Download
Mobile App

android apple
signal

October 3, 2023 4:07 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-केन्‍द्र की भाजपा सरकार का देश में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्‍यान। छत्‍तीसगढ में 27 हजार करोड रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ।

  • विश्‍व बैंक ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर का अनुमान छह दशमलव तीन प्रतिशत पर बरकरार रखा।

  • वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने तमिलनाडु के कोयम्‍बटूर में प्रधानमंत्री ऋण योजनाओं के तहत ऋण वितरित किये।

  • बिहार के कैमूर जिले के कई हिस्‍सों में लगातार बारिश से बाढ की स्थिति।

  • हांगचोओ एशियाई खेलों में, भारत ने कैनोस्प्रिंट और मुक्‍केबाजी में कांस्‍य पदक जीता। महिला मुक्‍केबाजी में लवलीना फाइनल में पहुंची। कुल पदकों की संख्‍या 62 हुई।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि केन्‍द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्‍यान दे रही है। आज छत्‍तीसगढ के जगदलपुर में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर खर्चा बढाकर दस लाख करोड रुपये कर दिया गया है।

विकसित भारत के लिए फिजिकल डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के हिसाब से होना चाहिए। यही वजह है हमारी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड रुपए कर दिया है। ये पहले के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है।


श्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब देश का हरेक राज्‍य, हरेक जिला और हरेक गांव विकसित होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में इस्‍पात उत्‍पादन में भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के अनेक कदम उठाए गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि बस्‍तर में नगरनार में राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम के इस्‍पात संयंत्र से वाहन क्षेत्र तथा रक्षा क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी।

बस्‍तर में जो स्‍टील बनेगा उससे हमारी सेना भी सशक्त होगी और रक्षा निर्यात में भी भारत का डंका बजेगा। स्टील प्लांट के कारण बस्तर सहित आसपास के इलाकों के करीबकरीब 50000 नौजवानों को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार बस्तर जैसे हमारे आकांक्षी जिलों के विकास को जिस प्रकार प्राथमिकता दे रही है, उस मिशन को भी ये स्टील प्लांट नई गति देगा।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी बस्तर संभाग के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में 27 हजार करोड़ रुपये मूल्‍य की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने बस्‍तर में नगरनार में राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम के नए इस्‍पात संयंत्र को भी राष्‍ट्र को समर्पित किया। लगभग 24 हजार करोड रुपये की लागत से बने इस समेकित इस्‍पात संयंत्र में उच्‍च कोटि के इस्‍पात का उत्‍पादन होगा। संयंत्र और उसके सहायक उद्योगों से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

अपने जगदलपुर दौरे पर प्रधानमंत्री ने जगदलपुर रेलवे स्‍टेशन के सुधार कार्य का भी शिलान्‍यास किया। उन्‍होंने अंतागढ और तारोकी के बीच नई रेल लाईन राष्‍ट्र को समर्पित की। श्री मोदी ने जगदलपुर और दंतेवाडा के बीच दोहरी रेल लाईन परियोजना का भी लोकार्पण किया। श्री मोदी ने तारोकी और रायपुर के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

*******

प्रधानमंत्री ने जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों की चिंता करती है और गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, फिर वह गरीब चाहे किसी भी वर्ग या जाति का हो।

*******

प्रधानमंत्री आज तेलंगाना में मनोहराबाद और सिद्दीपेट के बीच नई रेलवे लाईन का लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी धर्माबाद और मनोहराबाद के बीच रेलवे लाईन के विद्युतिकरण का भी लोकार्पण करेंगे। वे तेलंगाना के निजामाबाद से आंध्र प्रदेश के महबूब नगर और करनूल की रेलवे लाईन के विद्युतिकरण का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री निजामाबाद में आठ हजार करोड रुपये मूल्‍य की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी बीस जिला मुख्‍यालयों में प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत योजना स्‍वास्‍थ्‍य के बुनियादी ढांचे का भी शिलान्‍यास करेंगे। पांच सौ सोलह करोड रुपये की इस परियोजना में पचास बिस्‍तरों वाले गहन चिकित्‍सा कक्ष तैयार किये जाएंगे।

*******

विश्‍व बैंक ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान छह दशमलव तीन प्रतिशत बनाए रखने का निर्णय लिया है। भारत में अनेक बाहरी चुनौतियों के बावजूद, मजबूत आर्थिक वृद्धि जारी रहने को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

विश्‍व बैंक ने अप्रैल की अपनी रिपोर्ट में 2023-24 में भारत की वृद्धि दर का अनुमान पहले के छह दशमलव छह प्रतिशत से घटाकर छह दशमलव तीन प्रतिशत कर दिया था।

*******

केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कोयम्‍बतूर में लाभार्थियों को साढे तीन हजार करोड रुपये की सहायता राशि वितरित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि आकांक्षी जिलों को हर प्रकार की सरकारी सहायता देने में प्राथमिकता दी जा रही है। इस कार्यक्रम में क्रेडिट आऊटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत ऋण बांटे गए।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण किसानों और उद्यमियों को सबसिडी तथा छोटे उद्यमी और व्‍यापारियों को ऋण सहायता दे रही है और इस बारे में जागरुक भी कर रही है। सुश्री सीतारामन ने कहा कि 23 हजार आठ सौ लाभार्थियों को खुदरा ऋण और दो हजार नौ सौ चार नए लाभार्थियों को मुद्रा ऋण दिये गए। उन्‍होंने बताया कि 18 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिलाओं को स्‍टैण्‍डअप इंडिया ऋण दिये गए। उन्‍होंने बताया कि किसान क्रडिट कार्डधारक लोग भी सरकार से ऋण का आवेदन कर सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि कोयम्‍बतूर में ढाई हजार स्‍वयंसहायता समूहों को भी सहायता प्रदान की गई। एक लाख खाताधारकों को विभिन्‍न योजनाओं के तहत ऋण दिया जाएगा।

*******

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितैषी योजनाओं के कारण उनकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की केंद्रीय योजनाएं हमेशा देश के गरीबों, खासकर महिलाओं के हित में हैं।

*******

निर्वाचन आयोग का पूरा दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आकलन और समीक्षा करने के लिए आज हैदराबाद पहुंचा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे और अरुण गोयल तथा वरिष्ठ उप आयुक्त और उप आयुक्त हैदराबाद पहुंचे। आयोग आज दोपहर बाद राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगा और छह राष्ट्रीय दलों और चार क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लेगा। आयोग आज 22 प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों से भी मुलाकात करेगा।

*******

डॉमिनिकन रिपब्लिक की उप-राष्‍ट्रपति महामहि‍म रैकेल पेना रॉडरिग्‍ज ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। सुश्री रॉडरिग्‍ज की पहली भारत यात्रा का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब भारत और डॉमिनिकन रिपब्लिक अपने कूटनीतिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।


श्रीमती मुर्मु ने कहा कि दोनों देशों के प्रगाढ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं जो लोकतंत्र के साझा मूल्‍यों और वैश्विक मुद्दों पर समान विचारधारा पर आधारित हैं।

दोनों नेताओं ने भारत और डॉमिनिकन रिपब्लिक के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने के लिए आदान-प्रदान जारी रखने पर सहमति व्‍यक्‍त की।

*******

दिल्‍ली पुलिस के विशेष प्रकोष्‍ठ ने दक्षिणी दिल्‍ली में जैतपुर से संदिग्‍ध आईएसआईएस आतंकवादी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अधिकरण-एनआईए को इसकी तलाश थी और इस पर तीन लाख रूपये का ईनाम रखा था। शाहनवाज के अलावा दो और अन्‍य वांछित आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है। 

दिल्‍ली पुलिस के विशेष आयुक्‍त एच एस ढालीवाल ने बताया कि शाहनवाज के ठिकाने से पाकिस्‍तान स्थित संचालकों की ओर से भेजे गए बम बनाने के सामान तथा अन्‍य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

*******

बिहार में लगातार बारिश से कैमूर जिले के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। लगातार बारिश के कारण कर्मनाशा, दुर्गावती और सुवारा जैसी मौसमी नदियां पूरे उफान पर हैं। सुवारा नदी का जलस्तर बढ़ने से भभुआ शहर में कई इमारतें, अस्पताल और कार्यालय जलमग्न हो गये हैं। डीएवी स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी घुसने के बाद आपातकालीन स्थिति में स्कूली बच्चों को बचाया गया।

