मुख्य समाचार :-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज, चिनाब पुल और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर भारत के पहले केबल आधारित रेल ब्रिज, अंजी पुल का उद्घाटन किया।
- प्रधानमंत्री ने कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडियों को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा – आज का कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छा शक्ति का एक बड़ा उत्सव।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में कमी की। इसे 50 आधार अंक घटाकर पांच दशमलव पांच प्रतिशत किया।
- नीट-पीजी 2025 की परीक्षाएं तीन अगस्त को एक ही पाली में होंगी।
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा अमरीकी कारोबारी एलन मस्क के बीच विवाद के कारण टेस्ला के मार्केट कैप में डेढ़ सौ अरब डॉलर की गिरावट। यह एक दिन में उसका सबसे बड़ा नुकसान।
*****************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश अब रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है। श्री मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के कटरा से चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।
आइए सुनते हैं उनका सम्बोधन –
श्री मोदी ने 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छा शक्ति का एक बड़ा उत्सव है।
*****************
प्रधानमंत्री ने आज जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान चिनाब और अंजी पुल का उद्घाटन किया। चिनाब पुल विश्व का सबसे ऊंचा आर्क पुल है। वहीं अंजी पुल भारत का पहला केबल आधारित रेल पुल है। दोनों पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक-यूएसबीआरएल का हिस्सा हैं।
प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर दौरे के हिस्से के रूप में श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्टेशन का दौरा करने के बाद श्री माता वैष्णों देवी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाई।
*****************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के युवाओं की वैश्विक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए आज कहा कि देश के युवाओं ने विश्व में अपनी छाप छोड़ी है। केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के 11वर्ष पूरे करने के अवसर पर श्री मोदी ने युवाओं को गतिशीलता, नवाचार और दृढ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षो में देश का विकास युवाओं के दृढ विश्वास और असाधारण ऊर्जा शक्ति से प्रेरित है।
*****************
देश में पिछले दशक के दौरान सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण नीतियों के तहत उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं। आकाशवाणी समाचार पिछले 11 वर्षों में प्रमुख क्षेत्रों में सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों पर विशेष फीचर प्रसारित कर रहा है। आज हम देश के सभ्यतागत गौरव को स्थापित करने वाले सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण प्रयासों का उल्लेख कर रहे हैं।
भारत की सांस्कृतिक यात्रा का पिछले एक दशक में चहुमुखी विस्तार हुआ है। हम्पी के कालातीत मंदिरों से लेकर शास्त्रीय संगीत और नृत्य की जीवन परंपराओं तक सरकार ने मूर्त और अमूर्त दोनों विरासतों को नई ऊर्जा दी है। अयोध्या में राम मंदिर आस्था और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में स्थापित है, जो एक ऐतिहासिक आकांक्षा को पूरा करता है। वहीं वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परियोजना के माध्यम से प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा नदी से सीधे जोड़कर तीर्थयात्रियों के अनुभव को सुखद बनाया है। उज्जैन में महाकाल लोक परियोजना को विश्व स्तरीय सुविधाएं और आध्यात्मिक माहौल प्रदान करने के लिए शुरू किया गया, जो महाकालेश्वर मंदिर में तीर्थयात्रियों के अनुभव को समृद्ध बनाती है। दूसरी ओर हिमालय में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के पुनर्विकास के माध्यम से इन पवित्र मंदिरों में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बुनियादी ढांचे और सुरक्षा को मजबूत किया गया है। इन प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हृदय योजना के जरिए 12 विरासत शहरों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। साथ में यह पहल भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रही है और देशभर में पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। सरकार द्वारा समावेशी विरासत विकास को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे है, जिनमें सिख गुरुद्वारों, जैन मंदिरों, सूफी दरगाहों और आदिवासी पवित्र स्थलों को पुन: स्थापित किया जा रहा है। भारत विदेशों से 350 से अधिक मूर्तियों और कलाकृतियों को सफलतापूर्वक वापस लाया है। जिससे देश की अमूल्य विरासत से लोग अवगत हुए हैं। पीएम गतिशक्ति और भारत माला पहल के तहत तीर्थ यात्रा सम्पर्क को बढ़ाया गया है। बेहतर सड़कों, रोपवे और रेल लिंक ने पवित्र स्थलों तक यात्रियों की पहुंच में सुधार किया है। यह सांस्कृतिक पुनर्जागरण इतिहास को संरक्षित करने, आस्था को मजबूत करने और आने वाली पीढि़यों के लिए एकता को बढ़ावा देने के लिए है। अक्षित वैद्यान आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
