September 12, 2024 1:53 PM September 12, 2024 1:53 PM
7
भारत को हाई एल्टीट्यूट पनडुब्बी रोधी प्रणाली-सोनोबॉय बेचेगा अमरीका
अमरीका ने भारत को पांच करोड़ 28 लाख डॉलर की कीमत की हाई एल्टीट्यूट पनडुब्बी रोधी प्रणाली-सोनोबॉय बेचने का निर्णय लिया है। इससे भारत की एमएच-60 आर हेलीकॉप्टर के जरिये पनडुब्बी रोधी अभियान चलाने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी और भारत-अमरीका रणनीतिक तथा रक्षा संबंध भी मजबूत होंगे। अमरीका के रक्ष...