মোবাইল অ্যাপ ডাউনলোড করুন

android apple
signal

সামাজিক ফিড

August 28, 2025 7:30 AM

Aaj Savere

printer


"विघ्नहर्ता सुखकर्ता" भगवान गणेश आपके जीवन की "बाधाओं को दूर कर, आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाएं, इसी कामना के साथ...... "
नमस्‍कार, सुप्रभात, गुडमॉर्निंग! एक नए दिन की नई सुबह में आकाशवाणी गोल्‍ड पर हम आपके साथ जुड़ चुके हैं न्‍यूज मैगजीन प्रोग्राम आज सवेरे लेकर। मैं हूं, मनोज और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी रेनू कटारिया। नमस्कार रेनू।


Hello MANOJ and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 28th of AUG 2025.

 

<><><> 

 


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज शाम जापान की यात्रा पर रवाना होंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की आठवीं जापान यात्रा होगी। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ यह उनकी पहली शिखर बैठक होगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्री, दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। इसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार तथा अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार तथा आपसी सहयोग शामिल है। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे आपसी संबंधों को और मजबूती देगी।

जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा कि विशेष रणनीति और वैश्विक साझेदारी बेहद महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध द्विपक्षीय के साथ ही बहुपक्षीय भी है।

जापान में भारत के राजदूत ने इस बात पर प्रकाश डाला की भारत अमृतकाल की यात्रा के मध्‍य में है और यह यात्रा भारत को एक विकसित देश बनाने की है जिसमें विश्‍वस्‍तरीय बुनियादी ढांचा होगा। उन्‍होंने कहा कि जापान बुनियादी ढांचा योजनाओं पर भारत के साथ काम कर रहा है।

भारत की अमृतकाल यात्रा में जापान एक प्रमुख विश्‍वनीय भागीदार बना रहेगा। तोक्‍यो से ओम अवस्‍थी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से वैष्‍णवी।


जापान की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी चीन जाएंगे। श्री मोदी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के निमंत्रण पर 31 अगस्त से पहली सितंबर तक तियानचिन में शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन के अलावा, प्रधानमंत्री की कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। भारत 2017 से शंघाई सहयोग संगठन का सदस्य है।

 

<><><> 

 


Indian Air Force has launched extensive relief and rescue missions in response to the rising water levels and devastating floods caused in Jammu region and northern Punjab. The Defence Ministry in a statement said, Indian Air Force has deployed Helicopter Fleet, Transport Aircraft and other IAF assets for the support of the affected. It also pointed out about the Rescue Missions done in Akhnoor Area of Jammu, Pathankot and Dera Baba Nanak area of Punjab to rescue and safeguard the life of armed personnels. The Ministry said, the IAF stands ready to undertake further missions as the situation evolves.


Meanwhile, Northern Railway has cancelled 45 trains and short terminated 25 trains due to heavy rains in Jammu region. Chief Public Relations Officer of Northern Railway, Himanshu Shekhar informed about the decision while talking to media in New Delhi.

 

<><><> 

 


The National Disaster Response Force (NDRF) carried out large-scale rescue and evacuation operations in Kangra and Chamba districts of Himachal Pradesh. It rescued over 3,700 people for the last two days amid adverse weather conditions.


In Kangra district, the Beas River surged on the intervening night of August 26 and 27 and overran the premises of Arni University, Indora. The team swiftly evacuated 427 persons, including 412 students and 15 staff members. Yesterday, another 26 persons were safely shifted from the university.


The team rescued 15 people amid heavy flooding in the Mand and Sanor areas of Indora subdivision.  


In Chamba district, an NDRF team deployed for the ongoing Shri Manimahesh Ji Yatra launched a major evacuation effort on August 27. The team, along with HP Police and civil officials, set up a temporary footbridge to facilitate pilgrims in Dhancho near Gauri Kund. It evacuated 3,269 pilgrims to Dunali.

