Download
Mobile App

android apple
signal

July 17, 2025 3:53 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार :-

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विभिन्न श्रेणियों में 78 स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए। इंदौर को लगातार आठवें वर्ष सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार, सूरत दूसरे स्थान पर।
  • बिहार सरकार की विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के उपभोक्‍ताओं को सवा सौ यूनिट मुफ़्त बिजली देने की घोषणा।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत के साथ व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
  • मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया। केरल और कर्नाटक के कई जिलों में स्कूल बंद; खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित।
  • और लास वेगास में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम शतरंज प्रतियोगिता में मैग्नस कार्लसन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

***************

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के नौवें संस्करण के पुरस्कार आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किए। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वच्छता विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण का एक सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने देशवासियों से देश को स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित बनाने के लिए आगे आने का आग्रह किया। राष्ट्रपति ने कहा कि 2025 में देश स्वच्छता और आस्था का अद्भुत संगम देखेगा।

 

मुझे यह जानकर प्रसन्‍नता हुई है कि वर्ष 2026 के लिए आवासन शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा विश्‍व के सबसे बड़े स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण का आयोजन किया गया है। इस सर्वेक्षण में विभिन्‍न हितधारकों, राज्‍य सरकारों, शहरी निकायों तथा लगभग 14 करोड़ लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की है। निष्‍पक्ष सर्वेक्षण द्वारा आंकलन के आधार पर अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले सभी निकायों का पुरस्‍कारों हेतू चयन किया गया है।

 

राष्‍ट्रपति ने कहा कि अक्‍सर हम जिन चीजों को अपशिष्‍ट समझते हैं, वो मूल्‍यवान होती हैं। 

 

वेस्‍ट टू वेल्‍थ के संदर्भ में मैं यह कहा करती थी कि वेस्‍ट इज वेल्‍थ, जिस चीज को समान्‍यत वेस्‍ट समझा जा जाता है वो वास्‍तव में मूल्‍यवान होते हैं। उस मूल्‍यों को जिन तरीके से उजाकर किया जा सकता है, उनपर अधिक से अधिक बल देना चाहिए। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि लाखों महिला उद्यमी और अनेक स्वयं सहायता समूह वेस्‍ट टू वेल्‍थ में जुड़े हुए हैं। अतः कुछ बहुत अच्छे उदारहण प्रस्तुत किये गए हैं।

 

मध्‍यप्रदेश के इंदौर ने लगातार आठवें वर्ष सबसे स्वच्छ शहर का खिताब बरकरार रखा है। सूरत दूसरे स्थान पर रहा, जबकि नवी मुंबई को तीसरे स्थान हासिल हुआ।

 

मध्यप्रदेश के आठ शहरों को विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इंदौर शहर लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। सुपर स्वच्छ लीग के शहरों में उसे प्रथम स्थान मिला है। यह समाचार पहुंचते ही इंदौर शहर में जश्न का माहौल है और लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। वहीं भोपाल शहर को स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान मिला है। इसके अलावा उज्जैन, बुदनी, देवास, शाहगंज, जबलपुर और ग्वालियर शहर को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार मिलें हैं। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों को बधाई देते हुए से सभी से सफाई मित्रों का स्वागत करने की अपील की है। प्रशांत शर्मा, आकाशवाणी समाचार भोपाल।

 

तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में, नोएडा सबसे स्वच्छ शहर रहा, उसके बाद चंडीगढ़ और मैसूर का स्थान रहा। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में अहमदाबाद को पहला स्थान मिला।

 

इस कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न श्रेणियों में कुल 78 पुरस्कार प्रदान किए गए। इस वर्ष, ये पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किए गए, जिनमें सुपर स्वच्छ लीग शहर और पाँच विभिन्न जनसंख्या श्रेणियों में शीर्ष तीन सबसे स्वच्छ शहर शामिल हैं।

***************

बिहार सरकार ने राज्‍य में सभी उपभोक्‍ताओं को अगले महीने की पहली तारीख से सवा सौ यूनिट मुफ़्त बिजली देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस निर्णय की घोषणा करते हुए बताया कि इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।

 

उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए अगले 3 वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनकी छतों पर या आस-पास के सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का भी निर्णय लिया है। श्री कुमार ने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत, राज्य सरकार अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च वहन करेगी और उचित सहायता प्रदान करेगी। अन्‍य उपभोक्‍ताओं के मामले में राज्‍य सरकार सौर ऊर्जा संयंत्रों को वित्‍तीय सहायता प्रदान करेगी। उन्‍होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में बिहार में दस हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा उपलब्‍ध कराई जाएगी। पटना से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट के साथ  समाचार कक्ष से मैं सरफिरोजी।

***************

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, आज राजस्‍थान में जयपुर के पास आयोजित सहकारिता तथा रोजगार उत्‍सव में शामिल हुए। उन्‍होंने, श्रीअन्‍न के प्रोत्‍साहन के लिए विश्‍व की सबसे बडी अनाज भंडारण योजना के अंतर्गत निर्मित 24 गोदामों और 64 मोटे अनाज के विक्रय केंद्रों का भी उदघाटन किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री शाह ने कहा कि 98 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिताओं की सक्रिय भूमिका है।

 

आठ लाख पचास हजार कॉर्पोरेटिव के माध्‍यम से 31 करोड़ लोग सहकारिता से जुड़े हैं और नरेन्‍द्र मोदी जी ने सहकारिता मंत्रालय की स्‍थापना की। चार साल के अंदर हमने 61 इनिशियेटिव के माध्‍यम से सहकारिता को मजबूत करने का काम किया है। दो लाख नए पैक्‍स बनाने का काम शुरू हो गया है, उसमें से चालीस हजार पैक्‍स बना लिए गए हैं।

***************

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार के मोतीहारी में सात हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत वाली विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

 

श्री मोदी कल ही पश्चिम बंगाल में भी पांच हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत वाली विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

***************

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित अंतरिम व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत जल्द पूरी हो सकती है। श्री ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्‍मक माहौल में चल रही है और प्रस्तावित समझौता अमरीकी कंपनियों को अमरीका और इंडोनेशिया के बीच हुए व्यापार समझौते के अनुरूप भारतीय बाज़ार में बेहतर पहुँच प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि अमरीका को इंडोनेशिया में पूरी पहुँच मिली हुई है और भारत भी इसी दिशा में काम कर रहा है।

***************

इराक में, अल-कुट शहर के एक हाइपरमार्केट में आज लगी भीषण आग में कम से कम 50 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। इस बीच, घटना की जाँच भी शुरू कर दी गई है।

***************

भारत ने खसरा और रूबेला के प्रकोप से निपटने में बोलिविया की सहायता के लिए तीन लाख टीकों की खुराक और आवश्यक सहायक सामग्री भेजी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अपने अल्‍प विकसित और विकासशील देशों के साथ खडा है।

***************

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में भू-राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद, भारत ने ऊर्जा उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। नई दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने उन देशों की सूची का विस्तार किया है जहाँ से वह ऊर्जा आयात करता है।

***************

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस साल के अंत तक देश की लॉजिस्टिक्स लागत घटकर नौ प्रतिशत रह जाएगी। आज नई दिल्ली में एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री गडकरी ने कहा कि लॉजिस्टिक्स लागत में कमी से भारत का निर्यात डेढ़ गुना बढ़ जाएगा। श्री गडकरी ने कहा कि सरकार प्रदूषण और यातायात जाम को कम करने के लिए प्रयासरत है।

 

वेस्‍ट टू वेल्‍थ, अब पराली से इथेनॉल बन रहा है। पराली से सीएनजी बन रहा है, पराली से एविएशन फ्यूल बन रहा है। तो धीरे-धीरे हमारे देश को जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्‍वनि प्रदूषण मुक्‍त करना। फौसिल फ्यूल के प्रदूषण से मुक्‍त करना, ट्रैफिक जैम से मुक्‍त करना।

***************

कर्नाटक सरकार ने पिछले महीने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट के बाहर हुई भगदड़ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल क्रिकेट टीम को ज़िम्मेदार ठहराया है। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरसीबी ने आईपीएल चैंपियनशिप जीतने का जश्न मनाने के लिए आवश्यक अनुमति और लाइसेंस नहीं लिया था।

***************

दिल्‍ली सरकार ने आम आदमी पार्टी सरकार के शासनकाल में जयभीम मुख्‍यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में कथित घोटाले की भ्रष्‍टाचार निरोधक शाखा-एसीबी से जांच कराये जाने के आदेश दिये हैं। नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर इस योजना के तहत कोविड 19 के दौरान एक सौ 45 करोड रूपये के घोटाले का आरोप लगाया है।

