Download
Mobile App

android apple
signal

October 10, 2023 4:12 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एशियाई खेलों में शामिल खिलाडि़यों से आज नई दिल्ली में बातचीत करेंगे।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेट्टो से बातचीत की। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढाने के समझौते पर भी हस्‍ताक्षर।

  • महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बच्‍चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल की शुरुआत की।

  • देशभर में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के शुरू होने के छह महीने के अंदर 18 लाख से अधिक खाते खोले गए। 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक जमा।

  • इज़राइल ने रविवार को हमले के बाद गाजा के साथ अपनी सीमा पर फिर नियंत्रण का दावा किया।

  • आईसीसी विश्‍व कप क्रिकेट में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में मैच जारी। हैदराबाद में श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्‍तान से जारी।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एशियाई खेलों में शामिल खिलाडियों से आज नई दिल्‍ली में बातचीत करेंगे। वे खिलाडियों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में असाधारण उपलब्धि के लिए और भावी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाडियों को प्रेरित करने के उद्देश्‍य से ये कार्यक्रम आयोजित किया है।

भारत ने एशियाई खेलों में 28 स्‍वर्ण सहित कुल 107 पदक जीते। पदकों की कुल संख्‍या के मामले में एशियाई खेलों में भारत का यह सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इस असाधारण उपलब्धि के लिए खिलाडियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलाडियों के प्रेरक प्रदर्शन ने इतिहास रचा और देशवासियों के दिलों में गर्व की भावना भरी।

कार्यक्रम में एशियाई खेलों में शामिल भारतीय खिलाडी, उनके कोच, भारतीय ओलिम्पिक संघ के अधिकारी और राष्‍ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

*******

जनजातीय मामलों के मंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने तीरंदाजी टीम के एशियाई खेलों के पदक विजेताओं, प्रशिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री मुंडा ने कहा कि तीरंदाजी दल के 16 खिलाड़ियों ने मिश्रित टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में नौ पदक जीते हैं।

यह क्षण नए पाथेय को निर्धारित करने वाला है कि आने वाले दिनों में इस देश में खिलाड़ी ऐसे जीत के माध्‍यम से प्रेरणा लेते हुए भारत को इस संकल्‍प के साथ आगे बढाने में सफल होंगे कि हर खेल में जीतेगा भारत। पूरे ऑर्गनाइज़ वे में खेल मंत्रालय और खासकर कुछ क्षेत्रों में ट्राइबल अफेयर्स जनजातीय मंत्रालय मिल करके काम कर रहा है।

*******

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इटली की सरकारी यात्रा के पहले दिन कल रोम में इटली के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने रक्षा औद्योगिक निगम में अवसरों पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढाने के समझौते पर भी हस्‍ताक्षर किए गए। रक्षा मंत्री ने इटली की रक्षा कंपनियों के साथ भारतीय स्‍टार्ट अप का सहयोग बढाने का सुझाव दिया।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों ने प्रशिक्षण, सूचना के आदान-प्रदान, समुद्री अभ्‍यास और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढाने पर विचार-विमर्श किया।

*******

भारत और सऊदी अरब नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढाने पर सहमत हो गये हैं। केन्‍द्रीय मंत्री आर. के. सिंह ने सऊदी अरब यात्रा के दूसरे दिन कल रियाद में निवेश मंत्री खालिद अल फलीह से बातचीत की। श्री आर. के. सिंह ने सऊदी अरब के कारो‍बारियों और निवेशकों को भारत में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

इससे पहले, श्री आर. के. सिंह प्रतिनिधि मंडल के साथ रियाद में सुदैर सौर ऊर्जा संयंत्र देखने गये। यह सऊदी अरब का सबसे बडा सौर ऊर्जा संयंत्र है और इसका कार्य भारतीय कंपनियां संचालित कर रही है।

*******

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन मोरक्को की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गई हैं। वे जी20 एफ एम सी बी जी बैठकों के साथ-साथ विश्व बैंक समूह और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठकों में भी भाग लेंगी। इन बैठकों में दुनिया भर के वित्त मंत्री और बैंकर भाग लेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

*******

तंजानिया की राष्ट्रपति डॉ. सामिया सुलुहु हसन को आज भारत-तंजानिया के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. हसन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान हमेशा उनकी स्मृति में रहेगा क्योंकि किसी दूसरे देश में यह उनके लिए पहला पुरस्कार है।

इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करना भारत के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी से उत्पन्न वैश्विक व्यवधान और चुनौतियों के बावजूद, भारत-तंजानिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि देखी गई है।

*******

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने आज भारत-एनसीएक्‍स 2023 का उद्घाटन किया। श्री सूद ने कहा कि डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा सुरक्षा, हार्डवेयर सुरक्षा की आवश्‍यकता और पोस्‍ट क्‍वांटम क्रिप्‍टोग्राफी बहुत महत्‍वपूर्ण है। यह राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा अभ्‍यास की दूसरी कडी है। भारत एनसीएक्‍स 20 अक्‍टूबर तक चलेगा।

*******

महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज नई दिल्‍ली में बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल की शुरूआत की। यह आंगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन के लिए विस्तृत कार्यक्रम है जिसमें रेफरल, पोषण प्रबंधन और अनुवर्ती देखभाल पर ध्‍यान देना शामिल हैं। इस अवसर पर स्‍मृति ईरानी ने कहा

जिन्‍होंने प्रशासन में अपनी वर्षों वर्ष सेवा दी है, उन्‍होंने शायद ही कभी यह कल्‍पना की होगी कि जो आंगनबाड़ी की व्‍यवस्‍था एक मंत्रालय के सौजन्‍य से चलती थी उस व्‍यवस्‍था को व्‍यापक रूप दिया जाएगा और यह मिशन सिर्फ महिला बाल विकास मंत्रालय का मिशन बनकर रह नहीं जाएगा बल्कि 18 देश की मंत्रालय और हर प्रदेश की सरकार का अपना मिशन बनाएगा। 


कुपोषण तब होता है जब किसी व्यक्ति के आहार में शरीर के समुचित कार्य के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण पोषक तत्वों और ऊर्जा की कमी होती है। इसमें अल्पपोषण, जिसके कारण विकास रुका हुआ है, और अतिपोषण, जिसके कारण मोटापा और संबंधित समस्याएं दोनों शामिल हैं।

*******

देशभर में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 के अंतर्गत 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के 18 लाख से अधिक खाते खोले गए हैं। संचार मंत्रालय ने कहा है कि ये योजना इस साल पहली अप्रैल से शुरू की गई थी। दो साल की अवधि की योजना त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज के साथ साढे सात प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। मंत्रालय ने बताया है कि दिल्ली में 405 करोड़ रुपये के 33 हजार से अधिक खाते खोले गए हैं।

*******

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनंत किशोर सरन के नेतृत्व में अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम आज उत्तरी सिक्किम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण और नुकसान का आकलन कर रही है। इससे पहले केंद्रीय टीम ने कहा कि राज्य की अल्पकालिक और तात्कालिक आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए वित्तीय सहायता को शीघ्रता से जारी करने का आश्वासन दिया।

*******

इस्राइल ने हमास आतंकियों के देश में घुसकर हमले के तीन दिन बाद गाजा सीमा पर फिर से नियंत्रण करने का दावा किया है। इस्राइल की सेना उन स्‍थानों पर बारूदी सुरंग बिछा रही है, जहां से घुसकर हमास आतंकियों ने हमला किया। इस्राइल का यह बयान हमास के ठिकानों पर हाल के हवाई हमलों के बाद आया है। इस बीच, इस्राइल और फिलिस्‍तीनी आतंकी समूह हमास के बीच संघर्ष में मृतकों की संख्‍या एक हजार छह सौ के करीब पहुंच गई है।

इससे पहले, इस्राइल ने गाजा की पूर्ण घेराबंदी करने और भोजन, ईंधन तथा अन्‍य आपूर्ति रोकने का निर्देश दिया था। इस बीच, अमरीका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और इटली के नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर इज़राइल पर आतंकी समूह हमास के अचानक हमलों की कडी निंदा की है। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर ओलफ शोल्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जोर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने संयुक्त बयान में कहा कि हमास की आतंकी कार्रवाई का कोई न्‍यायिक औचित्‍य नहीं है।

*******

केरल के मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने इस्राइल में केरलवासियों सहित भारत के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्‍तक्षेप की मांग की है। उन्‍होंने इस संबंध में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस समय केरल के लगभग सात हजार लोग इस्राइल में हैं।

विदेश राज्‍य मंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को कहा था कि इस्राइल में फंसे भारतीय सुरक्षित हैं और भारतीय दूतावास ने उनके लिए परामर्श जारी किया है। कोच्चि में श्री मुरलीधरन ने संवाददाताओं से कहा था कि इस्राइल में रह रहे भारतीय किसी भी सहायता के लिए किसी भी समय दूतावास में सम्‍पर्क कर सकते हैं।

*******

तमिलनाडु सरकार ने इज़राइल में रहने वाले और वहां जाने वाले राज्य के लोगों की सहायता के लिए एक सहायता केंद्र बनाया है। राज्‍य सरकार ने आज एक बयान में कहा कि वह भारत वापस आने के इच्छुक लोगों की हर संभव सहायता प्रदान करेगी। तमिलनाडु प्रवासी कल्याण विभाग से सहायता प्राप्त करने के लिए ये लोग 8760248625, 9600023645 और 9940256444 पर संपर्क कर सकते हैं। 

*******

आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस है। मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए यह हर वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है -"मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है"। इस अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के कवरेज और पहुंच में सुधार के लिए 36 राज्‍य केन्‍द्रशासित प्रदेशों में राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 

मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के कवरेज और पहुंच में सुधार के लिए 36 राज्‍य केन्‍द्रशासित प्रदेश 723 जिलों में राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के तहत स्‍वास्‍थ्‍य में गतिविधियों का समर्थन किया गया है। ये जिला स्‍तरीय गतिविधियां, जिला अस्‍पताल में तैनात एक समर्पित जिला मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम टीम के द्वारा आयोजित की जाती है। इसके अलावा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों और प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र स्‍तर पर मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य मुद्दे जिले ओपीडी परामर्श एक बार और चिकित्‍सा सहायता प्रदान की जाती है।

*******

धर्मशाला में आईसीसी विश्वकप क्रिकेट में इंग्‍लैंड ने बांग्लादेश के सामने 365 रन का लक्ष्‍य रखा है। हैदराबाद में पाकिस्तान के साथ मैच में श्रीलंका ने ताजा समाचार मिलने तक 5 ओवर में एक विकेट पर 30 रन बना लिए हैं।

*******

मुख्‍य समाचार एक बार फिर:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एशियाई खेलों में शामिल खिलाडि़यों से आज नई दिल्ली में बातचीत करेंगे।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इटली में अपने समकक्ष से बातचीत की। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढाने के समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए।

  • महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बच्‍चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल की शुरुआत की।

  • देशभर में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के शुरू होने के छह महीने के अंदर 18 लाख से अधिक खाते खोले गए।

  • इज़राइल ने रविवार को हमले के बाद गाजा के साथ अपनी सीमा पर फिर नियंत्रण का दावा किया है।

*******