मुख्य समाचार:-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- देशभर में आज 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 हजार से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
- जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में कल सेना के वाहन पर हुए हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को विशेष अभियान में मार गिराया गया।
- महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन।
- केरल में, कल रात कासरगोड के नीलेश्वरम में मंदिर उत्सव के लिए रखे गए पटाखों में आग लगने से एक सौ पचास लोग झुलसे।
- गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया।
*******
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में लगभग 12 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री इस समय वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे हैं। आइये सुनते हैं उनका संबोधन।
प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार का भी शुभारंभ किया। इससे हर आय वर्ग के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी। श्री मोदी ने भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का भी उद्घाटन किया। इसमें एक पंचकर्म अस्पताल, दवा निर्माण के लिए एक आयुर्वेदिक फार्मेसी, एक खेल चिकित्सा इकाई, एक केंद्रीय पुस्तकालय, एक आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन केंद्र और 500 सीटों वाला एक सभागार शामिल है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार के पटना, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल, असम के गुवाहाटी और नई दिल्ली में विभिन्न एम्स में सुविधा और सेवा विस्तार का भी उद्घाटन किया, जिसमें एक जन औषधि केंद्र भी शामिल है। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक तथा ओडिशा के बरगढ़ में एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी उद्घाटन किया।
*******
आज धनवन्तरि जयंती और आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। एक रिपोर्ट –
आज का दिन धनतेरस के रूप में भी मनाया जाता है। धन की देवी लक्ष्मी की पूजा और पांच दिन तक चलने वाला दीपोत्सव आज से ही आरंभ हो जाता है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर सोना, चांदी, पीतल और तांबे के बर्तन खरीदने की प्रथा है। धनवन्तरि को आयुर्वेद का जनक माना जाता है। आज ही नौंवा आयुर्वेद दिवस भी मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति को पुनर्जीवित करना है। भारतीय आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्यात विश्व के अनेक देशों में होता है। कई देश इस वर्ष आयुर्वेद दिवस मना रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा के लिए एक विशेष कोड भी बनाया है। समाचार कक्ष से सरफिरोजी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस और आयुर्वेद दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कामना की कि भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से सभी का जीवन स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि से सम्पन्न रहे। आयुर्वेद दिवस पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए आयुर्वेद हमेशा उपयोगी रहेगा।
*******
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं और अंतरिक्ष से लेकर विद्युत वाहन में नई प्रौद्योगिकी सहित प्रत्येक क्षेत्र में मेक-इन-इंडिया को बढ़ावा दिया है। श्री मोदी ने कहा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने आज विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 51 हजार से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को अधिकतम रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। हरियाणा में तो 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है। देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत देश की पांच सौ शीर्ष कंपनियों में युवाओं के लिए पेड इंटर्नशिप की पहल की है। युवाओं को अनुभव और अवसर उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
आज हर सेक्टर के उद्योगों को बढावा मिल रहा है। इसे अलग-अलग फील्ड के युवाओं के लिए नए मौके बन रहे हैं। आज देश में भारी निवेश हो रहा है और रिकॉर्ड अवसर बन रहे हैं।
देश में चालीस स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नव-नियुक्त लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
*******
केंद्रीय सूचना तथा प्रसारण राज्य मंत्री, डॉ एल मुरूगन ने आज चेन्नई में नव-नियुक्त कर्मियों को एक सौ पचास नियुक्ति पत्र वितरित किये। रोजगार योजना पर श्री मुरूगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देशवासियों की सेवा के लिए समर्पित है और समाज के सभी वर्गों के लिए कई योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख युवाओं को नियुक्त करना है।
*******
कर्नाटक में बेंगलुरू में आयोजित रोजगार मेले में केन्द्रीय भारी उद्योग तथा इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने 160 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। मैसूर और धारवाड़ में भी रोजगार मेला आयोजित किया गया।
*******
जम्मू और कश्मीर में जम्मू के अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया है। कल आतंकवादियों ने सेना के काफिले की एम्बुलेंस पर हमला किया था। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में तीन आंतकवादियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है। हालांकि, आंतकवादियों के शव बरामद करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
