Download
Mobile App

android apple
signal

August 31, 2025 3:29 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और चीन विकास साझेदार हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं और मतभेदों को विवाद में नहीं बदलना चाहिए; दोनों नेताओं ने थिअनचिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की।

  • आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने मॉनसून के प्रकोप के दौरान राहत कार्यों में मानवता को सर्वोपरि रखने के लिए जनता और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया; कहा- जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द हमारा साझा दर्द है।

  • प्रधानमंत्री ने कहा- देश को वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना होगा।

  • उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश का अनुमान; दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर।

  • बिहार के राजगीर में एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में आज भारत का सामना जापान से।

****************

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति षी चिनफिंग ने कहा है कि दोनों देश परस्पर विकास के भागीदार हैं, न कि एक-दूसरे के विरोधी और आपसी मतभेद विवाद में नहीं बदलने चाहिए। श्री मोदी और श्री चि‍नफिंग ने चीन के थिअनचिन में शघांई सहयोग संगठन की बैठक के क्रम में मुलाकात की।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमा पर शांति बनाए रखना आपसी संबंधों के निरन्‍तर विकास के लिए जरूरी है। दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों की वापसी पर संतोष व्‍यक्‍त किया। दोनों नेताओं ने सीमा मुद्दे के निष्‍पक्ष, तर्कसंगत और परस्‍पर स्‍वीकार्य समाधान पर सहमति व्‍यक्‍त की ताकि समग्र द्विपक्षीय संबंध और दोनों देशों के दीर्घकालिक हित बने रहें।

 

दोनों देशों ने व्‍यापार घाटा कम करने के लिए आपसी व्‍यापार और निेवेश को बढाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और चीन के संबंधों को तीसरे देश की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। दोनों नेताओं ने स्‍वीकार किया कि आतंकवाद और निष्‍पक्ष व्‍यापार जैसे मुद्दों और चुनौतियों पर वैश्‍विक मंचों पर साझा रूख अपनाना जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच सहयोग से पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा।

 

सीमा पर डिस्‍इंगेजमेंट के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना हुआ है। हमारे स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव्‍स के बीच बॉर्डर मैनेजमेंट के संबंध में सहमति बनी है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है। दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी फिर से शुरू की जा रही है। हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 बिलियन लोगों के हित जुड़े हुए हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि रूस और चीन, ब्रिक्स देशों पर भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों के खिलाफ़ हैं। एक समाचार एजेंसी से उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने ब्रिक्स देशों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बाधित करने वाले प्रतिबंधों के खिलाफ साझा रुख अपनाया है। श्री पुतिन चीन की चार दिन की यात्रा आज सुबह थिअनचिन पहुंचे। वे शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक करेंगे।

****************

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में आज उन्होंने कहा कि देशवासियों को स्वदेशी को ध्यान में रखना चाहिये।

 

आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी। इन त्योहारों में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, और भी ऐसा बहुत कुछ। एक ही मंत्र ‘वोकल फॉर लोकल’, एक ही रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’, एक ही लक्ष्य ‘विकसित भारत’।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि त्यौहारों की खुशियों के बीच स्वच्छता पर ज़ोर देते रहना चाहिए क्योंकि जहां स्वच्छता है, वहां त्योहारों का आनंद भी और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है और इसमें खेलों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने श्रीनगर में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया जलक्रीड़ा उत्सव की चर्चा की।

 

पहला ‘खेलो इंडिया वाटर स्‍पोर्ट्स फेस्टिवल’ और वो भी श्रीनगर की डल झील पर हुआ। इसका उद्देश्य है जम्मू-कश्मीर में वाटर स्‍पोर्ट्स को और लोकप्रिय बनाना। इसमें पूरे भारत से 800 से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया। महिला एथलीट्स भी पीछे नहीं रही हैं, उनकी भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर थी। मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने इसमें भाग लिया।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉनसून के दौरान प्राकृतिक आपदाएं देश को कसौटी पर कस रही हैं। पिछले कुछ हफ़्तों में देश ने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है। श्री मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों और प्रशासन ने हरसंभव प्रयास किए हैं।

