Download
Mobile App

android apple
signal

August 23, 2025 3:25 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार:-

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – भारत, अंतरिक्ष क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
  • विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा – अमरीका के साथ व्यापार वार्ता अभी जारी है; कहा- सरकार देश के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध।
  • उत्तराखंड के थराली तहसील में बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान; मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया।
  • भारतीय कंपाउंड पुरुष अंडर-21 टीम ने कनाडा में विश्व तीरंदाज़ी युवा चैंपियनशिप में पहली बार जूनियर विश्व खिताब जीता।
  • और अर्जुन बाबूता तथा इलावेनिल वालारिवन के एयर राइफल मिक्सड टीम ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता।

 

*******************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत सेमी क्रायोजेनिक इंजन और इलेक्ट्रिक प्रोपल्‍शन जैसी उन्‍नत तकनीकों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है और शीघ्र ही गगनयान मिशन की शुरूआत करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत अपना अंतरिक्ष स्‍टेशन बनायेगा।

 

आज भारत semi-cryogenic engine और electric propulsion जैसी breakthrough technology में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। जल्द ही, आप सब वैज्ञानिकों की मेहनत से, भारत गगनयान की उड़ान भी भरेगा, और आने वाले समय में भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा।

 

एक वीडियो संदेश में श्री मोदी ने आज राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर वैज्ञानिकों और सभी युवाओं सहित अंतरिक्ष क्षेत्र से जुडे हर व्‍यक्ति को बधाई दी।

 

आप सभी को नेशनल स्पेस डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस बार स्पेस डे की थीम है-आर्यभट्ट से गगनयान तक। इसमें अतीत का आत्मविश्वास भी है, और भविष्य का संकल्प भी है। नेशनल स्पेस डे हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रहा है और पिछले 11 वर्षों में सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं।

 

स्पेस सेक्टर में, पॉलिसी लेवेल पर भी, कहीं कोई आखिरी ठहराव नहीं होना चाहिए। और इसीलिए, मैंने लालकिले से कहा था, हमारा रास्ता Reform, Perform और Transform का रास्ता है। इसलिए बीते 11 वर्षों में देश ने स्पेस सेक्टर में एक के बाद एक लगातार बड़े reforms किए हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि आने वाले समय में गहन अंतरिक्ष अन्वेषण से अंतरिक्ष से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।

 

अभी हम मून और मार्स तक पहुंचे हैं। अब हमें गहरे अन्तरिक्ष में उन हिस्सों में भी झोंकना है, जहां मानवता के भविष्य के लिए कई जरूरी रहस्य छिपे हैं। Beyond galaxies, lies our horizon.

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति आम नागरिकों के जीवन को आसान बना रही है।

 

*******************

 

गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर उन अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है, जिनके अटूट समर्पण ने चंद्रयान-3 मिशन को सफल बनाया था। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि इस मिशन ने अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के लिए नए आयाम खोले हैं, जिसकी वजह से देश के युवाओं में नवाचार की भावना का विकास हुआ है।

 

*******************

 

देश भर में आज दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई थी। एक रिपोर्ट…

 

वर्ष 2023 में आज के ही दिन, चंद्रयान-3 मिशन ने चंद्रमा की सतह पर विक्रम लैंडर की सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग की थी। इसके साथ ही, भारत चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र के पास उतरने वाला पहला देश बन गया था। सॉफ्ट लैंडिंग के बाद प्रज्ञान रोवर का सफल प्रक्षेपण हुआ। लैंडिंग स्थल का नाम शिव शक्ति पॉइंट रखा गया। इस उपलब्धि के सम्मान में, भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त को “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” के रूप में घोषित किया। यह दिवस अंतरिक्ष अन्वेषण में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को मान्यता देता है और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में हुई प्रगति को रेखांकित करता है। प्रिया की रिपोर्ट के साथ, समाचार कक्ष से मैं, मुकेश कुमार बल।

 

*******************

 

इस बीच, इसरो के चेयरमैन डॉक्‍टर वी. नारायणन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति पर गर्व और खुशी व्‍यक्‍त की है। आकाशवाणी के साथ एक विशेष साक्षात्‍कार में डॉक्‍टर नारायणन ने कहा कि इसरो के इंजीनियरों ने तरल ऑक्‍सीजन के रिसाव का पता लगाकर एक्‍सि‍यम-फोर मिशन में हादसे को टालने में मदद की। उन्होंने बताया कि जांच में एक दरार का पता चला था जिससे 11 जून को निर्धारित एक्‍सि‍यम-फोर मिशन का प्रक्षेपण स्‍थगित कर दिया गया।

 

डॉक्‍टर नारायणन का यह साक्षात्‍कार आज रात सवा नौ बजे आकाशवाणी के एफएम गोल्‍ड चैनल एक सौ दशमलव एक पर सुना जा सकता है।

 

*******************

 

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत-अमरीका के बीच व्‍यापार को लेकर बातचीत जारी है। वे आज नई दिल्‍ली में इकनॉमिक टाइम्‍स वर्ल्‍ड लीडर्स फोरम 2025 को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि सरकार किसानों और छोटे उत्‍पादकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

 

डॉ. जयशंकर ने कहा कि हाल के अनुभवों ने हमें सिखाया है कि किसी एक बाज़ार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

 

*******************

 

उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली तहसील में कल देर रात हुई तेज बारिश के बाद, राहत और बचाव कार्य जारी है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि अचानक हुई बारिश के कारण टुनरी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे थराली बाज़ार क्षेत्र के कुछ हिस्सों और कई घरों में मलबा घुस गया। क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य जारी है।

 

अतिवृष्टि के बाद त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभागों की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चमोली जिले के जनप्रतिनिधियों से फोन पर वार्ता कर नुकसान की विस्तृत जानकारी ली और सभी जनप्रतिनिधियों से राहत और बचाव कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग देने का अनुरोध किया। उधर, भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क, कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे सुचारू करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इस बीच, मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साक्षी सिंह, आकाशवाणी समाचार।

 

*******************

 

उधर राजस्थान के पूर्वी हिस्सो में तेज़ बारिश के कारण कोटा, बूंदी, बारां और सवाई माधोपुर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आज राज्य के चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।

 

अत्यधिक भारी बारिश के चलते हाडौती अंचल सबसे ज्यादा प्रभावित है। कई गांव टापू बन गए हैं। जिला मुख्यालयों से संपर्क कट गया है। कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर यातायात रोक दिया गया है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ सेना की मदद ली जा रही है। इस बीच, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिडला कोटा संभाग के अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। – जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।

 

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

 

*******************

 

बिहार में, पटना जिले के दनियावां थाना क्षेत्र में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और पाँच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना दनियावां में स्टेट हाईवे पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुई, जब एक ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।

 

*******************

 

पंजाब के होशियारपुर में कल देर रात एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट से आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

 

*******************

 

शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 40 हजार पृष्ठों का आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। यह आरोप-पत्र पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कल मोहाली की एक अदालत में पेश किया। इससे पहले मोहाली की अदालत ने 18 अगस्त को मजीठिया की ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी और वह नई नाभा जेल में हैं। उनकी न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक है।

 

*******************

 

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो ने मुंबई में अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर एक कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में छापेमारी की है। इस धोखाधड़ी के कारण भारतीय स्टेट बैंक को दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। यह छापेमारी भारतीय स्टेट बैंक की एक शिकायत के बाद की गई है, जिसमें 13 जून को कंपनी और उसके प्रमोटरों को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत किया गया था।

 

*******************

 

और अब खेल जगत की खबरों से 

 

भारतीय कंपाउंड पुरुष अंडर-21 टीम ने आज कनाडा में 2025 विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में जर्मनी को हराकर अपना पहला जूनियर विश्व खिताब जीता। भारत और जर्मनी दोनों टीम का स्कोर 233-233 था। इसके बाद स्‍वर्ण पदक के लिए हुए शूटऑफ मुकाबले में कुशल दलाल, मिहिर अपार और गणेश मणिरत्नम की भारतीय तिकड़ी ने जर्मनी को हरा दिया। इसके अलावा मोहित डागर, योगेश जोशी और देवांश सिंह की कंपाउंड पुरुष अंडर-18 टीम ने फाइनल में अमरीका को 224-222 से हराकर कैडेट विश्व चैंपियन का खिताब भी अपने नाम कर लिया।

 

और निशानेबाजी में भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबूता और एलावेनिल वालारिवन ने कज़ाखिस्तान के शिमकेंट में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। उधर, बुल्गारिया के समोकोव में, अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की काजल दोचक ने कल स्वर्ण पदक जीता, वहीं श्रुति और सारिका ने कांस्य पदक जीते।

 

पुरुषों के ग्रीको-रोमन 60 किग्रा वर्ग में, सूरज ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में भारत ने अब तक दो स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य सहित नौ पदक जीते हैं।

 

*******************

 

134वें प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज नॉर्थ ईस्‍ट यूनाइटेड फुटबॉल क्‍लब और डायमंड हार्बर फुटबॉल क्लब के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।  

 

*******************

 

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच कोई बैठक की योजना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति पुतिन शिखर सम्मेलन का एजेंडा तैयार होने पर ज़ेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह एजेंडा अभी तैयार नहीं है।

 

*******************

 

इराक के निनवेह प्रांत में दो महिलाओं समेत सात संदिग्ध इस्लामिक स्टेट-आईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इराकी सेना के खुफिया विभाग के अनुसार खुफिया जानकारी और गहन क्षेत्रीय निगरानी के बाद कल प्रांत के कई इलाकों से ये गिरफ्तारियाँ की गईं। बाद में संदिग्धों को अधिकारियों को सौंप दिया गया।

 

*******************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 29 अगस्त से जापान और चीन की चार दिन की यात्रा पर जाएंगे। हमारी संवाददाता ने बताया कि श्री मोदी 29 और 30 अगस्‍त को 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे।

 

*******************

 

प्रधानमंत्री 2 सितंबर को नई दिल्ली में चौथे सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में देश की बढ़ती क्षमताओं और महत्वाकांक्षाओं को प्रदर्शित करना है।

 

*******************

 

वस्‍तु और सेवा कर-जी.एस.टी. परिषद की 56वीं बैठक तीन और चार सितंबर को नई दिल्‍ली में होगी। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी। परिषद की पिछली बैठक दिसम्‍बर 2024 में राजस्‍थान के जैसलमेर में हुई थी। इस दौरान वस्‍तु और सेवा कर से जुड़े कई निर्णय लिए गए थे, जिनमें पोषण युक्‍त चावल की दर पर पांच प्रतिशत कटौती करने और पहले से पैक्‍ड तथा लेबल वाली वस्‍तुओं की परिभाषा बदलने की सिफारिश भी शामिल है। 

 

*******************

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-  

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – भारत, अंतरिक्ष क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
  • विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा – अमरीका के साथ व्यापार वार्ता अभी जारी है; कहा- सरकार देश के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध।
  • उत्तराखंड के थराली तहसील में बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान; मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया।
  • भारतीय कंपाउंड पुरुष अंडर-21 टीम ने कनाडा में विश्व तीरंदाज़ी युवा चैंपियनशिप में पहली बार जूनियर विश्व खिताब जीता।
  • और अर्जुन बाबूता तथा इलावेनिल वालारिवन की एयर राइफल मिक्सड टीम ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता।

 

*******************

Most Read

View All

No posts found.