 

<><><> 

 


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण - यूआईडीएआई ने देश भर के स्कूलों से 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए समय पर आधार अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट सुनिश्चित करने को कहा है। प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी, भुवनेश कुमार ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर इससे संबन्धित शिविर आयोजित करने में सहयोग करने का अनुरोध किया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूआईडीएआई और शिक्षा मंत्रालय ने लगभग 17 करोड़ बच्चों के लिए यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस प्लेटफॉर्म पर आधार में लंबित अपडेट को सुगम बनाने के लिए भी सहयोग किया है।


यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अंतर्गत एक शैक्षिक प्रबंधन सूचना प्रणाली है और स्कूली शिक्षा से संबंधित आँकड़े एकत्र करती है। प्राधिकरण और स्कूली शिक्षा विभाग की इस संयुक्त पहल से बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट को आसानी प्रदान करने में काफी सहायता मिलने की सम्‍भावना है।

 

<><><> 

 


प्रधानमंत्री जन धन योजना को आज 11 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहलों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से इस पहल की घोषणा की थी।  28 अगस्त को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने इस अवसर को गरीबों की दुष्चक्र से मुक्ति का उत्सव बताया था।

प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय समावेशन पर एक राष्ट्र मिशन है। इसका उद्देश्य व्यापक वित्तीय समावेशन लाना है और देश के सभी परिवारों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रत्येक परिवार के लिए एक बुनियादी बैंकिंग खाते, वित्तीय साक्षरता, रन बीमा और पेंशन सुविधा तथा बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंच के लिए एक मंच प्रदान करती है किसी भी बैंक शाखा या बिजनेस कॉरस्पॉडेंट बैंक मित्र आउटलेट में शून्य शेष राशि पर खाता खोला जा सकता है प्रत्येक बैंक खाता बैंकों की कोर बैंकिंग बढ़ाने पर आधारित है। अनुपम मिश्रा के साथ अमन यादव, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

 

<><><> 

 


News from the world of sports:

"The Union Cabinet has approved India's bid to host the Commonwealth Games 2030 in Ahmedabad, Gujarat. The Narendra Modi Stadium, having successfully hosted the 2023 Cricket World Cup Final, will be a key venue. The Games are expected to boost tourism, create employment across multiple sectors, and inspire widespread sporting participation nationwide.


In badminton, India made a strong showing at the BWF World Championships 2025 in Paris. Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty advanced to the Round of 16 after defeating Chinese Taipei's Liu and Yang. PV Sindhu overcame a tough challenge from Malaysia’s Letshanaa, while Dhruv Kapila and Tanisha Crasto cruised past their Irish opponents. H.S. Prannoy and the mixed pair Rohan Kapoor and Ruthvika Shivani Gadde are set to play today.


In Under-17 Women's SAFF Championship in Thimpu, India continued their dominance defeating hosts Bhutan 5-0. Anushka Kumari starred again with two goals and an assist, taking India’s goal tally to 22 without conceding any goal.


And at the US Open tennis tournament, Novak Djokovic defeated American Zachary Svajda in straight sets. In women's singles, Naomi Osaka and Mira Andreeva also progressed with straight-set victories. With Mayur Jain, Jigyasa Pandey, Sports Desk.



 

<><><> 

 


मुख्य समाचार-
CHENNAI
A high-level delegation of 26 representatives from six Japanese companies visited Anna University, encouraging students to learn Japanese language and culture to launch global careers. Engineering students from the College of Engineering Guindy and Madras Institute of Technology were urged to apply for internships in Japan to experience its work culture and lifestyle. The Founder-CEO of Talendy-By Tech Japan announced that Japan aims to hire 50,000 Indian students over the next five years. The visit was part of the India-Japan Talent Bridge Program, a key initiative by Japan's Ministry of Economy, Trade and Industry.

 

<><><> 

 


दिल्‍ली
पुनर्वास महानिदेशालय-डीजीआर कल नई दिल्ली के शंकर विहार सैन्य स्टेशन के अरावली सभागार में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के पूर्व अधिकारियों के लिए विशेष रूप से रोजगार मेला आयोजित करेगा। पूर्व सैनिकों और नियोक्ताओं के लिए पंजीकरण निःशुल्क है। रोजगार मेला, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आईटी, लॉजिस्टिक्स, प्रशासन, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और इंजीनियरिंग जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों के अनुभवी अधिकारी और अग्रणी नियोक्ता शामिल होंगे। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम में नियोक्ताओं को अनुभवी पेशेवरों के साथ मिलने का अवसर प्राप्‍त होगा।

 

<><><> 

 


दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दिल्ली की सभी जिला अदालतों और उच्च न्यायलय में लोक अदालत आयोजित की जायेगी। इसमें 31 मई तक किये गए ट्रैफिक चालानों का निपटारा किया जाएगा। जिसमें नागरिकों को ट्रैफिक चालान को निपटाने के लिए चालान की कॉपी, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, समन या नोटिस की कॉपी और चालान भुगतान की पुरानी रसीद जैसे जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य है।

 

<><><> 

 