 

जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है। जहां भी संकट आया, वहाँ के लोगों को बचाने के लिए हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान, अन्य सुरक्षा बल हर कोई दिन-रात जुटे रहे। थर्मल कैमरे, लाइव डिटेक्‍टर, स्निफर डॉग्‍स और ड्रोन सर्विलांस, ऐसे अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई। मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है।

 

प्रधानमंत्री ने डिजिटल ऐप प्रतिभा सेतु की चर्चा की।

 

‘प्रतिभा सेतु’ में उन उम्मीदवारों का डेटा रखा गया है, जिन्होंने यूपीएससी की अलग-अलग परीक्षाओं के सभी चरण पास किए, लेकिन, अंतिम मेरिट लिस्‍ट में उनका नाम नहीं आ पाया। इस पोर्टल से प्राइवेट कंपनियां इन होनहार स्‍टुडेंट्स की जानकारी लेकर उन्हें अपने यहां नियुक्ति दे सकती हैं। इस प्रयास के नतीजे भी आने लगे हैं। सैकड़ों उम्मीदवारों को इस पोर्टल की मदद से तुरंत नौकरी मिली है और वो युवा जो मामूली अंतर से रुक गए थे, अब नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता निरंतर बढ रही है। उन्होंने मशहूर पॉडकास्टर लैक्‍स फ्रीडमैन के साथ हुई बातचीत की चर्चा करते हुए कहा कि जर्मनी के फुटबॉल खिलाडी और प्रशिक्षक डिटमर बेयर्सडोर्फर ने उस पॉडकास्‍ट को सुना और वे युवा फुटबॉल खिलाडियों की जीवन-यात्रा से बहुत प्रभावित हुए।

 

जर्मनी के इस कोच ने शहडोल के कुछ खिलाड़ियों को जर्मनी की एक अकेडमी में ट्रेनिंग देने की पेशकश की है। इसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने भी उनसे संपर्क किया है। जल्द ही शहडोल के हमारे कुछ युवा-साथी ट्रेनिंग कोर्स के लिए जर्मनी जाएंगे।.

 

श्री मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। उन्‍होंने बिहार के मुजफ्फरपुर की देवकी का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्हें अब सोलर दीदी के नाम से जाना जाता है।

 

मुज़फ्फरपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली देवकी जी को लोग अब प्यार से “सोलर दीदी” कहते हैं।  उनका जीवन आसान नहीं था, लेकिन उनका हौंसला कभी टूटा नहीं। वो एक सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप से जुड़ी और वहीं उन्हें सोलर पंप के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने सोलर पंप के लिए प्रयास शुरू किए और उसमें सफल भी रही। सोलर दीदी के सोलर पंप ने इसके बाद जैसे गांव की तस्वीर ही बदल दी। जहां पहले कुछ एकड़ में जमीन की सिंचाई हो पाती थी, अब सोलर दीदी के सोलर पंप से 40 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में पानी पहुँच रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि रामायण और भारतीय संस्‍कृति के प्रति प्रेम अब दुनिया के हर कोने में बढ़ रहा है। उन्होंने इटली में महर्षि वाल्मीकि और कनाडा में भगवान श्रीराम की प्रतिमाओं के अनावरण का उल्लेख किया।

 

इस महीने की शुरुआत में कनाडा के मिसीसागा में प्रभु श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है। इस आयोजन को लेकर लोगों में बहुत उत्साह था। सोशल मीडिया पर प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा के वीडियोज खूब शेअर किए गए। रामायण और भारतीय संस्कृति के प्रति ये प्रेम अब दुनिया के हर कोने में पहुंच रहा है।

 

1947 में हैदराबाद की घटनाओं के बारे में लौह पुरूष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की ऑडियो रिकार्डिंग साझा करते हुए श्री मोदी ने बताया कि अगले महीने देश, हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएगा और ऑपरेशन पोलो में भाग लेने वाले सभी वीरों के साहस का स्‍मरण करेगा।

 

