Download
Mobile App

android apple
signal

May 26, 2025 3:59 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार:

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – मेक इन इंडिया पहल से विकसित भारत को मजबूती मिलेगी। उन्‍होंने गुजरात के दाहोद में लगभग चौबीस हजार करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
  • इस शैक्षणिक वर्ष में 15 विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर स्थापित करेंगे।
  • पंजाब पुलिस ने अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने से महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश।
  • और आईपीएल क्रिकेट में आज शाम जयपुर में पंजाब किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा।

 

*********************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्‍य कार्रवाई नहीं है बल्कि भारतवासियों के मूल्‍यों और भावनाओं की एक अभिव्‍यक्ति है। गुजरात के दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने यह बात कही।

 

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्‍य कार्रवाई नहीं है। यह हम भारतीयों के संस्कारों हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है, आतंक फैलाने वालों को सपने में भी सोचा नहीं होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा है कि वर्तमान समय की मांग यह है कि भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए आवश्‍यक हर चीज देश में निर्मित होनी चाहिए।

 

आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी- जान से जुटे हैं। देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वह हम भारत में ही बनाएं यह आज के समय की मांग है।

 

श्री मोदी ने कहा‍ कि आज ही के दिन वर्ष 2014 में उन्‍होंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्‍होंने कहा कि पहले गुजरात के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया और फिर करोडों भारतीयों ने आशीष दिया।

 

26 मई का दिन है, साल 2014 में आज के ही दिन पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। गुजरात के आप सभी लोगों ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया, और बाद में देश के कोटि-कोटि जनो ने भी मुझे आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखी।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 24 हजार करोड़ रूपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इसके अलावा, श्री मोदी ने रेल और अन्‍य क्षेत्रों से संबंधित गुजरात सरकार की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इनमें- वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदेभारत एक्‍सप्रेस और वलसाड तथा दाहोद स्‍टेशनों के बीच एकसप्रेस रेलगाडी शामिल हैं।

 

*********************

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के भुज में 53 हजार 400 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया कि इन परियोजनाओं में कांडला बंदरगाह बुनियादी ढांचा, सौर ऊर्जा, बिजली ट्रांसमिशन और सड़क विकास शामिल हैं।

 

आज शुरू की जाने वाली परियोजनाओं से कच्छ, जामनगर, अमरेली, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अहमदाबाद, तापी और महिसागर को लाभ मिलेगा। इन परियोजनाओं में कच्छ और जामनगर में सौर पार्क, सौराष्ट्र के विभिन्न जिलों में एचटीएलएस ट्रांसमिशन लाइनें, तापी में एक थर्मल पावर प्लांट और जामनगर में एक नया 220/66 केवी सबस्टेशन शामिल हैं। प्रधानमंत्री  आज गांधीधाम में डीपीए कार्यालय में उत्कृष्टता केंद्र और माता ना मढ़ , खटला भवानी और चाचर कुंड सहित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों पर विभिन्न बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री खावड़ा में नव विकसित अक्षय ऊर्जा क्षेत्र से बिजली संचरण के लिए ±800 केवी एचवीडीसी परियोजना और कांडला में 10 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र सहित कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। आज शुरू हो रही अन्य पहलों में गांधीधाम में चक्रवात-रोधी बिजली बुनियादी ढांचा, रेलवे ओवर ब्रिज , सड़क विस्तार और धोलावीरा में पर्यटन विकास शामिल हैं।

 

*********************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अपने कार्यकाल के ग्यारह वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन वर्ष 2014 में श्री मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। यह देश के आधुनिक राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ था क्योंकि इसने भारत में गठबंधन की राजनीति के 30 वर्ष के युग को समाप्त कर दिया था और लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश दिया था। एक रिपोर्ट –

 

देश की जनता से मिले ऐतिहासिक जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के 14 में प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ली।

 

मैं नरेन्‍द्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता का अक्षुष्‍ण रखूंगा।

 

करोड़ों देशवासियों के सपने उनकी आशा और आकाक्षाओं की किरण बनकर उभरे श्री मोदी ने अपने मजबूत और निर्णायक नेतृत्व के साथ-साथ विकास उन्‍मुख पहल के लिए विश्व भर में एक नई पहचान बनाई। विकास के प्रति समर्पण और देश के गरीब और आम लोगों के जीवन में गुणात्मक बदलाव से जुड़े श्री मोदी के व्यापक अभियान ने उन्हें लोकप्रियता की बुलंदी पर पहुंचा दिया है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ उन्होंने देश में विकास आधारित राजनीति की नई इबारत लिखी है। बीते 11 वर्षों में देश ने सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव देखे हैं जिससे भारतवासियों के अंदर आत्मविश्वास की नई लहर चल रही है आम जनता के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार, बुनियादी ढांचे की मजबूती अर्थव्यवस्था के सुदृढीकरण, रोजगार सृजन मजबूत सुरक्षा से लेकर विश्व पटल पर भारत के बढ़ते कद से श्री मोदी के नेतृत्व की नई छाप दिखती है। नीतिगत निष्क्रियता की विरासत को पीछे छोड़ते हुए भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब श्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। दिवाकर की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा।

 

*********************

 

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा है कि इस शैक्षणिक वर्ष में लगभग 15 विदेशी विश्‍वविद्यालय भारत में अपने कैम्‍पस स्‍थापित करने के लिए आएंगे। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने विदेशी विश्‍वविद्यालयों को इस मामले में अनुमति प्रदान कर दी है। श्री प्रधान ने आज नई दिल्‍ली में ब्रिटेन के लिवरपूल विश्‍वविद्यालय के आशय पत्र सौंपने के लिए समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। संवाददाताओं से बातचीत में श्री प्रधान ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के दो विश्‍वविद्यालयों ने गुजरात में अपने शैक्षणिक सत्रों की शुरूआत की है।

