Download
Mobile App

android apple
signal

May 2, 2024 3:50 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार :

  • प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- आज दुनिया में भारत को शांतिदूत के रूप में देखा जा रहा है।
  • केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न मामलों पर कलकत्ता उच्च न्यायालय को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी।
  • अमरीकी फेडरल रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार मुख्य ऋण दरों में कोई बदलाव नहीं किया।
  • भारत ने कहा- वह फलस्तीन और इसराइल के लिए टू स्‍टेट समाधान के प्रति वचनबद्ध।
  • भारतीय मुक्केबाज आर्यन, यशवर्धन सिंह, प्रियांशु और साहिल कजाखस्तान के अस्ताना में एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे।
  • और, आईपीएल क्रिकेट में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।

 

*******

 

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत को शांतिदूत के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आश्‍वस्‍त किया कि भारत जब अपनी स्‍वाधीनता का शताब्‍दी वर्ष मनाएगा तब यह एक विकसित राष्‍ट्र का दर्जा प्राप्‍त कर लेगा। श्री मोदी ने आज गुजरात के आणंद और सुरेन्‍द्र नगर में दो जनसभाओं को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि भारत वैश्विक मामलों में एक महत्‍वपूर्ण देश के रूप में उभर चुका है। आज बाद में श्री मोदी जूनागढ और जामनगर में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

 

इस बीच राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया। इस सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र समाज के हर वर्ग को न्‍याय की गारंटी देता है। आम आदमी पार्टी की नेता सुनीता केजरीवाल भी राज्‍य में प्रचार कर रही हैं। उन्‍होंने आज भावनगर और भरूच के उम्‍मीदवारों के समर्थन में बोटाड और डेडियापाडा में रोड शो किया।

 

*******

 

कर्नाटक में आज कई स्‍टार प्रचारक चुनाव अभियान कर रहे हैं। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिवमोग्गा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी रायचूर में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के भी कई स्‍टार प्रचारक 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रचार कर रहे हैं। शिव सेना के वरिष्‍ठ नेता और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे आज बेलगावी, उत्तर कन्‍नड और धरवाड में चुनाव प्रचार करेंगे। तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अन्‍नामलाई बागलकोट और बीजापुर में प्रचार करेंगे। वहीं केन्‍द्रीय मंत्री शोभा कारनदलाजे और ए. नारायणस्‍वामी भी आज कर्नाटक में भाजपा प्रत्‍याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

 

*******

 

बिहार में एनडीए और महागठबंधन के वरिष्ठ नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीमांचल बिहार के अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व ने देश को कोविड महामारी से लड़ने की ताकत दी है। संकट के समय में कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल ने टीकाकरण को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सारण और सुपौल लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं।

 

राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आज समस्तीपुर, सहरसा और अररिया में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।

 

*******

 

उत्तर प्रदेश में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के कई स्टार प्रचारक रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में रोड शो कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती भी यहां एक रैली को संबोधित करेंगी।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पार्टी उम्मीदवारों के लिए बरेली, बदायूँ और सीतापुर जिलों में प्रचार करेंगे। बाद में शाम को वह लखनऊ में पार्टी संगठन की बैठक का नेतृत्व करेंगे।

 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज बदायूँ और आंवला लोकसभा क्षेत्रों में और राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी हाथरस लोकसभा क्षेत्र के सादाबाद क्षेत्र में एक राजनीतिक सभा को संबोधित करेंगे।

 

इस बीच, बहुजन समाज पार्टी ने 6 लोकसभा क्षेत्रों से पार्टी उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है और एक विधानसभा क्षेत्र में 5वें चरण में उपचुनाव होंगे। पार्टी ने आज़मगढ़ और डुमरियागंज सीट से अपने उम्मीदवार बदल दिये हैं। अब श्रीमती सबीहा अंसारी की जगह मशहूद अहमद आज़मगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे।

 

*******

 

लोकसभा चुनाव पर राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेश के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों की हमारी विशेष श्रृंखला में आज हम पश्चिम बंगाल की मालदा उत्‍तर लोकसभा सीट की जानकारी दे रहे हैं। एक रिपोर्ट-

 

