Download
Mobile App

android apple
signal

April 15, 2024 11:39 AM

printer

दोपहर समाचार

मुख्य समाचार

  • लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को आकर्षित करने के ल‍िए अभियान तेज कर दिया है।
  •  सरकार ने दालों के निजी कारोबार में शामिल लोगों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंडित करने की चेतावनी दी।
  • सरकार गर्मियों के दौरान बिजली की अधिक मांग को पूरा करने के लिए गैस आधारित बिजली संयंत्रों को चालू करेगी।
  • देश जलियांवाला बाग हत्याकांड के वीर शहीदों को याद कर रहा है; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विभिन्न दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • ऑस्ट्रेलिया में, सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में एक आदमी ने कई लोगों को गोली और चाकू मारकर घायल किया, छह लोगों के मरने की आशंका।
  • और आईपीएल क्रिकेट में मोहाली में आज शाम पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से।

*******

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब केवल छह दिन शेष हैं। इसके साथ ही देश भर में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता रैलियां कर रहे हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

*******

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि विपक्षी दल संविधान के नाम पर झूठ का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान को किसी भी हालत में समाप्त नहीं किया जा सकता। राजस्‍थान के बाड़मेर में एक जनसभा में श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू करके जल की समस्‍या को समाप्त करने की पहल की। श्री मोदी ने कहा कि जब कच्छ बदल सकता है तो बाड़मेर भी बदल सकता है। इसके बाद श्री मोदी ने राजस्थान के दौसा में रोड शो किया।

*******

उत्तरप्रदेश और उत्‍तराखंड में आज भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्‍य दलों के बडे नेता जनसभाएं करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्र अमित शाह आज शाम उत्तर प्रदेश के नोए़डा में एक रैली को संबोधित करेंगे। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज हलद्वानी में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती रुड़की में प्रचार करेंगी।

*******

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उत्‍तराखंड में रामनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बेरोजगारी और महंगाई बढी है तथा गैस सिलेण्‍डर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। श्रीमती वाड्रा ने कहा कि चुनाव, मुद्दों पर आधारित होना चाहिए। उन्‍होंने लोगों से अपील की कि वे पिछले 10 वर्षों में अपने जीवन-स्‍तर में आए बदलाव के मूल्‍यांकन के आधार पर ही मतदान करें। प्रियंका गांधी रूड़की में भी चुनावी सभा करेगी।

*******

उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीटों पर मतदान  पहले ही चरण में होगा। इन चुनावों में 83 लाख 37 हजार नौ सौ 14 मतदाता 55 उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला करेंगे। नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर दस उम्‍मीदवार मैदान में हैं। एक रिपोर्ट-
लोकसभा चुनाव में नैनीतालउधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से इस बार 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। भाजपा से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, कांग्रेस के प्रकाश जोशी, बसपा के अख्तर अली और उत्तराखण्ड क्रांति दल के शिब सिंह सहित 10 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है। इस सीट पर 2 उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 14 विधानसभा क्षेत्रों से बनी इस लोकसभा सीट पर इस साल 20 लाख 15 हजार 809 मतदाता, चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। सुगम मतदान के लिए इस संसदीय क्षेत्र में दो हजार 328 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वर्ष 2019 में हुए सामान्य चुनाव में गढ़वाल की इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया। भाजपा के अजय भट्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हरीश रावत को तीन लाख 39 हजार 96 मतों से हराया था। साक्षी सिंह, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।

*******

कांग्रेस की केन्‍द्रीय चुनाव समिति की आज शाम दिल्‍ली में पार्टी मुख्‍यालय में बैठक होगी। बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों के चयन पर विचार किया जाएगा। पार्टी अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

*******

बिहार में, राष्‍ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणा-पत्र में, देश में प्रतिवर्ष एक करोड़ सरकारी नौकरियां और गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये देने का वायदा किया है। परिवर्तन पत्र के नाम से जारी घोषणा पत्र में पार्टी ने वायदा किया है कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। घोषणा-पत्र में 24 जन वचनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की गई है। राजद नेता श्री तेजस्‍वी यादव ने कहा कि दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली और पांच सौ रुपये का रसोई गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आईएन डीआई गठबंधन की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी और बिहार के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चार हजार करोड़ रूपये का विशेष वित्तीय पैकेज दिया जाएगा।

