Download
Mobile App

android apple
signal

May 7, 2024 4:14 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार:-

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी।
  • 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मध्यम से तेज मतदान की खबर।
  • सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू।
  • भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्तान दक्षिण चीन सागर में पूर्वी बेड़े की तैनाती के लिए सिंगापुर पहुंचे।
  • देश के दक्षिण पूर्वी क्षेत्रों में भीषण गर्मी जारी।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज शाम डेल्ही कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से।

*******

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज दस राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। पूर्वोत्‍तर और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय अलग-अलग है। तीसरे चरण में गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्‍ट्र की 11 और उत्‍तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए साथ ही साथ मध्‍य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ की 7, बिहार की 5, असम तथा पश्चिम बंगाल की 4-4, और गोवा तथा दादरा नगर हवेली दमन दीव की 2-2 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

*******

इस चरण में मध्‍यम से तेज मतदान हो रहा है। दोपहर एक बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदान की खबर है।

पश्चिम बंगाल और गोवा में 49 प्रतिशत से अधिक

छत्‍तीसगढ में 46 प्रतिशत से अधिक

असम में भी लगभग 46 प्रतिशत मतदान हुआ है 

मध्‍य प्रदेश में लगभग 45 प्रतिशत

कनार्टक में लगभग 42 प्रतिशत

दादर नागर हवेली और दमन दीव में लगभग 40 प्रतिशत    

तो उत्‍तर प्रदेश में 38 और

गुजरात में लगभग 38 प्रतिशत मतदान की खबर है

बिहार में 37

और महाराष्‍ट्र में लगभग 32 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

*******

मध्‍य प्रदेश में तीसरे चरण में कई दिग्‍गज नेताओं के राजनीतिक भाग्‍य पर मतदाता अपनी मोहर लगायेंगे। चुनाव के ताजा अपडेट के लिए चलते हैं हमारे संवाददाता संजीव शर्मा के पास –

 

प्रश्‍न-1- संजीव, मध्‍य प्रदेश में मतदान केन्‍द्रों पर इंतजाम कैसा है? और आज इस चरण में किन बडे नेताओं की राजनीतिक किस्‍मत ई.वी.एम. में बन्‍द हो रही है?

 

जी धन्‍यवाद संजीव यह जानकारी देने के लिए।

*******

और गुजरात में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। राज्‍य में चुनाव के ताजा अपडेट के लिए चलते हैं हमारी संवाददाता अपर्णा के पास –

 

प्रश्‍न-1- अपर्णा, गर्मी के बीच में मतदान राज्‍य में कैसा चल रहा है और किन सीटों पर मुकाबला कड़ा है?

 

*******

और छत्‍तीसगढ में भी मतदान का ताजा हाल जानने के लिए हम चलते है रायपुर अपने संवाददाता विकल्‍प शुक्‍ला के पास-

 

प्रश्‍न-1- विकल्‍प, मतदान का रूझान छत्‍तीसगढ में कैसा है, और मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए चुनाव आयोग ने क्‍या कुछ विशेष इंतजाम राज्‍य में किये हैं?

*******

और उत्‍तर प्रदेश में भी तीसरे चरण में ऐसी कई सीटें हैं जिन पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं, राज्‍य में मतदान कैसा चल रहा है, ये जानने के लिए आइए चलते हैं आगरा में मौजूद हमारे संवाददाता दुर्गेश के पास-

 

प्रश्‍न-1- दुर्गेश, आगरा में मतदान का क्‍या ताजा अपडेट है, और इस चरण में राज्‍य की किस सीट पर मुकाबला कड़ा हो रहा है?

 

जी दुर्गेश, धन्‍यवाद यह जानकारी देने के लिए।

*******

आज कुछ राज्‍यों की विधानसभा सीटों का उपचुनाव भी कराया जा रहा है।

 

गुजरात में 5 सीटों बीजापुर, खम्भट, मानवादार, पोरबंदर तथा वाघोडिया, कर्नाटक में शोरापुर और पश्चिम बंगाल में भगवानगोला पर उपचुनाव का मतदान हो रहा है।

*******

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश और पंजाब की तेरह-तेरह, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर इस चरण में मतदान होगा। इस महीने की 14 तारीख तक नामांकन दाखिल किए जा सकते है। आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा।

*******

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत आज इतिहास के महत्‍वपूर्ण मोड पर खडा है। मध्‍यप्रदेश के खरगौन में एक जनसभा में उन्‍होंने कहा कि आई एन डी आई गठबंधन के सदस्‍य अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड रहे हैं।

 

बाद में धार जिले की एक अन्‍य जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि अगर भारतीय जनता पार्टी चार सौ सीटें जीतती हैं तो वह संविधान बदल देगी।

*******

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने आज झारखंड के चईबासा में चुनावी रैली की। उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव जनजातियों, गरीबों और पिछडे लोगों के अधिकारों की रक्षा का चुनाव है। श्री गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जल, वन और भूमि जैसी संपत्तियां कुछ उद्योगपतियों को सौंपना चाहती है।

*******

भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्तान दक्षिण चीन सागर के पूर्वी बेड़े की तैनाती के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा कई कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मित्रता और सहयोग को मजबूत करेगी।

 

