Download
Mobile App

android apple
signal

April 21, 2024 4:02 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- विश्‍व शांति के लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है, नई दिल्‍ली के भारत मण्‍डपम में दो हजार पांच सौ पचासवें भगवान महावीर निर्वाण महोत्‍सव का उद्घाटन किया।

  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार तेज, बुधवार को प्रचार अभियान समाप्‍त होगा।

  • राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी का जे आर एफ और पी एच डी में प्रवेश के लिए यू जी सी नेट परीक्षा का पंजीकरण शुरू।

  • अमरीका की प्रतिनिधि सभा ने यूक्रेन, इस्राइल और ताइवान के लिए सुरक्षा सहायता पैकेज के अंतर्गत 95 अरब डॉलर की स्‍वीकृति दी।

  • आई.पी.एल. क्रिकेट में, आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से और पंजाब किंग्स का समाना गुजरात टाइटंस से।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में भगवान महावीर के दो हजार पांच सौ पचासवें निर्वाण महोत्‍सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने एक स्‍मारक सिक्‍का और डाक टिकट भी जारी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, विश्‍व की प्राचीनतम जीवंत सभ्‍यता तो है ही, यह मानवता की आश्रय-स्‍थली भी है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय चिंतन केवल अपने लिए नहीं, बल्कि सर्वजनहिताय होता है। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ दुनियाभर में सत्‍य और अहिंसा को बढावा दे रहा है।

 

आज भारत इस भूमिका में आया है, क्योंकि आज हम सत्य और अहिंसा जैसे व्रतों को वैश्विक मंचों पर पूरे आत्मविश्वास से रखते हैं। हम दुनिया को ये बताते हैं कि वैश्विक संकटों और संघर्षों का समाधान भारत की प्राचीन संस्कृति में है, भारत की प्राचीन परंपरा में है। इसीलिए, आज विरोधों में भी बंटे विश्व के लिए, भारत विश्वबंधुके रूप में अपनी जगह बना रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ऐसे समय में जब दुनिया के कई देश संघर्षरत और युद्धरत हैं, भारत के तीर्थंकरों की शिक्षाएं और अधिक महत्‍वपूर्ण हो गई हैं। उन्‍होंने कहा कि आज दुनिया विश्‍व शांति के लिए भारत की ओर देख रही है।

 

वैश्विक संघर्षों के बीच देश युद्धरत हो रहे हैं। ऐसे में, हमारे तीर्थंकरों की शिक्षाएं और भी महत्वपूर्ण हो गईं हैं। उन्होंने मानवता को वादविवाद से बचाने के लिए अनेकांतवाद और स्यात्वाद जैसे दर्शन दिये! अनेकांतवाद यानी, एक विषय के अनेक पहलुओं को समझना। दूसरों के दृष्टिकोण को भी देखने और स्वीकारने की उदारता वाला। आस्था की ऐसी मुक्त व्याख्या, यही तो भारत की विशेषता है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत की इस नई भूमिका का श्रेय हमारी बढती क्षमताओं और विदेश नीति को जाता है। उन्‍होंने कहा कि भगवान महावीर के प्रति युवा पीढी के समर्पण और आकर्षण से यह विश्‍वास पैदा होता है कि देश सही दिशा में बढ रहा है। इस अवसर पर केन्‍द्रीय संस्‍कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भगवान महावीर का दर्शन आज भी प्रासंगिक है। उन्‍होंने कहा कि जियो और जीने दो का सिद्धांत आज भी महत्‍वपूर्ण और सामयिक है।

 

भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है जीवो और जीने दो, लीव एंड लेटली का सिद्धांत बहुत ही महत्वपूर्ण भी है और प्रासंगिक है। अनेकवांतवादद, सियादवाद ये हमारे दर्शन के दो पिलर हैं और विश्‍व जब तनाव की ओर बढता है तो यह दो सिद्धांत तनाव को कम करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

*******

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान तेजी पर है। इस चरण में 13 राज्‍यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। आई एन डी आई गठबंधन और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सहित सभी राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता देश भर में रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कल कर्नाटक के बेंगलुरू और चिकबल्‍लापुर तथा महाराष्‍ट्र के परभणी और नांदेड में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्‍होंने 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए 24 घंटे कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई।

 

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के एरियाड में एक जनसभा को संबोधित किया।

 

अमरोहा की एक रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर आई एन डी आई गठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों के ऋण माफ कर दिए जाएंगे।

*******

बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के वरिष्‍ठ नेता अपनी पार्टी के उम्‍मीदवारों के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह आज दोपहर बाद बिहार में एक जनसभा करेंगे। जनता दल यूनाइटेड प्रमुख मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में पोठही से फलका बाजार तक रोड-शो करेंगे। कांग्रेस, राष्‍ट्रीय जनता दल और विकासशील इंसान पार्टी के नेता भी महागठबंधन के प्रत्‍याशियों के समर्थन में जन-सभाएं कर रहे हैं। राज्‍य में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इनमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, बांका और भागलपुर शामिल हैं।

*******

मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रीवा, सागर और छतरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो लोकसभा के चांदला और राजनगर में और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में सभाओं को संबोधित करेंगे। राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल बंडा, देवरी और उदयपुरा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

*******

लोकसभा चुनाव के बारे में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में जारी है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। पंजाब से पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं।

*******

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। इस चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच कल की गई। इस चरण में दस राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 94 संसदीय सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा।

*******

मध्‍य प्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए कल पर्चों की जांच में 140 उम्‍मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए ओर तेरह उम्‍मीदवारों के पर्चें खारिज कर दिए गए। इस बीच, चौथे चरण के चुनाव के लिए कल छह उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। चौथे चरण के लिए अब तक 17 उम्‍मीदवार पच्‍चीस नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

*******

वहीं, समाजवादी पार्टी को महाराष्‍ट्र में गहरा झटका लगा है। भिवंडी पूर्व से पार्टी विधायक रियाज शेख  ने त्‍याग पत्र दे दिया है। उन्‍होंने कहा कि वे पिछले वर्ष से लगातार कुछ मुद्दों पर चिन्‍ता व्‍यक्‍त कर रहे हैं लेकिन प्रयासों के बावजूद इन मुद्दो का समाधान नहीं किया गया।

*******

लोकसभा चुनावों के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों की प्रोफाइल श्रृंखला में आज हम महाराष्ट्र के नांदेड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर रिपोर्ट प्रस्‍तुत कर रहे हैं।

 

कांग्रेस ने पूर्व विधायक वसंतराव चव्हाण को मैदान में उतारा है, जबकि वंचित बहुजन अगाड़ी ने छात्र आंदोलन के युवा उम्मीदवार अविनाश भोसिकर को जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर पर अपना भरोसा जताया है। नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से 23 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले पांच चुनावों में से चार बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18 लाख इक्यावन हजार आठ सौ तैंतालीस मतदाता हैं, जबकि दो हजार बासठ मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, इनमे से 39 संवेदनशील मतदान केंद्र है। नांदेड़ लोकसभा के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। समरजीत ठाकुर, आकाशवाणी समाचार, छत्रपति‍ संभाजीनगर।

*******

भारत जैसे विविध संस्‍कृति वाले लोकतंत्र में, नोटा विकल्प नागरिकों के असंतोष को व्यक्त करने और बेहतर प्रशासन की मांग करने के अधिकारों का प्रतीक है। यह चुनावी प्रक्रिया में लोकतंत्र और जवाबदेही के सिद्धांतों को सुदृढ़ करता है।

 

भारत की चुनाव व्यवस्था में नोटा यानी इनमें से कोई उम्मीदवार योग्य नहींएक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार है। ये मतदाताओं को, प्रत्याशी सूची में किसी भी उम्मीदवार के योग्य न पाये जाने पर, नोटा विकल्प चुनते हुए, अपनी असहमति दर्ज करने का अधिकार देता है। वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में मतदाताओं द्वारा किसी भी उम्मीदवार के योग्य नहीं होने पर, उन्हें अपनी असहमति दर्ज करने का अधिकार मांगा गया था। इसके अलावा, कई अन्य विकल्पों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया था। सर्वोच्च न्यायालय ने जनहित याचिका पर विचार करते हुए और इसे मतदाताओं को अस्वीकृति व्यक्त करने के लिए एक बेहतर तंत्र प्रदान करने के महत्व को पहचानते हुए, नोटा विकल्प शुरू करने के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। नोटा ने, अपनी शुरुआत के बाद से ही भारतीय चुनावों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये न केवल जनता की भावनाओं और अयोग्य उम्मीदवारों के प्रति असंतोष को दर्शाता है, बल्कि राजनीतिक दलों को ईमानदार, जवाबदेह और योग्य प्रतिनिधियों को चुनाव मैदान में उतारने के लिए प्रोत्साहित करता है। रहीसुद्दीन रिहान, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली

*******

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एन.डी.ए. की सरकार ही भारत को पांचवी से तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बना सकती है। आज महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले के संग्रामपुर में एक जनसभा में उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अनुच्‍छेद-370 और तीन तलाक की व्‍यवस्‍था को समाप्‍त करने का साहस दिखाया है और भारतीय जनता पार्टी सत्‍ता में आने पर 2047 तक देश को विकसित बना सकती है। पार्टी प्रत्‍याशी प्रताप राव जाधव के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्‍होंने कहा कि संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन-यू.पी.ए. सरकार में भाई-भतीजावाद और भ्रष्‍टाचार का बोलबाला था। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार जवाबदेही, रिपोर्टकार्ड और विकास की राजनीति करती है।