*******

सरकार ने कहा है कि दालों के निजी कारोबार में लिप्त पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने 15 अप्रैल से दाल उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में यह बात कही। दालों के भंडार के विषय में उद्योग जगत से मिली जानकारी और बाजार प्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी की तुलना की गई है ताकि दाल भंडारण पर ऑनलाइन नज़र रखी जा सके।
सचिव सुश्री निधि खरे ने म्यामां से दाल आयात करने के संबंध में यांगून स्थित भारतीय दूतावास से भी बातचीत की है। यह बातचीत नई विनिमय दरों और म्यांमा में आयातकों द्वारा किए गए भंडारण के मद्देनजर हुई है। भारतीय दूतावास ने बताया कि दोनों देशों के बीच अपनी-अपनी मुद्रा में व्यापार को आसान बनाने की व्यवस्था इस वर्ष 25 जनवरी से शुरु की गई है। इस संबंध में म्यामां के केंद्रीय बैंक ने 26 जनवरी को विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं। यह भुगतान समुद्री और सीमा व्यापार तथा वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार– दोनों पर लागू होगा।

*******

सरकार ने ग्रीष्मकाल के दौरान देश में बिजली की अधिक मांग को पूरा करने के लिए गैस से चलने वाले बिजली संयंत्रों को चालू करने का निर्णय लिया है। गैस-चालित केंद्रों से अधिकतम बिजली उत्पादन के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश अगले महीने की पहली तारीख़ से 30 जून तक मान्य रहेगा।

*******

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेमिंग उद्योग से जुडे छह शीर्ष लोगों के साथ इस उद्योग की नई गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श किया है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार देश में गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स उद्योग को सहायता प्रदान करने और उसे बढ़ाने में मदद करने के रास्ते तलाशेगी।
तीर्थ मेहता, पायल धरे, अनिमेश अग्रवाल, अंशु बिष्‍ट, नमन माथुर, मिथिलेश पटनकर और गंगेश गंगाधर सहित सभी गेमर्स ने कहा कि सस्‍ते इंटरनेट और मेक इन इंडिया जैसी पहल से नई विषय वस्‍तु तैयार हो पाई है जो विश्‍व में कहीं नहीं है। उन्‍होंने इस क्षेत्र से और अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए अभिभावकों से सहयोग का अनुरोध भी किया।
प्रधानमंत्री ने भारतीय पौराणिक कथाओं और जलवायु परिवर्तन पर आधारित गेम शुरू करने की सलाह दी।
दुनिया आज एक बहुत बड़ी चर्चा करती है। ग्लोबल वार्मिंग की, क्लाइमेट्स ईसूज् हैं दुनियां में अलग-अलग तरीके अपनाएं हैं। मैंने दुनिया के सामने अलग विषय रखा है। मैंने कहा है मिशन लाइफ, लाइफ शब्द से मेरा मतलब है लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट। अगर मान लीजिए मैं  एक ऐसी गेम बनाऊं जो क्‍लाईमेट के चैलेंज को कैसे हम मजबूत करेंगे। कौन से रास्ते होंगे किस- किस रास्ते से जाएंगे। किस रास्ते से ज्यादा सफलता मिलेगी सरलता मिलेगी। भारत के जो वैज्‍यूज हैं वह नई पीढी उसको जीना सीखे उसका महत्व समझें और उसको बैकग्राउंड इनफॉरमेशन मिले।

*******

राष्‍ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित सभी पर्टियों के नेताओं ने जालियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में कहा कि स्वराज के लिए राष्ट्र प्राणों का उत्सर्ग करने वाली सभी महान आत्माओं के प्रति राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में देशवासियों से स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों के लिए स्वयं को फिर से समर्पित करने का आग्रह करते हुए कहा कि यही हमारे स्वतंत्रता संघर्ष की नींव थी।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि‍ दी है।

*******

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में कहा कि जालियांवाला बाग हत्‍याकांड एक अन्‍यायी शासन की क्रूरता का प्रतीक है जो इतिहास के काले पन्‍नों में हमेशा दर्ज रहेगा।

*******

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैसाखी, विशु, बिशुब, बोहाग बिहू, पोइला बोइशाख, वैशाखड़ी और पुत्तांडु पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। ये पर्व आज और कल मनाए जा रहे हैं। राष्ट्रपति ने देश भर के किसानों की कड़ी मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया और उनके जीवन में समृद्धि और शांति की कामना की। असम में आज बोहाग बिहू का त्‍यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ए‍क रिपोर्ट-
त्योहार के पहले दिन कोगरू बिहूके नाम से जाना जाता है जहां मवेशियों को प्रतीकात्मक जड़ीबूटियों के मिश्रण से स्नान कराया जाता है। यह खेत के काम में मदद करने के लिए जानवरों को धन्यवाद देने के लिए किया जाता है। कलमनुह बिहूहै, जो त्योहार का मुख्य दिन है जिसमें बहुत सारी दावतें और मौजमस्ती शामिल होती है। लोग उपहार और खाद्य पदार्थों का आदानप्रदान करने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मिलते हैं।गोसाईं बिहूत्योहार का तीसरा दिन है जहां लोग देवताओं की पूजा करते हैं और आने वाले वर्षों के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। यह बिहू त्योहार सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है। सभी समुदायों के लोग अपनी धार्मिक या जातीय पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना त्योहार मनाने के लिए एक साथ आते हैं। यह लोगों के एक साथ आने और लोक नृत्यों, संगीत और खेल जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का समय है। अमीनुल हक जवादर, आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।

