Download
Mobile App

android apple
signal

May 29, 2025 3:41 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार :

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-भारत की प्रगति में पूर्वोत्तर एक उज्ज्वल अध्याय के रूप में उभर रहा है। श्री मोदी ने सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की सिटी गैस वितरण परियोजना का भी शुभारंभ किया। श्री मोदी ने कहा-बंगाल का विकास देश के भविष्य की नींव है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-मेक-इन-इंडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रभावी कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, वैश्विक नेताओं को आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने के भारत के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष डबल्‍स जोडी, सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
  • और, आईपीएल क्रिकेट के पहले क्वालीफायर में आज शाम मुल्‍लांपुर में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से।

 

———————————-

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सिक्किम समेत सम्‍पूर्ण पूर्वोत्‍तर भारत की प्रगति में उज्‍ज्‍वल अध्‍याय बन रहा है। सिक्किम के 50 वर्ष कार्यक्रम को आज वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार सिक्किम की प्रगति में पूरा समर्थन दे रही है। उन्‍होंने कहा कि सिक्किम वैश्विक पर्यटक स्‍थल बनेगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि सिवोक-रोंगपो रेलवे लाइन सिक्किम को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। समावेशी विकास एजेंडे के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए प्रत्‍येक राज्‍य और क्षेत्र का संतुलित विकास आवश्‍यक है।

 

2014 में सरकार में आने के बाद मैंने कहा था सबका साथ सबका विकास। भारत को विकसित बनाने के लिए देश का संतुलित विकास बहुत जरूरी है। इसी भावना के तहत बीते दशक में हमारी सरकार नॉर्थ ईस्‍ट को विकास के केन्‍द्र में लाई है। हम एक्‍ट ईस्‍ट के संकल्‍प पर, एक्‍ट ईस्‍ट की सोच के साथ काम कर रहे हैं।     

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में सिक्किम प्रकृति और प्रगति का मॉडल बन गया है।

 

पचास साल पहले सिक्किम ने अपने लिए एक डेमोक्रेटिक फ्यूचर तय किया था। सिक्किम के लोगों का जनमन जॉग्रफी के साथ ही भारत की आत्‍मा से जुड़ने का भी था। एक भरोसा था जब सबकी आवाज सुनी जाएगी, आज मैं कह सकता हूं कि सिक्किम के एक-एक परिवार का भरोसा लगातार मजबूत हुआ है और देश ने इसके परिणाम सिक्किम की प्रगति के रूप में देखे हैं।  

 

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्‍यम से सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में नामची जिले में सात सौ पचास करोड रूपये से अधिक मूल्‍य का पांच सौ बिस्‍तरों वाला एक नया जिला अस्‍पताल, ग्‍यालशिंग जिले के सांगाचोलिंग में यात्री रोप-वे शामिल है। श्री मोदी गंगतोक में इस कार्यक्रम में व्‍यक्तिगत रूप से शामिल होने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उन्‍हें बागडोगरा से वर्चुअल माध्‍यम से जनसभा को संबोधित करना पडा।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस समय पश्चिम बंगाल के अ‍लीपुरद्वार जिले के परेड ग्राऊंड में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, आइये सुनते हैं उनका संबोधन –

 

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने आज पश्चिम बंगाल में शहर आधारित गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि एक हजार सतरह करोड़ रुपये की यह परियोजना अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों के लोगों के लिए लाभकारी होगी।

 

इस प्रोजेक्‍ट से ढाई लाख से अधिक घरों तक साफ, सुरक्षित और सस्‍ती गैस पाइपलाइन को पहुंचाई जाएगी। इसे न सिर्फ रसोई के लिए सिलेण्‍डर खरीदने की चिंता खत्‍म होगी बल्कि परिवारों को सुरक्षित गैस सप्‍लाई भी मिल पाएगी। इसके साथ-साथ सीएनजी स्‍टेशन के निर्माण से ग्रीन फ्यूल की सुविधाओं का भी विस्‍तार होगा। 

