Download
Mobile App

android apple
signal

September 4, 2025 3:29 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वांग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। श्री मोदी ने कहा- दोनों देशों का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना सभी राष्‍ट्रों का कर्तव्‍य।

  • भारत और सिंगापुर ने नागरिक उड्डयन, अंतरिक्ष, कौशल विकास और डिजिटल परिसंपत्ति नवाचार सहित पाँच समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

  • स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- जी.एस.टी. सुधार सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा को और अधिक किफायती बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ये गरीब और मध्यम वर्ग के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की।

  • जम्मू और कश्मीर में, जम्मू तथा कटरा के बीच ट्रेन शटल सेवाएं तेज बारिश और बाढ़ के कारण स्थगित। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश में कमी।

  • अमरीकी ओपन टेनिस के पुरुष डबल्‍स सेमीफाइनल में आज शाम युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी का सामना ब्रिटिश जोड़ी नील स्कुप्स्की और जो सैलिसबरी से होगा।

************

भारत और सिंगापुर ने आज नागरिक उड्डयन, अंतरिक्ष, कौशल विकास, डिजिटल परिसंपत्ति नवाचार और हरित तथा डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर पर पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के बीच आज नई दिल्ली में हुई वार्ता के बाद इन समझौतों का आदान-प्रदान किया गया।  प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि सिंगापुर दक्षिण-पूर्व एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।   

 

साउथ ईस्ट एशिया क्षेत्र में सिंगापुर हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है सिंगापुर से भारत में बड़े स्तर पर निवेश हुआ है। हमारे रक्षा संबंध निरंतर मजबूत हो रहे हैं। पीपल टू पीपल संबंध गहरे और जीवंत है। आज हमने बदलते समय के अनुरूप एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन शिपिंग और अर्बन वॉटर मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र भी हमारे सहयोग के केंद्र बिंदु बनेंगे।

 

श्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और नवाचार साझेदारी के मजबूत स्तंभ हैं और दोनों पक्षों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम और अन्य डिजिटल प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है।

 

हमने निर्णय लिया है कि हमारे युवाओं को उनके टैलेंट को जोड़ने के लिए इस साल के अंत में इंडिया सिंगापुर हेकोथॉन का अगला राउंड किया जाएगा। यूपीआई और पे नऊ हमारे डिजिटल कनेक्टिविटी के सफल उदाहरण है और यह प्रसन्नता का विषय है कि इसमें 13 नए भारतीय बैंक जुड़े है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते और आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समयबद्ध समीक्षा करने का निर्णय लिया है।  श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को लेकर दोनों देशों की  चिंताएं समान हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों का मानना ​​है कि एकजुट होकर आतंकवाद के विरूद्ध लड़ना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य है।

 

हम आसियान के साथ सहयोग और इंडो पेसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता के जॉइंट विजन को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। आतंकवाद को लेकर हमारे सामान चिंताएं हैं हम मानते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ एक जुटता से लड़ना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के लोगों के प्रति संवेदना और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन के लिए मैं प्रधानमंत्री वोंग  और सिंगापुर सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।

 

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वांग ने कहा कि भारत और सिंगापुर अंतरिक्ष जैसे अग्रणी क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा सिंगापुर में निर्मित 20 से अधिक उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया है। श्री वांग ने बताया कि अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हुए समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों पक्ष इस साझेदारी को व्यापक बनाएंगे। दोनों देश घनिष्ठ नागरिक सेवा सहयोग सहित आदान-प्रदान बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। 

 

इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वांग से मुलाकात की। डॉ. जयशंकर ने भारत-सिंगापुर संबंधों को मज़बूत करने के लिए सिंगापुर के प्रधानमंत्री की सराहना की। प्रधानमंत्री वांग की यह यात्रा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

************

स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा है कि वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी सुधारों से स्वास्थ्य सेवा की लागत कम होगी और लोगों का जीवन बेहतर होगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री नड्डा ने कहा कि जीएसटी सुधार निर्धन और मध्यम वर्ग के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के उपचार सहित 36 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी शून्य प्रतिशत कर दिया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और डायग्नोस्टिक्स पर भी जीएसटी कम कर दिया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि यह निर्णय सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम है।