*******

मेघालय में दो दिन का स्‍ट्रॉबेरी महोत्‍सव कल से शुरु हो गया है। इसका उद्देश्‍य किसानों को स्‍ट्रॉबेरी की खेती के लिए प्रोत्‍साहित करना और राज्‍य में कृषि पर्यटन को बढावा देना है। एक रिपोर्ट-
कल से शुरू हुए दो दिवसीय उत्सव में आगंतुकों और किसानों को स्ट्रॉबेरी चुनने, स्ट्रॉबेरी के खेतों के आस पास साइकिल ट्रेकिंग करने, लोक गीतसंगीत के साथ स्ट्रॉबेरी के पेय पदार्थों को बनाने की तकनीक एवं मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। आयुक्त डॉ. विजय कुमार  ने रिभोई जिले के सोहलिया में आयोजित स्ट्रॉबेरी महोत्सव के एक कार्यक्रम में कहा कि मेघालय में स्ट्रॉबेरी बहुतायत में पनपती है। उन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती के साथ पर्यटन को एकीकृत करने पर जोर देते हुए कहा कि स्ट्रॉबेरी महोत्सव का उद्देश्य आजीविका के नये अवसर पैदा करना और एग्रोटूरिज्म के उद्यमों को बढ़ावा देना है।  परितोष दीक्षित, आकाशवाणी, शिलांग।

*******

ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में एक व्‍यस्‍त शॉपिंग सेंटर में कई लोगों को चाकू मारे जाने के बाद सैकडों लोगों को वहां से बाहर निकाला गया है। इस घटना में छह लोगों के मारे जाने की भी आशंका है। मीडिया की खबरों के अनुसार, पुलिस ने एक दोषी को मार गिराया है। पुलिस ने मॉल को फिलहाल बंद कर दिया है और लोगों को प्रभावित इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। अपराधी की मंशा अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना-स्‍थल पर अफरा-तफरी का माहौल था और दुकान में मौजूद लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे। शॉपिंग केंद्र के अनुसार, लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।

*******

और खेलों में आईपीएल क्रिकेट में आज शाम साढे 7 बजे चंडीगढ में पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे।
कल लखनऊ में डेल्‍ही कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। एक सौ 68 रन के लक्ष्‍य को डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने ग्‍यारह गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। तीन विकेट लेने वाले कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

*******

नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्‍स में सर्वि‍कल कैंसर की जांच के लिए विश्‍व स्‍तरीय सुविधा के परीक्षण चरण की शुरूआत की गई है। परियोजना प्रमुख डॉ. नीरजा भाटला ने आज मीडिया को बताया कि सर्वि‍कल कैंसर की जांच काफी महंगी होती है। ऐसे में कम लागत वाली स्‍वदेशी जांच के लिए प्रयोगशालाएं बनाये जाने की आवश्‍यकता है। एम्‍स में ऐसी प्रयोगशाला जैव प्रौद्योगिकी विभाग – जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद डीबीटी-बीआईआरएसी और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कैंसर रिसर्च एजेंसी के सहयोग से शुरू की गई है। जांच का काम नई दिल्‍ली के एम्‍स, नोएडा के एनआईसीपीआर और मुम्‍बई के एनआईआरआरसीएच में किया जाएगा।
दुनिया भर में सर्वि‍कल कैंसर महिलाओं में चौथा सबसे ज्‍यादा होने वाला कैंसर है, जिससे औसतन हर दो मिनट में एक मौत होती है। भारत में यह महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। सर्वि‍कल कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है।

*******

मौसम विभाग ने पश्चिमोत्तर और मध्‍य भारत के कुछ हिस्‍सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरी हिस्‍सों में यह स्थिति कल भी बनी रह सकती है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। यह स्थिति आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में अगले तीन दिन और तेलंगाना, केरल, कर्नाटक तथा पुदुचेरी में छह से सात दिन तक जारी रहेगी।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में अगले दो दिन तक गरज के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में कल तक गरज के साथ मध्यम वर्षा होगी।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

  • लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को आकर्षित करने के ल‍िए अभियान तेज कर दिया है।
  • सरकार ने दालों के निजी कारोबार में शामिल लोगों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंडित करने की चेतावनी दी।
  • सरकार गर्मियों के दौरान बिजली की अधिक मांग को पूरा करने के लिए गैस आधारित बिजली संयंत्रों को चालू करेगी।
  • देश जलियांवाला बाग हत्याकांड के वीर शहीदों को याद कर रहा है; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विभिन्न दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • ऑस्ट्रेलिया में, सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में एक आदमी ने कई लोगों को चाकू मारकर घायल किया, छह लोगों के मरने की आशंका।
  • और आईपीएल क्रिकेट में मोहाली में आज शाम पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से।

*******