 

पिछली सरकार ने जय भीम मुख्‍यमंत्री प्रतिभा विकास योजना नाम से एक योजना चलाई। प्रतिभाओं का तो जो विकास हुआ होगा, वो आप सबके लिए भी शोध का विषय है। मगर विकास आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं का हुआ। बाबा साहेब के नाम पर चलने वाली योजना में भी ऐसा भ्रष्‍टाचार कि स्‍वयं बाबा साहेब की आत्‍मा कराहती होगी।

***************

मौसम विभाग ने कल तक मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक मूसलाधार वर्षा का अनुमान लगाया है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में, मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि ने बताया कि अगले तीन दिनों के लिए केरल, माहे और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

 

जो कम दबाव का क्षेत्र था दक्षिण-पश्चिम बिहार और दक्षिण-पूर्व उत्‍तर प्रदेश में वो इंटेसिफाई हुआ है सुबह। ये अभी डिप्रेशन में इंटेसिफाई होके जो अलाहबाद है उसी के आसपास केन्‍द्रभूत है। और इसी के कारण पिछले चौबीस घंटे में काफी बारिश हुआ है, जो उत्‍तरी मध्‍यप्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्‍तर प्रदेश क्षेत्र में और अभी आगे जो है हम लोग लाल कलर का वॉर्निेंग जारी किया है।

 

दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना है और इस महीने की 19 तारीख से इस क्षेत्र में बारिश धीरे-धीरे बढ़ेगी।

***************

कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी कन्‍नड़, उडुपी और कोडागू में मूसलाधार बारिश के कारण ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन जिलों में प्रशासन ने स्‍कूलों और आंगनवाडी केन्‍द्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की है।

 

निरंतर बारिश की वजह से दक्षिण कन्नड़ा, उडुपी, चिकमंगलूर और कोडगु में जन-जीवन पर फर्क पड़ा है। जन सैलाब और चट्टान, मलबा पहाड़ों से गिरने की वजह से घरों को नुकसान पहुंचा है और रास्‍ते बंद पड़े हैं। इस प्रांत में नदी का स्‍तर बढ़ गया है। पर्यटन पर भी फर्क पड़ा है। पहाड़ी पर घरों के अंदर पानी भर जाने की घटना भी हुई है। बिजली कटने की वजह से और पानी भर जाने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुधींद्र आकाशवाणी समाचार बेंगलुरु।

***************

झारखंड में पलामू, गढ़वा, देवघर, कोडरमा, साहिबगंज और अन्य जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि पलामू, गढ़वा, लातेहार और साहिबगंज समेत राज्य के चार जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

***************

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में केरल में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया है। विभाग ने कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझीकोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को शनिवार तक केरल और लक्षद्वीप के तटों पर समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।

***************

जम्‍मू-कश्‍मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्‍थायी रूप से रोक दी गई है। आधिकारिक रूप से बालतल और पहलगाम मार्गों पर तेज बारिश के कारण आज तीर्थयात्रा रद्द करने का निर्णय लिया गया। किसी भी जत्‍थे को कश्‍मीर की ओर जम्‍मू आधार शिविर से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

***************

शतरंज में, युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंदा ने लास वेगास में फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम शतरंज प्रतियोगिता में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर कवार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 19 वर्षीय प्रज्ञानंदा ने कल रात चौथे राउंड के एक प्रभावशाली मुकाबले में कार्लसन को केवल 39 चालों में हरा दिया।

***************

घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, आज दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स, कुछ देर पहले 200 अंकों की गिरावट के साथ 82 हजार 433 पर था।

***************

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विभिन्न श्रेणियों में 78 स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए। इंदौर को लगातार आठवें वर्ष सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार, सूरत दूसरे स्थान पर।
  • बिहार सरकार की विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के उपभोक्‍ताओं को सवा सौ यूनिट  मुफ़्त बिजली देने की घोषणा।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत के साथ व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
  • मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया। केरल और कर्नाटक के कई जिलों में स्कूल बंद; खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित।
  • और लास वेगास में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम शतरंज प्रतियोगिता में मैग्नस कार्लसन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

***************