Bengaluru
Ganesh Chaturthi festival was celebrated with fervour as devotees thronged temples and community pandals across Bengaluru. Long queues were seen outside prominent Ganesha temples where people offered prayers to Lord Ganesh, offered flowers and coconuts. The Ganesha pandals organised cultural programmes and played devotional songs. Many devotees preferred eco friendly, colourless clay idols of Ganesha instead of Plaster of Paris idols coated with chemical paints harmful to the environment and water bodies. The Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike has made elaborate arrangements for the immersion of the Ganesha idols. It has arranged water tanks beside 41 lakes for the devotees to immerse their idols. To ensure safety at the lake side tanks, proper barricades are installed, trained swimmers and lifeguards are deputed along with CCTV, proper lighting and shelters. These facilities will be provided till September 07.

 

<><><> 

 


महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा महाराष्ट्र फिल्म, रंगमंच और सांस्कृतिक विकास निगम के सहयोग से कल से एक रील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य लघु वीडियो के माध्यम से राज्य के सांस्कृतिक मूल्यों को प्रदर्शित करना है। प्रतिभागी 7 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण और अपनी रील अपलोड कर सकते हैं।

 

<><><> 

 


भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर कल मुंबई के राजभवन स्थित राज्यपाल आवास में भगवान गणेश की पूजा और आरती की। राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी भी राज्यपाल के साथ आरती में शामिल हुए।

 

<><><> 

 


Hyderabad  
In Telangana, extremely heavy rain battered Kamareddy, Medak, Nirmal districts while many other areas across the state received heavy rainfall. Several villages have been inundated while towns and cities witnessed flooding as streams and lakes are overflowing. Medak, Kamareddy and Nirmal have been the worst hit with Argonda in Kamareddy district recording the highest rainfall of 43.1 cms till this morning at 5AM.
The National and State Disaster Relief Teams have rescued over 1000 persons in Kamareddy districts when they struck in flood water.


The state Government has appointed special officers to the worst hit districts to take necessary relief activities at the ground level. Meanwhile, Chief Minister A Revanth Reddy will be conducting an aerial survey of the rain hit areas later today. Meanwhile, Met officials warned of heavy and very heavy rains likely at some places today and tomorrow under the influence of the low-pressure area in the Bay of Bengal.

 

<><><> 

 


कोलकाता
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता में रूफटॉप रेस्‍तरां पर प्रतिबंध लगा दिया है। नगर और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कल मीडिया को इसकी जानकारी दी। उनकी अध्यक्षता में कल अग्निशमन आपातकालीन सेवा पर एक बैठक हुई। बैठक में अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बसु, आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


सरकार ने रेस्तरां और होटलों की रूफटॉप गतिविधियों को केवल 50 प्रतिशत क्षेत्र में ही अनुमति देने का निर्णय लिया है। आवश्यक अनुमति और संबंधित कार्य अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग से लिए जा सकते हैं। रूफटॉप रेस्‍तरां की सीढ़ियां अवरुद्ध नहीं होनी चाहिए।


 

<><><> 

 


दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम का हाल -
दिल्‍ली में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।


मुम्बई में आमतौर पर बादल छाए रहने और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।


कोलकाता में बादल छाए रहने तथा एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।


Chennai is expected to have a Thunderstorm with rain. The minimum temperature was 27 degree Celsius and maximum will be around 35 degree.


Bengaluru is expected to have a Generally cloudy sky with moderate rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 28 degree.


Hyderabad is expected to have a Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 22 degree and a maximum of 29 degree Celsius.

 

<><><> 

 


इतिहास -

⦁ 1600 - Mughals capture Ahmednagar.
⦁ 1904- कलकत्ता से बैरकपुर तक प्रथम कार रैली का आयोजन।'
⦁ 1986 - Bhagyashree Sathe became the first Indian woman to achieve the Grandmaster title in chess.
⦁ 1972- साधारण बीमा कारोबार राष्ट्रीयकरण बिल पारित किया गया।
⦁ 1976 - Second World Hindi Conference held in Mauritius.
⦁ 1992: Sri Lankan spin bowler Muttiah Muralitharan began his Test career against Australia.
⦁ 1999 - मेजर समीर कोतवाल आसाम में उग्रवादियों के एक गुट के साथ लडाई में शहीद हो गये।
⦁ 2018 - Manjit Singh won the gold medal for India in the men's 800 meters race at the Jakarta Asian Games.
⦁ 2008 - भारतीय रिजर्व बैंक ने 1999 और 2000 के सभी नोटो को प्रचलन से हटाने का निर्णय किया।
⦁ 2008 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिहार में आए बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया।
⦁ 2008 - अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मैगजीन फोर्ब्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मायावती को दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया।

