Download
Mobile App

android apple
signal

September 10, 2024 3:49 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्ली में नवगठित अनुसंधान राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन की पहली शासी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – सरकार की साइबर अपराधों से निपटने के लिए सरकार की अगले पांच साल में पांच हजार साइबर कमाण्‍डो को प्रशिक्षित करने की योजना; साइबर सुरक्षा के सभी हितधारकों से इस खतरे से निपटने के लिए एक साथ आने का आह्वान।

  • उत्तराखंड में सोनप्रयाग के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के कारण हुए भूस्खलन में पांच तीर्थयात्रियों की मृत्‍यु।

  • आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा की।

  • भारत ने कहा – सुरक्षा परिषद में राजनीतिक मतभेद से संयुक्‍त राष्‍ट्र के शांति अभियान प्रभावित हो रहे हैं। स्‍थायी सदस्‍यता को अधिक प्रतिनिधित्‍वपूर्ण बनाने का आह्वान।

  • वियतनाम में तूफान यागी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 65 हुई।

—–

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्‍ली में नवगठित अनुसंधान राष्‍ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन-ए.एन.आर.एफ की पहली शासी बोर्ड बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान और वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

 

 

इस फाउंडेशन की स्‍थापना राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसा पर की गई थी। इसका उद्देश्‍य देश के विश्‍वविद्यालयों, कॉलेजों, अनुसंधान संस्‍थानों और अनुसंधान तथा विकास प्रयोगशालाओं में अनुसंधान और नवाचार की संस्‍कृति को बढावा देना है। अनुसंधान राष्‍ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन देश में वैज्ञानिक अनुसंधान को उच्‍चस्‍तरीय कार्यनीतिक दिशा प्रदान करने वाले एक शीर्ष निकाय के रूप में काम करता है।

—-

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साइबर सुरक्षा को राष्‍ट्रीय सुरक्षा का एक अभिन्‍न हिस्‍सा बताया है। श्री शाह ने नई दिल्‍ली में भारतीय साइबर अपराध समन्‍वय केन्‍द्र (आई4सी) के पहले स्‍थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

 

 

साइबर कमांडो परियोजना का शुभारंभ हुआ है। पांच साल में लगभग पांच हजार साइबर कमांडोज़ तैयार करने का लक्ष्‍य रखा गया है और समन्‍वय प्‍लेटफार्म वो भी एक प्रकार से बहुत उपयोगी साबित होने वाला है।

 

 

श्री शाह ने कहा कि देश की प्रगति साइबर सुरक्षा के बगैर संभव नहीं है। श्री शाह ने सभी हितधारकों से इस खतरे से निपटने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

 

 

साइबर अपराधियों की कोई सीमा नहीं। वो अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी अपराध करते हैं, राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी करते हैं, राज्‍य के स्‍तर पर भी करते हैं, इसलिए समय की एक मांग थी कि ससपैक्‍ट रजिस्‍ट्री बनाई जाए, राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बनाए जाए और सभी राज्‍यों को इसके साथ जोडा जाए। एक साझा मंच इस अपराध के सामने लडने के लिए शुरू किया जाए, मैं मानता हूं इससे आने वाले दिनों में अपराध की रोकथाम में हमें बहुत बडा फायदा मिलने वाला है।

 

 

विभिन्‍न क्षेत्रों में इंटरनेट के बढते उपयोग का उल्‍लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि डिजिटल लेनदेन और डिजिटल आंकडों का इस्‍तेमाल देश में दिन प्रतिदिन बढ रहा है। इस कारण साइबर सुरक्षा से जुडे लोगों की जिम्‍मेदारियां बढ गई हैं। श्री शाह ने कहा कि हाल ही में प्रभावी तीन आपर‍ाधिक कानूनों में देश में साइबर अपराध से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्‍त प्रावधान हैं।

 

 

संदिग्‍ध पंजीकरण की आई4सी पहल को लेकर श्री शाह ने कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍तर का साइबर संदिग्‍ध पंजीकरण भविष्‍य में अपराधों को रोकने में सहायक होगा। उन्‍होंने बताया कि आई4सी साइबर सुरक्षा पर राष्‍ट्रव्‍यापी जागरूकता अभियान का शुभारंभ करने जा रहा है। उन्‍होंने सभी राज्‍य सरकारों से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।

 

 

इस अवसर पर श्री शाह ने साइबर अपराध के विरूद्ध संरक्षण की मुख्‍य पहल और राष्‍ट्र के लिए समर्पित साइबर धोखाधडी न्‍यूनीकरण केन्‍द्र का भी शुभारंभ किया। उन्‍होंने साइबर अपराध डेटा संग्रह के लिए एक मंच-वेब आधारित मॉड्यूल समन्‍वय, शेयरिंग, मैपिंग और एनालिटिक्‍स और प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक समन्‍वय टूल का शुभारंभ किया। साइबर सुरक्षा बढाने के लिए राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में प्रशिक्षित विशेषज्ञों का एक विंग स्‍थापित करने संबंधी साइबर कमांडो कार्यक्रम और केन्‍द्रीय पुलिस संगठन का भी शुभारंभ किया गया।