************

जीएसटी परिषद ने दैनिक उपयोग की कई वस्तुओं पर दरों में कटौती को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दे दी है, जिससे अधिकांश वस्तुएँ और सेवाएँ सस्ती हो गई हैं। परिषद ने अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की चार-स्तरीय संरचना से सरल बनाकर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय संरचना में बदल दिया है। कल नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि नई दरें इस महीने की 22 तारीख से लागू होंगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी को दिवाली का तोहफ़ा देने के वादे को पूरा करती है।       

 

हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी परिषद की दरों में कटौती का उद्देश्य सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना है।

 

जीएसटी में सबसे बड़ी कर कटौती खाद्य पदार्थों, दावाओं, आवश्यक वस्तुओं कृषि उत्पादों हरित ऊर्जा के साथसाथ छोटी कारों और बाइक पर की गई है। वहीं, व्यक्तिगत जीवन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीयों पर जीएसटी की दर 18% से घटाकर शून्य कर दी गई है इस कदम से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आम आदमी के लिए सस्ती हो जाएगी और देश में बीमा कवरेज बढ़ेगा। कैंसर और दुर्बल बीमारियों के उपचार सहित 36 जीवन रक्षक दावाओं पर भी जीएसटी शून्य कर दिया गया है इसके अलावा थर्मामीटर और ग्लूकोमीटर सहित नियमित उपयोग की जाने वाले चिकित्सा वस्तुओं पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है। स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी छूट और जीवन रक्षक दावों पर जीएसटी की दर में कटौती स्वस्थ भारत समृद्ध भारत बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। दीपेंद्र कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

************

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जीएसटी दरों में किए गए सुधारों की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से आम आदमी, किसानों, एम.एस.एम.ई., मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा।

************

गृह मंत्री अमित शाह ने जीएसटी दरों में कटौती को एक ऐतिहासिक फैसला बताया है। सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्‍होंने कहा कि ये सुधार जीवन को आसान बनाने के साथ ही खासकर छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए व्यापार में सुगमता को बढ़ावा देंगे।

************

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वस्तु और सेवा करजीएसटी की दरें कम करने के सरकार के फैसले की सराहना की है। आज गुरुग्राम के सोहना में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से मध्यम वर्ग और निम्न आय वाले परिवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा।

 

हमारे मध्य वर्ग के परिवारों के जीवन में काम में आने वाली हर चीज चाहे खाने से संबंधित हो चाहे, पहनने से संबंधित हो, चाहे बच्चों की पढ़ाई से संबंधित हो तो हर चीज पर जीएसटी की दरें एक बड़ी मात्रा में कम की गई है, जिससे हमारे मध्य वर्ग के परिवारों के जीवन में एक बड़ी खुशी की लहर है।

************

उद्योग निकायों ने नए जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे व्यापार सुगमता बढ़ेगी और परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि जीएसटी सुधार सरकार की दोहरी रणनीति है जो आम आदमी के जीवन को सुगम बनाएगी और उद्योग जगत के लिए जीएसटी प्रक्रिया को सरल करेगी।  

 

जो प्रधानमंत्री सोचा है उसको इतनी जल्दी इंप्लीमेंट कर दिया था सोचा नहीं गया था और जो स्‍पीड है इंप्लीमेंटेशन का बहुत की था फेस्टिवल सीजन आ रहा है लोगों के हाथ में पैसा होगा तो आई सी दिस इस ए ग्रेट ग्रेट इंसेंटिव फॉर द कॉमन मैन और दूसरा इंडस्ट्री के लिए इनको सिंपलीफाई करना है। ये प्रयास है कि जो  बिजनेस में इंडिया आगे बढ़े तो ये जीएसटी के लिए रिफॉर्म रहे हैं इसमें इज ऑफ ग्रीन बिजनेस के लिए भी काफी सहयोग रहेगा।

 

इस बीच, एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया – एसोचैम के महासचिव मनीष सिंघल ने कहा कि नए जीएसटी सुधार देश में उत्पादन और निवेश को बढ़ावा देंगे।

 