 

<><><> 

 


जन्‍मदिन, जयंती या पुण्‍यतिथ‍ि -
er Directs a MovieJohn Marcellus Huston (/ˈhjuːstən/ ⓘ HEW-stən; August 5, 1906 – August 28, 1987) was an American film director, screenwriter and actor. He wrote the screenplays for most of the 37 feature films he directed, many of which are today considered classics. He received numerous accolades including two Academy Awards and three Golden Globe Awards. He also received a star on the Hollywood Walk of Fame in 1960 and the BAFTA Fellowship in 1980.


During his 46-year career, Huston received 14 Academy Award nominations, winning twice. Huston acted in numerous films, receiving nominations for an Academy Award and a Golden Globe Award for The Cardinal (1963) and Chinatown (1974) respectively. He also acted in Casino Royale (1967), Myra Breckinridge (1970) and Battle for the Planet of the Apes (1973). He voiced the wizard Gandalf in The Hobbit (1977).
That amazing John Huston voice!
The Cardinal (1963) - John Huston - Legendary Director as a Brilliant Actor

 

<><><> 

 


आज पुण्‍यतिथि है जयसिंह अथवा 'मिर्ज़ा राजा जयसिंह' अथवा 'जयसिंह प्रथम' की। उनका जन्म- 15 जुलाई, 1611 ई. को आमेर में हुआ था। (मृत्यु- 28 अगस्त, 1667 ई.) वे आमेर के राजा तथा मुग़ल साम्राज्य के वरिष्ठ सेनापति (मिर्ज़ा राजा) थे। वे राजा भाऊ सिंह के पुत्र थे, जिन्होंने 1614 ई. से 1621 ई. तक शासन किया। शाहजहाँ ने अप्रॅल, 1639 ई. में जयसिंह को रावलपिण्डी बुलाकर ‘मिर्ज़ा राजा‘ की पदवी दी थी। यह पदवी उनके दादा मानसिंह को भी अकबर से मिली थी।

 

<><><> 

 


David Andrew Leo Fincher (born August 28, 1962) is an American film director. Often described as one of the most preeminent directors of his generation, his films have collectively grossed over $2.1 billion worldwide and received numerous accolades, including three nominations for the Academy Award for Best Director. He has also received four Primetime Emmy Awards, two Grammy Awards, a BAFTA Award, and a Golden Globe.
we’ll let the man speak for himself. Through a collection of interviews from throughout his career, Fincher guides us through some of the strongest characteristics of his directing style.
Fincher on Fincher — How David Finch [The Director’s Chair]

 

<><><> 

 


आज जयंती है विलायत ख़ाँ की। उनका जन्म- 28 अगस्त, 1928 को बंगाल में हुआ था। (मृत्यु- 13 मार्च, 2004, मुंबई) वे भारत के प्रसिद्ध सितार वादक थे, जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत ख्याति प्राप्त की थी। उस्ताद विलायत ख़ाँ की पिछली कई पुश्तें सितार वादन से जुड़ी रही थीं। उनके पिता इनायत हुसैन ख़ाँ से पहले उस्ताद इमदाद हुसैन ख़ाँ भी जाने-माने सितार वादक रहे थे। विलायत ख़ाँ ने सितार वादन की अपनी अलग गायन शैली विकसित की थी, जिसमें श्रोताओं पर गायन का अहसास होता था। उनकी कला के सम्मान में राष्ट्रपति फ़खरुद्दीन अली अहमद ने उन्हें "आफ़ताब-ए-सितार" का सम्मान दिया था। ये सम्मान पाने वाले वे एकमात्र सितार वादक थे।

 

<><><> 

 


Abida Sultan (28 August 1913 – 11 May 2002), a princess of the princely state of Bhopal. Abida Sultan had the distinction of being the first woman pilot of India. He got his flying license on January 25, 1942. At a very young age, Abida Sultan had become proficient in driving and shooting animals like horses, pet chital, besides car driving under the discipline of her grandmother. In those days, she used to drive a car without a mask. Abida Sultana, who played an active role in the Muslim politics of the subcontinent, also held the responsibility of the chairman and chief secretary of her father Hamidullah Khan’s cabinet.

