मुख्य समाचार :-
- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अन्तिम दिन।
- भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- एनडीए सरकार भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी बाम्बे में भारत की पहली घरेलू सीएआर-टी सेल थेरेपी राष्ट्र को समर्पित की।
- सामरिक बल कमान और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने ओडिशा से नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया।
- आईपीएल क्रिकेट में अहमदाबाद में आज शाम गुजरात टाइटंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा।
*********
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे।
*********
केरल में 20 संसदीय सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का समय आज समाप्त होने के साथ, यूडीएफ, एलडीएफ और एनडीए से संबंधित कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन पत्रों की जॉच कल होगी।
*********
असम में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम आज समाप्त हो जाएगा। इस चरण में पांच सीटों पर मतदान होगा। भाजपा की ओर से असम के परिवहन एवं उत्पाद शुल्क मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य, सांसद कृपानाथ मल्लाह और दिलीप सैकिया मैदान में हैं। कांग्रेस ने इस चरण में नगांव सीट से सांसद प्रद्युत बोरदोलोई को फिर से मैदान में उतारा है, जबकि बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने विधायक दुर्गा दास बोरो को टिकट दिया है। दूसरे चरण के चुनाव में एआईयूडीएफ, टीएमसी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
*********
असम के मुख्य चुनाव अधिकारी-सीईओ अनुराग गोयल ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए राज्य पूरी तरह से तैयार है। गुवाहाटी में आकाशवाणी समाचार के दृष्टिपात कार्यक्रम में सीईओ ने कहा कि असम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 60 कंपनियां पहले ही तैनात की जा चुकी हैं और अतिरिक्त बल समय पर उपलब्ध होगा।
*********
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार की औपचारिक शुरूआत की। श्री मोदी ने जमुई जिले के खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर में जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा है कि एनडीए सरकार भारत को विकसित देश बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है।
आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है। अब दुनिया देख रही है कि केवल दस वर्षों में भारत की साख और भारत की हैसियत आज कैसे बढी है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन चुका है। चंद्रमा के जिस कोने पर कोई नहीं पहुंचा था वहां हमारा चंद्रयान, हमारा तिरंगा पहुंचा है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत ने आतंकी गतिविधियों में शामिल और ऐसी गतिविधियों को समर्थन देने वालों को करारा जवाब दिया है। जमुई के साथ गया, औरंगाबाद और नवादा लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
*********
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या की रैली में पार्टी समर्थकों को संबोधित किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
*********
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई। 12 अन्य नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों ने भी शपथ ली। इनमें भारतीय जनता पार्टी के आर पी एन सिंह, जनता दल यूनाइटेड के संजय कुमार झा और कांग्रेस के अजय माकन शामिल हैं।
*********
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया। इस मौके पर बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा भी बीजेपी में शामिल हुए।
*********
हमारी चुनावी श्रंखला में विशेष निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में बताया जा रहा है। आज हम महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ लोकसभा सीटों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। राज्य की उपराजधानी नागपुर में भी इस चुनावी कवायद के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा क्षेत्र से संसद के निचले सदन में लगातार तीसरी बार सांसद बनने की कोशिश करेंगे। उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और पश्चिम नागपुर से मौजूदा विधायक विकास ठाकरे से है। नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इस लोकसभा सीट पर कुल 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किया है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। जिला चुनाव यंत्रणा ने 2,000 से अधिक मतदान केंद्रों की योजना बनाई है, जिनमें से 12 मतदान केंद्र सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। मौजूदा सांसद नितिन गडकरी शहर में उनके द्वारा किए गए बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों को उजागर करके प्रचार अभियान चला रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तविक विकास केवल बुनियादी ढांचों के बारे में नहीं है, बल्कि बुनियादी नागरिक सुविधाओं और रोजगार के बारे में भी है। जैसे–जैसे मतदान की नजदीक आ रही है, नागपुर की चिलचिलाती धूप के बीच प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। धनंजय वानखेड़े, आकाशवाणी समाचार, नागपुर।
*********
चुनाव की विशेष स्टोरी के तहत आज हम मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग के विशेष प्रयास की बात करेंगे। एक समय वह भी था जब वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को भी वोट देने के लिए मतदान केंद्र जाना पडता था। लंबी लाइनों में खडे रहना और गर्मी में परेशानी झेलना बहुत मुश्किल था। लेकिन अब उनके लिए विकल्प उपलब्ध हैं।
