टी 84 अंक बढ़कर 24 हजार 952 पर पहुँच गया।

 

************

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-  

 

  • नेपाल की सेना ने बढ़ती अशांति को लेकर निषेधाज्ञा लागू की। पूरे देश में कर्फ्यू बढ़ाया गया।
  • भारतीय नागरिकों को स्थिति सामान्‍य होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित करने की सलाह।
  • असम सरकार ने 1950 के निष्कासन अधिनियम के अंतर्गत अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को स्‍वीकृति दी।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प ने यूरोपीय संघ से रूस से तेल खरीदने वाले देशों, पर शत-प्रतिशत टैरिफ लगाने को कहा, इसमें भारत भी शामिल।
  • मौसम विभाग का अगले 4 से 5 दिन में पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत में मूसलाधार बारिश का अनुमान।
  • और, दुबई में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में, आज शाम भारत का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से होगा।

 

************

 

Most Read

View All

No posts found.