 

<><><> 

 


Thomas Jacob "Jack" Black (born August 28, 1969) is an American actor, comedian, and musician. He is known for roles in family and comedy films, in addition to his voice work in animated films. His awards include a Children's and Family Emmy Award, a Grammy Award, and nominations for three Golden Globe Awards. In 2018, he was awarded a star on the Hollywood Walk of Fame. Jack has since starred in King Kong (2005), The Holiday (2006), Nacho Libre (2006), Tropic Thunder (2008), Bernie (2011), Goosebumps (2016), Jumanji: Welcome to the Jungle (2017), its sequel Jumanji: The Next Level (2019), The House with a Clock in Its Walls (2018) and A Minecraft Movie (2025). He has also voiced Po in the Kung Fu Panda franchise (2008–present) and Bowser in The Super Mario Bros. Movie (2023).
Kunfu Pandas (2016)-Behind The Voices #kungfupanda #behindthevoices

 

<><><> 

 


आज जयंती है कैप्टन अनुज नय्यर की। उनका जन्म- 28 अगस्त, 1975 को दिल्‍ली में हुआ था। (बलिदान- 7 जुलाई, 1999) वे भारतीय सैन्य अधिकारी थे। वे 17 जाट रेजीमेन्ट के भारतीय सेना के अधिकारी थे, जिन्हें कारगिल युद्ध में अभियानों के दौरान युद्ध में अनुकरणीय वीरता के लिए मरणोपरांत 1999 में भारत के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार 'महावीर चक्र' से सम्मानित किया गया था।

 

<><><> 

 


सुखन की शम्मां जलाओ बहुत उदास है रात
नवाए मीर सुनाओ बहुत उदास है रात
कोई कहे ये खयालों और ख्वाबों से
दिलों से दूर जाओ बहुत उदास है रात
पड़े हो धुंधली फिजाओं में मुंह लपेटे हुये
सितारों सामने आओ बहुत उदास है रात।
ये रचना थी फिराक गोरखपुरी की।


आज जयंती है फ़िराक़ गोरखपुरी की। उनका वास्तविक नाम- 'रघुपति सहाय' है। उनका जन्म-28 अगस्त, 1896 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। (मृत्यु- 3 मार्च, 1982, दिल्ली) वे भारत के प्रसिद्धि प्राप्त और उर्दू के माने हुए शायर थे। उन्हें 'साहित्य अकादमी पुरस्कार', 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' और 'सोवियत लैण्ड नेहरू अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया था। वर्ष 1970 में उन्हें 'साहित्य अकादमी' का सदस्य भी मनोनीत किया गया था।

 

<><><> 

 


Eilleen Regina "Shania" TwainOC (/aɪˈliːn/ ⓘ /ʃəˈnaɪə/ ⓘ eye-LEEN ... shə-NY-ə; born August 28, 1965) is a Canadian singer-songwriter. She has sold over 100 million records, making her one of the best-selling music artists of all time and the best-selling female artist in country music history. She received several titles including the "Queen of Country Pop". Billboard named her as the leader of the 1990s country-pop crossover stars.she rose to fame with her second studio album, The Woman in Me (1995), which brought her widespread success. It sold over 20 million copies worldwide, spawned eight singles, including "Any Man of Mine" and earned her a Grammy Award. Twain's third studio album, Come On Over (1997), has sold over 40 million copies worldwide, making it the best-selling studio album by a female solo artist.


 

<><><> 

 


आज जन्‍मदिन है दीपक तिजोरी का। (जन्म 28 अगस्त 1961) वे एक भारतीय फिल्म निर्देशक और अभिनेता हैं जो बॉलीवुड और गुजराती फिल्मों में काम करते हैं। वे आशिकी (1990), खिलाड़ी (1992), जो जीता वही सिकंदर (1992), कभी हाँ कभी ना (1994), गुलाम (1998) और बादशाह (1999) में उनकी सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पहला नशा (1993) में मुख्य अभिनेता के रूप में भी अभिनय किया। तिजोरी ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत ऊप्स! (2003) से की। इसके बाद फरेब (2005), खामोश... खौफ की रात (2005), टॉम, डिक और हैरी (2006) और फॉक्स (2009) आई। थ्रिलर एट 10 उनकी हालिया निर्देशित फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी।

 

<><><> 

 


आज जन्‍मदिन है अभिनेता सुमन का। वे दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ज़्यादातर तेलुगु और तमिल फिल्मों में मुख्य और सहायक भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है। लगभग पाँच दशकों के अपने करियर में, उन्होंने 10 भाषाओं में 700 से ज़्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। वे 1980 और 1990 के दशक के दौरान तेलुगु सिनेमा के सबसे प्रमुख अभिनेताओं में से एक थे।

 

<><><> 

 


और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।


Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>