Download
Mobile App

android apple
signal

May 13, 2025 5:26 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के आदमपुर वायुसेना केंद्र का दौरा किया; उन्‍होंने बहादुर योद्धाओं और सैनिकों से बातचीत की; कहा, भारत सशस्त्र बलों का हमेशा आभारी रहेगा।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।

  • जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में शुक्रू केलर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए।

  • पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, छह अन्य लोग अस्पताल में भर्ती।

  • केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई के 12वीं और दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित।

  • भारतीय शेयर बाजारों में कल के रिकॉर्ड उच्च स्तर के बाद भारी गिरावट।

 

—-

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सवेरे पंजाब में आदमपुर वायुसेना केंद्र का दौरा किया और वीर जवानों के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान श्री मोदी ने जवानों के शौर्य की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि साहस, संकल्प और निर्भयता के प्रतीक जवानों के बीच में होना उनके लिए बहुत ही विशेष अनुभव है।

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आदमपुर एयर बेस का दौरा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के मद्देनजर हुआ, जिसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था। सशस्त्र बलों के जवानों के साथ बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि राष्‍ट्र सशस्‍त्र बलों के पराक्रम के लिए उनका सदा ऋणी रहेगा। उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ भारत माता की जय के नारे लगाए।

 

 

कल, श्री मोदी ने आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया था और जोर देकर कहा था कि देश पर किसी भी आतंकी हमले का कड़ा और दृढ़ जवाब दिया जाएगा और नई दिल्ली परमाणु हथियारों की धमकी से नहीं दबेगा। इस बीच, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में सीडीएस  अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बीच भारत आज शाम दिल्ली स्थित विभिन्‍न देशों के डिफेंस अटाशी को ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बारे में जानकारी देगा। भारत ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में कई आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दियाI इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। दिवाकर के साथ अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

—-

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आतंकवाद से मुकाबले के लिए भारत की अटूट वचनबद्धता का उल्‍लेख किया है। प्रधानमंत्री ने कल शाम राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया भारत की क्षमताओं को देख चुकी है और यह स्‍पष्‍ट हो चुका है कि आतंकवादी अब बख्‍शे नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्‍तान से आतंकवाद और पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले जम्‍मू-कश्‍मीर को छोड़कर किसी अन्‍य मुद्दे पर बातचीत नहीं करेगा।

 

 

 

अगर पाकिस्‍तान से बात होगी, तो टेरेरिज्‍़म पर ही होगी। अगर पाकिस्‍तान से बात होगी, तो पाक ऑक्‍यूपाइड कश्‍मीर-पीओके, उस पर ही होगी। पाकिस्‍तानी फौज, पाकिस्‍तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्‍तान को ही समाप्‍त कर देगा। पाकिस्‍तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्‍ता नहीं है।

 

 

प्रधानमंत्री ने भारत के दृढ़ रुख की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती।

 

 

भारत का मत एकदम स्‍पष्‍ट है। टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

 

 

प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को अभी अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि आतंकवाद को लेकर वह क्या रवैया अपनाता है। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने हमारे सैन्य संचालन महानिदेशक-डीजीएमओ से संपर्क किया। श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने यह आश्वासन दिया की वह भारत के खिलाफ कोई भी आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखायेगा।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है ये देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि ऑपरेशन सिंदूर आतंक के विरूद्ध लड़ाई में भारत की स्‍थापित नीति है।

 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत के तीन प्रमुख सुरक्षा स्तंभों का उल्‍लेख किया।

 

 

पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। दूसरा, कोई भी न्‍यू‍क्‍लियर ब्‍लैकमेल भारत नहीं सहेगा। तीसरा, हम आतंकी सरपरस्‍त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच फिर से तब देखा जब मारे गए आतंकवादियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े।

प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम किया। उन्होंने ऑपरेशन के दौरान सशस्त्र बलों की वीरता, शौर्य और साहस को देश की प्रत्येक माता, बहन और बेटी को समर्पित किया।

 

—-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान भारत की पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी शामिल हुए। इस बैठक में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी मौजूद थे।

 

—-

 

भारत और पाकिस्तान के बीच कल शाम सैन्य संचालन महानिदेशक-डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों को एक भी गोली नहीं चलानी चाहिए या एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। इस बात पर भी सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे।

 

—-

 

एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र जम्‍मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ और राजकोट से उड़ानों का प्रस्‍थान और आगमन आज के लिए रद्द किया गया है। अधिक जानकारी के लिए यात्री एयरलाइन से संपर्क कर सकते हैं और वेबसाइट देख सकते हैं।

इंडिगो ने भी आज के लिए जम्‍मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ और राजकोट हवाई अड्डों से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। इस बीच, दिल्‍ली हवाई अड्डे पर उडानें सामान्‍य रूप से चल रही हैं।

 

—-

 

ऑपरेशन सिंदूर पर आज से ग्‍यारह दिन का राष्‍ट्रव्‍यापी संपर्क अभियान शुरू किया गया है। मुख्‍य रूप से तिरंगा यात्रा के नाम का यह अभियान पाकिस्‍तान के खिलाफ भारतीय सेना की सफलता को लोगों तक पंहुचायेगा। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन तथा भाजपा के प्रमुख नेता शामिल होंगे। यह अभियान 23 मई तक चलेगा।

—-

 

जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में शुक्रू केलर जंगल इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिरदी ने आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर को बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा या टीआरएफ गुट के हो सकते हैं। इनकी पहचान की जा रही है।

 

 

इससे पहले पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान और घेराबंदी शुरू की। इस अभियान के दौरान आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह अभियान जारी है।

—-

 

पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी है और सरकार सभी लोगों को हरसंभव सहायता देगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल चिकित्सा दल रवाना कर दिये गये और वे घर-घर जाकर जानकारी ले रहे हैं।

 

सरकार पूरी-पूरी सहायता कर रही है। हम फैमिलीज़ को भी मिल रहे हैं और जिन्‍होंने भी यह कन्‍जप्‍शन की हैं चाहे वो सिम्‍टमेटिक हैं या नहीं हम सबको शिफ्ट कर रहे हैं। इसमें जो एक्‍यूज्‍ड हैं जहां से ये शराब ली गई थी या जो डिस्‍ट्रीब्‍यूटर थे जहां जिसने सप्‍लाई की थी वो सारे लोग अरेस्‍ट हो चुके हैं और इसकी बाकी ट्रेसिंग हैं वो अंडर इन्‍वेस्टिगेशन है।

 

—-

 

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने 12वीं और दसवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष 12वीं कक्षा के 88 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की, जो पिछले वर्ष की तुलना में शून्य दशमलव चार एक प्रतिशत अधिक है। आकाशवाणी से बातचीत में केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि 12वीं कक्षा के परिणामों में इस बार भी लड़कियों से बाजी मारी है।

 

 

 

उन विद्यार्थियों को जो कक्षा 12 के हैं जिनका आज रिजल्‍ट घोषित हुआ है मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस बार लगभग 17 लाख से ज्‍यादा बच्‍चे हमारे यहां परीक्षा में बैठे थे। हमेशा की तरीके से गर्ल्‍स का रिजल्‍ट जो बॉयज़ से बेटर रहा। गर्ल्‍स 91 प्‍वाइंट 6-4 परसेंट पास हुई हैं। बॉयज 85 प्‍वाइंट 7-0 परसेंट पास हुए हैं। तो गर्ल्‍स की परफार्मेंस फाइव प्‍वाइंट 9-4 परसेंट ज्‍यादा है। अगर कोई बच्‍चे सेटिसफाइड नहीं है अपने रिजल्‍ट से तो बहुत जल्‍दी हम एक वेरिफिकेशन का प्रोसेस शुरू करेंगे। जिसमें वो अपनी पहले फोटोकॉपी लेंगे और फिर वो हमको बताएंगे कि उनकी क्‍या गलती है। उस गलती को हम देखेंगे। अगर वो गलती वास्‍तव में होगी तो उसको रेक्टिफाई करेंगे।

ट्रांसजेंडर छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की। इस वर्ष कुल 16 लाख 92 हजार सात सौ 94 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।

 

 

दसवीं कक्षा के 93 दशमलव छह-छह प्रतिशत विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की, जो पिछले वर्ष की तुलना में शून्य दशमलव शून्‍य-छह प्रतिशत अधिक है। दसवीं की परीक्षा में भी लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मारी है। परीक्षा के परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और अन्‍य डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं।

 

—-

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीएसई की 12वीं और दसवीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम छात्रों के संकल्प, अनुसाशन और कड़ी मेहनत का परिचायक हैं।

सफलता से वंचित रहे छात्रों को सांत्‍वना देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी एक परीक्षा किसी व्यक्ति को परिभाषित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि छात्रों की यात्रा बहुत बडी है और उनकी क्षमता परीक्षा परिणाम से बहुत आगे है।

 

—-

 

भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना आज सेवानिवृत्त होंगे। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो जायेगा। न्यायमूर्ति खन्ना ने औपचारिक रूप से सर्वोच्च न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई के नाम की अपने उत्तराधिकारी के रूप में सिफारिश की है। यह अनुशंसा केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय को की गई थी और राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद न्यायमूर्ति गवई भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।

 

—-

 

कल के रिकॉर्ड उच्‍च स्‍तर के बाद घरेलू शेयर बाजारों में आज दोपहर के कारोबार में भारी गिरावट देखी गई। सरकारी बैंकों, स्वास्थ्य क्षेत्र से जुडी कंपनियों, उद्योगों और औषधि क्षेत्र के शेयरों में मुनाफा दर्ज हुआ जबकि, सूचना प्रौद्यौगिकी और रियलटी क्षेत्रों में बिकवाली का दबाव रहा। बॉम्‍बे शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक के सेंसेक्स में एक हजार दो सौ 31 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और ताजा समाचार मिलने तक यह 81 हजार 199 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक तीन सौ 18 अंक लुढककर 24 हजार छह सौ सात अंकों पर था।

 

—-

 

खेलों इंडिया यूथ गेम्‍स में आज राजस्‍थान ने साइक्लिंग टाइम ट्रायल श्रेणी में क्लिन स्विप किया है। लड़कों की श्रेणी में तीस किलोमीटर की दौड़ में सभी पदक राजस्‍थान के खिलाडियों ने जीते। पदक तालिका में महाराष्‍ट्र 36 स्‍वर्ण और 28 रजत के साथ 89 पदक लेकर शीर्ष पर है। राजस्‍थान 35 पदक लेकर दूसरे और कर्नाटक 44 पदक के साथ तीसरे नंबरपर है।

 

—-

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के आदमपुर वायुसेना केंद्र का दौरा किया; उन्‍होंने बहादुर योद्धाओं और सैनिकों से बातचीत की; कहा, भारत सशस्त्र बलों का हमेशा आभारी रहेगा।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।

  • जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में शुक्रू केलर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए।

  • पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, छह अन्य लोग अस्पताल में भर्ती।

  • केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई के 12वीं और दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित।

  • भारतीय शेयर बाजारों में कल के रिकॉर्ड उच्च स्तर के बाद भारी गिरावट।

 

—-