मुख्य समाचार:
- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा – भारत का लक्ष्य दुनिया का फूड बास्केट बनना है।
- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण में नीदरलैण्ड्स पहुंचे। वे डेनमार्क तथा जर्मनी भी जाएंगे। रोमानिया में मध्यमार्गी निकुसोर डैन ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी जॉर्ज सिमियन को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता।
- मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के दौरान केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया।
- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद के दो प्रमुख टूर्नामेंटों से हटने का फैसला किया।
- और आईपीएल क्रिकेट में आज शाम लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
********************
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देशभर में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान इस महीने की 29 तारीख से शुरू होगा और 12 जून तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को कृषि संबंधी उन्नत तकनीकों और बीजों के बारे में जानकारी प्रदान कराना है। नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा देशभर के 723 जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा और इससे लगभग डेढ़ करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।
इस अभियान में हम 2170 टीमें बना रहे हैं वैज्ञानिकों की। इसमें कम से कम चार साइंटिस्ट एक टीम में होंगे। इन वैज्ञानिकों के साथ जोडेंगे हम यूनिवर्सिटीज को, कॉलेजेस को, राज्य सरकार के अमले को, केन्द्र की पूरे कृषि विभाग की टीम को, प्रगतिशील किसानों को, एफपीओज को और यह टीम एक जिले में तीन टीमें जाएगी देश में। हर एक टीम जिस एक गांव में जाएगी वहां पांच से लेकर दस गांव के किसान वहां आएंगे।
श्री चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार है और देश की लगभग आधी आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है तथा कृषि क्षेत्र देश की खाद्य सुरक्षा की नींव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत जैसा महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि देश के खाद्यान्न उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है।
2023-24 में टोटल जो फूड ग्रेन का उत्पादन था खरीफ में था -फिफटीन हंडरेड फिफटी सेवन पाइंट 68 लाख टन और मुझे बताते हुए प्रसन्न्ता है 2024-25 में वो हो गया 1663 पाइंट 91 लाख टन। इस साल का यह जो उत्पादन है ऑल टाइम हाई एक रिकॉर्ड है तो हमारा उत्पादन बढ़ रहा है इसलिए अन्न के भंडार भी भरे हैं और हमारा तो सपना और संपल्प है एक दिन भारत को दुनिया का फूड बास्केट बनाना।
********************
केंन्द्रीय वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि डिजिटल सार्वजनिक खरीद प्लेटफॉर्म-गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस-जेम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 की परिकल्पना का प्रमुख वाहक बन गया है। एक अंग्रेजी दैनिक के लेख में श्री गोयल ने कहा है कि जेम ने प्रवेश संबंधी बाधाओं को दूर किया है, भ्रष्टाचार को समाप्त किया है, विशेषकर छोटे कस्बों में हाशिए पर आये लोगों के सशक्तिकरण और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही इससे आयकर दाताओं के लिए बडे पैमाने पर बचत भी संभव हो पाई है।
********************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा लिखे गए लेख को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि सरकारी ई मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल हाशिए पर पड़े लोगों के लिए दरवाजे खोल रहा है और भारी बचत सुनिश्चित कर रहा है। श्री मोदी ने लिखा कि इससे पारदर्शी शासन के लिए सरकार के प्रयास को डिजिटल क्षेत्र में बढ़ावा मिला है।
********************
विदेश सचिव विक्रम मिसरी आज शाम संसद की स्थायी समिति को भारत तथा पाकिस्तान के बीच मौजूदा विदेश नीति के बारे में जानकारी देंगे। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति को श्री मिसरी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की घोषणा की जानकारी देने की संभावना है। यह पहली बार है जब कोई शीर्ष अधिकारी संसद में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में संसदीय समिति को जानकारी दे रहा है।
********************
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आज राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। राजौरी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। कल देर रात नौशेरा इलाके में एक महिला द्वारा तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना मिलने पर, इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। अभियान सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है।