 

गुजरात की गिफ्ट सिटी में दो यूनिवर्सिटी ऑस्‍टेलियन यूनिवर्सिटी अपना पढ़ाई शुरू कर दिए हैं। इस साल यूके के साउथ हैंगटोंग गुड़गांव में अपना पढ़ाई शुरू कर देगा अभी-अभी हम लोगों ने यूके की दूसरे प्रमुख यूनिवर्सिटी लिवरपूल को हमने एल ओ आई अभी अभी हस्‍तांतरित किया। लिवरपूल बेंगलुरु में …….. एजुकेशन में यूनिवर्सिटी अगले साल से पढ़ाना शुरू करेगा।

 

*********************

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ आज पूरा विश्व एकजुट है। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर में कृषि उद्योग सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश को अपने सशस्त्रबलों की बहादुरी पर गर्व है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के जरिये आतंकवादियों को कड़ा सबक मिला है।

 

आज पूरा देश राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत है, राष्ट्र को समर्पित है, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहलगाम का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से लिया, उसका लोहा दुनिया ने माना है।

 

श्री धनखड़ ने कार्यक्रम के दौरान लगभग 116 करोड़ रुपये के 86 निर्माण कार्यों का उद्घाटन और भूमि पूजन किया।

 

*********************

 

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज सुबह नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के सभी तौर तरीकों के खिलाफ भारत की कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति पर चर्चा की गई। डॉ. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत और एकजुट संदेश देने के महत्व का उल्‍लेख किया।

 

*********************

 

आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की जबर्दस्‍त सफलता के बीच समग्र राष्‍ट्र, भारतीय जवानों के शौर्य और साहस को नमन कर रहा है। सशस्‍त्र बलों के प्रति सम्‍मान और कृतज्ञता के रूप में आकाशवाणी समाचार विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। आज हम 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्‍दुल हमीद का स्‍मरण कर रहे हैं। एक रिपोर्ट-

 

1933 में उत्‍तरप्रदेश के गाजीपुर में जन्‍मे कंपनी क्वार्टरमास्टर हवलदार अब्दुल हमीद दिसम्‍बर 1954 में 4 ग्रेनेडियर्स में भर्ती हुए थे। 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान, 4 ग्रेनेडियर्स ने खेम करण-भिखीविंड मार्ग पर चीमा गांव के पास एक महत्वपूर्ण स्थान पर कब्जा किया। इस स्थान पर कब्ज़ा करना समग्र रक्षा रणनीति के लिए महत्वपूर्ण था। 8 सितंबर की रात पाकिस्तानी सेना ने ग्रेनेडियर्स के ठिकानों पर कई हमले किए लेकिन इन हमलों में दुश्‍मन को खदेड़ दिया गया। 10 सितंबर की सुबह भीषण गोलाबारी के साथ-साथ पाकिस्तानी पैटन टैंकों की एक रेजिमेंट ने बड़ा हमला किया। इस हमले से बटालियन के क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा। उसी सुबह 9 बजे तक, दुश्मन के टैंक अग्रिम ठिकानों पर पहुंच गए थे। इस महत्वपूर्ण क्षण में, एक रिकॉइललेस गन की कमान संभाल रहे कंपनी क्‍वार्टरमास्‍टर हवलदार अब्दुल हमीद ने तेजी से कार्रवाई की। वह भारी गोलाबारी के बीच अपनी बंदूक को जीप पर चढ़ाकर एक तरफ गए और बड़ी ही सटीकता के साथ, उन्होंने दुश्‍मन के मुख्य टैंक को नष्ट कर दिया और टैंक को नष्‍ट करने के लिए उन्‍होंने अपना स्‍थान बदला। मशीन गन और शेल फायर के निशाने पर होने के बावजूद, उन्होंने दुश्मन से लगातार मुठभेड़ जारी रखी। इस गोलाबारी के बीच एक अन्य टैंक को नष्ट करने का प्रयास करते समय एक उच्च विस्फोटक शैल से वे घातक रूप से घायल हो गए। कंपनी क्वार्टरमास्टर हवलदार अब्दुल हमीद  की निडरता और दृढ़ साहस ने उनके साथियों को प्रेरित किया और दुश्मन को आगे बढने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस बहादुरी और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। सकलेन अख्तर, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

*********************

 

पंजाब में अमृतसर पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमान की गोली मार कर हत्या करने वाले चार हमलावरों को आज गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने बताया है कि पुलिस ने इसके साथ विदेश से जुड़े एक अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जांच जारी है। जंडियाला गुरु से पार्षद हरजिंदर सिंह को पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थी। कल अमृतसर के एक बाजार में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।

 

इस बीच, अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा है कि राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार के शासन में कानून व्यवस्था खराब हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा ने हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि यह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दर्शाता है।

 

*********************

 

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्‍सों के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मुंबई में आज सुबह के समय गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज़ हवाएँ चलने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

 

*********************

 

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कर्नाटक में पहुंचने के बाद राज्य के तटीय हिस्सों में बारिश जारी है। दक्षिण कन्नड़ में जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन दल तैनात किए गए हैं।

 

*********************

 

आईपीएल क्रिकेट में आज जयपुर में पंजाब किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। 

 

*********************

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – मेक इन इंडिया पहल से विकसित भारत को मजबूती मिलेगी। उन्‍होंने गुजरात के दाहोद में लगभग चौबीस हजार करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
  • इस शैक्षणिक वर्ष में 15 विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर स्थापित करेंगे।
  • पंजाब पुलिस ने अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने से महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज शाम जयपुर में पंजाब किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा।

 

*********************