September 8, 2024 7:50 PM September 8, 2024 7:50 PM
5
ललितपुर में चेक डैम में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत
ललितपुर में चेक डैम में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, इनमें दो बच्चियां भी शामिल हैं। उनके शव चेकडैम से बाहर निकाल लिये गये हैं। जिले के कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत बिगारी के मजरा नागदा में यह सभी बच्चे झांसी से रिश्तेदारी में आये हुए थे। उधर मुजफ्फरनगर से राजस्थान के बागड़ जा रही निजी मि...