Download
Mobile App

android apple
signal

June 29, 2025 3:41 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार ::

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- भारत स्वास्थ्य से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जो सामाजिक न्याय की एक शानदार तस्वीर पेश करता है। श्री मोदी ने कहा- ये सफलताएं आने वाले समय में और भी बेहतर होने का विश्वास जगाती हैं।

  • आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा भारत को ट्रेकोमा मुक्त घोषित किए जाने का श्रेय स्वच्छ भारत और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की सफलता को दिया।

  • श्री मोदी ने कहा- देश में आपातकाल लगाने वालों ने न केवल संविधान की हत्या की, बल्कि उनका इरादा न्यायपालिका को भी अपना गुलाम बनाये रखने का था।

  • ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में तीन लोगों की मृत्‍यु।

  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से नौ मजदूर लापता होने के बाद बचाव अभियान जारी; मूसलाधार बारिश की चेतावनी के मद्देनजर चार धाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित।

  • मॉनसून राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली पहुंचा।

  • आयोवा में आयुष शेट्टी तथा तन्वी शर्मा अमरीकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स फाइनल में पहुंचे। 

**********

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि स्‍वास्‍थ्‍य से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक देश सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ रहा है। आकाशवाणी से आज मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि आज देश की जनता किसी न किसी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा का लाभ ले रही है। उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन की एक रिपोर्ट का उल्‍लेख किया, जिसमें कहा गया है कि देश की 64 प्रतिशत से ज्‍यादा आबादी को किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है।

 

भारत में स्वास्थ्य से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक, हर क्षेत्र में देश सेचुरेशन की भावना से आगे बढ़ रहा है। ये सामाजिक न्याय की भी उत्तम तस्वीर है। इन सफलताओं ने एक विश्वास जगाया है, कि आने वाला समय और बेहतर होगा, हर कदम पर भारत और भी सशक्त होगा।

 

श्री मोदी भारत सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाले दुनिया के सबसे बड़े देशों में शामिल है। प्रधानमंत्री ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट का भी उल्‍लेख किया जिसमें भारत को आंखों की बीमारी ट्रेकोमा से मुक्‍त घोषित किया गया है।

 

आप में से बहुत से लोगों ने आँखों की एक बीमारी के बारे में सुना होगा – ट्रेकोमा। ये बीमारी बैक्‍टीरिया से फैलती है। एक समय था जब ये बीमारी देश के कई हिस्सों में आम थी। ध्यान नहीं दिया जाए, तो इस बीमारी से धीरे-धीरे आँखों की रोशनी तक चली जाती थी। हमने संकल्प लिया कि ट्रेकोमा को जड़ से खत्म करेंगे। और मुझे आपको ये बताते हुए बहुत खुशी है कि – ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने भारत को ट्रेकोमा फ्री घोषित कर दिया है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उन लाखों स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के अथक प्रयासों का फल है, जिन्‍होंने इस बीमारी से लड़ाई लड़ी। श्री मोदी ने कहा कि इसके उन्‍मूलन में स्‍वच्‍छ भारत अभियान और जल जीवन मिशन से भी काफी मदद मिली है। उन्‍होंने कहा कि इस उपलब्धि से देश में सामाजिक न्‍याय मजबूत हुआ है।

 

प्रधानमंत्री ने आपातकाल का उल्‍लेख करते हुए कहा कि जन-भागीदारी से बड़े से बड़े संकटों का मुकाबला किया जा सकता है। उन्‍होंने आपातकाल लगाने वालों ने न सिर्फ संविधान की हत्‍या की, बल्कि उनका इरादा न्‍यायपालिका को भी अपना गुलाम बनाए रखने का था। श्री मोदी ने कहा कि इस दौरान कई लोगों को कठोर यातनाएं दी गई, छात्रों को परेशान किया गया और अभिव्‍यक्ति की आजादी का गला घोटा गया।

 

देश पर इमरजेंसी थोपे जाने के 50 वर्ष कुछ दिन पहले ही पूरे हुए हैं। हम देशवासियों ने ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाया है। हमें हमेशा उन सभी लोगों को याद करना चाहिए, जिन्होंने इमरजेंसी का डटकर मुकाबला किया था। इससे हमें अपने संविधान को सशक्त बनाए रखने के लिए निरंतर सजग रहने की प्रेरणा मिलती है।   

 

श्री मोदी ने कहा कि 21 जून को आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस में दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने हिस्‍सा लिया।

 

श्री मोदी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा, अमरनाथ यात्रा और जगन्‍नाथ रथा यात्रा की भी चर्चा की।  उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक- ये यात्राएं एक भारत श्रेष्‍ठ भारत के भाव का प्रतिबिम्‍ब हैं। उन्‍होंने कहा कि ये धार्मिक यात्राएं सेवा के अवसरों का एक महा अनुष्‍ठान भी होती हैं।

 

