मुख्य समाचार :
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने और निर्यात में उत्कृष्टता हासिल करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। नागरिकों से भारत को वैश्विक व्यापार और ज्ञान का केंद्र बनाने का आग्रह।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे; एनडीए के सहयोगी दलों के सांसद भी इसमें शामिल होंगे।
- श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा – रोज़गार सृजन सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के प्रमुख स्तंभ हैं।
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
- सुरक्षा बलों ने मणिपुर में छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जम्मू-कश्मीर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार।
- नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में लाखों युवा सड़कों पर उतरे।
- और, मौसम विभाग ने आज उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया।
**********
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों से भारत को ज्ञान और व्यापार का प्रमुख केंद्र बनाने का आह्वान किया है। राष्ट्रपति ने आज नई दिल्ली में इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद-एपीसी के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक आत्मनिर्भर तथा निर्यात में उत्कृष्ट बनाने की आवश्यकता है।
पिछले सात दसकों के दौरान भारत के इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स डेस्टिनेशन में काफी बदलाव हुआ है । बदलाव के यह प्रक्रिया आपको जारी रखनी है तथा राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ भारत की अर्थव्यवस्थाओं को निरंतर मजबूत बनाने के लिए कार्य करते रहना चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना काल में रखी गई आत्मनिर्भर भारत की नींव लगातार मजबूत हो रही है।
कोविड महामारी के दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया गया। कोविड महामारी से उत्पन्न हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करके भारत ने जिस आत्मविश्वास का परिचय दिया और राष्ट्रीय क्षमता को बढ़ाकर बेसिक चुनौतियों का सामना करने का एक प्रेरक उदाहरण है।
राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व व्यापार व्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था में हो रहे बदलावों के कारण ईईपीसी की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि एपीसी, अंतर्राष्ट्रीय बाजार और भारतीय उत्पादकों के बीच एक सेतु का काम करता है। उन्होंने ईईपीसी के सभी हितधारकों से देश में उपलब्ध प्रतिभा और ऊर्जा के लिए एक मंच प्रदान कर भारत को अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने का आग्रह किया।
**********
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भाजपा और एनडीए सांसदों की कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। संसद परिसर के बालयोगी सभागार में कल से शुरू हुई दो दिवसीय कार्यशाला में वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कल एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सांसद कार्यशाला जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये एक-दूसरे से सीखने और लोगों की बेहतर सेवा करने पर विचार-विमर्श करने के लिए मंच प्रदान करते हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कार्यशाला के पहले दिन बताया कि प्रधानमंत्री सभी प्रशिक्षण सत्रों के दौरान मौजूद थे।
कार्यशाला के पहले दिन, भाजपा संसदीय दल ने सर्वसम्मति से अगली पीढ़ी के वस्तु और सेवा कर सुधारों पर एक प्रस्ताव पारित किया। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसमें प्रधानमंत्री को इस साहसिक और लोक कल्याणकारी कदम के लिए बधाई दी गई और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
**********
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवाली तक अगली पीढी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की थी। अधिक सक्षम और जनहितैषी अर्थव्यवस्था बनाने का श्री मोदी का यह सपना 3 सितंबर को साकार हुआ जब जीएसटी परिषद ने आम आदमी पर ध्यान केंद्रित करते हुये दरों को तर्कसंगत बनाने की मंजूरी दी। आज हम वस्त्र उद्योग के लिए किए गए सुधारों पर नज़र डालेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि आम आदमी पर केंद्रित जीएसटी सुधार इस महीने की 22 तारीख से लागू होंगे।
