Download
Mobile App

android apple
signal

May 12, 2025 3:53 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार:

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा और विदेश मंत्री तथा सुरक्षा बलों के प्रमुखों की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
  • भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ आज शाम दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के तरीकों पर  बातचीत करेंगे।
  • अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाईअड्डों को तत्काल प्रभाव से खोला गया।
  • सीमा पर तनाव कम होने से शेयर बाजार में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी।
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्यमीर ज़ेलेंस्की ने मौजूदा संघर्ष को समाप्त करने के लिए तुर्किए में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ चर्चा करने की इच्छा व्यक्त की।
  • विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
  • आज दुनिया भर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धार्मिक आस्‍था के साथ मनाया जा रहा है। 

 

***************

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में आज अपने आवास पर एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष अनिल चौहान, तीनों सशस्‍त्र सेनाओं के प्रमुख और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

***************

 

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच बातचीत आज शाम होने की उम्मीद है। पहले यह बातचीत दोपहर 12 बजे के आसपास होनी थी।

 

इससे पहले, कल शाम नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि शनिवार दोपहर पाकिस्‍तान के डीजीएमओ ने फोन पर बातचीत में संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा था, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों की ओर से सीमा पार से गोलीबारी और हवाई घुसपैठ बंद हो गई।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अगर फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ तो इसका जवाब सख्ती से और दंडात्मक तरीके से दिया जाएगा।

 

डीजीएमओ ने जोर देकर कहा कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान की ओर से किसी भी उल्लंघन के मामले में जवाबी कार्रवाई के लिए सेना कमांडरों को पूर्ण अधिकार दिए हैं।

 

डीजीएमओ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए।

 

एयर ऑपरेशन के महानिदेशक एयर मार्शल ए. के. भारती ने कहा कि दुश्मन के विमानों को सीमा के अंदर प्रवेश करने से रोका गया और कुछ विमानों को निश्चित रूप से मार गिराया गया।

 

नौसेना संचालन महानिदेशक वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद ने कहा कि नौसेना उत्तरी अरब सागर में निर्णायक स्थिति में है और समुद्र तथा जमीन पर कराची सहित चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना की तैनाती के कारण पाकिस्तानी नौसेना और वायुसेना की इकाइयां रक्षात्मक मुद्रा में रहने के लिए मजबूर हैं।

 

***************

 

ऑपरेशन सिंदूर ने सैन्य और गैर-सैन्य साधनों के माध्यम से भारत की सैन्य और सामरिक प्रवीणता का एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया। इस बहुआयामी ऑपरेशन ने आतंकवादी खतरों को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया, पाकिस्तानी हमले को रोका और आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेन्‍स की नीति को मजबूत किया। साथ ही भारत ने रणनीतिक संयम और अंतर्राष्ट्रीय समर्थन को भी बनाए रखा। एक रिपोर्ट –

 

ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा भारत ने पाकिस्‍तान में कई आतंकी और सैन्य ठिकानों को नष्ट किया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान भारत ने लश्‍कर-ए-तैयबा, जैश ए मोहम्‍मद और हिज्‍बुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को निशाना बनाया जहां से भारत के खिलाफ हमले के लिए षडयंत्र रचा जाता था और आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। वहीं 9 और 10 मई की रात को जवाबी कार्रवाई में भारत ने पहली बार एक परमाणु संपन्न देश पाकिस्‍तान के वायु सेना के शिविरों को निशाना बनाया। महज 3 घंटे के अंदर 11 एयरबेस पर हमला किया जिसमें नूर खान, रफीक, मुरीद, सियालकोट, बुलारी और शुभकर शामिल थे।  भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना सिर्फ आतंक के अड्डों को निशाना बनाया। वहीं सिंधु जल संधि को निलंबित करने, भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध जैसे उपायों ने सामूहिक रूप से भारत के आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति को दर्शाता है। दीपेन्‍द्र कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

***************

 

भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिन्‍दूर के जरिये आतंकवाद के विरूद्ध लडाई में पूरे विश्‍व को एक निर्णायक संदेश दिया है।