उत्पादन बढ़ेगा, इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा तो वह सारा भारत में बढ़ेगा तो उस हिसाब से भारत में जब ज्यादा चीजें बनेगी तो हम आत्मनिर्भर भी बनेंगे और हमारे आम आदमी के पास हाथ में ज्यादा पैसा होगा तो उससे वह अपनी डेली लाइफ में आसानी ला सकते हैं। एक तरफ सरकार डिजिटलाइजेशन कर रही है जिससे काफी आसानी आई है और दूसरी तरफ हर आदमी की लाइफ इजी हो जाती है।

************

जीएसटी सुधारों को लेकर आम नागरिकों और व्‍यापारियों ने भी प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है।

 

सरकार ने जीएसटी तो हर चीज पर कम किया है मिडिल क्लास आदमी को बहुत राहत मिला। टीवी, मोबाइल, सर्फ साबुन में, हर चीज में जीएसटी कम किया है। व्‍यापारियों के लिए बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है क्योंकि इससे आय बढ़ेगी जैसे 28% पर जो चीज हम बेचते थे वह 18 परसेंट होगी।

************

घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी आज दोपहर के कारोबार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अंतिम समाचार मिलने तक सेंसेक्स 351 अंक बढ़कर 80 हजार नौ सौ 18 पर और निफ्टी 79 अंक बढ़कर 24 हजार चार सौ 94 पर करोबार कर रहा था।

************

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ से प्रभावित सीमावर्ती राज्य की स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजाब पहुँच गए हैं। श्री सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से राज्‍य को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

 

केंद्र सरकार पूरी तरह से पंजाब की जनता के साथ है। आज हम जनता से संवाद करेंगे और उसके बाद जो स्थिति है उसके आकलन करने के लिए दो केंद्रीय टीमें भी आज आ गई, जिनमें अलगअलग विभागों के अधिकारी सम्मिलित है। दोनों टीमें आज से दौरा करना शुरू कर रही है। स्थिति का आकलन करेंगे और उसके बाद भारत सरकार को रिपोर्ट देगी।

  ************

मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर में आज बादल छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। हमारे संवाददाता ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

 

आज से 7 सितंबर तक जारी ताजा मौसम परामर्श के अनुसार जम्मू संभाग के कुछ जिलों में, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ेगी जब के जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। इस बीच स्थानीय लोगों और फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए उत्तर रेलवे द्वारा नूह और कटरा के बीच शुरू की गई शटल सेवाएं बुधवार को स्‍थगित कर दी गई। नई दिल्ली से कटरा के लिए निर्धारित रेल सेवाएं भी बीच में ही रोक दी गई है। मौजूदा मौसम को देखते हुए जम्मू क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थान भी 5 सितंबर तक बंद रहेंगे । आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से में और गुलशन रैना।

************

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागो में आज वर्षा कम होने से प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य में तेजी आई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

************

अमरीकी ओपन के पुरुष डबल्‍स सेमीफाइनल में आज शाम भारत के युकी भांबरी और न्यूज़ीलैंड के माइकल वीनस का सामना ब्रिटिश जोड़ी नील स्कुप्स्की और जो सैलिसबरी से होगा। पुरुष सिंगल्‍स में नोवाक जोकोविच शुक्रवार को सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ से खेलेंगे।

************

मुख्य समाचार एक बार फिर :-  

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वांग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। श्री मोदी ने कहा- दोनों देशों का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना सभी राष्‍ट्रों का कर्तव्‍य।

  • भारत और सिंगापुर ने नागरिक उड्डयन, अंतरिक्ष, कौशल विकास और डिजिटल परिसंपत्ति नवाचार सहित पाँच समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

  • स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- जी.एस.टी. सुधार सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा को और अधिक किफायती बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ये गरीब और मध्यम वर्ग के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की।

  • जम्मू और कश्मीर में, जम्मू तथा कटरा के बीच ट्रेन शटल सेवाएं तेज बारिश और बाढ़ के कारण स्थगित। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश में कमी।

  • अमरीकी ओपन टेनिस के पुरुष डबल्‍स सेमीफाइनल में आज शाम युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी का सामना ब्रिटिश जोड़ी नील स्कुप्स्की और जो सैलिसबरी से होगा।

************

Most Read

View All

No posts found.