*******

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग की इस वर्ष 16 जून को होने वाली राष्‍ट्रीय पात्रता परीक्षा-नेट के लिए राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी- एन.टी.ए. की वेबसाइट पर पंजीकरण प्रारम्‍भ हो गया है। आकशवाणी से विशेष बातचीत में राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि पंजीकरण 10 मई तक किया जा सकेगा और शुल्‍क जमा करने की अंतिम तारीख 12 मई है।

 

यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन स्‍टार्ट हो गया है और ये दस मई तक चलेगा और इस बार जो इसमें एड किया गया है नेट के एग्‍जाम से पीएचडी में भी एडमिशन मिल सकता है और ग्रेजुएशन के बाद भी कुछ कोर्सेस ऐसे तरीके से हैं उसमें भी डायरेक्टली लोग नेट में अप्‍लाई कर सकते हैं नेट में अप्‍लाई कर सकते हैं पीएचडी कर सकते हैं। यह इंफॉर्मेशन बुलेटिन में डिटेल दिया हुआ है और परीक्षा इस बार सभी पेपर की एक ही दिन 16 जून को होगी। ओपन पेपर बोर्ड से होगी यह पिछली बार से चेंज है।

*******

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। जिले के भैरमगढ़ इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आज सुबह केशकुतुल के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद मौके से हथियार, विस्फोटक और अन्य संबंधित सामग्री बरामद की गई है।

*******

अमरीकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्‍स ने यूक्रेन, इस्राइल और ताइवान को सुरक्षा सहायता प्रदान करने के लिए 95 अरब डॉलर के पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसमें गजा के लिए 9 अरब डॉलर से अधिक की मानवीय सहायता और ताइवान सहित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए 8 अरब बारह करोड डॉलर की सहायता शामिल है।

 

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलदोमिर जेलेंस्‍की ने निचले सदन में प्रस्‍ताव पास होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि जब तक अमरीका लोकतंत्र और स्‍वतंत्रता को संरक्षण देगा, तब तक ये मूल्‍य वैश्विक स्‍तर पर सदैव बने रहेंगे। उधर, रूस में राष्‍ट्रपति कार्यालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि इस पैकेज से अमरीका तो धन जुटाएगा, लेकिन यूक्रेन को इसका खामियाजा भुगतना होगा और वहां और अधिक लोग मारे जाएंगे। अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में इस विधेयक पर अगले सप्‍ताह चर्चा होने की सम्‍भावना है। समाचार कक्ष से जसपाल कौर।

*******

खेलों में, आईपीएल क्रिकेट में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच कोलकाता में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।   आज ही एक अन्‍य मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने सामने होंगी। यह मैच चंडीगढ में शाम साढ़े सात बजे से होगा। प्रतियोगिता में कल सनराईजर्स हैदराबाद ने डेल्‍ही कैपिटल्स को 67 रन से हरा दिया।

*******

दक्षिण कोरिया में विश्‍व एशिया-ओशियानिया ओलिम्पिक और पैरालिम्पिक क्‍वालिफिकेशन मुकाबले में, नौकायन में बलराज पंवार ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त कर पेरिस ओलिम्पिक के लिए भारत का पहला कोटा हासिल कर लिया है। बलराज पंवार भारतीय सेना के कर्मी हैं। उन्‍होंने 2 हजार मीटर की रेस सात मिनट और एक दशमलव दो-सात सैकेण्‍ड में पूरी की।

*******

मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में आज लू जारी रहेगी और झारखंड और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने की 24 तारीख तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। बुधवार तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- विश्‍व शांति के लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है, नई दिल्‍ली के भारत मण्‍डपम में दो हजार पांच सौ पचासवें भगवान महावीर निर्वाण महोत्‍सव का उद्घाटन किया।

  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार तेज, बुधवार को प्रचार अभियान समाप्‍त होगा।

  • राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी का जे आर एफ और पी एच डी में प्रवेश के लिए यू जी सी नेट परीक्षा का पंजीकरण शुरू।

  • अमरीका की प्रतिनिधि सभा ने यूक्रेन, इस्राइल और ताइवान के लिए सुरक्षा सहायता पैकेज के अंतर्गत 95 अरब डॉलर की स्‍वीकृति दी।

  • आई.पी.एल. क्रिकेट में, आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से और पंजाब किंग्स का समाना गुजरात टाइटंस से।

*******