कपड़ा क्षेत्र में जीएसटी दरों में बदलाव से ढांचे में गड़बड़ियां दूर होंगी, लागत घटेगी, मांग बढ़ेगी, निर्यात को समर्थन मिलेगा और नौकरियां बनी रहेंगी। कृत्रिम रेशों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, वहीं कृत्रिम सूत पर इसे 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की समस्या दूर होगी, यानी अब रेशा, सूत और कपड़े की दरें एक जैसी होंगी। इससे निर्माताओं पर कार्यशील पूंजी का बोझ भी कम होगा। इसके अलावा, किफायती कपडें और सस्ते होंगे, जिससे विशेष रूप से मध्यम वर्ग और निम्न-आय वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। यह सुधार छोटे शहरों और ग्रामीण बाज़ारों में मांग को भी फिर से बढ़ावा देगा। हस्तशिल्प वस्तुएँ, हथकरघा की सूती दरियाँ, हाथ से बुने गलीचे और फर्श पर बिछाए जाने वाले कवर अब केवल 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आएंगे, जो पहले 12 प्रतिशत के दायरे में थे। केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि अब कपड़ा क्षेत्र के ज़्यादातर अध्याय 5 प्रतिशत के स्लैब में आ गए हैं, जिससे निर्यात और घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब सिंथेटिक कपड़ों के व्यापार में ज़्यादा प्रतिस्पर्धा बढेगी और आयात पर निर्भरता कम होगी। उद्योग जगत ने भी इन सुधारों का स्वागत किया है। कपड़ा व्यापारी सुशील गरोडिया ने मीडिया से कहा कि टैक्स ढांचा सरल होने से व्यापारियों पर बोझ घटेगा और इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।
सब जगह जीएसटी की रेटों में कुछ बदलाव आया है। यानी की रेटों में कुछ बदलाव आया है तो उससे कपड़ बाजार पर भी पॉजिटिव असर आने के पूरी संभावना है। इन सब चीजों से व्यापारियों को जो जीएसटी रिफंड की समस्या आ रही थी। वो भी एक मोटा-मोटी समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। काम का जो बोझ है व्यापारियों का विवरों का वो घटेगा। उसके साथ उनको काम करने के लिए समय ज्यादा मिल पाएगा और पब्लिक की जो बचत होगी उससे वो अपनी और अन्य चीजों पर अपना बहुत ज्यादा खर्च कर पाएंगे तो उससे इकनोमी में चारो तरफ से दिवाली का जो मार्केट में बूम आता है वो ऐसा लग रहा है कि दिवाली से पहले ही आना चालू हो जाएगा। जीएसटी में यह बदलाव भारत की “फाइबर-न्यूट्रल” नीति को मजबूत बनाएगा, जिससे सूती और कृत्रिम दोनों तरह के कपड़ा क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित होगा। अक्षित कुमार वैद्यान के साथ आदर्श कुमार नई दिल्ली।
**********
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढाने और कौशल विकास के लिए एक निजी कंपनी के साथ समझौता किया है। केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। इस अवसर पर श्री मांडविया ने रोजगार सृजन को सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का महत्वपूर्ण स्तम्भ बताया। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों के साथ साझेदारी से न सिर्फ रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे बल्कि इससे कृषि, सेवा और विनिर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का विकास होगा और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। श्री मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल रोजगार सृजित करने में अहम भूमिका निभा सकते है।
नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर 46 लैक्स वैंकेसी दर्शायी गई है और इंटरनेशनल जॉब ऑपरच्युनिटी के लिए भी नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल ने ई माईग्रेंट पोर्टल के साथ इंटीग्रेशन करा है और उसके द्वारा 28 वैकेंसीस ऑलरेडी नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर प्ले हो रही है।
**********
उपराष्ट्रपति पद के लिए कल चुनाव होगा। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन का मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है। उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों वाले एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस वर्ष जुलाई में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण यह चुनाव आवश्यक हो गया है।
**********
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आज से नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। श्री माझी का यह दौरा कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले हो रहा है। इस दौरान, श्री माझी के राज्य के भाजपा सांसदों के साथ चर्चा करने और अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक विचार-विमर्श में शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल भी कल से नई दिल्ली में हैं,
**********
भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार और सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी की वोट मांगने वाली टिप्पणी की आलोचना की है। उपराष्ट्रपति पद के लिए कल चुनाव होना है। वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आज नई दिल्ली में कहा कि एक तरफ श्री रेड्डी देश की आत्मा को बचाने की बात कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की, जो भ्रष्टाचार के कई मामलों में दोषी हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का यह व्यवहार निंदनीय है।
**********
मणिपुर में, सुरक्षा बलो ने खोज और तलाशी अभियान के दौरान कल कई उग्रवादी समूहों के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलो ने मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में भारत-म्यायां अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पीएलए के दो, के सी पी-एमएफएल और यूएनएलएफ-के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। इसके अलावा इम्फाल पश्चिमी जिले से केसीपी अपुन्वा के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के दौरान गोला बारूद और हथियार भी बरामद किये गए।