जब कोई भी यात्रा होती है तो जितने लोग यात्रा पर जाते हैं उससे ज्यादा लोग तीर्थयात्रियों की सेवा के काम में जुटते हैं। जगह-जगह भंडारे और लंगर लगते हैं। लोग सड़कों के किनारे प्याऊ लगवाते हैं। सेवा-भाव से ही मेडिकल कैंप और सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है। कितने ही लोग अपने खर्च से तीर्थयात्रियों के लिए धर्मशालाओं की और रहने की व्यवस्था करते हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज असम में बोडोलैंड एक नई पहचान के साथ सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि बोडोलैंड के युवाओं में जो ऊर्जा और आत्‍मविश्‍वास है, वह फुटबॉल के मैदान में सबसे अधिक दिखता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बोडो प्रादेशिक क्षेत्र में बोडोलैंड सीईएम कप का आयोजन हो रहा है, जो एकता और उम्‍मीद का उत्‍सव बन गया है। उन्‍होंने कहा कि तीन हजार सात सौ से अधिक टीमें, करीब 70 हजार खिलाड़ी और उनमें भी बड़ी संख्‍या में बेटियों की भागीदारी बोडोलैंड में हो रहे बड़े बदलाव की गाथा सुना रहे हैं।

 

मेघालय के एरी सिल्‍क का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह मेघालय की एक धरोहर है जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है। श्री मोदी ने कहा कि इस सिल्‍क को हासिल करने के लिए रेशम के कीड़ों को मारा नहीं जाता, इसलिए इसे अहिंसा सिल्‍क भी कहा जाता है। उन्‍होंने

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्‍व में विकास का मंत्र भारत का नया भविष्‍य गढ़ने के लिए तैयार है। 

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले महीने भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष भारत स‍े वियतनाम ले जाए गए और उन्‍हें नौ स्‍थानों पर जनता के दर्शन के लिए रखा गया था। भारत की ये एक पहल वियतनाम के लिए राष्‍ट्रीय उत्‍सव बन गई और करीब दस करोड़ लोगों की आबादी वाले वियतनाम में डेढ़ करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन किए।

 

प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद शहर में नगर निगम के लाखों पेड़ लगाने के अभियान की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि इस अभियान की एक खास बात है – सिंदूर वन। श्री मोदी ने हाल ही में अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र गए भारत के ग्रुप कैप्‍टन शुभांशू शुक्‍ला का भी जिक्र किया।

 

इस समय सबकी निगाहें इंटरनेशनल स्‍पेस सेंटर पर भी हैं। भारत ने एक नया इतिहास रचा है। मेरी कल ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्ला से बात भी हुई है। आपने भी शुभांशु से मेरी बातचीत को जरूर सुना होगा। अभी, शुभांशु को कुछ और दिन इंटरनेशनल स्‍पेस सेंटर रहना है। हम इस मिशन्‍स के बारे में और बातें करेंगे, लेकिन, ‘मन की बात’ के अगले एपिसोड में।

 

**********

“ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास आज सवेरे करीब 4 बजे हुई भगदड़ में दो महिलाओं सहित कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में  छह की हालत गंभीर है। पुरी के जिला अधिकारी सिद्धार्थ एस. स्वैन ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। माना जा रहा है कि तीनों पीड़ित पास के खुर्दा जिले के रहने वाले हैं और रथयात्रा के लिए पुरी आए थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुंडिचा मंदिर के पास एक ट्रक से पवित्र चरमाला लकड़ियाँ उतारते समय कई श्रद्धालु घायल हो गए। इससे भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है कि सरकार घटना की पूरी जांच करेगी। पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कारणों की जांच कर रहे हैं।

भक्‍तों का जमावड़ा बहुत भारी संख्‍या में है। यह विगत वर्ष की अपेक्षा ज्‍यादा है। सुबह के समय में जो घटना घटी है उसकी जांच की जा रही है। कब क्‍यूं हुआ, कैसे हुआ, क्‍या कारण रहा है वो सब तथ्‍यों को उजागर किया जाएगा।  

 

भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ अब गुंडिचा मंदिर के सामने खड़े हैं। देवताओं को आज शाम तक मंदिर में प्रवेश करना है, जो उनके नौ दिवसीय प्रवास की शुरुआत का प्रतीक है। इस दौरान, वे पांच जुलाई को रथयात्रा की वापसी यात्रा के दौरान इन्हीं रथों पर श्री जगन्नाथ मंदिर लौटने से पहले गुंडिचा मंदिर में निवास करेंगे। पुरी से एस एन पट्नायक की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से सौरभ अग्रवाल।”

 

**********

 

राष्‍ट्रीय महिला आयोग के एक दल ने आज कोलकाता में विधि महाविद्यालय का दौरा किया, जहां हाल ही में सामूहिक दुष्‍कर्म की घटना सामने आई है। दल का नेतृत्‍व डॉ. अर्चना मजूमदार ने किया। पुलिस अब तक इस मामले में कॉलेज के सुरक्षा गार्ड सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने चार सदस्‍यों की एक समिति गठित की है जो राज्‍य में जाकर मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 