मालदा उत्तर संसदीय क्षेत्र 2009 के लोकसभा चुनाव से अस्तित्व में आया। उससे पहले केवल एक निर्वाचन क्षेत्र मालदा था। बरकतके नाम से मशहूर ए.बी.. गनी खान चौधरी आखिरी बार 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से मालदा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। 2009 के लोकसभा चुनाव से मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण सीट अस्तित्व में आई। मालदा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र हबीबपुर, मालदा, गज़ोल, रतुआ, चंचल, मालतीपुर और हरिश्चंद्रपुर हैं। मालदा उत्तर में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होगा। मालदा उत्तर से मौजूदा सांसद भारतीय जनता पार्टी के श्री खगेन मुर्मू उम्‍मीदवार हैं, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की मौसम नूर को 5 प्रतिशत के अंतर से हराया था। इससे पहले मौसम नूर ने 2009 और 2014 में कांग्रेस के टिकट से यह सीट जीती थी। बीजेपी ने मालदा उत्तर सीट पर खगेन मुर्मू को फिर से मैदान में उतारा है, जबकि ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रसून बनर्जी को मैदान में उतारा है। प्रसून बनर्जी ने रायगंज रेंज के आईजी पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस ने आलम मुश्‍ताक को मैदान में उतारा है। मालदा उत्तर सीट पर पांच निर्दलीय उम्मीदवार हैं। यहां कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कल्याण लाहा, की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से आकर्षिता सिंह,

 

*******

 

चुनाव तब और भी प्रासंगिक हो जाते हैं, जब आम जनता इनमें बढ-चढकर हिस्‍सा लेती है। चुनाव में जनता की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग सालों से प्रयासरत है। आयोग विशेष रूप से कमजोर आदिवासियों को जागरूक करने तथा उन्‍हें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के जरिए मुख्‍यधारा से जोडने का प्रयास कर रहा है। आइये सुनते हैं हमारे संवाददाता की एक रिपोर्ट-

 

पिछले दो वर्षों में चुनाव आयोग ने कमजोर जनजाति समूहों हो यानी पीवीटीजी को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। इसके तहत आयोग ने मतदाता सूची में इन वर्ग के लोगों को शामिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया और जागरूकता शिविर लगाए। आयोग के ऐसे प्रयासों से ही कर्नाटक और उड़ीसा में इन वर्ग के लोगों का मतदाता सूची में शतप्रतिशत नाम अंकित हो पाया। आयोग द्वारा केरला और तमिलनाडु जैसे राज्यों में पीवीटीजी वर्ग के लोगों के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए गए जिसके चलते उनकी चुनाव में भागीदारी बढी है। छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान कमजोरी जनजातीय समूह वाले इलाकों में पर्यावरण अनुकूल मतदान केंद्र भी बनाए गए, दिवाकर आकाशवाणी समाचार नई दिल्ली।

 

*******

 

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने आज पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में अवैध तरीके से जमीन हडपने, जबरन वसूली और महिलाओं के उत्‍पीडन संबंधी मामलों में अपनी जांच पर कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय को स्थिति की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी। यह रिपोर्ट कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्‍यायाधीश हिरणमय भट्टाचार्या की खंडपीठ को सौंपी गई है। रिपोर्ट सौंपते समय सीबीआई के वकील ने एजेंसी के अधिकारियों को संदेशखाली के जमीन रिकार्ड प्रदान करने में राज्‍य सरकार के असहयोग की भी शिकायत की।

 

सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी के समर्पित पोर्टल पर संदेशखाली में अवैध तरीके से जमीन हडपने से संबंधित लगभग नौ सौ शिकायतें मिली हैं। उन्‍होंने कहा कि जमीन रिकॉर्ड की वास्‍तविक स्थिति जानने में राज्‍य सरकार के सहयोग के बिना जांच प्रक्रिया को आगे बढाने में कठिनाई होगी।

 

इस बीच खंडपीठ ने राज्‍य सरकार को सीबीआई को सभी आवश्‍यक सहयोग देने के निर्देश भी दिए, ताकि जांच की प्रक्रिया निर्बाध रूप से आगे बढ सके।

 

*******

 

असम की वन्‍य जीव संरक्षणवादी डॉ. पूर्णिमा देवी वर्मा को इस साल व्हिटली गोल्‍ड पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। सुश्री बर्मन को यह पुरस्‍कार हरगिला नाम से प्रसिद्ध ग्रेटर एडजुटेंट पक्षी के संरक्षण हेतु, उनके अथक प्रयासों के कारण दिया गया। श्री पूर्णिमा ने कामरूप जिले में स्‍थानीय लोगों की मदद से हरगिला के संरक्षण के लिए हरगिला आर्मी का गठन किया। विश्‍व में हरगिला प्रजाति की सबसे ज्‍यादा संख्‍या कामरूप जिले में है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सुश्री बर्मन को ग्रीन ऑस्‍कर नाम से विख्‍यात व्हिटली गोल्‍ड पुरस्‍कार से सम्‍मानित किए जाने पर बधाई दी है।

 

*******

 

मौसम विभाग ने आज तक पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भीषण लू जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग का कहना है कि इसी प्रकार की स्थिति शुक्रवार तक भारत के दक्षिणी हिस्‍सों में बने रहने की संभावना है। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में मौसम विभाग वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि अगले पांच दिन तक तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम जारी रहेगा।