**********
जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास कल रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया है कि रविवार को सीमा सुरक्षा बल ने चेतावनी देने के बाद घुसपैठिये पर गोलीबारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सिराजखान नाम का यह घुसपैठिया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है। उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई है। पूछताछ जारी है। और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
**********
जम्मू-कश्मीर में, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर वन क्षेत्र में चल रहे अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी घायल हुआ है।
**********
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा कर मौजूदा हालात का जायजा लेंगे। उनके एक समीक्षा बैठक भी करने की संभावना है। इस बीच, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब सरकार मुआवज़े के लिए नुकसान का आकलन कर रही है और केंद्र सरकार की टीमें भी जायजा ले रही हैं। एक रिपोर्ट
खेतों और अन्य जगहों पर जमा बाढ़ के पानी के कारण कई इलाके अभी भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। भाखड़ा और पोंग बांधों से अतिरिक्त पानी के नियंत्रित रिहाई भी कुछ हद तक समस्या को बढ़ा रही है। इस बीच मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। राज्य भर के 2050 गांव से 3 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थानीय लोग गैर सरकारी संगठन भारतीय सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ की विशेषज्ञ टीमें राहत और बचाव अभियान चला रही है। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जालंधर।
**********
हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मानसून की हल्की वर्षा जारी है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से.
हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर भारी वर्षा के दौर में कमी आने से प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेज कर दिये हैं। इस बीच आपदा ग्रस्त जिला कुल्लू के मनाली व बंजार उपमंडल में आज और कल सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में अभी भी 3 राष्ट्रीय उच्च मार्गों सहित 8 सौ 20 सड़कें अवरूद्ध हैं जबकि एक हजार एक सौ 81 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। इसके अलावा 3 सौ 56 पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के 9 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अंधड़ और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार शिमला।
**********
मौसम विभाग ने आज उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, सिक्किम और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना व्यक्त की है।
**********
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने विश्वास व्यक्त किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जल्द समाप्त हो जाएगा। श्री ट्रम्प ने बताया कि वे इस संबंध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यूरोपीय नेता भी युद्ध समाप्त करने की रणनीति पर चर्चा के लिए अमरीका आएंगे।
**********
नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ युवा सड़कों पर उतर आये हैं। लाखों युवा भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ दबाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नेपाल के विभिन्न हिस्सों से लोग काठमांडू घाटी के मैती घर मंडला में इकट्ठा हुए और बनेश्वर स्थित नेपाल की राष्ट्रीय सभा भवन की ओर मार्च किया। युवा, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सरकार के प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं।
**********
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज रात साढे नौ बजे फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में नेत्र दान के बारे में भ्रांतियां दूर करने पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।
**********
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने और निर्यात में उत्कृष्टता हासिल करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। नागरिकों से भारत को वैश्विक व्यापार और ज्ञान का केंद्र बनाने का आग्रह।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे; एनडीए के सहयोगी दलों के सांसद भी इसमें शामिल होंगे।
- श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा – रोज़गार सृजन सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के प्रमुख स्तंभ हैं।
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
- सुरक्षा बलों ने मणिपुर में छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जम्मू-कश्मीर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार।
- नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में लाखों युवा सड़कों पर उतरे।
- और, मौसम विभाग ने आज उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया।
**********