 

**********

 

नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा है कि अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की विस्‍तृत जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो करेगा। पुणे में एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में श्री मोहोल ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इस मामले में आतंकवाद का कोई संकेत नहीं मिला है। एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 के ब्लैक बॉक्स को विश्लेषण के लिए देश से बाहर नहीं भेजा जाएगा।

 

**********

 

आज 19वां सांख्यिकी दिवस है। यह दिवस प्रतिवर्ष प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महलानोबिस की स्मृति में मनाया जाता है प्रोफेसर महलानोबिस सांख्यिकी और आर्थिक आयोजना के क्षेत्र की एक नामी हस्ती थे। 

 

आज इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि डेटा-आधारित आज के इस युग में, सांख्यिकी ही शासन का आधार है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर बड़े पैमाने पर लगातार सर्वेक्षण करने से देश की सांख्यिकी प्रणाली की दक्षता मजबूत हुई है।

 

**********

 

दक्षिण-पश्चिम मानसून आज राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित दिल्ली पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सामान्य तिथि से नौ दिन पहले इस बार पूरे देश में पहुंचा है। 

 

**********

 

“उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलाई बैंड के पास आज तड़के बादल फटने की घटना में निर्माणाधीन स्थल पर काम कर रहे नौ श्रमिक लापता हो गए। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग भी बाधित हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि लगातार बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए चारधाम यात्रा को एहतियातन एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देर रात से मध्यम से तेज बारिश के कारण कईं स्थानों पर सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील में सिलाईं में बादल फटने की घटना से नेपाली मूल के नौ श्रमिकों की तलाश के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस स्थान पर कुल 19 श्रमिक थे, जिनमें से दस सुरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी सहायता कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के कारण जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी आवागमन के लिये अवरूद्ध हुआ है।

 

आज एनएच-134 में यमुनोत्री की ओर जाने वाले मार्ग में जो लैंडस्‍लाइड हुआ है उसमें खोज और बचाव का काम सुबह से चालू है और गतिमान है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की पुलिस की टीमें लगी हुई हैं मौके पर।

 

इस बीच, प्रदेश में हो रही लगातार भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंकाओं को देखते हुए चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है। आगे की यात्रा को लेकर निर्णय कल मौसम की स्थिति और मार्गों की समीक्षा के पश्चात किया जाएगा। साक्षी सिंह, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।”

 

**********

 

“हिमाचल प्रदेश में मानसून की वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक राज्य में तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है।

 

हिमाचल प्रदेश में बीती रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा 300 करोड़ रुपये के लगभग सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर सोलन में पेड़ और पत्थर गिरने से रेल सेवा प्रभावित हुई है। ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य जारी है। इस बीच प्रदेश में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों व पहाड़ी ढलानों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर शेष दस जिलों में अगले 24 घण्टों के दौरान फ्लैश फ्लड का अलर्ट भी जारी किया है। रितेश कपूर आकाशवाणी समाचार शिमला।”

 

**********

 

अमरीकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के आयुष शेट्टी और तन्वी शर्मा सिंगल्‍स फाइनल में पहुंच गये हैं। अमरीका के आयोवा में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में आज रात तन्‍वी का मुकाबला चीन की बीवेन झान्‍ग से और आयुष का सामना कनाडा के ब्रायन यांग से होगा।

 

**********

 

दिल्ली में 34वां आम महोत्‍सव त्‍यागराज स्‍टेडियम में चल रहा है। इस वर्ष के आयोजन में चार सौ से अधिक किस्‍मों के आमों की भव्‍य प्रदर्शनी लगाई गई है। इस महोत्‍सव का आज अंतिम दिन है।

 

**********

 

मुख्य समाचार एक बार फिर ::

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- भारत स्वास्थ्य से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जो सामाजिक न्याय की एक शानदार तस्वीर पेश करता है। श्री मोदी ने कहा- ये सफलताएं आने वाले समय में और भी बेहतर होने का विश्वास जगाती हैं।

  • आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा भारत को ट्रेकोमा मुक्त घोषित किए जाने का श्रेय स्वच्छ भारत और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की सफलता को दिया।

  • श्री मोदी ने कहा- देश में आपातकाल लगाने वालों ने न केवल संविधान की हत्या की, बल्कि उनका इरादा न्यायपालिका को भी अपना गुलाम बनाये रखने का था।

  • ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में तीन लोगों की मृत्‍यु।

  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से नौ मजदूर लापता होने के बाद बचाव अभियान जारी; मूसलाधार बारिश की चेतावनी के मद्देनजर चार धाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित।

  • मॉनसून राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली पहुंचा।

  • आयोवा में आयुष शेट्टी तथा तन्वी शर्मा अमरीकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स फाइनल में पहुंचे।    

**********