 

श्री मोदी ने कहा कि बंगाल का विकास देश के भविष्‍य की नींव है।

 

प्रधानमंत्री बिहार के दौरे पर भी जाएंगे और आज शाम पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।

 

उत्‍तर प्रदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कानपुर नगर में लगभग बीस हजार नौ सौ करोड रूपये मूल्‍य की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और शुभारंभ करेंगे। वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

 

———————————-

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मेक-इन-इंडिया राष्ट्रीय सुरक्षा का एक अनिवार्य घटक है और इसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रभावी कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ के वार्षिक बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि अब जब भी पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी तो वह केवल आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर पर ही होगी।

 

आतंकवाद का कारोबार चलाना कॉस्‍ट इफेक्टिव नहीं है, बल्कि उसकी भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है, इसका अनुमान आज पाकिस्‍तान को हो चुका है। हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्‍ट्रेटजी और रिसपॉन्‍स दोनों को रिडिज़ाइन और रिडिफाइन किया है। हमने पाकिस्‍तान के साथ अपने इंगेजमेंट और स्‍कोप ऑफ डायलॉग को रिकैलिब्रेट किया है। अब जब भी बात होगी, केवल आतंकवाद पर बात होगी, पीओके पर बात होगी और किसी दूसरे मुद्दे पर पाकिस्‍तान के साथ बात नहीं होगी।      

 

श्री सिंह ने पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई का श्रेय स्वदेशी रक्षा प्रणालियों को दिया। श्री सिंह ने कहा कि भारत, जापान जैसी उच्च तकनीकी विनिर्माण, इंजीनियरिंग और भविष्य की तकनीकों के लिए विकास केंद्र बन सकता है। 

 

दुनिया के अधिकांश बड़ी-बड़ी कंपनियों में भारतीय ऑरिजिन के लोग बड़ी संख्‍या में काम कर रहे हैं। जैसे जापान में अपनी टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग की एक अलग पहचान पूरी दुनिया में बनाई है। वैसे ही भारत की टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग भी पूरी दुनिया में जब स्‍थापित होगी, तो उसकी ब्रांडिंग हम इंडियन टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित कर सकेंगे। यानी मेक इंडिया के माध्‍यम से भारत में बनी हर चीज पर प्रीमियम होगा। जैसे कभी मेड इन जापान का होता था। 

 

———————————-

 

भारत के सात बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खात्मे के लिए देश की दृढ़ प्रतिबद्धता के रूप में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान उच्च स्तरीय चर्चाएं कर रहे हैं। इस कड़ी में डीएमके सांसद के. कनिमोई के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीस में विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने, योजना बनाने और वित्तपोषित करने वालों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने में ग्रीस के सहयोग का आह्वान किया।

 

उधर रोम में, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा है कि वैश्विक आतंकवाद के अभिशाप के बारे में दोनों देशों के विचारों में समानता है।

 

पनामा में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय दूतावास के एक कार्यक्रम में आज कहा कि पहलगाम में बर्बर आतंकवादी हमला पाकिस्तानी सेना की कुटिल मंशाओं को पूरा करने के लिए किया गया था।

 

———————————-

 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बीच, राष्ट्र भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन कर रहा है। आकाशवाणी समाचार सशस्‍त्र बलों के लिए श्रद्धां‍जलि स्वरूप, एक विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। इस कड़ी में आज हम याद कर रहे हैं परमवीर चक्र विजेता मेजर धानसिंह थापा को जिन्होंने 1962 में चीन-भारत युद्ध में अदम्‍य साहस दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।

 