********************
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आज भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. निर्मल सिंह ने की। कठुआ से विधायक डॉ. भारत भूषण सहित अन्य विधायक भी रैली में शामिल हुए। तिरंगा रैली की शुरूआत कठुआ के मुखर्जी चौक से हुई और इसका समापन शहीदी चौक पर हुआ।
********************
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न के बीच, पूरा देश जवानों के शौर्य और साहस को नमन कर रहा है। आकाशवाणी समाचार भी सशस्त्र बलों के सम्मान में एक विशेष श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है। आज इस कड़ी में, हम परमवीर-चक्र विजेता मेजर रामास्वामी परमेश्वरन का स्मरण कर रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में सर्वोच्च बलिदान दिया था।
बम्बई में जन्मे मेजर रामास्वामी परमेश्वरन को जनवरी 1972 में महार रेजीमेंट में शॉर्ट सर्विस कमीशन मिला। भारत श्रीलंका समझौते के तहत कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय सेना की कई टुकड़ियां श्रीलंका भेजी गई थी। मेजर परमेश्वरन उनकी यूनिट महार को भी ऑपरेशन पवन के लिए श्रीलंका भेजा गया था। 25 नवंबर 1987 को मेजर परमेश्वरन देर रात एक सर्च ऑपरेशन से अपनी टुकड़ी के साथ लौट रहे थे, अचानक उनके दस्ते पर उग्रवादियों की एक समूह ने घात लगाकर हमला कर दिया। बड़ी सूझबूझ से मेजर परमेश्वरन ने उन्हें पीछे से घेर लिया और साहसपूर्वक उन पर हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान एक उग्रवादी में उनके सीने में गोली मार दी, अपनी गंभीर चोट के बावजूद मेजर परमेश्वरन ने राइफल छीन ली और उस उग्रवादी को मार गिराया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने आदेश देना जारी रखा और अपनी टीम को आखिरी सांस तक प्रेरित किया। इस कार्रवाई में पांच उग्रवादी मारे गए और तीन राइफलें और दो रॉकेट लांचर जप्त किए गए। मेजर रामास्वामी परमेश्वरन को अत्यंत विशिष्ट वीरता और सर्वोच्च बलिदान के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्र उन्हें नमन करता है। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
********************
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नीदरलैंड्स पहुंच गये हैं। नीदरलैंडस में भारत के उच्चायुक्त के आर तुहिन ने उनका स्वागत किया। यह यात्रा भारत की कूटनीतिक गतिविधियों का हिस्सा है जिसका उद्देश्य रणनीतिक संबंधों को गहरा करना और प्रमुख यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाना है, जिसमें रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, निवेश और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
********************
सर्वोच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि अपर न्यायाधीशों सहित उच्च न्यायालयों के सभी न्यायाधीशों को पूरी पेंशन और सेवानिवृत्त लाभ पाने का अधिकार है। शीर्ष न्यायालय ने आज कहा कि न्यायालयों के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों को पेंशन के रूप में प्रति वर्ष 15 लाख रूपये मिलेंगे। ऐसा न करने पर इसे संविधान के अनुच्छेद-14 के अंतर्गत समानता के अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा।
शीर्ष न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी०आर० गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि सभी को पेंशन दी जाएगी चाहे उनकी नियुक्ति कभी भी हुई हो और वे अपर न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए हो या उन्हें बाद में स्थायी किया गया हो।
उच्च न्यायालय के दिवंगत न्यायाधीशों के परिजनों को भी स्थायी न्यायाधीशों के परिजनों की तरह समान पेंशन और सेवानिवृत्त के लाभ मिलेंगे।
********************
इलाहाबाद उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच जारी विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। इस बारे में मस्जिद समिति ने उच्च न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ इस पर आज तीसरे पहर फैसला देगी। जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति ने संभल सिविल अदालत के पिछले वर्ष 19 नवम्बर के फैसले को चुनौती दी है, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को अधिवक्ता आयुक्त के साथ मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया गया था।
********************
महाराष्ट्र में, मुम्बई-गोवा राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मुम्बई से देवरूख जा रही इस कार के चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से कार रत्नागिरी के पास जगबूदी नदी में जा गिरी। हादसे की जांच की जा रही है।
