बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस 29 जनवरी से ढाका-कराची-ढाका मार्ग पर सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इससे एक दशक से अधिक समय के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच निर्बाध हवाई संपर्क बहाल हो जाएगा। बिमान शुरू में 162 सीटों वाले बोइंग 737 विमान का उपयोग करके सप्ताह में दो उड़ानें – बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित करेगा।
यह मार्ग अंतिम बार वर्ष 2012 में संचालित हुआ था और दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए राजनयिक प्रयासों के बाद इसे फिर से शुरू किया गया है।
News On AIR | January 28, 2026 5:37 PM | Biman Bangladesh Airlines
बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस 29 जनवरी से ढाका–कराची सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी