Download
Mobile App

android apple
signal

April 15, 2024 3:48 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार:-

  • लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्‍राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारकों का पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार।  
  • प्रवर्तन एजेंसियों ने लोकसभा चुनाव से पहले रिकॉर्ड चार हजार 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद की।
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कर प्रशासन में सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत विश्लेषण की भूमिका पर बल दिया।
  • सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए उज्बेकिस्तान की चार दिन की यात्रा पर रवाना।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से।         

……….

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज आलातुर और त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने वामपंथी सरकार पर दक्षिणी राज्य में केंद्र के विकास कार्यक्रमों में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी के घोषणापत्र में उल्लिखित विभिन्न वादों और विकास कार्यक्रमों के बारे में भी बात की।

 

बीजेपी के संकल्‍प पत्र में मोदी उड़े गारंटी होती है। आयुष्‍मान भारत के तहत केरला के 73 लाख से ज्‍यादा लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है। 70 ईयर से अधिक आयु के सभी सीनियर सिट‍िजन्स को आयुष्‍मान योजना के तहत फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट मिलेगी।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शाम कोझिकोड में यूडीएफ की रैली को संबोधित करेंगे। वह आज और कल वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे जहां वह दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। एलडीएफ नेता सीताराम येचुरी, प्रकाश करात, बृंदा करात, सुभाषिनी अली और तपन सेन भी इस सप्ताह प्रचार अभियान में उतरने वाले हैं।

 

केरल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मत डाले जाएंगे।

……….

इस बीच पहले चरण का प्रचार तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इस चरण में 17 राज्यों की एक सौ दो लोकसभा सीट और सिक्किम विधानसभा की 32 तथा अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

 

……….

गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार त्रिपुरा को विकसित राज्‍य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री शाह ने त्रिपुरा के उनाकोटि जिले के कुमारघाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी ने जनजातीय समुदाय के सम्‍मान, सुरक्षा और समावेशी विकास के लिए विभिन्‍न विकास योजनाएं लागू की हैं। उन्‍होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद आदिवासी समुदाय की एक महिला को देश का राष्‍ट्रपति बनाया गया है।

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि आदिवासी कल्‍याण विभाग के लिए बजट में पहले 24 हजार करोड रुपये का प्रावधान किया गया था, जबकि अब यह राशि एक लाख 25 हजार करोड रुपये तक पहुंच गई है।

इस बीच, कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेताओं ने भी राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में अपने पार्टी उम्‍मीदवारों के लिए प्रचार किया।

……….

श्री शाह आज मणिपुर के इंफाल और राजस्‍थान के जयपुर में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।

श्री शाह मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सभा को संबोधित भी करेंगे। भाजपा आंतरिक मणिपुर संसदीय क्षेत्र में थौनाओजम बसंतकुमार को और बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र में नागा पीपुल्स फ्रंट-एनपीएफ के उम्मीदवार का समर्थन करेगी।

कांग्रेस और उसके समर्थक दल भी आंतरिक मणिपुर संसदीय क्षेत्र से अंगोमचा बिमोल अकोइजाम के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस ने कल राज्य में चार रैलियां की।

जयपुर में श्री शाह के अलावा भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता तथा कांग्रेस नेताओं का आज प्रचार का कार्यक्रम है।

……….

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर कलिम्पोंग के गरुबथान और सिलीगुड़ी में एक जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे।

……….

सिक्किम में लोकसभा की एक तथा राज्‍य विधानसभा की 32 सीटों के लिए प्रचार जोरों पर है। सत्तारूढ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा-एसकेएम, विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और नवगठित सिटिजन एक्‍शन पार्टी राज्‍यभर में मतदाताओं का समर्थन प्राप्‍त करने के भरपूर प्रयास कर रहे हैं। राज्‍य में इस महीने की 19 तारीख को मतदान कराया जाएगा।

सत्तारूढ एसकेएम पार्टी ने रविवार को ग्‍यालसिंग में पेचरेक डांडा से बरमेक बाजार तक रैली निकाली। सिक्किम डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने रविवार को गंगतोक में प्रचार और रैलियों को संबोधित किया।

……….