भारतीय नौसेना और सिंगापुर की नौसेना के बीच तीन दशकों से सहयोग, समन्वय तथा नियमित दौरों, सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान और पारस्परिक प्रशिक्षण व्यवस्थाओं के मजबूत संबंध रहे हैं। मंत्रालय ने कहा, मौजूदा तैनाती दोनों नौसेनाओं के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाती है।

*******

आन्‍ध्र प्रदेश, रॉयलसीमा, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक सहित देश के दक्षिण पूर्वी क्षेत्रों में भीषण गर्मी की स्थिति जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि क्षेत्र में सबसे अधिक 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। सौराष्‍ट्र और राजस्‍थान में भी भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है। आकाशवाणी से बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर.के.जेनामणि ने कहा है कि पूर्वी भारत में लू की स्थिति पूरी तरह से कम हो गई है।

 

अब तक जो अपडेट है 7 मई को यही है कि जो उस्‍नलार है आ रहा है वो पेनासुलर इंडिया में ऑन्‍ली जारी है। जहां रेलिचमा, तेलंगाना और दक्षिणी हिस्‍सा जो आन्‍ध्र प्रदेश है और तमिलनाडु को जो उत्‍तरी हिस्‍सा है इसमें जो तापमान है 43 से 46 डिग्री तक है और उसके एक या दो डिस्ट्रिक्‍ट जो हमारा पूर्वोत्‍तर जो कर्नाटक का हिस्‍सा है वहां विजिट ले रहे हैं।

*******

उत्तराखंड सरकार राज्य के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जंगल की आग से प्रभावित प्रत्येक जिले के लिए 5 करोड़ रुपये के बजट आवंटन की घोषणा की गई है। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, जिला वन अधिकारी, पुलिस अधिकारी और फायर वॉचर लगातार जंगल की आग बुझाने में लगे हुए हैं। पौड़ी जिले के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

*******

आईपीएल में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डेल्ही कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

कल हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। वानखेडे स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के दिए एक सौ 74 रन के लक्ष्‍य को मुंबई इंडियंस ने 17 ओवर और दो गेंदों में हासिल कर लिया।

*******

फार्मास्‍युटिकल विभाग के सचिव अरूणीश चावला ने आज देश के मेडीटेक क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रतिस्‍पर्धी भावना को बढाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। नई दिल्‍ली में मेडीटेक स्‍टेकाथॉन को संबोधित करते हुए श्री चावला ने कहा कि देश में निर्मित चिकित्‍सा उपकरण की गुणवत्ता बढाने से न सिर्फ रोगियों को विश्‍वस्‍तरीय सुविधा मिलेगी बल्कि इस क्षेत्र में आयात खर्च में भी कमी आयेगी। उन्‍होंने कहा कि निर्यात को बढावा देना सरकार की प्राथमिकता भी है।

 

मीडिया से बातचीत में श्री चावला में कहा कि इस बैठक का मुख्‍य उद्देश्‍य बेहतर नीति निर्माण के लिए मेडीटेक क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति समझ विकसित करना है।

 

मेडीटेक स्‍टेकाथॉन का उद्देश्‍य पॉलिसी मेकर्स और इंडस्‍ट्रीज़ को इकट्ठा लाकर एक ही प्‍लेटफॉर्म पर मिलकर इंडस्‍ट्री की वैल्‍यू चेंस बनाना और उसके ऊपर पॉलिसी स्‍टैट बनाना, जिसमें पता चलेगा कि कहां-कहां पॉलिसीज़ में और नीतियों में और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में और प्राइसिंग फ्रेमवर्क में या इंसेन्टिव्‍स में करने की जरूरत है और कैसे हम इंडस्‍ट्री को साथ मिलकर आगे ले जा सकते हैं और ग्‍लोबली कम्‍पैरिटिव बना सकते हैं।

*******

सीमा सडक संगठन-बीआरओ आज अपना 65वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। नई दिल्‍ली के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा सचिव गिरीधर अरमाने ने खराब मौसम और दुर्गम इलाकों में अपनी जिम्‍मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए बीआरओ की सराहना की। उन्‍होंने बीआरओ को एक अतिमहत्‍वपूर्ण संगठन बताया। यह संगठन देश की सुरक्षा में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बीआरओ दूरदराज के क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक प्रगति भी सुनिश्चित कर रहा है।

*******

दिल्‍ली पुलिस ने दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और झारखंड में अभियान चलाकर पांच ड्रग तस्‍करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के उपायुक्‍त अमित गोयल ने कहा कि ये आरोपी दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ड्रग तस्‍करी में शामिल थे। इन आरोपियों के पास से दो किलो हेरोइन और एक किलो क्रूड हेरोइन जब्‍त की गई है जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड रुपये से अधिक है।

*******

काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस-सीआईएससीई ने डिजीलॉकर के माध्यम से उचित समय में प्रमाणपत्र और मार्कशीट उपलब्ध करा दी है। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि सीआईएससीई ने 2024 के लिए आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षा परिणाम डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल रूप से घोषित किया है।

*******

मुख्य समाचार एक बार फिर:-

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी।
  • 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मध्यम से तेज मतदान की खबर।
  • सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू।
  • भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्तान दक्षिण चीन सागर में पूर्वी बेड़े की तैनाती के लिए सिंगापुर पहुंचे।
  • देश के दक्षिण पूर्वी क्षेत्रों में भीषण गर्मी जारी।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज शाम डेल्ही कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से।

*******