*****************
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में पचास आधार अंकों की कमी कर दी है। इस कटौती के बाद रेपो दर छह प्रतिशत से घटकर साढ़े पांच प्रतिशत हो गई है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की आज सम्पन्न हुई तीन दिवसीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इस कटौती के बाद बैंक अपने ऋण देने की दरों में भी कमी ला सकते हैं। तरलता समायोजन सुविधा के तहत स्थायी जमा सुविधा दर को पांच दशमलव दो-पांच प्रतिशत किया गया है। इसके अलावा सीमांत स्थायी सुविधा और बैंक दर को पांच दशमलव सात-पांच प्रतिशत किया गया है।
मौद्रिक नीति समिति ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद विकास दर को साढे छह प्रतिशत पर रखा है।
*****************
वरिष्ठ आर्थिक विशेषज्ञ शिशिर सिन्हा ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि इस कटौती से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।
दोनों ही प्रयासों की बदौलत बाजार में अतिरिक्त नगदी और वो भी कम ब्याज दर पर उपलब्ध हो सकती है। इससे शहरी इलाकों में खासतौर पर मांग बढ़ने की उम्मीद है और मांग बढ़ने से इसका सीधा-सीधा फायदा हमारी जो विकास दर जिसका अनुमान छह दशमलव तीन से छह दशमलव आठ फीसदी के रहने के बीच की बात है, वो उसको फायदा पहुंचेगा और सरकार भी यह कह रही है कि अगर शहरी इलाकों में भी खपत बढ़ जाए तो हमारी अर्थव्यवस्था जो है वो छह दशमलव आठ फीसदी तक बढ़ सकती है। तो रिजर्व बैंक के फैसले से हम ये उम्मीद कर रहे है कि मांग बढ़ेगी, खपत में तेजी आएगी और इसका फायदा पूरी अर्थव्यवस्था को देखने को मिलेगा।
*****************
विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने आज पहलगाम में बर्बर आतंकी हमलें की निंदा करने और भारत को समर्थन देने के लिए मध्य एशियाई राष्ट्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। नई दिल्ली में भारत-मध्य एशिया वार्ता की चौथी बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत मध्य एशियाई देशों का विश्वसनीय विकास साझेदार है। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में भारत तथा मध्य एशियाई देशों के बीच व्यापार, आर्थिक और निवेश संबंध काफी मजबूत हुए हैं।
*****************
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसार के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी पहुंचा है। जर्मनी में भारत के राजदूत अजित गुप्ते ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। श्री प्रसाद ने ब्रसेल्स में बेल्जियम चैंबर्स रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य पीटर डी. रोवर से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में श्री प्रसाद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने के लिए श्री रोवर का आभार व्यक्त किया।
बहुत अच्छी मुलाकातें हुईं और पूरी व्यवस्था के लिए मैं एंबेसडर कुमार और उनकी पूरी टीम का बहुत अभिनंदन करता हूं। पूरे ब्रसेल्स में यूरोपीयन पार्लियामेंट में बेल्जियम के पदाधिकारियों विदेश विभाग यूरोपीयन पार्लियामेंट सबसे मिलने के बाद एक निष्कर्ष लगा कि आतंकवाद की चिंता से वह भी परेशान हैं।
इस बीच पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में कल रात कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने वॉशिगटन में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की।
*****************
सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को नीट-पीजी 2025 की परीक्षा तीन अगस्त को एक ही पाली में आयोजित करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले यह परीक्षा 15 जून को निर्धारित थी, लेकिन बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने के लिए दो महीने से अधिक समय की मांग की थी।
सर्वोच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नीट-पीजी 2025 की परीक्षा आयोजित करने के लिए बोर्ड को इसके बाद और समय नहीं दिया जाएगा।
