मुख्य समाचार :-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में ‘मेड इन इंडिया’ बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहन ‘ई-विटारा’ को झंडी दिखाई और हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया; प्रधानमंत्री ने इस पहल को देश में मेक इन इंडिया के लिए एक नए अध्याय का शुभारंभ बताया।
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा- भारत की आयरन डोम सुदर्शन चक्र प्रणाली देश के महत्वपूर्ण स्थानों की रक्षा करेगी और यह ढाल तथा तलवार की तरह कार्य करेगी।
- भारतीय नौसेना आज विशाखापत्तनम में अपने दो उन्नत और अत्याधुनिक युद्धक क्षमताओं से लैस युद्धपोत उदयगिरि तथा हिमगिरि का जलावतरण करेगी।
- प्रवर्तन निदेशालय ने अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की।
- जम्मू-कश्मीर, पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से व्यापक नुकसान, प्रमुख नदियां उफान पर; अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा।
- अमरीका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की अधिसूचना के बाद सेंसेक्स में 600 से अधिक अंकों की गिरावट।
- हॉकी इंडिया ने बिहार के राजगीर में पुरुषों की एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के मुकाबले देखने के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की।
********
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत की मेक इन इंडिया यात्रा में एक नया अध्याय जुड रहा है। उन्होंने कहा कि आज मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के राष्ट्रीय लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण दिन है। वे गुजरात में टीडीएस लिथियम आयन बैटरी संयंत्र में हाईब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के उत्पादन का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अवसर, भारत और जापान के बीच की मित्रता को नया आयाम देगा।
आज से भारत में बने इक्ट्रिक व्हीकल्स सौ देशों को एक्सपोर्ट किए जाएंगे। साथ ही आज हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरिंग भी स्टार्ट हो रही है। आज का ये दिन भारत और जापान की फ्रेंडशिप को भी नया आयाम दे रहा है। मैं सभी देशवासियों को जापान को सूज़ूकी कंपनी को बधाई देता हूं।
श्री मोदी ने कहा कि भारत के पास लोकतंत्र की ताकत है, काम करने वाले युवाओं की संख्या अधिक है और बडी संख्या में कुशल कामगार भी हैं।
भारत के पास डेमोक्रेसी की शक्ति है और भारत के पास डेमोग्राफी का एडवान्टेज है हमारे पास, इसलिए कि हमारे हर पार्टनर के लिए भिन्न–भिन्न सिचवेशन बनाता है। मारुति सूज़ूकी जैसी कंपनियां मेक इन इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर बन चुकी हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात के हंसलपुर से मेड इन इंडिया बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ई–विटारा को झंडी दिखाई। उन्होंने अहमदाबाद में हंसलपुर में सुजुकी मोटर के संयंत्र में प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री, गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि आज का दिन पर्यावरण अनुकूल परिवहन के क्षेत्र में एक केन्द्र के रूप में उभरने और आत्मनिर्भरता हासिल करने के भारत के प्रयासों का विशेष दिन है।
********
केंद्र सरकार ने ओडिशा, मिजोरम और त्रिपुरा में ग्रामीण स्थानीय निकायों को सशक्त बनाने के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग के अनुदानों की पहली किस्त के रूप में दो सौ 84 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी कर दी है। केंद्र सरकार, पंचायती राज मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के माध्यम से ग्रामीण स्थानीय निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं के लिए राज्यों को पंद्रहवें वित्त आयोग के अनुदान जारी करने की सिफ़ारिश करती है। ये आवंटित अनुदान एक वित्तीय वर्ष में दो किस्तों में जारी किए जाते हैं।
********
बिहार सरकार ने नए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज-2025 को मंज़ूरी दे दी है। इसके अंतर्गत नए उद्यम स्थापित करने वाले उद्योगपतियों और निवेशकों को भूमि संबंधी रियायत, ऋण में छूट सहित अन्य सहायता प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में इस पैकेज को मंज़ूरी दी गई। उद्यमियों को 40 करोड़ रुपये तक की ब्याज सब्सिडी और उद्योग स्थापित करने के लिए 30 प्रतिशत तक की पूंजी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
********
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि भारत की स्वनिर्मित आयरन डोम प्रणाली सुदर्शन चक्र सामरिक, नागरिक और राष्ट्रीय महत्व के स्थलों की रक्षा करेगी।
