September 13, 2024 5:19 PM September 13, 2024 5:19 PM
3
उत्तराखंडः बीएचईएल हरिद्वार ने नौसेना के लिए बनाई पहली अपग्रेडेड एसआरजीएम तोप
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड- बीएचईएल, हरिद्वार के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने भारतीय नौसेना के लिए अपनी पहली, अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) तोप का निर्माण पूरा कर लिया है। बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली ने इस तोप को हरी झंडी दिखाकर, उड़ीसा के बालासोर के लिए रवाना किया। इस अ...