1928 में हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्‍में मेजर धन सिंह थापा अगस्‍त, 1949 में आठ गोरखा राइफल्‍स में भर्ती हुए। 1962 में हुए भारतचीन के युद्ध के दौरान मेजर थापा लद्दाख में पेंगोंग झील के पास एक रणनीति ग्रुप से महत्‍वपूर्ण सिरीजाप-1 पोस्‍ट पर सी कंपनी की एक पलटन की कमान संभाल रहे थे। इस पलटन का काम चुशुल एयरफील्‍ड की रक्षा करना था। 21 अक्‍तूबर 1962 को चीनियों ने इस पोस्‍ट पर तोप और मोटार्र से तेज हमला किया । इस हमले में वहां क्षेत्र में आग लगने के साथसाथ कुछ वायरलैस सेट को भी नुकसान पहुंचा। संख्‍या में कम होने के बावजूद मेजर थापा और उनके साथियों ने लगातार दो बार दुश्‍मन द्वारा किए गए हमलों को विफल कर उसे काफी नुकसान पहुंचाया। लगातार हो रहे दुश्‍मन के हमलों से विचलित हुए बिना मेजर थापा और उनके साथी दुश्‍मन का मुकाबला डटकर करते रहे। इसके बाद चीनी सेना ने टैंकों की मदद से तीसरा और अधिक तीव्र हमला किया। गोला बारूद की कमी के बावजूद पलटन ने प्रतिरोध जारी रखा और जब चौकी पर आखिरकार दुश्‍मन ने कब्‍जा कर लिया तो मेजर थापा अपने ट्रेंट से बाहर निकले दुश्‍मन के साथ अपने हाथों से हमला किया। अंत में दुश्‍मन ने उन्‍हें अपने कब्‍जे में ले लिया। अपने असाधारण साहस, नेतृत्‍व और बहादूरी के लिए मेजर धन सिंह थापा को परमवीर चक्र से सम्‍मानित किया गया। सकलेन अख्‍तर, आकाशवाणी समाचार, दिल्‍ली।

 

———————————-

 

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 21वीं सदी में भारत-अमरीका कॉम्पैक्ट सैन्य साझेदारी, बढ़ते वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के अवसरों को बढ़ावा देने विषय पर अंतर-एजेंसी चर्चा के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। बातचीत के दौरान ट्रस्ट पहल को लागू करने, रक्षा तथा ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने और क्वाड, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा तथा भारत, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात और अमरीका- आई2यू2 की गतिविधियों को विस्तार देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

———————————-

 

अकाली दल के वयोवृद्ध नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढिंडसा का अंतिम संस्‍कार कल पंजाब के संगरूर जिले में उनके पैतृक गांव उभावल में दिन के एक बजे किया जाएगा। श्री ढिंडसा का निधन कल हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्री ढिंडसा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि ढिंडसा का निधन देश के लिए बहुत बडी क्षति है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री और विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

 

———————————-

 

भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी सिंगापुर ओपन बैडमिन्‍टन टूर्नामेंट के पुरूष डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। उन्‍होंने आज इंडोनेशिया की जोडी सबर‍ करयामन गुतामा और मोह रेजा पहलेवी इस्‍फहानी को कडे मुकाबले में पराजित किया।

 

———————————-

 

आई.पी.एल.क्रिकेट में प्‍लेऑफ के पहले क्‍वालीफायर मुकाबले में आज पंजाब किंग्‍स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से होगा। यह मैच मुल्‍लांपुर में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

 

———————————-

 

मौसम विभाग ने देश के उत्‍तर-पूर्वी राज्‍यों कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में आज मूसलाधार वर्षा की चेतावनी जारी की है। ओडिसा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भी आज तेज वर्षा हो सकती है।

 

———————————-

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-भारत की प्रगति में पूर्वोत्तर एक उज्ज्वल अध्याय के रूप में उभर रहा है। श्री मोदी ने सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भी एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की सिटी गैस वितरण परियोजना का शुभारंभ किया। श्री मोदी ने कहा-बंगाल का विकास देश के भविष्य की नींव है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-मेक-इन-इंडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रभावी कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, वैश्विक नेताओं को आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने के भारत के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष डबल्‍स जोडी, सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
  • और, आईपीएल क्रिकेट के पहले क्वालीफायर में आज शाम मुल्‍लांपुर में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से।

 

———————————-