प्रधानमंत्री ने बताया कि 15 सितम्‍बर को भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्‍वेश्‍वरैय्या का जन्‍मदिन है जिसे इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को विश्‍वकर्मा जयंती है। श्री मोदी ने बताया कि यह दिवस उन विश्‍वकर्मा बंधुओं को समर्पित है जो परंपरागत शिल्‍प, कौशल और ज्ञान-विज्ञान को अनवरत एक पीढी से दूसरी पीढी तक पहुंचा रहे हैं।

****************

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद के गोटा इलाके में ओगानाज शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का उद्घाटन किया। यहां लोगों को बेहतर इलाज़ की सुविधा मिलेगी। श्री शाह ने चांदलोदिया में वंदेमातरम शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का उद्घाटन भी किया और रानित इलाके में पौधारोपण किया। गृहमंत्री अपने संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र के दो दिन के दौरे पर हैं।

****************

आयुष मंत्रालय 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान में राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण पर विभागीय शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। इसकी अध्यक्षता राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव करेंगे।

****************

मौसम विभाग ने आज पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। हिमाचल प्रदेश में लगातार वर्षा के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 819 संपर्क मार्ग बंद हैं। हमारी संवाददाता ने बताया कि एक हजार दो सौ 36 ट्रांसफार्मर और 424 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं।

 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज चम्बा, कांगड़ा और कुल्लू में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चम्बा जिला के भरमौर में मणिमहेश यात्रा मार्ग में फंसे करीब 10 हजार श्रद्धालुओं को अब तक सुरक्षित निकाला जा चुका है। जबकि लगभग 4 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित चंबा तक पहुंचाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर के सभी श्रद्धालु भी सकुशल अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।  इस बीच चम्बा जिला की पवित्र मणिमहेश यात्रा आज राधाष्टमी के पावन अवसर पर भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में संपन्न हो गई। हालांकि पवित्र डल झील में सदियों पुरानी परम्परा प्राकृतिक आपदा के कारण इस बार पूरी नहीं हो सकी। प्रभा शर्मा, आकाशवाणी समाचार शिमला।

****************

इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज सुबह यमुना का जलस्‍तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया। लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी का जलस्‍तर दो सौ पांच दशमलव तीन-तीन मीटर से ऊपर रहा। दिल्ली के मयूर विहार में बाढ़ से बचाव के लिए एक राहत शिविर लगाया गया है ताकि जल स्तर बढ़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। 

****************

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के अवसर पर साइकिल रैली में भाग लिया। श्री मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिन का खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज, देश भर में दस हजार से अधिक स्थानों पर ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

****************

बिहार के राजगीर में पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में आज भारत का मुकाबला जापान से होगा। ये मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। पूल-ए के एक अन्य मैच में इस समय चीन का सामना कज़ाखिस्तान से हो रहा है।

****************

अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स में युकी भांबरी और न्यूज़ीलैंड के माइकल वीनस की जोडी दूसरे दौर में पहुंच गई है। इससे पहले, भारत के अनिरुद्ध चंद्रशेखर और विजय प्रशांत की जोड़ी ने अमरीका के क्रिश्चियन हैरिसन तथा इवान किंग की जोड़ी को मात दी।

****************

तेलंगाना विधानसभा ने आज पंचायती राज संशोधन विधेयक और तेलंगाना नगरपालिका संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इससे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने विधेयकों को पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, रोजगार और स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

****************

रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने देश के विकास में तेजी के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना को श्रेय दिया।

****************

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग ने कहा है कि भारत और चीन विकास साझेदार हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं और मतभेदों को विवाद में नहीं बदलना चाहिए; दोनों नेताओं ने थिअनचिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की।

  • आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने मॉनसून के प्रकोप के दौरान राहत कार्यों में मानवता को सर्वोपरि रखने के लिए जनता और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया; कहा- जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द हमारा साझा दर्द है।

  • प्रधानमंत्री ने कहा- देश को वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना होगा।

  • उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश का अनुमान; दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर।

  • बिहार के राजगीर में एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में आज भारत का सामना जापान से। 

****************

Most Read

View All

No posts found.