********************
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। वे 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक देश के छठे राष्ट्रपति रहे।
********************
यूरोपीय संघ में बने रहने के समर्थक उम्मीदवारों और पार्टियों ने रोमानिया, पौलेंड और पुर्तगाल में सप्ताहांत में हुए चुनावों में उल्लेखनीय बढ़त हासिल कर ली है।
रोमानिया में, यूरोपीय संघ के समर्थक उम्मीदवार निकुसोर डैन ने कल हुए राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में निर्णायक जीत हासिल की। एक रिपोर्ट –
डैन ने दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी नेता जॉर्ज सिमियन को हरा दिया। 99 प्रतिशत की मतगणना के बाद डैन ने करीब 54 प्रतिशत जबकि सिमियन ने 46 प्रतिशत वोट हासिल किये। राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में सिमियन को बढत हासिल हुई थी। डैन की इस जीत ने सिमियन की राष्ट्रवादी बयानबाजी तथा यूरोपीय संघ के विरूद्ध रवैये को नकार दिया है। पौलेंड में, वारसॉ के मेयर उदारवादी राफेल ट्रज़ास्कोवस्की और रूढ़िवादी इतिहासकार करोल नवरोकी राष्ट्रपति चुनाव में शीर्ष दावेदार के रूप में उभरे हैं। एक एग्जिट पोल के अनुसार ट्रज़ास्कोवस्की को 31 प्रतिशत जबकि नवरोकी को 29 प्रतिशत से अधिक से वोट मिले हैं। उधर पुर्तगाल में, मौजूदा प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के नेतृत्व वाले मध्य-दक्षिणपंथी डेमोक्रेटिक गठबंधन ने कल हुए आम चुनाव में जीत हासिल की, लेकिन वे बहुमत से चूक गये। 99 प्रतिशत से अधिक मतों की गिनती के बाद गठबंधन ने 230 सीटों वाली नेशनल असेंबली में नवासी सीटें हासिल कीं। पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के लिए अब भी 116 सीटों की जरूरत है। समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा
********************
बलूच राष्ट्रीय अभियान के मानवाधिकार विभाग ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान द्वारा बलूच नागरिकों को जबरन गायब करने की निंदा की है। विभाग ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार का यह कदम मानव अधिकारों का उल्लंघन है।
********************
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि वे प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री मोदी ने उनके स्वस्थ होने की कामना की है।
********************
भारतीय तटरक्षक बल ऑपरेशन ओलिविया के अंतर्गत लुप्तप्राय ओलिव रिडले कछुओं का संरक्षण कर रहा है और साथ ही देश के समृद्ध समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित कर रहा है। भारतीय तटरक्षक बल ने कहा है कि देश की पूर्वी तटरेखा, विशेष रूप से ओडिशा के गहिरमाथा बीच पर प्रतिवर्ष आठ लाख से अधिक ओलिव रिडले कछुए आते हैं ये स्थान उनके प्रजनन के लिए अनुकूल है।
********************
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड- बीसीसीआई ने भारत तथा पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बीच एशियाई क्रिकेट काउंसिल के दो बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने से इंकार कर दिया है। इनमें अगले महीने श्रीलंका में होने वाले विमन्स एमर्जिंग टीम एशिया कप और भारत में सितम्बर में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट शामिल है।
********************
आईपीएल क्रिकेट में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। लखनऊ में यह मैच शाम साढे़ 7 बजे शुरू होगा।
********************
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के दौरान केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। अगले पांच से छह दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी गरज और बिजली के साथ तेज वर्षा की संभावना है।
********************
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्ताहिक फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में आज रात साढे नौ बजे “टीबी की रोकथाम और इलाज” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।
********************
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा – भारत का लक्ष्य दुनिया का फूड बास्केट बनना है।
- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण में नीदरलैण्ड्स पहुंचे। वे डेनमार्क और जर्मनी भी जाएंगे।
- रोमानिया में मध्यमार्गी निकुसोर डैन ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी जॉर्ज सिमियन को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता।
- मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया।
- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद के दो प्रमुख टूर्नामेंटों से हटने का फैसला किया।
- और आईपीएल क्रिकेट में आज शाम लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
********************