लोकसभा चुनावों के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की श्रृंखला में आज हम जानकारी दे रहे हैं तमिलनाडु के थूथुकुडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की।

 

2009 में थूथुकुडी लोकसभा क्षेत्र का गठन हुआ था। इसमें विधानसभा की छह सीट हैं। 2019 में कनिमोझी करुणानिधि इस निर्वाचन क्षेत्र से 56 प्रतिशत से अधिक वोटों के अंतर से भाजपा की तमिलिसाई सुदरराजन को हराकर जीती थीं। कनिमोझी, यहां दूसरी बार फिर से चुनाव लड़ रही हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 लाख 48 हजार से अधिक मतदाता हैं। एआईएडीएमके से शिवसामी वेलुमणि और बीजेपी की सहयोगी पार्टी तमिल मनीला कांग्रेस से विजयसीलन पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। यह क्षेत्र सड़क और समुद्र मार्ग से देश के सभी हिस्‍सों से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है। हालांकि हवाई मार्ग से अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा के लिए निकटतम अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे मदुरै तक जाने के लिए उड़ान भरनी होगी। चेन्‍नई से जॉय की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से जया भारती

……….

प्रवर्तन एजेंसियों ने लोकसभा के पहले चरण के चुनाव से पहले चार हजार छह सौ पचास करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि जब्‍त की है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान तीन हजार चार सौ 75 करोड़ रुपये की राशि जब्‍त की गई थी। आयोग ने कहा है कि चुनाव से पहले जब्‍त की गई कुल राशि का 45 प्रतिशत मादक पदार्थों के रुप में जब्‍त किया गया है। आयोग ने कहा है कि यह राशि विभिन्‍न एजेंसियों के बीच तालमेल, व्‍यापक योजना और लोगों की सक्रिय भागीदारी की बदौलत जब्‍त की गई है। इस वर्ष पहली मार्च से प्रति दिन एक करोड रुपये की राशि जब्‍त की गई है।

……….

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि केवल अनुभवी नेता के प्रयासों से राष्‍ट्रीय प्रगति हासिल की जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि अनुभवी नेता के पास साहसपूर्ण कदम, व्‍यापक सोच, वैश्विक समझ बूझ, सम्‍मान और गारंटी पूरी करने का रिकॉर्ड तथा निर्धन और युवा वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने का सामर्थ्‍य होता है।

बेंगलुरू में आज मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि सशक्‍त बहुमत वाली सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जैसा भावी सोच वाला नेता ही राष्‍ट्रीय प्रगति को सदैव प्राथमिकता देता है।

……….

उधर कांग्रेस ने दावा किया कि पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी की लहर दिख रही है। आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पूर्वोत्‍तर राज्यों में विविधता की रक्षा करना वहां सबसे बड़ा मुद्दा है।

……….

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत एनालिटिक्स जैसी नई प्रौद्योगिकियों से कर प्रणाली में सुधार के साथ-साथ कर चोरी पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है। इससे करदाता का कर प्रणाली में विश्वास बढ़ता है और अधिक से अधिक लोग कर का भुगतान करते हैं। श्री धनखड़ आज नागपुर में राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी – एन ए डी टी में भारतीय राजस्व सेवा-आई आर एस के 76वें बैच के प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड-सी बी डी टी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता भी उपस्थित थे।

……….

सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के इक्कीस सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने कुछ गुटों द्वारा सोचे-समझे दबाव, गलत सूचना और सार्वजनिक अपमान के माध्यम से न्यायपालिका को कमजोर करने के बढ़ते प्रयासों के बारे में चिंता व्यक्त की है। उन्‍होंने कहा है कि संकुचित राजनीतिक हितों और निजी फायदे से प्रेरित होकर ऐसे तत्‍व न्‍यायिक प्रणाली के बारे में लोगों के विश्‍वास में कमी लाने के लिए जुटे हुए हैं। इन लोगों ने इस बारे में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। इस पत्र में सर्वोच्‍च न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्‍यायाधीशों से कहा गया है कि ऐसी कार्रवाई से न केवल न्‍यायपालिका की शुचिता का अनादर होता है बल्कि न्‍यायाधीशों की पारदर्शिता के सिद्धांतों को सीधी चुनौती दी जा रही है।

……….

दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू अदालत ने भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के. कविता को आज आबकारी नीति मामले में इस महीने की 23 तारीख तक न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। के. कविता की पुलिस हिरासत की तीन दिन की अवधि समाप्‍त होने के बाद केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सी बी आई ने अदालत के समक्ष पेश किया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने के. कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्‍हें 23 मार्च तक सी बी आई की हिरासत में भेज दिया गया था। सी बी आई ने उन्‍हें 11 अप्रैल को गिरफ्तार कर तिहाड जेल भेज दिया था।

……….

गृह मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के अतिक्रमण की रिपोर्ट को लेकर भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस से संबंधित रिपोर्ट को दुर्भावनापूर्ण बताया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह सोशल मीडिया पोस्‍ट राष्‍ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशील मुद्दे को लेकर दुष्‍प्रचार और द्वेषपूर्ण भावना फैलाती है।

……….

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज उज़्बेकिस्तान की चार दिन की यात्रा पर रवाना हो गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच परस्‍पर समझ और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाना है। वे उज़्बेकिस्तान के शीर्ष रक्षा नेतृत्‍व के साथ बातचीत करेंगे। मंत्रालय ने कहा है कि जनरल मनोज पांडे की यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच साझेदारी के नये क्षेत्रों का पता लगाना भी है।

……….

विदेश मंत्रालय ने इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव पर चिंता व्यक्त की है। मंत्रालय ने कहा कि भारत, इस्राइल और ईरान के बीच बिगडती स्थिति को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है। इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। मंत्रालय ने कहा है कि वह वर्तमान स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और दोनों देशों में स्थित दूतावास भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं। भारत ने ईरान और इस्राइल से हिंसा से दूर रहने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आग्रह किया है।

……….

आईपीएल क्रिकेट में आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मुंबई में कल शाम चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया।

कोलकाता में खेले गये एक अन्‍य मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को आठ विकेट से हराया।

……….

जम्‍मू-कश्‍मीर के दक्षिण कश्‍मीर हिमालय क्षेत्र में अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरु होकर 19 अगस्‍त को संपन्‍न होगी। श्री अमरनाथ मंदिर बोर्ड ने घोषणा की है कि 52 दिन की यात्रा के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरु हो गई है। वार्षिक यात्रा दो मार्गों – अनंतनाग जिले में नूनवान-पहलगाम मार्ग और गंदरबल जिले में बालताल मार्ग से की जा सकती है।

……….

हिमाचल प्रदेश आज अपना 77वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। आज ही के दिन 15 अप्रैल 1948 को इस पहाड़ी क्षेत्र की 30 छोटी बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश राज्य अस्तित्व में आया था। जिसके बाद एक जुलाई 1956 को केंद्र शासित प्रदेश बना और 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया।

हिमाचल दिवस का राज्यस्तरीय समारोह आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया गया।

……….

अरुणाचल प्रदेश की न्यीशी जनजाति आज अपना लोंगटे त्योहार मना रही है। लोंगटे न्यीशी जनजाति के सबसे पुराने और कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।

……….

आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज रात प्रसारित होने वाले साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में आज रात साढे नौ बजे से पेंशन प्राप्‍तकर्ताओं के शिकायतों के प्रभावी निवारण विषय पर पेंशन और पेंशन कल्‍याण विभाग के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार सार्थक चर्चा करेंगे।

……….

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्‍राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारकों का पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार।  
  • प्रवर्तन एजेंसियों ने लोकसभा चुनाव से पहले रिकॉर्ड चार हजार 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद की।
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कर प्रशासन में सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत विश्लेषण की भूमिका पर बल दिया।
  • सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए उज्बेकिस्तान की चार दिन की यात्रा पर रवाना।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से।         
     

……….