मध्य प्रदेश के आर्मी वॉर कॉलेज में आज युद्ध, युद्धनीति और युद्ध-संघर्ष पर तीनों सेनाओं के दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम, रण संवाद-2025 को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि इस प्रणाली में सुदृढ़ बुनियादी ढाँचे और प्रक्रियाओं का विकास शामिल होगा।
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे आधुनिक युद्ध से रक्षा संबंधी उन्नत तकनीकों के कई उदाहरण मिले हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन शक्ति के बिना शांति, काल्पनिक है।
********
भारतीय नौसेना आज विशाखापत्तनम स्थित नौसेना अड्डे पर उन्नत और अत्याधुनिक युद्धक क्षमताओं से लैस युद्धपोत उदयगिरि तथा हिमगिरि का जलावतरण करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये युद्धपोत समुद्री अभियानों को कुशलता पूर्वक पूरा करने में सक्षम हैं।
यह पहला अवसर होगा जब दो अलग–अलग पोत कारखानों में निर्मित दो अग्रणी सतही युद्धपोतों का एक साथ जलावतरण किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन दोनों जहाजों के डिज़ाइन, हथियार और सेंसर प्रणालियों में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं।मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा निर्मित उदयगिरि और कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा निर्मित हिमगिरि, देश की बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता के साथ–साथ भारत के प्रमुख रक्षा पोत कारखानों के बीच तालमेल को भी प्रदर्शित करते हैं। मंत्रालय ने कहा कि उदयगिरि और हिमगिरि के जलावतरण से नौसेना की युद्धक क्षमता बढ़ेगी और युद्धपोत डिजाइन एवं निर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने का भारत का संकल्प सिद्धि तक पहुंचेगा। दीपेन्द्र की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मनोज।
********
प्रवर्तन निदेशालय, दिल्ली अस्पताल निर्माण घोटाले से जुडे मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित 13 अलग-अलग स्थानों पर छापे मार रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान अस्पताल निर्माण परियोजनाओं की स्वीकृति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ये छापेमारी की जा रही है। निदेशालय द्वारा परियोजनाओं में शामिल ठेकेदारों के दफ्तरों और आवासों पर भी तलाशी हो रही है।
दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने सौरभ भारद्वाज के साथ निजी ठेकेदारों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एजेंसी ने बताया है कि यह कार्रवाई प्राथमिकी में लगे आरोपों और जांच के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर की जा रही है।
********
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव, नगर निगम आयुक्त और मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किया है। जिसमें दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक इमारत गिरने से तीन मजदूरों की मौत का उल्लेख है। मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोग ने दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
********
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने आज नई दिल्ली में जैविक आपदाओं में प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य जैविक खतरों से उत्पन्न आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयारियों और समन्वय को मज़बूत करना था। इस अवसर पर अपने संबोधन में एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक, बी.बी. वैद्य ने कहा कि जैविक खतरों से निपटने के लिए एक समन्वित, सुसज्जित और वैज्ञानिक प्रतिक्रिया तंत्र की तत्काल आवश्यकता है।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सांइटेफिक मेडिकल फ्रेटरनिटी और डिजास्टर रिसपोन्स एजेंसीज़ के बीच समन्वय को बढाना है। ताकि जैविक आपात स्थितियों के दौरान एकीकृत और इफेक्टिव प्रभावित दृष्टिकोण अपनाए जा सकें।
********
जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जम्मू संभाग में बाढ़ की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। कई प्रमुख नदियों और सहायक नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और बारिश होने का अनुमान जताया है, जिससे निचले इलाकों में और बाढ़ आने की आशंका बढ़ गई है। खराब और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए, जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज लगातार दूसरे दिन भी बंद रहे।
********
पंजाब के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिन से हो रही लगातार बारिश और हिमाचल प्रदेश से पंजाब की ओर आ रहे बरसाती पानी के कारण राज्य में स्थिति चिंताजनक हो गई है।
व्यास, रावी और सतलुज सहित कई नदियों के उफान पर आने से फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और जन-जीवन प्रभावित हुआ है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
पंजाब और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भाखड़ा, पौंग और रंजीत सागर बांधों को सुरक्षित करने के लिए उनके गेट थोड़े खोलने से राज्य के दोआबा, माझा और मालवा क्षेत्रों के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है। फाजिल्का और पठानकोट प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को राहत शिविरों पर जाने के निर्देश दिए हैं। जिला पुलिस प्रमुख दिलजिंदर सिंह ने कहा कि कुछ गाँव बुरी तरह प्रभावित हैं और सेना की मदद से ग्रामीणों को हवाई मार्ग से निकालने की व्यवस्था की जा रही है। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।
********
इस बीच, मौसम विभाग ने आज दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना व्यक्त की है।
********
विएतनाम के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में तूफान काजिकी से तीन लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गये। तूफान के कारण मूसलाधार वर्षा होने और तेज हवाएं चलने से कई इलाकों में बाढ आ गई।
********
अमरीका ने भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने का आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इसे अमरीकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के जरिए गृह विभाग से जारी किया गया है और नया शुल्क कल से प्रभावी होगा। भारत ने तथाकथित दूसरे शुल्क को अनुचित, न्यायविहीन और तर्कहीन बताया है। भारत ने कहा कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए वही करेगा जो बेहतर होगा।
********
अमरीका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की अधिसूचना के बाद सेंसेक्स में 600 से अधिक अंकों की गिरावट आई है। अब से कुछ देर पहले बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 521 अंक गिरकर 81 हजार 123 पर और निफ्टी 157 अंक नीचे आकर 24 हजार 810 पर कारोबार कर रहा था।
********
हॉकी इंडिया ने घोषणा की है कि हॉकी पुरूष एशिया कप 2025 के बिहार के राजगीर में होने वाले सभी मैचों के लिए आगंतुकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। प्रतियोगिता 29 अगस्त से सात सितम्बर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगी। भारत, जापान, चीन, कजाख्स्तान, मलेशिया, कोरिया और बांग्लादेश प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
********
गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में दो दिवसीय वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम से जुडी कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि यह कार्यक्रम सीमावर्ती गांवों से पलायन रोक रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि गांवों के प्रत्येक निवासी को केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले।
********
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि श्री मोदी 29 और 30 अगस्त को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान में रहेंगे।
********
मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में ‘मेड इन इंडिया’ बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहन ‘ई-विटारा’ को झंडी दिखाई और हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया; प्रधानमंत्री ने इस पहल को देश में मेक इन इंडिया के लिए एक नए अध्याय का शुभारंभ बताया।
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा- भारत की आयरन डोम सुदर्शन चक्र प्रणाली देश के महत्वपूर्ण स्थानों की रक्षा करेगी और यह ढाल तथा तलवार की तरह कार्य करेगी।
- भारतीय नौसेना आज विशाखापत्तनम में अपने दो उन्नत और अत्याधुनिक युद्धक क्षमताओं से लैस युद्धपोत उदयगिरि तथा हिमगिरि का जलावतरण करेगी।
- प्रवर्तन निदेशालय ने अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की।
- जम्मू-कश्मीर, पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से व्यापक नुकसान, प्रमुख नदियां उफान पर; अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा।
- अमरीका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की अधिसूचना के बाद सेंसेक्स में 600 से अधिक अंकों की गिरावट।
- हॉकी इंडिया ने बिहार के राजगीर में पुरुषों की एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के मुकाबले देखने के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की।
********