कैमूर के जिला मजिस्ट्रेट सावन कुमार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिलाओं सहित कई मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिला मजिस्ट्रेट  ने कहा कि किसी भी स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग ने आज रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद और आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

*******

पंजाब सरकार ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'कचरा मुक्त भारत' विषय के साथ राज्यव्यापी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण और स्वच्छ भारत मिशन – शहरी के प्रमुख कार्यक्रमों के तहत जल शक्ति मंत्रालय और भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक संयुक्त पहल थी।

राज्य भर से कोई 24 ग्राम पंचायत को उत्तम ग्राम पुरस्कार, 23 स्‍कूलों को उत्तम विद्यालय पुरस्कार और 23 सफाई सेवकों को उत्तम सफाई सेवक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मान मिला है। इन पंचायतों, स्कूलों और सफाई सेवकों ने स्वच्छता तरल और ठोस कचरे के उचित प्रबंधन को लेकर उत्कृष्ट कार्य किया है। इन सभी ने अपने आसपास के वातावरण को सुंदर बनाने स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने और अपने क्षेत्रों में नागरिकों को बुनियादी स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने में भी योगदान दिया है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।

*******

चीन के हांगचोओ में हो रहे एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है और खेलों के 10वें दिन आज दो पदक प्राप्त हुए। भारत को पहला पदक नौकायन में मिला है। अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने पुरुषों के कैनोइंग डबल 1000 फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। मुक्केबाजी में प्रीति ने महिलाओं के 54 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है। सेमीफाइनल में उन्हें चीन की युआन चैंग से हार का सामना करना पड़ा। प्रीति, पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने में भी सफल रही हैं। लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंचकर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। उन्‍होंने सेमीफाइनल में थाईलैंड की बेसन मानिकोन को पराजित किया। क्रिकेट में भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने नेपाल को 203 रन का लक्ष्‍य दिया था और यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी। महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर ली है। भारत ने अंतिम आठ में मुक़ाबले में हांगकांग को 13-0 से हराया। तीरंदाजी में अभिषेक वर्मा ने पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिला कंपाउंड व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है। बैडमिंटन में एच एस प्रणय और पी वी सिंधू सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

पदक तालिका में भारत 13 स्वर्ण, 24 रजत और 25 कांस्य पदकों के साथ कुल 62 पदक लेकर चौथे स्‍थान पर है।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारतीय खिलाडियों को बधाई दी है। 

*******

यूरोपीय संघ और उसके सदस्‍य देश यूक्रेन के साथ एकजुट खडे हैं और वहां रूस की सैन्‍य कार्रवाई की कडी निन्‍दा कर रहे हैं। हाल ही में यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिकों की यूक्रेन की राजधानी कीव में बैठक हुई, जिसमें यूक्रेन को सहायता देने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

*******

उत्तरी अमरीका में 14 अक्‍टूबर को मैरीलैंड के बाहर बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की सबसे विशाल प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है। इसके आयोजक अंबेडकर अंतर्राष्‍ट्रीय केन्‍द्र -ए.आई.सी ने जानकारी दी कि 19 फुट ऊंची इस प्रतिमा का नाम समानता की प्रतिमा रखा गया है। इसे जानेमाने कलाकार और शिल्‍पकार रामसुतार ने तैयार किया है।

*******

मुख्‍य समाचार एक बार फिर:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-केन्‍द्र की भाजपा सरकार का देश में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्‍यान। छत्‍तीसगढ में 27 हजार करोड रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ।

  • विश्‍व बैंक ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर का अनुमान छह दशमलव तीन प्रतिशत पर बरकरार रखा।

  • वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने तमिलनाडु के कोयम्‍बटूर में प्रधानमंत्री ऋण योजनाओं के तहत ऋण वितरित किये।

  • बिहार के कैमूर जिले के कई हिस्‍सों में लगातार बारिश से बाढ की स्थिति।

  • हांगचोओ एशियाई खेलों में, भारत ने कैनोस्प्रिंट और मुक्‍केबाजी में कांस्‍य पदक जीता। महिला मुक्‍केबाजी में लवलीना फाइनल में पहुंची। कुल पदकों की संख्‍या 62 हुई।

*******