—–

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्‍मेलन का आयोजन “शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर” विषय पर किया जा रहा है। तीन दिन के सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर नीति पर चर्चा होगी। इसका उद्देश्‍य देश के सेमीकंडक्‍टर क्षेत्र को बढ़ावा देना और भारत को इस क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण वैश्विक प्रतिस्‍पर्धी के रूप में स्‍थापित करना है।

—–

विदेश मंत्री एस. सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज से जर्मनी की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। बर्लिन में अपने प्रवास के दौरान डॉ. जयशंकर जर्मनी के विदेश मंत्री और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों के समूचे परिदृश्य की समीक्षा करना और सहयोग के नए अवसरों की तलाश करना है।

 

 

तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में ड़ा. जयशंकर 12 से 13 सितंबर तक जिनेवा में रहेंगे।

—–

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज राज्यसभा के दो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। श्री धनखड़ ने आज संसद भवन में मिशन रंजन दास और राजीब भट्टाचार्य को शपथ दिलाई।

—–

उत्तराखण्ड में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग के पास मूसलाधार बारिश से कल हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मृत्यु हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से राहत और बचाव अभियान चलाया। तीन घायलों को बचाया गया है। मृतकों में तीन मध्यप्रदेश के, एक गुजरात से तथा एक नेपाल से है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

     

 

इस बीच, भूस्खलन से बाधित मार्ग पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। देर रात से गौरीकुण्ड की ओर रुके यात्रियों को सुरक्षित तरीके से सोनप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है। चारधाम यात्रा सुचारू रूप से शुरू हो गई है।

—–

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों के लिए करीब 135 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर को दोपहर तीन बजे तक चलेगी। भारतीय जनता पार्टी अब तक 67 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस ने भी 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी ने 29, जननायक जनता पार्टी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने 31 और इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। मुख्यमंत्री नायब सैनी आज लाडवा में नामांकन दाखिल करेंगे। एक रिपोर्ट –

 

 

आज भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा नारनौल से पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत 21 उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम हैं उनमें से साढौरा से बलवंत सिंह, यमुनानगर से घनश्‍याम दास अरोड़ा, थानेसर से सुभाष सुधा, भिवानी से घनश्‍याम सर्राफ, बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम से मुकेश शर्मा और पृथला से टेक चंद शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष उदयभान हुडल से और राजिंदर सिंह जून बहादुरगढ़ से नामांकन दाखिल करेंगे। आकांक्षा सक्सना, आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से।

 —–

आम आदमी पार्टी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने प्रवेश मेहता को फरीदाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया है, जबकि मुख्तियार सिंह बाजीगर को रतिया विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। आम आदमी पार्टी ने कल बीस उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

—–

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 19 उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इसमें छह पूर्व मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। डॉ. मनोहर लाल शर्मा को बिल्‍लवार, चौधरी लाल सिंह को बासोहली, रमन भल्‍ला को आर एस पुरा-जम्‍मू दक्षिण, योगेश साहनी को जम्‍मू पूर्व, यशपाल कुंडल को रामगढ़ और मूलाराम को माढ़ सीट से टिकट दिया गया है।

—–

दूसरे चरण के लिए छह जिलों की 26 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र वापस लेने का कल अंतिम दिन था। जम्‍मू-कश्‍मीर में यह मतदान 25 सितंबर को होगा।

—–

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्‍टर फ्रंट के तहत जूनियर डॉक्‍टरों ने पश्चिम बंगाल सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभागीय मुख्‍यालय स्‍वास्‍थ्‍य भवन में आज दोपहर एक रै‍ली का आह्वान किया है। जूनियर डॉक्‍टर स्‍वास्‍थ्‍य सचिव, स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा निदेशक और स्‍वास्‍थ्‍य निदेशक की बर्खास्‍तगी की मांग कर रहे हैं। जूनियर डॉक्‍टर इन तीन लोगों के अलावा कोलकाता पुलिस के उपायुक्‍त (उत्‍तर) की इन मामलों में सी बी आई जांच की मांग कर रहे हैं। जूनियर डॉक्‍टरों ने कल रात कोलकाता में एक संवाददाता सम्‍मेलन में बताया कि इन शीर्ष अधिकारियों ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में नवीकरण कार्य के नाम पर सेमीनार हॉल के निकट निर्माण को गिराने की अनुमति देने संबंधी आदेश पत्र पर हस्‍ताक्षर किये हैं। ऐसा संदेह है कि नौ अगस्‍त को प्रशिक्षु डॉक्‍टर के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या के सबूत नष्‍ट करने के लिए ऐसा किया गया है। स्‍नातकोत्‍तर प्रशिक्षु डॉक्‍टर का शव सेमीनार हॉल से बरामद हुआ था।