*******
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन आज पूरे राज्य में नामांकन दाखिल करने के लिए काफी गहमागहमी देखी गई। हमारी संवाददाता ने बताया है कि राजनीतिक दल आगामी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की अद्यतन सूची जारी कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कामठी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। महाराष्ट्र काँग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने साकोली से नामांकन भरा। शिवसेना की मनीषा वायकर ने जोगेश्वरी पूर्व से, संजय शिरसाट ने छत्रपती संभाजीनगर दक्षिण से नामांकन दाखिल किए। भाजपा के हेमंत रासने ने पुणे के कसबा पेठ से, राष्ट्रवादी काँग्रेस के सुनील टिंगरे ने वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा ने दो उम्मीदवारों की और राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी ने पाँच उम्मीदवारों की सूची जारी की है। अंकिता आपटे, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
*******
झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में 20 नवंबर को 8 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। पर्चों की जांच कल की जाएगी और उम्मीदवार एक नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवम्बर को होगी।
*******
केरल में कासरगोड जिले के नीलेश्वरम में कल रात एक मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखे फटने के कारण हुए विस्फोट और आग लगने से लगभग डेढ सौ लोग झुलस गये। इस हादसे में घायल हुए 97 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटना नीलेश्वरम के वीरारकावु मंदिर में हुई वहां बडी संख्या में श्रद्धालु उत्सव मनाने के लिए जुटे थे। पुलिस ने मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव को इस मामले में हिरासत में ले लिया है।
*******
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा, आज भारत हर क्षेत्र में अग्रणी बनने की राह पर दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा है और इसकी नींव सरदार पटेल ने रखी थी।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने संगठित भारत की स्थापना के लिए विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आजादी के बाद पांच सौ 53 से ज्यादा राजे-रजवाड़ों को एकत्रित करने का एक बहुत बड़ी समस्या देश के सामने अचानक ही आकर पड़ी। सरदार साहब ही थे, जिन्होंने अप-दृढ़ इच्छा शक्ति से सबको एकत्रित कर कर आज के भारतीय संघ का मानचित्रम हम सबने लाया है। आज देश एक होकर दुनिया के सामने मजबूती के साथ खड़ा है।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में एक प्रतिभागी आयुषी कपूर ने कहा कि एकता दौड़ लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और वे इसमें शामिल होकर बहुत ही उत्साहित हैं।
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पे हम सारे कॉलेज स्टूडेंट्स सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म महोत्सव पे मैराथॉन रेस में पार्ट लिया। अच्छा लगा यह एकता देख के। हमारे सारे यंगस्टर्स में और हमने काफी इंजॉय भी किया और काफी कुछ सिखने को भी मिला।
*******
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लौह-पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजधानी लखनऊ में रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि इस साल का राष्ट्रीय एकता दिवस और भी महत्वपूर्ण है।
इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है, जब पूरा देश लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक सौ 50वीं जयंती के कार्यक्रम में प्रवेश कर रहा है। 31 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 तक लौह पुरुष के एक सौ 50वीं जन्मदिवस के कार्यक्रम पूरे देश के अंदर आयोजित होंगे।
*******
मध्य प्रदेश में भी आज प्रदेश के विभिन्न शहरों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
*******
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शहर में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
*******
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 दर्ज किया गया।
*******
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच जारी है। ताजा समाचार मिलने तक न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 36 बना लिए हैं।
*******
मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की अनेक स्वास्थ्य क्षेत्र परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- देशभर में आज 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 हजार से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
- जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में कल सेना के वाहन पर हुए हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को विशेष अभियान में मार गिराया गया।
- महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन।
- केरल में, कल रात कासरगोड के नीलेश्वरम में मंदिर उत्सव के लिए रखे गए पटाखों में आग लगने से एक सौ पचास लोग झुलसे।
- गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया।
******