 

नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, पाकिस्‍तान को अलग-थलग करने और आतंकवाद से मुकाबले में आम सहमति बनाने के लिए बीस देशों के नेताओं के साथ सीधे संपर्क में थे। उन्‍होंने कहा कि इनमें कई इस्‍लामिक देशों सहित सभी देशों ने भारत के रवैये के प्रति अपना समर्थन व्‍यक्‍त किया है।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने लगभग 20 देशों के राष्‍ट्र अध्‍यक्षों से सीधी बातचीत की। हाउ टू आइसोलेट प‍ाकिस्‍तान, हाउ टू फाइट अंगेस्‍ट टेररिज्‍म और सबसे बड़ी बात है तमाम देशों ने भारत का समर्थन किया है।

 

श्री पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिन्‍दूर के दौरान भारत ने पाकिस्‍तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्‍ट कर दिया।

 

नौ आतंकवादी ठिकाने जो पीओजेके में थे और पाकिस्‍तान में थे उन्‍हें ध्‍वस्‍त किया गया। ये ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ा दायरा तय करता है। इसने पूरे विश्‍व को दिखाया कि भारतवर्ष क्‍या कर सकता है।

 

***************

 

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद नागर विमान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया है। इससे पहले इन 32 हवाई अड्डों को इस महीने की 15 तारीख तक नागर विमान परिचालन के लिए बंद रखा गया था। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक बयान में यात्रियों को सलाह दी है कि वे सीधे एयरलाइनों से उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइट पर नज़र रखें।

 

***************

 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण- एन.डी.एम.ए. ने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। लोगों  से कहा गया है कि किसी भी संदिग्‍ध वस्‍तु को न छुएं क्‍योंकि वह विस्‍फोटक हो सकती है। एन.डी.एम.ए. ने कहा कि अगर लोगों को कोई संदिग्‍ध वस्‍तु मिले तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें।

 

***************

 

मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्‍ती ने विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर के साथ फोन पर चर्चा की है। सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने श्री अब्देलत्‍ती को हाल के घटनाक्रमों से अवगत कराया। उन्होंने किसी भी तरह के आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने के महत्व पर बल दिया। दोनों नेताओं ने भारत और मिस्र के बीच आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

 

***************

 

बलूच लिबरेशन आमी ने बलूचिस्तान में 51 से अधिक स्थानों पर 71 बड़े हमलों की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन ने एक बयान में कहा कि पाकिस्‍तान न केवल वैश्विक आतंकियों के लिए एक उत्‍पत्ति स्‍थल रहा है बल्कि यह लश्‍कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्‍मद और आई.एस.आई.एस. जैसे खतरनाक आतंकी गुटों के राष्‍ट्र पोषित विकास का भी केन्‍द्र है।

 

***************

 

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक और निफ्टी आज दोपहर 3 दशमलव 3 प्रतिशत से अधिक की मजबूत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमरीका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध विराम की घोषणा सहित सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने निवेशकों के विश्‍वास को बढ़ावा दिया है। आईटी, धातु, रियल्टी और सेवा क्षेत्र में लगभग पांच प्रतिशत की तेजी देखी गई। ताजा समाचार मिलने तक 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक दो हजार 657 अंक बढ़कर 82 हजार 112 पर और निफ्टी 828 अंक बढ़कर 24 हजार 836 पर पहुंच गया।

 

***************

 

केंद्र सरकार ने अपनी ताजा ब्रीफिंग में पाकिस्‍तानी सेना के दावे का भंडाफोड किया है। पत्र सूचना कार्यालय की फैक्‍ट चैक इकाई ने कहा कि पाकिस्‍तान साक्ष्‍य के तौर पर छेडछाड वाली फुटेज दिखाकर अपने लोगों को गुमराह कर रहा है।

 

इस कठिन समय में हर सूचना की सावधानीपूर्वक जांच करने की आवश्‍यकता है। अगर आपको संदिग्‍ध सामग्री विशेषकर भारतीय सशस्‍त्र बलों या मौजूदा स्थिति से संबंधित कोई अन्‍य सूचना दिखाई दे तो आप पी आई बी फैक्‍ट चैक इकाई को सूचित करें। आप ऐसी सामग्री को व्हाट्सएप नम्‍बर 8799711259 और ईमेल आईडी – Factcheck@pib.gov.in पर भी साझा कर सकते हैं।

 

***************

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्‍यक्ष वी. नारायणन ने कहा है कि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दस उपग्रह लगातार काम कर रहे हैं। कल मणिपुर के इम्‍फाल में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें अपने सात हजार किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र की निगरानी करनी होगी।

 

***************

 

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण- एनआईए ने कुख्यात खालिस्तानी चरमपंथी कश्मीर सिंह गलवड्डी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। कश्मीर सिंह लुधियाना का रहने वाला है और वह 2016 में पंजाब के पटियाला स्थित नाभा जेल से फरार हो गया था।

 

***************

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि नर्सों का कल्याण सीधे तौर पर देश की स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली की मज़बूती और राष्‍ट्रीय विकास से जुड़ा है। श्री नड्डा ने अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि नर्सों का कल्याण बेहतर स्‍वस्‍थ समाज के लिए आवश्यक है।

 

***************

 

केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने में युवाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी। श्रीमती खडसे ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका मंत्रालय युवाओं को राष्‍ट्र निर्माण के लक्ष्‍य से जोड़ने के लिए माय भारत वालंटियर कार्यक्रम, पदयात्रा, युवा कनेक्‍ट और माय भारत पोर्टल जैसे कई कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा है। उन्‍होंने युवाओं से माय भारत पोर्टल से जुड़ने की अपील की।   

 

***************

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्यमीर ज़ेलेंस्की ने तुर्की में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत पर सहमति व्यक्त की है, ताकि दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त किया जा सके। आज एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, वे युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए तैयार हैं।

 

इससे पहले अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन से कहा था कि वे रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बातचीत के प्रस्ताव पर सहमति जताए। यह बातचीत गुरुवार को तुर्किए में हो सकती है।

 

***************

 

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने देश में दवाओं के दाम को तीस से अस्‍सी प्रतिशत तक कम करके नागरिकों को राहत देने की बात कही है। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में आज इस संबंध में आदेश पर हस्‍ताक्षर करने का वादा किया।

 

***************

 

विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा कर दी है। विराट कोहली ने अपने 14 वर्ष के टेस्ट क्रिकेट जीवन से संन्‍यास लेने की खबर सोशल मीडिया पर साझा की।

 

विराट कोहली की इस घोषणा के साथ भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट में एक युग का समापन हो गया। विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46 दशमलव आठ-पांच के औसत से नौ हजार 230 रन बनाये हैं। विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड और सुनील गावस्‍कर के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाडी हैं। विराट कोहली ने रिकॉर्ड 68 टेस्‍ट मैचों में भारत की कप्‍तानी की। वर्ष 2024 में टी-ट्वेंटी विश्‍व कप में भारत की जीत के बाद विराट कोहली टी-ट्वेंटी फार्मेट से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं। रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा के कुछ दिनों बाद विराट ने यह फैसला लिया। समाचार कक्ष से आनंद पाठक।

 

***************

 

महात्‍मा गौतम बुद्ध के जन्‍म दिवस के अवसर पर विश्‍वभर में आज बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है। आज ही के दिन उन्‍हें बोधगया में महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी।

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं।

 

***************

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा और विदेश मंत्रियों तथा सुरक्षा बलों के प्रमुखों की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
  • भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ आज शाम दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के तरीकों पर  बातचीत करेंगे।
  • अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाईअड्डों को तत्काल प्रभाव से खोला गया।
  • सीमा पर तनाव कम होने से शेयर बाजार में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी।
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्यमीर ज़ेलेंस्की ने मौजूदा संघर्ष को समाप्त करने के लिए तुर्किए में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ चर्चा करने की इच्छा व्यक्त की।
  • विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
  • आज दुनिया भर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धार्मिक आस्‍था के साथ मनाया जा रहा है।   

 

***************