*****************
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने आज नई दिल्ली में उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। श्री रिजीजू ने कहा कि उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल वक्फ संपत्ति प्रबंधन और प्रशासन में पारदर्शिता लाएगा।
आज वक्फ अमेंडमेंट एक्ट का पहला सबसे बड़ा इम्प्लीमेंटेशन का प्रोसेस शुरू हो गया है। यह उम्मीद पोर्टल ये डिजिटल तरीके से सारे वक्फ प्रॉपर्टीज का मैनेजमेंट इस तरीके से करता है जिसके चलते कोई दुरूपयोग न कर सकें। कोई उसके छुपा न सकें, न इसको किसी तरीके से गुमराह कर सकें। पूरे ट्रांसपेरेन्ट तरीके से ये काम करें।
*****************
सिक्किम में मंगन जिले के लासेन में फंसे सभी पर्यटकों को आज निकाल लिया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बचाव अभियान की निगरानी कर रहे मंगन जिले के पुलिस उपायुक्त और अधीक्षक इसकी पुष्टि की।
चार दिनों की लगातार मशक्कत के बाद आज लासेन में लोगों को निकालने का अभियान पूरा हो गया है। बचाव अभियान में वायुसेना, सेना, बीआरओ, एनडीआरएफ और सिक्किम सरकार की विभिन्न एजेंसियां शामिल थीं। भीषण भूस्खलन के कारण लासेन और लाचुंग में करीब 2 हजार लोग फंसे हुए थे। लाचुंग में फंसे 1600 से अधिक लोगों को सड़क मार्ग से निकाला गया, जबकि लासेन के लिए पर्यटकों को हवाई मार्ग से निकालना पड़ा। इस बीच, प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव सी. एस. राव ने कहा कि सिक्किम में 200 से अधिक पर्यटन स्थल हैं और अन्य स्थानों पर जाने पर प्रदेश सरकार ने कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया है। मानस प्रतिम सरमा, आकाशवाणी समाचार, गंगटोक।
*****************
इस बीच, असम में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। 16 जिलों में 5 लाख 60 हजार से अधिक लोग अब भी बाढ़ की चपेट में हैं।
*****************
कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुई भगदड़ मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू-आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर सुनील मैथ्यू और किरण कुमार को गिरफ्तार किया है। आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में मजिस्ट्रेट, न्यायिक और सीआईडी जांच के बाद, सरकार ने कल बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद सहित कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
*****************
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल प्रदेश कांग्रेस समिति-केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष तेन्नाला बालकृष्ण पिल्लई का आज सुबह 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे।
*****************
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमरीकी कारोबारी एलन मस्क के बीच सार्वजनिक विवाद के कारण टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। नैस्डैक एक्सचेंज में टेस्ला के शेयरों में उसके मार्केट कैप से डेढ़ सौ अरब डॉलर की गिरावट आई। जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है।
****************
भारतीय क्रिकेट टीम आज पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। इसके साथ ही भारत और इंग्लैंड के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप-2025-27 की शुरुआत हो जाएगी। यह टेस्ट श्रृंखला जून से अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है।
*****************
फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स सेमीफाइनल में आज पहले मुकाबले में नोवाक जोकोविच का सामना जैनिक सिनर से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजे से शुरू होगा। वहीं, कार्लोस अल्काराज़ का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में लोरेंजो मुसेती से होगा और यह मैच रात साढे दस बजे से खेला जाएगा।
*****************
मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज, चिनाब पुल और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर भारत के पहले केबल आधारित रेल ब्रिज, अंजी पुल का उद्घाटन किया।
- प्रधानमंत्री ने कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा – आज का कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छा शक्ति का एक बड़ा उत्सव।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में कमी की। इसे 50 आधार अंक घटाकर पांच दशमलव पांच प्रतिशत किया।
- नीट-पीजी 2025 की परीक्षाएं तीन अगस्त को एक ही पाली में होंगी।
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमरीकी कारोबारी एलन मस्क के बीच विवाद के कारण टेस्ला के मार्केट कैप में डेढ़ सौ अरब डॉलर की गिरावट। यह एक दिन में सबसे बड़ा नुकसान।
*****************