इस चुनाव में लगभग 82 लाख वरिष्ठ नागरिक और 88 लाख से ज्यादा दिव्यांग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने ‘वोट फ्रॉम होम‘ अभियान की शुरूआत की है। इस पहल के तहत 85 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी वीडियोग्राफर और सुरक्षाकर्मियों की टीम ऐसे मतदाताओं के घर जाकर उनका मतदान सुनिश्चित करेगी। चुनाव आयोग इन मतदाताओं को स्वयंसेवकों, व्हीलचेयर और परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करेगा। इसके अलावा चुनाव आयोग सक्षम ऐप को बढ़ावा दे रहा है, जिसे चुनावी प्रक्रिया में दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस ऐप में मतदाता पंजीकरण, मतदान केंद्र स्थान जैसी जानकारियां उपलब्ध होंगी। चुनाव आयोग विकलांगता के बजाय क्षमता पर ध्यान केंद्रित कर, प्रत्येक नागरिक की भागीदारी के महत्व पर जोर दे रहा है और अपने आदर्श वाक्य ‘प्रत्येक वोट मायने रखता है‘ को रेखांकित कर रहा है। अर्पिता चौधरी के साथ दुर्गेश भदोरिया, आकाशवाणी समाचार, नई दिल्ली।
*********
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे में भारत की पहली स्वदेशी सीएआर-टी थेरेपी राष्ट्र को समर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि यह उपचार, ‘सीएआर-टी सेल थेरेपी’ जो सुलभ और किफायती है। पूरी मानव जाति के लिए एक नई आशा प्रदान करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत की पहली जीन थेरेपी अनगिनत मरीजों को नई जिंदगी देने में सफल होगी।
नेक्स सीएआर-19 सीएआर-टी थेरेपी भारत की पहली स्वदेशी थेरेपी है। दुनिया की सबसे किफायती थेरेपी होने के कारण यह देश को उन्नत सेल और जीन थेरेपी के वैश्विक मानचित्र पर मजबूत बनाती है। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि सीएआर-टी सेल थेरेपी न केवल बुजुर्ग कैंसर रोगियों के लिए बल्कि महत्वपूर्ण रूप से बाल कैंसर रोगियों के लिए वरदान साबित होगी।
*********
अग्नि प्राइम मिसाइल का कल ओडिशा से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। ये परीक्षण ओडिशा के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षण सामरिक बल कमान-एसएफसी तथा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ के सहयोग से किया गया।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम ने अपने विश्वसनीय प्रदर्शन को प्रमाणित करते हुए सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, एसएफसी और सशस्त्र बलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मिसाइल का सफल विकास और उसका सेना में शामिल होना सशस्त्र बलों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। भूपेन्द्र की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से सरफिरोजी।
*********
भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी सांसद हेमा मालिनी पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की निंदा की। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता सुधान्शु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा यह भारतीय राजनीति में महिलाओं की गरिमा का अनादर और अपमान करने का एक नया स्तर है।
इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि उनका इरादा हेमा मालिनी का अपमान या उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें श्री सुरजेवाला सांसद हेमा मालिनी के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
*********
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई सऊदी अरब से शौकत अली को भारत लाने का प्रयास कर रही है। शौकत अली राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी-एनआईए का वांछित अपराधी है। सऊदी अरब से जयपुर में 18 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में एनआईए के आरोपपत्र में शामिल 18 लोगों में शौकत अली का नाम भी है। सीबीआई ने शौकत अली को भारत लाने के लिए इंटरपोल के माध्यम से सऊदी अरब के नेशनल सेंटर ब्यूरो-रियाद के साथ समन्वय किया है।
*********
रक्षा मंत्रालय ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि राजनीतिक या वैचारिक संबद्धता पर आधारित संस्थानों को नए सैनिक स्कूल आवंटित किए जा रहे हैं। मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे समाचार निराधार हैं। सैनिक स्कूलों की स्थापना 1960 के दशक में सैनिक स्कूल सोसायटी के अन्तर्गत की गई थी। मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों की महत्वपूर्ण सफलता को देखते हुए देश में अतिरिक्त सैनिक स्कूलों की लगातार मांग की जा रही है।
*********
अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस आज मनाया जा रहा है। खदान, लैंड माइंस संबंधी गतिविधियों, मानवता के लिए इनके खतरों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष चार अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है। इस बार अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस का विषय है- जीवन संरक्षण, शांति निर्माण।
*********
आईपीएल क्रिकेट में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हरा दिया।
*********
मुख्य समाचार एक बार फिर :
- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अन्तिम दिन।
- भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- एनडीए सरकार भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी बाम्बे में भारत की पहली घरेलू सीएआर-टी सेल थेरेपी राष्ट्र को समर्पित की।
- सामरिक बल कमान और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने ओडिशा से नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया।
- आईपीएल क्रिकेट में अहमदाबाद में आज शाम गुजरात टाइटंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा।
*********