—–

नई दिल्‍ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान- एम्‍स में आज तम्‍बाकू निवारण क्‍लीनिक – टी.सी.सी का उद्घाटन किया गया। टी.सी.सी राष्‍ट्रीय औषध व्‍यसन उपचार केन्‍द्र -एन.डी.डी.टी.सी और पल्मोनरी क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के सहयोग से यह क्‍लीनिक शुरू किया गया है। इस पहल का मुख्‍य उद्देश्‍यतम्‍बाकू की लत से पीडित व्‍यक्तियो को इससे छुटकारा दिलाने में मदद करना है।

 

 

इस क्‍लीनिक का उद्घाटन करते हुए एम्‍स दिल्‍ली के निदेशक डॉक्‍टर एम श्रीनिवास ने कहा कि टी.सी.सी तम्‍बाकू मुक्‍त एम्‍स पहल के हिस्‍से के रूप में स्‍वस्‍थ वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

 

 

इस पहल को लेकर आकाशवाणी से विशेष बातचीत में पल्मोनरी क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के प्रमुख तथा प्रोफेसर डॉक्‍टर अनंत मोहन ने कहा है कि इस पहल के जरिये तम्‍बाकू सेवन के दुष्‍प्रभावों से मरीजों को अवगत कराया जाएगा और तम्‍बाकू से छुटकारा दिलाने में मदद की जाएगी।

—–

नागालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई. पैटन ने कहा कि राज्य में अवैध अप्रवासियों की घुसपैठ के मुद्दे पर राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है और इस तरह की किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी। अवैध प्रवासियों पर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य राज्य तथा केंद्रीय एजेंसियां ​​अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

—-

महाराष्ट्र में दस दिन का गणेश महोत्सव भक्तिभाव, उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोकमान्य बा गंगाधर तिलक ने लोगों में एकता की भावना निर्माण करने और देश के स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूत करने के उद्देश्य से इस उत्सव की शुरूआत की थी। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के हजारों गांवों ने ‘एक गाव, एक गणपती’ उपक्रम में हिस्सा लिया है। एक रिपोर्ट-

 

 

एक गाव, एक गणपति’ एक ऐसी पहल है, जो सारे भेदभाव दूर कर, एकसाथ आकर गणपति उत्सव का यह त्यौहार मनाने का संदेश देती है। गांव के युवा साथ मिलकर देखावा तैयार करते हैं। इस बार विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना करता हुआ देखावा तैयार किया गया है। हिंगोली में तीन सौ पांच, नासिक के आठ सौ चार, वाशिम के दो सौ 25 और सातारा जिले के पांच सौ 71 गाव ‘एक गांव, एक गणपति’ द्वारा अपनी एकता, बंधुता का प्रदर्शन करते हुए गणपति बाप्पा की आराधना कर रहे हैं। अंकिता आपटे, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।

 

—-

भारत ने संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता को विशेषकर अफ्रीका की भागीदारी से अधिक प्रतिनिधित्‍वपूर्ण बनाने का आह्वान किया है। भारत ने उल्लेख किया कि सुरक्षा परिषद में राजनीतिक मतभेद, शांति अभियानों को प्रभावित कर रहे हैं। 

 

कल सुरक्षा परिषद में अपना पहला संबोधन देते हुए, संयुक्त राष्ट्र में भारत के नवनियुक्त स्थायी प्रतिनिधि, पी. हरीश ने कहा कि सुरक्षा परिषद में राजनीतिक तालमेल की कमी है। इस कारण संयुक्‍त राष्‍ट्र के शांति अभियानों पर प्रतिकूल प्रभाव पडा है।

—-

वियतनाम के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया कि प्रचंड तूफान यागी और बाढ तथा भूस्‍खलन के कारण आज सुबह देश के उत्‍तरी क्षेत्र में मरने वालों की संख्‍या बढकर 65 हो गई है जबकि 39 लोग लापता बताये जा रहे हैं।

—–

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्ली में नवगठित अनुसंधान राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन की पहली शासी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – सरकार की साइबर अपराधों से निपटने के लिए अगले पांच साल में  पांच हजार साइबर कमाण्‍डो को प्रशिक्षित करने की योजना; साइबर सुरक्षा के सभी हितधारकों से इस खतरे से निपटने के लिए एक साथ आने का आह्वान।

  • उत्तराखंड में सोनप्रयाग के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के कारण हुए भूस्खलन में पांच तीर्थयात्रियों की मृत्‍यु।

  • आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा की।

  • भारत ने कहा – सुरक्षा परिषद में राजनीतिक मतभेद से संयुक्‍त राष्‍ट्र के शांति अभियान प्रभावित हो रहे हैं। स्‍थायी सदस्‍यता को अधिक प्रतिनिधित्‍वपूर्ण बनाने का आह्वान।

  • वियतनाम में तूफान यागी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 65 हुई।

 

—–