August 3, 2024 12:45 PM August 3, 2024 12:45 PM
12
आकाशवाणी संगीत समारोह आज से शुरू
आकाशवाणी संगीत समारोह आज नई दिल्ली में आकाशवाणी परिसर में शुरू हो रहा है। दो दिन के इस समारोह का आयोजन आकाशवाणी के रंग भवन में शाम साढे पांच बजे से होगा। पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना, पंडित जयतीर्थ मेवुन्दी और पंडित विश्व मोहन भट्ट सहित देश के जाने-माने संगीतज्ञ आयोजन में अपनी प्रस्तुतियां देंगे...