 

बंगाल में जहां काफी दिन से सिवियर हीट वेव कंडिशन चल रहा है, वो अभी भी जारी है। हमारा जो फॉरकॉस्‍ट है अगले दो दिन के लिए ऐसी ही सिवियर्टी बंगाल में बनी रहेगी और ये रिज में इसलिए हमने दो दिन तक रेड अलर्ट कॉन्‍टीन्‍यू करके उसके बाद धीरेधीरे ऑरेंज अलर्ट में जा रही है। ये हमारा कई दिन से फॉरकॉस्‍ट था और ये अभी भी हमारा बरकरार रहेगा। उडीसा में आज से ही ऑरेंज अलर्ट कर दिया है अगले चार दिन के लिए और बिहार और नीचे साउथ में कॉस्‍टल ऑन द प्रोजिशन सभी राज्‍य में पूरा ईस्‍ट और प्रनसूलर इंडिया जहां हीट वेव का स्थिति बहुत गंभीर है वहां चौथे दिन यानि की 5 या 6 तारीख से हमारी उम्‍मीद है कि हीट वेव स्थिति धीरेधीरे कम होने लगेगी। 

 

*******

 

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की स्‍थायी प्रतिनिधि रूचिरा कम्‍बोज ने कहा है कि भारत फलस्‍तीन और इसराइल की समस्‍या के लिए टू स्‍टेट समाधान के प्रति वचनबद्ध है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में उन्‍होंने कहा कि भारत टू स्‍टेट समाधान का समर्थन करता है, जहां फलस्‍तीन के लोग सुरक्षित सीमाओं में एक स्‍वतंत्र देश में आजादी से रह सकेंगे।

 

श्रीमती रूचिरा कम्‍बोज ने सात अक्‍तूबर 2023 को हमास द्वारा इसराइल पर किए गए हमले की निंदा की। उन्‍होंने यह भी कहा कि सभी परिस्थितियों में हर किसी को अंतर्राष्‍ट्रीय कानून और अंतर्राष्‍ट्रीय मानवीय कानून का सम्‍मान करना चाहिए।

 

*******

 

अमरीका के केन्‍द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बाजार अनुमानों के अनुरूप लगातार छठी बार प्रमुख ऋण दरों में कोई बदलाव न करते हुए इसे 5 दशमलव दो पांच से 5 दशमलव पांच शून्‍य प्रतिशत पर स्थिर रखा है। फेडरल ओपन मार्किट कमेटी की दो दिन की बैठक के बाद अमरीका के शीर्ष बैंक ने कल रात ऋण दर में बदलाव नहीं करने का फैसला किया।

 

*******

 

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ, फिडे द्वारा ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित भारतीय शतरंज खिलाडी वैशाली रमेश बाबू ने कहा है कि भारत इस खेल में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास व्‍यक्‍त किया कि भारत आगामी विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेगा। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में उन्होंने भारतीय शतरंज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में शतरंज के दिग्गज खिलाडी विश्वनाथन आनंद के योगदान की सराहना की।

 

*******

 

कजाखस्‍तान के अस्‍ताना में खेली जा रही एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्‍केबाज आर्यन, यशवर्धन सिंह, प्रियांशु और साहिल सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं।

 

आर्यन ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में उज्बेकिस्तान के जुराएव शकरबॉय को 5-0 से हराकर भारत के लिए बेहतरीन शुरुआत की। इसके बाद यशवर्धन ने 63 दशमलव 5 किलोग्राम वर्ग में ईरान के मीर अहमदी बाबा हैदरी पर 4-1 से जीत दर्ज की। प्रियांशु का 71 किलोग्राम वर्ग में और साहिल का 80 किलोग्राम वर्ग में चीनी ताइपे के वू यू एन और तुर्कमेनिस्तान के यकलीमोव अब्दिरहमा के साथ मुकाबला रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट निर्णय के साथ समाप्त हुआ।

 

*******

 

आईपीएल क्रिकेट में आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगा। यह मैच शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा।

 

*******

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

  • प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- आज दुनिया में भारत को शांतिदूत के रूप में देखा जा रहा है।
  • केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न मामलों पर कलकत्ता उच्च न्यायालय को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी।
  • अमरीकी फेडरल रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार मुख्य ऋण दरों में कोई बदलाव नहीं किया।
  • भारत ने कहा- वह फलस्तीन और इसराइल के लिए टू स्‍टेट समाधान के प्रति वचनबद्ध।
  • भारतीय मुक्केबाज आर्यन, यशवर्धन सिंह, प्रियांशु और साहिल कजाखस्तान के अस्ताना में एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे।
  • और आईपीएल क्रिकेट में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।

 

*******